शिमिट बनी डेनमार्क पहली महिला प्रधानमंत्री
कोपनहेगन। यूरोपीय देश डेनमार्क को थोर्निग शिमिट के रूप में पहली महिला प्रधानमंत्री मिली है। सोशल डेमोक्रेट शिमिट के प्रधानमंत्री बनने के साथ ही देश में सेंटर-राइट का दस वर्षो के शासन का अंत हो गया है। संसदीय परिणामों के 179 सीटों पर हुए चुनाव में 87.7 प्रतिशत वोटिंग हुई।
सूत्रों के मुताबिक शिमिट की पार्टी ने 89 सीटों पर जीत हासिल की जबकि विपक्षी सेंटर राइट केवल तीन सीटों के अंतर से हार गए। उन्हें 86 सीटों पर जीत हासिल हुई। 44 वष्ाीüय शिमिट देश में अमीरों पर टैक्स बढ़ाकर कल्याणकारी योजनाएं लागू करना चाहती हैं। वे औसत दिन में काम करने
कोपनहेगन। यूरोपीय देश डेनमार्क को थोर्निग शिमिट के रूप में पहली महिला प्रधानमंत्री मिली है। सोशल डेमोक्रेट शिमिट के प्रधानमंत्री बनने के साथ ही देश में सेंटर-राइट का दस वर्षो के शासन का अंत हो गया है। संसदीय परिणामों के 179 सीटों पर हुए चुनाव में 87.7 प्रतिशत वोटिंग हुई।
सूत्रों के मुताबिक शिमिट की पार्टी ने 89 सीटों पर जीत हासिल की जबकि विपक्षी सेंटर राइट केवल तीन सीटों के अंतर से हार गए। उन्हें 86 सीटों पर जीत हासिल हुई। 44 वष्ाीüय शिमिट देश में अमीरों पर टैक्स बढ़ाकर कल्याणकारी योजनाएं लागू करना चाहती हैं। वे औसत दिन में काम करने
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें