शुक्रवार, 16 सितंबर 2011

छेड़छाड़ के मामले पर बवाल

छेड़छाड़ के मामले पर बवाल

जैसलमेर। जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर गुरूवार सुबह एक युवती के साथ कथित छेड़छाड़ के मामले को लेकर बवाल मच गया। सुबह जोधपुर-जैसलमेर पैसेंजर ट्रेन के जैसलमेर स्टैशन पहुंचने पर युवती के रिश्तेदार व आसपास के लोग वहां पहुंचे और आरोपी युवकों की धुनाई कर दी।

जीआरपीएफ सूत्रों के अनुसार गुरूवार सुबह जोधपुर से जैसलमेर आई युवती का आरोप है कि पैसेंजर ट्रेन में उसके साथ आ रहे सीमा सुरक्षा बल के कुछ जवानों से पहले सीट के लिए बहस हुई। बाद में उन्होंने छेड़छाड़ का प्रयास किया। इसकी सूचना युवती ने पहले ही फोन पर अपने परिजनों को दे दी थी। जब ट्रेन जैसलमेर पहुंची, तब रेलवे स्टेशन पर पहले से ही युवती के रिश्तेदार व अन्य लोग पहुंचे हुए थे।

आक्रोशित लोगों ने सीमा सुरक्षा बल के जवानों की धुनाई कर दी। मामले की सूचना मिलने पर सीसुब के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत करवाया। सूत्रों के मुताबिक युवती के परिजनों व जवानों की ओर से अलग-अलग रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें