शुक्रवार, 16 सितंबर 2011

जयपुर में डकैतों का तांडव, लूट और हत्या



जयपुर। महावीर नगर कॉलोनी में गुरुवार रात को बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया। इन डकैतों ने न सिर्फ दो मकानों में डकैती की बल्कि एक महिला की हत्या भी कर दी। ये लोग करीब आठ लाख रुपए जेवरात और नकदी ले गए। इन डकैतों ने विरोध कर रही घर की मालिकन की हत्या कर दी। उधर, पुलिस के लिए चांज कर रही डाग स्कवाड दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन तक जाकर रुक गए हैं। इस आधार पर पुलिस का मानना है कि डकैत वारदात के बाद स्टेशन से ट्रेन से गए हैं। डकैत दोनों मकानों में खिड़की की ग्रिल खोलकर अंदर गए।



मालवीय नगर एसीपी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि डकैती की वारदात महावीर नगर में प्लाट नंबर 443 तथा 445 में हुई। प्लाट नंबर 443 पूर्णिमा कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर भूपेश कुमावत का तथा 445 ज्वेलर कारोबारी प्रकाश गुप्ता का है। रात करीब दो से तीन बजे के बीच बदमाश आए तथा भूपेश के मकान की खिड़की की ग्रिल खोलकर अंदर घुस गए। मकान में किराएदार हेमंत तथा भूपेश के कमरे की कुंदी को साड़ी से बांध दिया तथा वारदात को अंजाम दिया।

इसके बाद प्लाट नंबर 445 में गए। वहां भी खिड़की की ग्रिल हटाकर अंदर गए तथा आलमारी में रखे नकदी जेवरात निकाले। इस दौरान मकान मालिक प्रकाश गुप्ता तथा उनकी पत्नी रमा गुप्ता की नींद खुल गई। दोनों ने विरोध किया तो डकैतों ने इनके सिर पर भंवरे हथियार से वार कर घायल कर दिया।

जिससे दोनों घायल हो गए। सुबह वारदात का पता चला तब परिजन दोनों को फोर्टिस अस्पताल ले गए। जहां रमा की मौत हो गई। प्रकाश गुप्ता की हालत गंभीर बनी हुई हैं। डकैत जाते समय प्रकाश का मोबाइल ले गए। जिसकी लोकेशन चाकसू के पास की आई है।

शिमिट बनी डेनमार्क पहली महिला प्रधानमंत्री

शिमिट बनी डेनमार्क पहली महिला प्रधानमंत्री

कोपनहेगन। यूरोपीय देश डेनमार्क को थोर्निग शिमिट के रूप में पहली महिला प्रधानमंत्री मिली है। सोशल डेमोक्रेट शिमिट के प्रधानमंत्री बनने के साथ ही देश में सेंटर-राइट का दस वर्षो के शासन का अंत हो गया है। संसदीय परिणामों के 179 सीटों पर हुए चुनाव में 87.7 प्रतिशत वोटिंग हुई।

सूत्रों के मुताबिक शिमिट की पार्टी ने 89 सीटों पर जीत हासिल की जबकि विपक्षी सेंटर राइट केवल तीन सीटों के अंतर से हार गए। उन्हें 86 सीटों पर जीत हासिल हुई। 44 वष्ाीüय शिमिट देश में अमीरों पर टैक्स बढ़ाकर कल्याणकारी योजनाएं लागू करना चाहती हैं। वे औसत दिन में काम करने

फिलीपींस में 'सेक्स हड़ताल' की धमकी के बाद सुधरे पुरुष, हिंसा से तौबा की



मनीला. फिलीपींस में महिलाओं ने अपने गांव में शांति बहाल करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है। दक्षिणी फिलीपींस के हिंसाग्रस्त एक गांव में महिलाओं ने पुरुषों को धमकी दी है कि अगर वे मारपीट करते रहेंगे तो वे सेक्स के लिए राजी नहीं होंगी।

संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी रिको साल्सेडो के मुताबिक, 'बेहद अशांत रहने वाले देश के दक्षिणी द्वीप मिंडानाओ के डाडो गांव में महिलाओं ने सेक्स हड़ताल ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। गांव में अब तनाव कम हो गया और 102 परिवारों की खुशियां लौटती दिख रही हैं।'

साल्सेडो ने कहा, 'यह इलाके उस कस्बे के तहत आता है जहां पारिवारिक झगड़े, भूमि विवाद बहुत ज़्यादा होते हैं। हड़ताल का यह आइडिया महिलाओं की तरफ से आया था। यह आइडिया महिलाओं के एक समूह का है, जिन्होंने सिलाई का कारोबार शुरू किया था, लेकिन हिंसा के चलते गांव का रास्ता बंद था, जिसके चलते वे अपना काम नहीं कर पा रही थीं। गांव के गुटों के बीच इस रास्ते के आसपास जमकर गोलियां चल चुकी हैं।'



यूएनएचसीआर के कर्मचारी टॉम टेंप्रोसा ने बताया, इस इलाके में परिवारों के बीच लंबे समय से विवाद रहा है। यहां एक परिवार के पुरुष दूसरे परिवार के खिलाफ हिंसा पर उतारू रहते हैं। वे एक-दूसरे पर गोलियां चलाते हैं। सिलाई-कढ़ाई करने वाली महिलाओं की अगुवा हस्ना कंडातु ने कहा, 'हम लोगों ने अपने-अपने पति को चेतावनी दी कि अगर वे गांव की शांति भंग करेंगे तो उन्हें सेक्स से वंचित रखा जाएगा।' यूएनएचसीआर के एक वीडियो में कंडातु ने अपनी पति से कही गई बात को कुछ यूं दोहराया, 'अगर आप वहां गए (लड़ने के लिए), आप लौटेंगे नहीं और मैं आपको स्वीकार नहीं करूंगी।'

मोदी हो सकते हैं पीएम पद के उम्मीदवारः आडवाणी

नई दिल्ली ।। ' पीएम इन वेटिंग ' कहे जाने वाले बीजेपीके वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने आज परोक्ष रूप सेमोदी को पीएम पद का उम्मीदवार मान लिया। उन्होंनेअमेरिकी कांग्रेस की उस रिपोर्ट का समर्थन किया जिसमेंगुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद काप्रबल दावेदार बताया गया है।
advani-modi.jpg
अगले महीने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर जन समर्थन जुटाने केइरादे से देशव्यापी रथयात्रा पर निकलने जा रहे आडवाणीने अपने ब्लॉग में लिखा है , ' अब अमेरिकी सांसदों औरविदेश विभाग को भी लग रहा है कि प्रधानमंत्री के रूप मेंमोदी की अगुवाई में बीजेपी केन्द्र की सत्ता में वापसी करसकती है। ' उन्होंने कहा कि अमेरिकी विश्लेषकों के इसआंकलन का आधार एक के बाद एक घोटालों के चलतेकांग्रेस पार्टी का सीधी ढलान से लुढ़कना है।

आडवाणी हालांकि अपनी ओर से सीधे तौर पर यह कहनेसे बचे हैं कि 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। लेकिन ,मोदी को प्रधानमंत्री पद का प्रबल उम्मीदवार बताने वाली अमेरिकी रिपोर्ट को उद्धृत करके परोक्ष रूप सेउन्होंने इससे सहमति जता दी है। बीजेपी संसदीय दल के अध्यक्ष ने उक्त रिपोर्ट के हवाले से ही लिखा , ' यूं तो2011 में पार्टी कुछ अव्यवस्थित है , लेकिन इस बात के संकेत हैं कि बीजेपी ने 2014 में निर्धारित आम चुनाव मेंस्वयं को अजेय बनाने के लिए आवश्यक बदलाव किए हैं। इनमें हिन्दुत्व संबंधी भावनात्मक मुद्दों की बजाए पार्टीको विकास और सुशासन के ब्रांड पर ढालना शामिल है। कई लोगों का मोदी पर आरोप है कि गोधरा घटना केबाद गुजरात में 2002 में भड़के दंगों को नियंत्रित करने के लिए उन्होंने उचित कदम नहीं उठाए। लेकिन , इसदंगे के बाद मोदी ने अपने को ऐसे मुख्यमंत्री के रूप में पेश करने का सतत प्रयास किया है जो विकास औरसुशासन के लिए प्रतिबद्ध है। '

ब्लॉगः ‘मोदी द ग्रेट’ के तीन संदेश

अमेरिकी कांग्रेस के विशलेषक आज मोदी को प्रधानमंत्री पद का प्रबल उम्मीदवार बता रहे हैं , लेकिन अमेरिकाने ही धार्मिक स्वतंत्रता के मुद्दे पर 2005 में उन्हें अमेरिका आने का वीज़ा देने से इनकार कर दिया था। वीज़ाविवाद पर आडवाणी ने ब्लॉग में लिखा कि उन्होंने 2009 में अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के सामने यहमुद्दा उठाया था। आडवाणी ने क्लिंटन से कहा , ' मैं नहीं समझ पा रहा हूं कि आपकी सरकार ने कैसे और क्यों यहघोषणा कर डाली कि मोदी को वीज़ा देने से इनकार कर दिया गया है , जबकि मोदी ने इसके लिए आवेदन हीनहीं किया। '

बकौल आडवाणी , हैरान क्लिंटन ने तब अपने अधिकारियों से पूछा कि क्या यह सच है। इस पर एक अधिकारीने कहा कि यह सच है। उस अधिकारी के अनुसार एक अमेरिकी सांसद ने मोदी की प्रस्तावित यात्रा के बारे मेंसरकार से जानना चाहा था और आधिकारिक जवाब में कहा गया था कि वीज़ा देने से इनकार किया जाएगा। इसजवाब को प्रचारित कर दिया गया।

आडवाणी के अनुसार उन्होंने क्लिंटन से कहा कि यह बहुत अनुचित है कि मोदी ने ऐसा कोई आवेदन किया हीनहीं और एक सवाल के जवाब में इस तरह की बात कह कर उसे प्रचारित भी कर दिया गया।

गुजरात दंगों की चपेट में आई गुलबर्ग सोसायटी के मामले में उच्चतम न्यायालय के हाल के फैसले को मोदी केलिए बड़ी राहत माना। आडवाणी ने उन्हें कुशल प्रशासक बताते हुए कहा , ' मैंने ऐसा कोई अन्य राजनीतिकव्यक्ति नहीं देखा जिसे इतना बदनाम किया गया हो , जितना कि मोदी को। भारत के राजनीतिक इतिहास मेंकिसी अन्य राजनीतिक नेता के विरूद्ध ऐसा दुष्प्रचार कभी नहीं हुआ। '

जोधपुर: पति ने की पत्नी की नृशंस हत्या



जोधपुर। मंडोर के माता का थान क्षेत्र में शिक्षक नगर निवासी एक शख्स ने गुरुवार देर रात बाद अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला। बताया जाता है कि रात को दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था और आवेश में पति ने डंडे से पीट पीट कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। शुक्रवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर मंडोर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने अवैध संबंधों की आशंका से इनकार नहीं किया है।


मंडोर थानाधिकारी भूपेंद्रसिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि माता का थान, शिक्षक नगर निवासी संतोष (30) पत्नी राजेश सुथार की हत्या हो गई है। वहां पहुंची पुलिस को संतोष का शव घर के आंगन में मिला। उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटों के निशान थे। पुलिस के अनुसार संभवतया रात को पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। घटनास्थल पर दोनों के बीच संघर्ष के निशान भी मिले हैं। प्रारंभिक जांच में संतोष के सिर पर डंडे से जोरदार वार किया गया है। पुलिस के अनुसार अब तक की पूछताछ में अवैध संबंधों की भी कुछ बातें सामने आ रही है। पुलिस इसकी पड़ताल में जुटी हुई है।


पुलिस ने महात्मा गांधी अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से शव को पोस्टमार्टम करवाया। संतोष के भाई डांगियावास निवासी नेमीचंद पुत्र घीसाराम सुथार ने पुलिस को बताया कि संतोष की शादी करीब 12 वर्ष पूर्व राजेश के साथ हुई थी। इससे उसके बच्चे भी है। नेमीचंद का आरोप है कि संतोष के पति राजेश के साथ जेठ भंवरलाल, श्यामलाल और देवर भरत के साथ कुछ अन्य लोगों ने मारपीट कर हत्या की है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया है।

हथगोला फटा, जवान की मृत्यु

हथगोला फटा, जवान की मृत्यु
पंचकूला। हरियाणा में पंचकूला जिले के मंडलाया बूर फायरिंग रेंज में आज दोपहर एक हथगोला फटने से केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के एक जवान की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने यहां बताया कि हिमाचल प्रदेश के धर्मपुर से सीआरपीएफ की एक बटालियन फायरिंग रेंज में अभ्यास के लिए आई थी। अभ्यास के दौरान अचानक हथगोला फटने से यह हादसा हुआ। गंभीर रूप से घायल जवान को पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया है। इनमें से एक ने रास्ते में दम तोड दिया।

भंवरी के अलबमो की मांग बड़ी .



 भंवरी के अलबमो की मांग बड़ी .

बाड़मेर ..राजस्थान में सियासी भूचाल ला देने वाले सीडी कांड की अहम किरदार मानी जा रहीं एएनएम भंवरी देवी की गुमशुदगी बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गई है। वह पिछले 14 दिनों से लापता हैं.पुरे राजस्थान में चर्चित हो चुकी भंवरी देवी के अलबमो की मांग बाजारों में जबरदस्त बढ़ गयी हें बाड़मेर में लोक संगीत के संगीत प्रेमियों का रुख भंवरी कांड के बाद उनकी अलबमो की तरफ हो गया हें .इन दिनों बद्स्मेर की बाजारों में भंवरी देवी की अलबमो कुंवर वीर तेजा, राम भरोसे गाड़ी और नहीं जाउं सासरिए की मांग बढ़ गयी हें ख़ास कर कुंवर वीर तेजा की मांग जबरदस्त बढ़ी हें म्यूजिक की दुकानों पर भंवरी के अलबमो का तोत्ता नज़र आ रहा हें प्रेम म्यूजिक सेण्टर के मालिक कन्हयालाल खोसानी ने बताया की पहले कभी इन अलबमो की मांग नहीं आए मगर पिछले पांच दिनों से लोग भंवरी देवी के एल्बम मांग रहे हें लोगो की मांग के अनुरूप अल्बम तयार नहीं मिकल रहे जोधपुर से पचास पचास पीस मंगाए थे जो हाथों हाथ बिक गए .अभी भी ग्राहक आ रहे हें अल्बम मंगाए गए हें .दूकान पर भंवरी देवी की सी डी खरीदने आये अचला राम ने बताया की अखबारों में रोज भंवरी के बारे में पढ़ रहे हें अखबारों से ही उसकी अलबमो के बारे में पता चला .भंवरी के अलबमो के प्रति उत्सुकता बढ़ी तो सुनाने और भंवरी को देखने छह में एल्बम खरीदने आया .एक सी डी वीर तेजा मिली हें दूसरी कह रहे हें कल तक आएगी .बहार हल राजनीती में उबाल लेन वाली भंवरी के अलबमो की मांग भी बढ़ी हें वंही लोगो की भंवरी को देखने की उत्सुकता भी बढ़ी हें 

मकान गिरा,जिंदा दफन हुए दो मासूम

मकान गिरा,जिंदा दफन हुए दो मासूम

जयपुर। गुरूवार तड़के करीब चार बजे अपनी मां के साथ सो रहे दो मासूमों पर पूरा का पूरा मकान आ गिरा। अचानक भरभरा कर गिरे कच्चे मकान के मलबे से मां-बच्चों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब तीन फीट तक खुदाई करने के बाद बच्चों और उनकी मांओं को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक दोनों बच्चों को मौत हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार रूक-रूक कर हो रही बारिश के कारण आज तड़के करीब चार बजे बस्सी के मानेसर खेड़ी इलाके में कच्चा मकान ढह गया।

मांओं से लिपटे थे बच्चे : मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार तड़के करीब चार बजे मानेसर खेड़ी में एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। मकान में चार साल की लक्ष्मी अपनी मां रेखा देवी और पांच साल का सुनील अपनी मां त्रिवेणी के साथ सो रहा था। पास के दूसरे कच्चे मकान में लक्ष्मी का पिता किशन और सुनील का पिता प्रहलाद अपने माता-पिता के साथ सो रहे थे।

मकान गिरने की आवाज सुनकर प्रहलाद और किशन जाग गए। देखा तो पास वाला मकान धराशायी हो चुका था। गांव वालों ने मकान का मलबा हटाना शुरू किया। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पूरा मलबा साफ कर लिया गया था। लेकिन मलबा हटने तक लक्ष्मी और सुनील की मौत हो चुकी थी। वहीं लक्ष्मी की मां त्रिवेणी देवी को सकुशल बचा लिया गया, जबकि सुनील की मां को चोट आने के कारण अस्पताल पहुंचाना पड़ा। लक्ष्मी अपने पिता की इकलौती संतान थी।

20 हजार का मुआवजा : एसडीएम चंदगीराम मौके पर पहुंचे और उन्होंने मरने वाले दोनों बच्चों के परिवार को मुआवजे के तौर पर बीस-बीस हजार रूपए देने के लिए कहा। घायलों को ढाई-ढाई हजार रूपए एवं नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था कराने की बात कही।

जयपुर में बुजुर्ग महिला की हत्या

जयपुर में बुजुर्ग महिला की हत्या
जयपुर।महावीर नगर पॉश कालोनी में गुरूवार देर रात डकैतों ने जम कर तांडव किया। दो मकानों में घुसे डकैतों ने एक मकान को तो चुपचाप साफ कर दिया और दूसरे में जाग हो जाने से जगने वाली बुजुर्ग महिला की हत्या करके लूटपाट को अंजाम दे दिया। महिला जूझी, लेकिन डकैतों से पार न पा सकी। इस बीच घर में मौजूद महिला का पति शोर होने पर जाग गया, तो उस पर भी डकैतों ने हमला कर दिया और पीछे सिर पर वार किया।

हालत यह है कि महिला का पति अर्ध विक्षिप्त जैसा हो गया है। हमले के असर से कभी वह अचानक उठ बैठता है, तो कभी बेहोश जैसा हो जाता है। दो मकानों में हुई इस खौफनाक वारदात का सबसे हैरतंगेज पहलू यह है कि तमाम चौकसी के दावों के बावजूद इस पाश कॉलोनी में वारदात की खबर पुलिस को तब तक नहीं हुई, जब पड़ोसियों ने उन्हें खबर नहीं की। यह भी अंदाजा नहीं लग पा रहा है कि इन दोनों वारदातों में बदमाशों के हाथ कितना माल लगा। पुलिस के रवैये से स्थानीय लोगों में जबरदस्त गुस्सा भी देखा गया, जिसे काबू में करने की मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी लगातार कोशिशें करते रहे।

डकैती और हत्या की इस गंभीर वारदात के बाद पूरी कालोनी में रहने वाले बुजुर्ग सकते में हैं। गुरूवार सवेरे पुलिस कमिश्नर बीएल सोनी भी मौके पर पहुंचे और जल्द ही वारदात का खुलासा करने का भरोसा दिलाया। साथ ही पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए। वहीं वारदात के बाद सबूत उठाने के लिए फोरेसिंक विशेष्ाज्ञों और डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया। मामला बजाज नगर थाना क्षेत्र का है।

पहला टारगेट मकान नंबर 443 : पुलिस के अनुसार डकैतों का पहला टारगेट मकान नंबर 443 था। मकान में रहने वाले मकान मालिक रामपाल कुमावत मालवीय नगर इंजीनियरिंग कालेज से रिटायर हैं और उसके बाद कूकस स्थित इंजिनियरिंग काजेल में काम कर रहे हैं। रामपाल अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ अपने पूर्वजों के तर्पण के लिए गया जी गए हुए हैं।

पूरे मकान में उनका बेटा भूपेश कुमावत अपनी पत्नी प्रियंका और बेटे अर्थ के साथ रह रहा था। पूर्णिमा इंजीनियरिंग कालेज में लगे प्रोफेसर भूपेश आज तड़के चार बजे जागे, तो उन्होंने पाया कि कमरा बाहर से बंद है। अपने किराऎदार को फोन करने जगाया और कमरा खुलवाया तो पाया कि मकान के पिछले हिस्से में लगी खिड़की की ग्रिल्स गायब हैं। मकान के तमाम दरवाजे खुले पडे थे और सोने-चांदी के तमाम जेवर और करीब 25 से 30 हजार रूपए गायब थे। बाद में इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई।

दूसरा टारगेट मकान नंबर 444 : प्रोफेसर के घर को पूरी तरह साफ करने के बाद डकैत मकान नंबर 444 मे घुसे। लेकिन मकान में कैमरे लगे होने के कारण डकैत मकान में अंदर घुसने की कोशिश नहीं कर सके और पीछे के रास्ते ही मकान नंबर 445 में चले गए। मकान एक ज्वेलर का है।

तीसरा टारगेट मकान नंबर 445 : 72 साल के ज्वेलर प्रकाश गुप्ता अपनी पत्नी रमा देवी के साथ थे और बच्चों अलग कमरों में थे। तमाम लोग अपने-अपने कमरों में थे। इसी दौरान डकैत खिड़की की ग्रिल हटा कर अंदर घुसे।

प्रकाश गुप्ता और उनके बच्चों के कमरों को बाहर से बंद कर दिया और पूरा घर साफ कर दिया। इसी दौरान प्रकाश की पत्नी रमा गुप्ता (68) आवाज सुनकर जाग गइंü। जब रमा ने शोर मचाया तो डकैतों ने उन पर हमला बोल दिया। उनके सिर और गर्दन पर गंभीर वार किए। जिससे उनकी मौत हो गई। प्रकाश गुप्ता के सिर पर भी गंभीर चोट मारी। जिससे वे अचेत होकर फर्श पर गिर गए। उसके बाद डकैत वहां से फरार हो गए। बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। थोड़ी ही देर में पूरा पुलिस लवाजमा मौके पर था।
 

प्रेमिका के सामने ही अपना गला काट लिया प्रेमी ने.

अहमदाबाद। नरोडा में रहने वाली एक लड़की के प्रेम में पागल प्रेमी ने उसके घर में घुसकर अपना गला काट लिया। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमदाबाद में रहने वाला दीपक चौहाण (25) मूल महाराष्ट्र का है। उसका परिवार महाराष्ट में ही रहता है। दीपक पिछले काफी समय से निशा (परिवर्तित नाम) के प्रेम में पागल था। जबकि निशा उसे पसंद नहीं करती थी।


बीते बुधवार जब निशा घर में अकेली थी तब दीपक इसके घर में घुस गया। यह देख निशा ने चीख-पुकार शुरू कर दी। निशा की चीख-पुकार से दीपक को लगा कि अब वह पकड़ा जाएगा तो उसने छुरी से अपना गला काट लिया। जैसे ही लोग घर में दाखिल हुए तो दीपक को लहुलुहान हालत में देखा और उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।

जानकारी के अनुसार निशा, दीपक की शिकायत अपने परिजनों से कर चुकी थी। परिजनों की शिकायत पर पुलिस दीपक को एक बार गिरफ्तार भी कर चुकी थी।

अजब प्रेम की गजब कहानी: दारोगा जी! शादी करा दीजिए

धनबाद। हाथ में प्रेमी की तस्वीर और आंखें नम। अपने प्रेमी से विवाह करने की जिद पर अड़ी प्रेमिका आग बबूला थी। उसने बुधवार को सदर थाना पहुंच कर अपनी अजीब प्रेम की गजब कहानी सुनाई। उसकी कहानी व मांग ऐसी थी कि पुलिस भी चकरा गई।


रांगाटांड़ की मेघा ने पुलिस के समक्ष वासेपुर के साजिद नामक युवक को अपना कथित प्रेमी बताया। पुलिस को मेघा ने बताया कि यह प्रेम पिछले दो साल से चल रहा है, पर अब वह इंकार कर रहा है। वह उससे शादी करना चाहती है।


उसने पुलिस को साक्ष्य भी दिखाए। पुलिस के सामने उसने अपने कथित प्रेमी को फोन लगाया। स्पीकर ऑन कर उसने प्रेमी से बात की। उसका स्पष्ट कहना था कि वह अपने प्रेमी से ही शादी करेगी। पुलिस का काम है कि वह न्याय दिलाए। पुलिस को उसने मामले की लिखित शिकायत दी। पुलिस ने उसे महिला थाने के हवाले कर दिया। महिला थाने ने मामले की जांच की बात कही है

दिल्ली हाईकोर्ट ब्लास्टः एनआईए ने सुलझाई गुत्थी!



नई दिल्ली.दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर हुए ब्लास्ट के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को कहा कि उसे महत्वपूर्ण सफलता मिली है। किश्तवाड़ में बुधवार को गिरफ्तार किए गए दो युवाओं की निशानदेही पर गुरुवार को प्रतिबंधित आतंकी संगठन हूजी के एक सदस्य को पकड़ा है।


एनआईए ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर से शारिक अहमद और आबिद हुसैन (दोनों 11वीं कक्षा के छात्र) को गिरफ्तार किया था। यह कार्रवाई दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी लेने वाला ई-मेल भेजने के मामले में की गई।

इनसे मिली सूचना के आधार पर किश्तवाड़ में हाफिज अमीर को गिरफ्तार किया है। उसे हरकत-उल-जेहादी इस्लामिया (हूजी) का सक्रिय सदस्य बताया जाता है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि वह बड़े स्तर पर रची गई साजिश का एक हिस्सा हो सकता है।

सूत्रों के अनुसार, आमिर कथित तौर पर एक धार्मिक संगठन का सदस्य भी है। यह आशंका है कि यह युवाओं को आतंकी गतिविधियों में भाग लेने के लिए उकसाता था। उसने ही आतंकी वारदात के बाद हूजी की ओर से भेजा गया ई-मेल ड्राफ्ट किया। उसके कहने पर ही दोनों बच्चों ने इसे मीडिया समूहों को भेजा था।


इधर, गृह सचिव आरके सिंह ने कहा है कि दिल्ली ब्लास्ट मामले में कुछ सुराग मिले हैं। लेकिन अभी इसको सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। इससे जांच पर प्रभाव पड़ सकता है। एनआईए की टीम ब्लास्ट से पहले के लाखों फोन कॉल्स का रिकॉर्ड खंगाल रही है।

‘तबलीगी जमात’ पर आशंका :

एनआईए सूत्रों के अनुसार, ब्लास्ट के पीछे नए आतंकी समूह ‘तबलीगी जमात’ का हाथ होने की आशंका है। उसका स्थापित आतंकी समूहों से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि अब तक मुख्य साजिशकर्ताओं तक जांच एजेंसी नहीं पहुंची है। यह आतंकी समूह कोलकाता और बेंगलुरू में सक्रिय समझा जाता है।

दिल्ली के आसपास ही बना बम
जांच एजेंसियां इस निर्णय पर पहुंची हैं कि बम दिल्ली या उसके आसपास ही बना था। एजेंसियों को यह भी लग रहा है कि इन्हें बम बनाने का सामान भी स्थानीय लोगों ने ही मुहैया कराया होगा।

नए हमले की धमकी

गुरुवार को एक टीवी चैनल ने धमकी भरे ईमेल मिलने का दावा किया। दावे के मुताबिक देश के हवाई अड्डों पर 15 से 18 सितंबर के बीच हमला होगा। यह ईमेल जेहाद इस्‍लाम नामक किसी संगठन की ओर से भेजे जाने का दावा किया गया है। इस धमकी के मद्देनजर संसद के आसपास और राजधानी के अहम और संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। राजधानी की सड़कों पर तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। एयरपोर्ट पर बुधवार से ही सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए थे।

उधर, खुफिया ब्‍यरो ने अलर्ट जारी कर कहा है कि मुंबई और अहमदाबाद के बीच बसों पर आतंकवादी हमले हो सकते हैं। आतंकवादी मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली लग्‍जरी बसों को निशाना बना सकते हैं। खुफिया एजेंसियों ने यह चेतावनी जारी की है। खुफिया ब्‍यूरो ने महाराष्‍ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को यह सूचना दी है।


इससे पहले खुफिया एजेंसियों ने 9/11 की तर्ज पर हमले की आशंका से जुड़ी चेतावनी जारी की थी। खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि आतंकवादी छोटा विमान या हेलीकॉप्टर से देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे को निशाना बना सकते हैं। केंद्र ने सभी राज्यों के पुलिस प्रमुखों से छोटे विमानों और निजी हेलीकॉप्टरों की कड़ी निगरानी करने को कहा है।

दिल्ली ब्लास्ट: एक और मौत, मृतकों की संख्या 14 हुई

नई दिल्लीत्न दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में हुए बम विस्फोट में घायल मृदुल बख्शी की गुरुवार को अस्पताल में मौत हो गई। इससे 7 सितंबर को हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। राममनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि विस्फोट में बुरी तरह जख्मी 32 वर्षीय मृदुल बख्शी की तड़के करीब 4 बजे मौत हो गई।


उन्हें सिर, छाती, हाथ और पैरों पर चोटें आई थीं। दक्षिण दिल्ली के ओखला निवासी रहे बख्शी के परिवार में पत्नी और छह महीने का एक बे टा है। विस्फोट वाले दिन वे अदालत गए थे। धमाके में 13 घायलों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अभी भी 25 अन्य घायलों का शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

बहू के बेडरूम में पति की जगह कोई और, जिंदगी में आया तूफान



चरखी दादरी.रानीला में बेगाने घर में घुसा एक युवक परिवार के लोगों के हत्थे चढ़ गया। गांव वालों ने उसकी अच्छी धुनाई की और बाद में चेन से बांध दिया।



काफी देर हंगामे के बाद पंचायत में मामला सुलझाने पर सहमति बनी। पंचायत में पीड़ित परिवार के अलावा घर की पुत्रवधु और आरोपी पक्ष के लोगों को भी बुलाया गया। दिन भर चली पंचायत में मौजिज लोगों ने विवाद खत्म करने का प्रयास किया, परंतु बात नहीं बन पाई।



बुधवार को युवक को परिवार वालों ने देखा। वह एक कमरे में बेड के नीचे छिपा हुआ था। परिवार वालों ने उसे पकड़ा और बाहर ले आए। देखते ही देखते घर के बाहर लोगों का हुजूम लग गया।



गांव वालों ने युवक की जमकर धुनाई की और चेन में जकड़ दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना आरोपी युवक के परिजनों को दी और विवाहिता के पीहर वालों को भी बुलवा लिया। पीड़ित परिवार ने कहा कि वे अब किसी सूरत में अपनी बहू को अपने घर पर नहीं रखेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि बहू की शह पर ही युवक रात को उनके घर में घुसा था।



मामला बिगड़ता देख विवाहिता के परिवार वालों ने अपनी बेटी की जिंदगी की दुहाई दी और एक मौका और देने की बात कही। करीब एक बजे तक पंचायत में विचार विमर्श चलता रहा लेकिन कोई फैसला नहीं हो सका। पंचायत के बाद युवक को छोड़ दिया गया।

पुलिस पर मामले को रफा-दफा करने का आरोप

पुलिस पर मामले को रफा-दफा करने का आरोप

जालोर। लेटा गांव के निकट करीब तीन माह पहले मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत के मामले में परिजनों और समाज के लोगों ने पुलिस पर मामले को रफा-दफा करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर उन्होंने गुरूवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया कि 22 जून 2011 की रात को लेटा निवासी कालिया पुत्र चूनाराम मीणा मोटरसाइकिल पर गांव की ओर जा रहा था।

उसके साथ गांव का ही मगाराम पुत्र केसाराम मीणा था। रात को एम्बुलेंस द्वारा लगभग डेढ़ बजे अस्पताल ले जाया गया, जहां कालिया को मृत घोषित किया गया। ज्ञापन में बताया कि घटना स्थल पर एक्सीडेंट जैसे हालात नहीं थे।

मौके पर मोबाइल बिखरे पड़े थे तथा उसकी जेब से 50 हजार रूपए गायब थे। जिसके चलते प्रथम दृष्टया हत्या होना प्रतीत हो रहा था। इस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया गया। मामले की जांच उप अधीक्षक जालोर को सौंपी गई।

जिसे बाद में बदलकर एससीएसटी सेल के उप अधीक्षक को दी गई, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। समाज के लोगों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान पूर्व सरपंच पूनमाराम, कानाराम, जानाराम, पन्नाराम, भैराराम और धूपाराम समेत कई जने मौजूद रहे।

इनका कहना है...
लेटा के युवक की हत्या के मामले की जांच मेरे पास है। रामदेवरा मेले में ड्यूटी व अन्य कारणों के चलते जांच शुरू नहीं कर पाया हूं। वैसे इससे पहले जालोर के पुलिस उप अधीक्षक के पास जांच थी।
- रामदेवसिंह डूकिया
पुलिस उप अधीक्षक (एससी-एसटी सेल), जालोर

छेड़छाड़ के मामले पर बवाल

छेड़छाड़ के मामले पर बवाल

जैसलमेर। जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर गुरूवार सुबह एक युवती के साथ कथित छेड़छाड़ के मामले को लेकर बवाल मच गया। सुबह जोधपुर-जैसलमेर पैसेंजर ट्रेन के जैसलमेर स्टैशन पहुंचने पर युवती के रिश्तेदार व आसपास के लोग वहां पहुंचे और आरोपी युवकों की धुनाई कर दी।

जीआरपीएफ सूत्रों के अनुसार गुरूवार सुबह जोधपुर से जैसलमेर आई युवती का आरोप है कि पैसेंजर ट्रेन में उसके साथ आ रहे सीमा सुरक्षा बल के कुछ जवानों से पहले सीट के लिए बहस हुई। बाद में उन्होंने छेड़छाड़ का प्रयास किया। इसकी सूचना युवती ने पहले ही फोन पर अपने परिजनों को दे दी थी। जब ट्रेन जैसलमेर पहुंची, तब रेलवे स्टेशन पर पहले से ही युवती के रिश्तेदार व अन्य लोग पहुंचे हुए थे।

आक्रोशित लोगों ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों की धुनाई कर दी। मामले की सूचना मिलने पर सीसुब के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत करवाया। सूत्रों के मुताबिक युवती के परिजनों व जवानों की ओर से अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।