शुक्रवार, 16 सितंबर 2011

भंवरी के अलबमो की मांग बड़ी .



 भंवरी के अलबमो की मांग बड़ी .

बाड़मेर ..राजस्थान में सियासी भूचाल ला देने वाले सीडी कांड की अहम किरदार मानी जा रहीं एएनएम भंवरी देवी की गुमशुदगी बड़ा राजनीतिक मुद्दा बन गई है। वह पिछले 14 दिनों से लापता हैं.पुरे राजस्थान में चर्चित हो चुकी भंवरी देवी के अलबमो की मांग बाजारों में जबरदस्त बढ़ गयी हें बाड़मेर में लोक संगीत के संगीत प्रेमियों का रुख भंवरी कांड के बाद उनकी अलबमो की तरफ हो गया हें .इन दिनों बद्स्मेर की बाजारों में भंवरी देवी की अलबमो कुंवर वीर तेजा, राम भरोसे गाड़ी और नहीं जाउं सासरिए की मांग बढ़ गयी हें ख़ास कर कुंवर वीर तेजा की मांग जबरदस्त बढ़ी हें म्यूजिक की दुकानों पर भंवरी के अलबमो का तोत्ता नज़र आ रहा हें प्रेम म्यूजिक सेण्टर के मालिक कन्हयालाल खोसानी ने बताया की पहले कभी इन अलबमो की मांग नहीं आए मगर पिछले पांच दिनों से लोग भंवरी देवी के एल्बम मांग रहे हें लोगो की मांग के अनुरूप अल्बम तयार नहीं मिकल रहे जोधपुर से पचास पचास पीस मंगाए थे जो हाथों हाथ बिक गए .अभी भी ग्राहक आ रहे हें अल्बम मंगाए गए हें .दूकान पर भंवरी देवी की सी डी खरीदने आये अचला राम ने बताया की अखबारों में रोज भंवरी के बारे में पढ़ रहे हें अखबारों से ही उसकी अलबमो के बारे में पता चला .भंवरी के अलबमो के प्रति उत्सुकता बढ़ी तो सुनाने और भंवरी को देखने छह में एल्बम खरीदने आया .एक सी डी वीर तेजा मिली हें दूसरी कह रहे हें कल तक आएगी .बहार हल राजनीती में उबाल लेन वाली भंवरी के अलबमो की मांग भी बढ़ी हें वंही लोगो की भंवरी को देखने की उत्सुकता भी बढ़ी हें 

1 टिप्पणी: