मंगलवार, 29 नवंबर 2011

पत्नि को हथौड़े से मारा और फिर किए लाश के 63 टुकड़े


चीन के गुआनडॉंग प्रांत के एक प्रशासनिक कर्मचारी को को अपनी पत्नि की हत्या और उसकी लाश के टुकड़े करने के जुर्म में मौत की सजा सुनाई गई है।
झाऊ टेंग्वे, यांगजिलांग शहर में सरकारी कर्मचारी था और उसकी शादी 17 साल पहले चेन झेन से हुई थी। झाऊ की एक बच्ची भी है।
बकौल 'मॉर्डन एक्सप्रेस' इस वर्ष 2 अप्रैल को इस दंपति की 120,000 युआन खर्च करने को लेकर आपस में लड़ाई हुई थी। दोनों लड़ते हुए तीसरी मंजिल से पहली मंजिल तक आए, जहां झाऊ ने अपनी पत्नि के सिर में हथौड़े से प्रहार कर दिया। इस हमले में चेन की तुरंत मौत हो गई थी। अपनी पत्नि की हत्या के बाद झाऊ उसकी लाश को बाथरूम में ले गया और उसने लाश के 63 टुकड़े कर दिए। टुकड़े करने के बाद झाऊ ने घर से लगभग 50 किलोमीटर दूर उन्हें जंगल में जला दिया।
इस घटनाक्रम के बाद झाऊ 9 अप्रैल को फरार हो गया। कुछ दिनों बाद दबाव के कारण उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और सच उगल दिया।
फिलहाल झाऊ को मृत्युदण्ड की सजा सुनाई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें