राजस्थान के चुरूजिले में स्थित है सालासर बालाजीका मंदिर। जयपुर बीकानेर सडक मार्ग पर स्थित सालासर धाम हनुमान भक्तों के बीच शक्ति स्थल के रूप में जाना जाता है। इस मंदिर में अगाध आस्था है भक्तों की। आपको यहां हर दिन हजारों की संख्या में देशी-विदेशी भक्त मत्था टेकने के लिए कतारबद्ध खडे दिखाई देंगे।
जयपुर से लगभग 2घंटे के सफर के बाद यहां पहुंचा जा सकता है। यहां हनुमानजी की वयस्क मूर्ति स्थापित है, इसलिए भक्तगण इसे बडे हनुमान जी पुकारते हैं। एक कथा के अनुसार, राजस्थान के नागौर जिले के एक छोटे से गांव असोतामें संवत 1811में शनिवार के दिन एक किसान का हल खेत की जुताई करते समय रुक गया। दरअसल, हल किसी शिला से टकरा गया था। वह तिथि श्रावण शुक्ल नवमी थी।
उसने उस स्थान की खुदाई की, तो मिट्टी और बालू से ढंकी हनुमान जी की प्रतिमा निकली। किसान और उसकी पत्नी ने इसे साफ किया और घटना की जानकारी गांव के लोगों को दी। माना जाता है कि उस रात असोताके जमींदार ने रात में स्वप्न देखा कि हनुमानजी कह रहे हैं कि मुझे असोतासे ले जाकर सालासारमें स्थापित कर दो। ठीक उसी रात सालासर के एक हनुमान भक्त मोहनदासको भी हनुमान जी ने स्वप्न दिया कि मैं असोतामें हूं, मुझे सालासर लाकर स्थापित करो। अगली सुबह मोहनदासने अपना सपना असोताके जमींदार को बताया। यह सुनकर जमींदार को आश्चर्य हुआ और उसने बालाजी[हनुमान जी] का आदेश मानकर प्रतिमा को सालासर में स्थापित करा दिया। धीरे-धीरे यह छोटा सा कस्बा सालासर धाम के नाम से विख्यात हो गया।
मंदिर परिसर में हनुमान भक्त मोहनदासऔर कानी दादी की समाधि है। यहां मोहनदासजी के जलाए गए अग्नि कुंड की धूनी आज भी जल रही है। भक्त इस अग्नि कुंड की विभूति अपने साथ ले जाते हैं। मान्यता है कि विभूति सारे कष्टों को हर लेती है। पिछले बीस वर्षो से यहां पवित्र रामायण का अखंड कीर्तन हो रहा है, जिसमें यहां आने वाला हर भक्त शामिल होता है और बालाजीके प्रति अपनी आस्था प्रकट करता है। चैत्र पूर्णिमा और आश्विन पूर्णिमा के दिन प्रतिवर्ष यहां बहुत बडा मेला लगता है।
ब्राजील. आज मिस यूनिवर्स 2011 प्रतियोगिता के फाइनल में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहीं ऑस्ट्रेलिया की शेरी-ली बिग्स अपने पहनावे को लेकर विवादों में घिर गई हैं। 21 साल की बिग्स उन प्रतियोगियों में से एक हैं जिन्हें अभ्यास के दौरान कई बार उनके कपड़ों के लिए डांटा जा चुका है। खबरों के मुताबिक आयोजकों ने बिग्स के इवनिंग गाउन पर आपत्ति जाहिर की है।
आयोजकों के मुताबिक बिग्स का गाउन पारदर्शी है। साथ ही उनकी बिकनी पर भी सवाल उठे हैं। आयोजकों ने बिग्स से कहा है कि वे बिकनी की चौड़ाई बढ़ाएं ताकि इस प्रतियोगिता के दौरान शालीनता का दायरा न लांघा जाए। बिग्स के अलावा कई प्रतियोगियों को उनके कपड़ों के लिए झिड़का जा चुका है। इसमें मिस कोलंबिया कैटालीना रोबायो भी शामिल हैं। रोबायो से मिस यूनिवर्स स्टाफ ने कहा है कि वे सुपर मिनी स्कर्ट पहनते समय अंडरवियर पहनना न भूलें। रोबायो को इसी बात के लिए बार समझाया गया है। आयोजकों ने रोबायो से कहा है कि इससे कई लोगों को परेशानी हो रही है। यह चेतावनी फाइनल के लिए भी सभी प्रतियोगियों को दी गई है।
मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के आयोजकों ने इस बार फैशन के नियमों का कड़ाई से पालन करने का फैसला किया है। इसके तहत स्विम सूट स्पॉन्सर से कहा गया है कि वह बिकनी के बॉटम (निचला हिस्सा) और चौड़े बनाएं ताकि नियमों का पालन किया जा सके। बिग्स के कॉस्ट्यूम डिजाइनर निक्की सिल्वरथॉर्न ने इन नियमों पर निराशा जाहिर करते हुए कहा, शेरी को अपने कपड़ों में बदलाव करना पड़ सकता है। मेलबर्न में इसी साल जुलाई में मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया का खिताब जीतने वाली शेरी ली बिग्स मॉडलिंग के साथ-साथ संचार की छात्रा हैं और पेंटिंग का शौक रखती हैं।
ख़ास लिखा है ख़त मैं, ज़रा ... प्यार एक दरिया है , और मेहमूब उसकी सरहद। *****. जुखा कर उठा न सके सर मेरे सवाल ..
किसी को प्यार इतना देना की हद न रहे !
पर ऐतबार भी इतना करना की शक न रहे !!
वफ़ा इतना करना की बेवफाई न रहे !
और दुवा इतना करना की जुदाई न रहे !
नई दिल्ली
चाय फर्श पर गिरने के कारण मालकिन ने नौकर को थप्पड़ जमा दिया। अगले दिन सब्जी में नमक ज्यादा होने पर भी उसे तमाचा मारा। गुस्से में नौकर ने चाकू से बुजुर्ग मालकिन का गला रेत दिया। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
वारदात शुक्रवार को कालकाजी के 'बी' ब्लॉक में हुई थी। यहां रहने वाले रनबीर निन्द्रा आठ साल से कोमा में हैं। पत्नी विजया ने उनकी देखभाल के लिए 8-10 दिन पहले दीपक नामक नौकर को काम पर लगाया था। असम के सिलचर का रहने वाला दीपक यहां पुल प्रह्लादपुर में रहता था। शुक्रवार को रिटायर्ड स्कूल प्रिंसिपल विजया (63) की हत्या उन्हीं के घर में कर दी गई। दीपक ने पुलिस कॉल कर इस वारदात की सूचना दी। उसने पुलिस को बताया कि विजया के पुराने नौकर राजकुमार और विजय अपना हिसाब-किताब करने आए थे और उन्होंने ही हत्या की।
अडिशनल पुलिस कमिश्नर (साउथ ईस्ट) के मुताबिक, पूछताछ के दौरान पुलिस को दीपक पर शक हो गया। आखिरकार उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसका कहना है कि विजया उसे छोटी-छोटी बातों पर परेशान करती थी। काम में गलती होने पर विजया ने उसे दो बार थप्पड़ भी मारा था। दीपक से सहन नहीं हुआ। उसने रसोई में जाकर चाकू लिया और विजया का गला काट दिया। हत्या के बाद उसने चाकू और खुद को साफ किया और पुलिस को वारदात की सूचना दी। दीपक को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद कर लिया गया है।
मेरठ में पंचायत की मदद से आखिर मुहब्बत जंग जीत गई। अब चार बच्चों की मां अपने प्रेमी के संग रहेगी और बच्चे अपने बाप के साथ। मेरठ के गांव जाहिदपुर में चार बच्चों की मां गीता (बदला नाम) गांव के ही एक युवक से प्रेम करती थी। पिछले आठ दिनों से वह अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए उसके घर के बाहर बच्चों को साथ लेकर धरने पर बैठी थी। उसका प्रेमी तो उसे पत्नी की तरह अपने साथ रखने लिए तैयार था, लेकिन उसके परिवार वाले इस बेमेल शादी को राजी नहीं थे।
गीता अपनी जिद पर अड़ी थी कि अब रहेगी तो केवल अपने प्रेमी के साथ। गांव में हुई पंचायत में पंचों ने दोनों की बात सुनी और फैसला सुनाया कि गीता प्रेमी के साथ रहेगी और उसके चारों बच्चे अपने पिता के साथ। पंचायत ने उन्हें सुझाव दिया कि शादी पर पक्की मोहर लगवाने के लिए दोनों कोर्ट में शादी कर सकते हैं, लेकिन इससे पहले उसे अपने पति से तलाक लेनी होगी, जिसकी तैयारी वह कर रही है।
जयपुर में टॉमेटिनो फेस्टिवल की धूम
जयपुर। हाल ही रिलीज हुई फिल्म "जिंदगी ना मिलेगी दोबारा" में स्पेन का टॉमेटो फेस्टिवल दिखाया गया था, जिसमें फिल्म के स्टार ऋतिक रोशन, कैटरीना कैफ, फरहान अख्तर और अभय देओल ने जमकर मस्ती की थी। उस टॉमेटो फेस्टिवल ने यूथ को इस तरह प्रभावित किया कि अब पिंकसिटी में भी टॉमेटो फेस्टिवल का आयोजन होना शुरू हो गया है। होटल क्लार्क्स आमेर में रविवार को ला टॉमेटिनो फेस्टिवल का आयोजन किया गया, जिसमें यूथ ने जमकर एंजॉय किया।
इसमें टॉमेटो फाइट, रेन डांस, मैकेनिकल बुल राइड्स, वॉटर बॉल, वॉटर स्लाइड्स और पूल पार्टी का आयोजन किया गया। टॉमेटो फेस्टिवल में यूथ ने उत्साह के साथ भाग लेते हुए एक-दूसरे पर जमकर टमाटर फेंके।
कोई अपने पार्टनर पर टमाटर फेंक रहा था, तो कोई नया पार्टनर बनाने के प्रयास में था। टॉमेटो को हाथों से मैश करना और सामने वाले के मुंह पर उसे देखने का अलग ही मजा था। फेस्टिवल के दौरान गल्र्स और ब्वॉयज जोश और उत्साह से लबरेज नजर आए। इस फेस्टिवल का असर जयपुराइट्स पर इतना हुआ कि हर कोई इसके एक-एक पल को खुलकर एंजॉय कर रहा था।
नई दिल्ली।राजधानी दिल्ली में विदेशी कॉलगर्ल्स का धंधा जबरदस्त तरीके से फल-फूल रहा है। ये कॉलगर्ल्स अपने धंधे को चलाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहती हैं। यहीं वजह है कि कॉलगर्ल्स ड्रग्स का सेवन करने वाले दलालों को अपने झांसे में फंसाती हैं।
सेक्स के धंधे को भारत में बिना किसी रोक-टोक से चलाने के लिए सबसे पहले विदेशी कॉलगर्ल्स को भारत की नागरिकता की जरूरत होती है। बस फिर क्या नागरिकता के लिए वह अपने जाल में लोगों को फं साना शुरू करती हैं। विदेशी कॉलगर्ल्स को नागरिकता पाने के लिए सबसे आसान तरीका शादी करना लगता है। इसके लिए वह ड्रग एडिक्ट दलालों को अपने झांसे में फंसाती है। कई बार विदेशी बालाएं ठीक -ठाक दिखने वाले बेरोज़गार युवकों को भी अपने प्यार के जाल में फांस कर कोर्ट मैरेज कर लेती हैं। बाद में उस युवक को ड्रग एडिक्ट बना देती हैं। एक बार ड्रग की लत लग जाने के बाद वह युवक हमेशा के लिए कॉलगर्ल पर निर्भर रहता है। चूंकि अपनी लतों को पूरा करने के लिए युवक को कॉलगर्ल पर निर्भर रहना पड़ता है इसलिए वह कॉलगर्ल का राज भी अपने तक ही सीमित रखता है।
दिल्ली के सरिता विहार क्षेत्र में पिछले 5 साल से सेक्स रैकेट से जुड़ी और इस धंधे में दो बार गिरफ्तार हो चुकी एक कॉलगर्ल ने दैनिक भास्कर डॉट कॉम से बातचीत की। काल्पनिक नाम सिल्वेनिया ने बताया कि दिल्ली आने के बाद उसकी मुलाकात दिल्ली के एक पांच सितारा होटल के डिस्कोथेक में फरीदाबाद के नामी बिल्डर से हुई थी। पहली मुलाकत प्यार में बदल गई और सिल्वेनिया ने संबध बनाने के लिए योजना के अनुसार उस बिल्डर के समक्ष शादी का प्रस्ताव रख दिया। बिल्डर ने दूसरी पत्नी के रूप में उससे शादी कर सरिता विहार में फ्लैट दे दिया और उसके साथ यहीं रहने लगा। मैरिज के कागजात के आधार पर सिल्वेनिया ने भारत की नागरिकता भी हासिल कर ली और साल बाद पति से तलाक ले लिया।
दिल्ली पुलिस के अपराध शाखा के एक अधिकारी ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर बताया कि रूसी गणराज्यों के अलावा जार्डन सहित कई देशों की आने वाली सैक्स रैकेट से जुड़ी विदेशी कॉलगर्ले नागरिकता हासिल करने के लिए ‘मैरिज’ को हथियार के रूप में इस्तेमाल करने लगी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन दिनों में इस तरह के मामलों में तेजी आई है और यह चिंता का विषय है।
जोधपुर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से इस वर्ष स्वास्थ्य विभाग में चिकित्सा अधिकारी (एमओ) के पद पर चयनित 156 अभ्यर्थियों के स्वास्थ्य विभाग ने नियुक्ति आदेश रद्द कर दिए हैं। विभाग के निदेशक की ओर से जारी आदेशों के अनुसार इन अभ्यर्थियों को कार्यभार ग्रहण करने के लिए पूरा अवसर दिया गया था।
दो वर्ष के प्रोबेशन समय के लिए चयनित इन डॉक्टरों ने निश्चित तिथि तक नियुक्ति स्थल पर अपनी उपस्थिति नहीं दी। इसके चलते विभाग ने नियुक्ति व पदस्थापन के आदेश रद्द कर दिए हैं। 156 डॉक्टरों में 28 डॉक्टरों के जोधपुर संभाग के पाली, जालोर, बाड़मेर व जैसलमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पदस्थापित किया गया था।
ग्रामीण क्षेत्र से दूरी
प्रदेश में चिकित्सा विभाग के कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में हमेशा दूरी बनाते रहे हैं। इसको लेकर हर बार सरकार दूर दराज नौकरी करने वालों को अतिरिक्त लाभ व सुविधाएं देने की घोषणाएं करती है। लेकिन इन पर सही अमल नहीं होने से आज प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में एक तिहाई डॉक्टरों के पद रिक्त पड़े हैं।
आईएएफ अधिकारी खुदकुशी में नया मोड़
भोपाल । इंडियन एयरफोर्स की पहली फ्लाइंग महिला ऑफिसर केस में एक नया मोड़ आ गया है। सोमवार को अंजली गुप्ता की मां ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा कि "मेरी बेटी ने खुदकुशी नहीं की।" उन्होंने कहा कि अंजली का दोस्त अमित साथ में लिव- इन रिलेशनशिप में रहते थे। अंजली की मां ने कहा कि पुलिस को बताया कि अमित ने मेरी बेटी को शादी का झांसा दिया। उन्होंने पुलिस से कहा कि इस केस को खुदकुशी की तरफ नहीं मोड़े। पुलिस इस बयान के आधार पर अमित से पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि शाहपुर थाना क्षेत्र में अंजली गुप्ता की लाश मिली थी। पुलिस के अनुसार अंजली की लाश पंखे से लटकी हुई थी। पुलिस ने उनकी लाश रविवार सुबह उनके पारिवारिक मित्र के घर से बरामद की। वे इंडियन एयरफोर्स की पहली महिला अधिकारी थीं, जिनका कोर्ट मार्शल हुआ था।
शाहपुरा पुलिस के मुताबिक फॉरच्यून ग्लोरी में रहने वाले अमित गुप्ता एयरफोर्स में ग्रुप कैप्टन हैं। उनके यहां 7 सितंबर को अहमदाबाद से अंजली गुप्ता आई थीं। अंजली और अमित गुप्ता एक साथ एयरफोर्स में थे, लेकिन अंजली का कोर्ट मार्शल हो गया था। तब से वे परेशान रहती थीं। 8 सितंबर को अमित के बेटे करण की दिल्ली में सगाई थी। इस कारण वे परिवार सहित दिल्ली चले गए थे। उन्होंने अंजली गुप्ता से भी साथ चलने का कहा, लेकिन अंजली ने भोपाल में काम होने का हवाला देकर जाने से मना कर दिया। अमित रविवार को भोपाल आए। यहां पर उन्होंने घर का दरवाजा बजाया। जब बहुत देर बाद भी दरवाजा नहीं खुला तो वे शाहपुरा थाने पहुंचे। पुलिस से साथ गुप्ता परिवार अंदर गया, जहां ऊपर वाली मंजिल के कमरे में अंजली फंदे पर झूली हुई थी।
पुलिस के मुताबिक अंजली ने इस कमरे में एक केन में करीब 15 लीटर पेट्रोल भी भरकर रख लिया था। दो बोतलों में भी पेट्रोल भरा मिला। हबीबगंज सीएसपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि प्रारंभिक जांच से यह लगता है कि मामला आत्महत्या का है। अंजली ने संभवत: शनिवार शाम या रात में फांसी लगाई है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस जांचकर आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जाएगा।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से केस साल्व होने की उम्मीद
इंडियन एयरफोर्स की पूर्व फ्लाइंग महिला ऑफिसर अंजली गुप्ता की मौत की गुत्थी अभी भी अनसुलझी है। सूत्रों के अनुसार पुलिस इस मामले में अंजली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस का फिलहाल अंजली की मौत मामले में कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है। माना जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही अंजली की मौत के राज से पर्दा उठ पाएगा।
यह था बयान
अंजली ने उस दौरान वायुसेना प्रमुख और रक्षा मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा था कि अधिकारी उनपर अनुशासनहीनता और पैसों में हेरफेर के आरोप लगा रहे हैं। इसी दौरान कर्नाटक राज्य महिला आयोग को दिए बयानों में कहा था कि वे उत्पीड़न से परेशान हैं और आत्महत्या कर सकती हैं।
और फिर कोर्ट मार्शल: आरोपों के बाद अंजली को नजरबंद रखा गया। इस दौरान डॉक्टरों की भी सलाह ली गई, लेकिन डॉक्टरों ने अंजली को स्वस्थ बताया। इसके साथ ही एयरफोर्स में अंजली के लगाए आरोपों पर जांच की गई। साथ ही उनके ऊपर लगे आरोपों की जांच भी हुई। 2005 में उनका कोर्ट मार्शल कर दिया गया।
अंजली के आरोप से एयरफोर्स में मचा था हड़कंप
दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ी अंजली की पहली पदस्थापना 2001 में कर्नाटक के बेलागाम में हुई थी। इसके बाद उनका तबादला बेंगलूरू कर दिया गया। उन्होंने अपने सीनियर अधिकारियों के ऊपर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। इन आरोपों को लेकर वे कर्नाटक राज्य महिला आयोग में भी गईं। उनके आरोपों से इंडियन एयरफोर्स में हड़कंप मच गया था। मामला एयरफोर्स से जुड़ा होने के कारण उस दौरान देशभर में यह खासा चर्चित हुआ था।
मुख्यमंत्री ने दूदू से की जननी शिशु सुरक्षा योजना की शुरुआत, प्रसूताओं-नवजात शिशुओं को निशुल्क यात्रा सुविधा
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को दूदू में जननी शिशु सुरक्षा योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि अब समय पर निशुल्क इलाज मिलने से प्रदेश में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी आएगी। यह प्रदेश की बड़ी योजनाओं में से एक है और इसकी सफलता आमजन के सहयोग के बिना पूरी नहीं होगी। गहलोत ने कहा कि शुरुआत में कुछ स्तरों में कमियां आ सकती हैं, लेकिन इन्हें धीरे-धीरे ठीक कर लिया जाएगा।
योजना के राज्य स्तरीय समारोह में गहलोत ने कहा कि देश में सालाना 65 हजार महिलाओं की मौत गर्भावस्था जटिलताओं से होती है। जन्म के 4 सप्ताह के भीतर मरने वाले 9 लाख नवजात शिशुओं में से करीब 7 लाख जन्म के एक सप्ताह के भीतर ही दम तोड़ देते हैं। राजस्थान में सालाना 5300 महिलाओं की मृत्यु गर्भावस्था संबंधित जटिलताओं के कारण हो जाती है। इसी तरह शिशु जन्म के एक साल के भीतर लगभग 98500 शिशुओं की मौत हो जाती है।
एक माह के भीतर मरने वाले 66800 शिशुओं में से एक सप्ताह के भीतर 50700 नवजात शिशु दम तोड़ देते हैं। गहलोत ने कहा कि अगले दो दिन तक योजना का ब्लॉक स्तर पर शुभारंभ कार्यक्रम जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में एक लाख 18 हजार वाहन प्रसूताओं को लाने-ले जाने के लिए चिन्हित किए गए हैं। इनमें आठ हजार अकेले जयपुर में हैं। इधर प्रदेश के विभिन्न भागों में भी प्रभारी मंत्रियों ने सोमवार को विभिन्न जिलों में योजना की शुरुआत की।
फसलों के नुकसान का आंकलन होगा: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से जारी बारिश के कारण किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। इसके लिए सरकार के स्तर पर आंकलन किया जाएगा। इस आंकलन के बाद उन्हें यथासंभव मदद दी जाएगी।
मुफ्त इलाज और अन्य सुविधाएं: गर्भवती महिलाओं को राजकीय चिकित्सा संस्थानों में प्रसव कराने पर प्रसव संबंधी पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। इसके साथ ही सभी गर्भवती महिलाओं को प्रसव पूर्व, प्रसव के दौरान एवं प्रसव के पश्चात 6 सप्ताह तक और बीमार नवजात शिशुओं को 30 दिवस की उम्र तक सभी दवाइयां नि:शुल्क उपलब्ध होंगे। प्रसूताओं एवं 30 दिन के नवजात शिशुओं की राजकीय चिकित्सालय में उपलब्ध सभी प्रकार की जांच नि:शुल्क की जाएंगी।
संस्थागत प्रसव होने पर अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान सभी गर्भवती महिलाओं को गर्म भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इसके तहत सामान्य प्रसव के लिए तीन दिन तक एवं सिजेरियन ऑपरेशन के लिए 7 दिन तक नि:शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जायेगा। महिला को घर से चिकित्सा संस्थान तक, प्रसव के बाद डिस्चार्ज होने पर चिकित्सा संस्थान से वापस घर तक नि:शुल्क परिवहन की सुविधा दी जाएगी।
बरलूट बांध की दीवार टूटी, निकटवर्ती छह गांवों में बाढ़ के लिए अलर्ट, सुकड़ी नदी उफान पर, हाईवे पर 15 किमी जाम
सिरोही। जिले में रविवार रात से सोमवार दोपहर तक भारी बारिश होने से 17 बांध ओवरफ्लो हो गए। बरलूट बांध की सुरक्षा दीवार टूटने से क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। हालांकि इससे जान-माल का कोई नुकसान नहीं पहुंचा। प्रशासन ने आसपास के गांवों के लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। यहां पर अगर बारिश इसी तरह होती रही तो पानी भर सकता है। यहां पर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।
9 घंटे और 15 किलोमीटर लंबा जाम
उधर, सिरणवा की पहाडिय़ों में तेज वेग से बहते झरनों के पानी का दबाव सहन न कर पाने से सारणेश्वरधाम के पास कापट्टी तालाब फूट गया। शिवगंज के पास पोसालिया की सुकड़ी नदी उफान पर बहने से रात 3.30 बजे से यातायात बाधित हो गया, जो सोमवार दोपहर 12 बजे बहाल हो सका। इससे दिल्ली-कांडला हाईवे पर करीब 15 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया।
मकानों में घुसा पानी
सिरोही से 6 किमी. दूर राजपुरा गांव में लगातार बारिश से चार मकान ढह गए। वहीं कई मकानों में पानी घुस गया। इस इलाके में नदी-नाले उफान पर रहने से आसपास के गांवों का संपर्क कट गया। बीते चौबीस घंटों में सोमवार सुबह 8 बजे तक पिंडवाड़ा में सर्वाधिक 143 मिमी, सिरोही में 126 मिमी, माउंट आबू में 115 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।