नई दिल्ली.दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर हुए ब्लास्ट के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को कहा कि उसे महत्वपूर्ण सफलता मिली है। किश्तवाड़ में बुधवार को गिरफ्तार किए गए दो युवाओं की निशानदेही पर गुरुवार को प्रतिबंधित आतंकी संगठन हूजी के एक सदस्य को पकड़ा है।
एनआईए ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर से शारिक अहमद और आबिद हुसैन (दोनों 11वीं कक्षा के छात्र) को गिरफ्तार किया था। यह कार्रवाई दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर हुए ब्लास्ट की जिम्मेदारी लेने वाला ई-मेल भेजने के मामले में की गई।
इनसे मिली सूचना के आधार पर किश्तवाड़ में हाफिज अमीर को गिरफ्तार किया है। उसे हरकत-उल-जेहादी इस्लामिया (हूजी) का सक्रिय सदस्य बताया जाता है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि वह बड़े स्तर पर रची गई साजिश का एक हिस्सा हो सकता है।
सूत्रों के अनुसार, आमिर कथित तौर पर एक धार्मिक संगठन का सदस्य भी है। यह आशंका है कि यह युवाओं को आतंकी गतिविधियों में भाग लेने के लिए उकसाता था। उसने ही आतंकी वारदात के बाद हूजी की ओर से भेजा गया ई-मेल ड्राफ्ट किया। उसके कहने पर ही दोनों बच्चों ने इसे मीडिया समूहों को भेजा था।
इधर, गृह सचिव आरके सिंह ने कहा है कि दिल्ली ब्लास्ट मामले में कुछ सुराग मिले हैं। लेकिन अभी इसको सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। इससे जांच पर प्रभाव पड़ सकता है। एनआईए की टीम ब्लास्ट से पहले के लाखों फोन कॉल्स का रिकॉर्ड खंगाल रही है।
‘तबलीगी जमात’ पर आशंका :
एनआईए सूत्रों के अनुसार, ब्लास्ट के पीछे नए आतंकी समूह ‘तबलीगी जमात’ का हाथ होने की आशंका है। उसका स्थापित आतंकी समूहों से कोई लेना-देना नहीं है। हालांकि अब तक मुख्य साजिशकर्ताओं तक जांच एजेंसी नहीं पहुंची है। यह आतंकी समूह कोलकाता और बेंगलुरू में सक्रिय समझा जाता है।
दिल्ली के आसपास ही बना बम
जांच एजेंसियां इस निर्णय पर पहुंची हैं कि बम दिल्ली या उसके आसपास ही बना था। एजेंसियों को यह भी लग रहा है कि इन्हें बम बनाने का सामान भी स्थानीय लोगों ने ही मुहैया कराया होगा।
नए हमले की धमकी
गुरुवार को एक टीवी चैनल ने धमकी भरे ईमेल मिलने का दावा किया। दावे के मुताबिक देश के हवाई अड्डों पर 15 से 18 सितंबर के बीच हमला होगा। यह ईमेल जेहाद इस्लाम नामक किसी संगठन की ओर से भेजे जाने का दावा किया गया है। इस धमकी के मद्देनजर संसद के आसपास और राजधानी के अहम और संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। राजधानी की सड़कों पर तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है। एयरपोर्ट पर बुधवार से ही सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए थे।
उधर, खुफिया ब्यरो ने अलर्ट जारी कर कहा है कि मुंबई और अहमदाबाद के बीच बसों पर आतंकवादी हमले हो सकते हैं। आतंकवादी मुंबई और अहमदाबाद के बीच चलने वाली लग्जरी बसों को निशाना बना सकते हैं। खुफिया एजेंसियों ने यह चेतावनी जारी की है। खुफिया ब्यूरो ने महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस को यह सूचना दी है।
इससे पहले खुफिया एजेंसियों ने 9/11 की तर्ज पर हमले की आशंका से जुड़ी चेतावनी जारी की थी। खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली है कि आतंकवादी छोटा विमान या हेलीकॉप्टर से देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे को निशाना बना सकते हैं। केंद्र ने सभी राज्यों के पुलिस प्रमुखों से छोटे विमानों और निजी हेलीकॉप्टरों की कड़ी निगरानी करने को कहा है।
दिल्ली ब्लास्ट: एक और मौत, मृतकों की संख्या 14 हुई
नई दिल्लीत्न दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में हुए बम विस्फोट में घायल मृदुल बख्शी की गुरुवार को अस्पताल में मौत हो गई। इससे 7 सितंबर को हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। राममनोहर लोहिया अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि विस्फोट में बुरी तरह जख्मी 32 वर्षीय मृदुल बख्शी की तड़के करीब 4 बजे मौत हो गई।
उन्हें सिर, छाती, हाथ और पैरों पर चोटें आई थीं। दक्षिण दिल्ली के ओखला निवासी रहे बख्शी के परिवार में पत्नी और छह महीने का एक बे टा है। विस्फोट वाले दिन वे अदालत गए थे। धमाके में 13 घायलों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। अभी भी 25 अन्य घायलों का शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें