सोमवार, 12 सितंबर 2011

सिरोही:17 बांध ओवरफ्लो, गांवों में घरों में पानी घुसा

बरलूट बांध की दीवार टूटी, निकटवर्ती छह गांवों में बाढ़ के लिए अलर्ट, सुकड़ी नदी उफान पर, हाईवे पर 15 किमी जाम

सिरोही। जिले में रविवार रात से सोमवार दोपहर तक भारी बारिश होने से 17 बांध ओवरफ्लो हो गए। बरलूट बांध की सुरक्षा दीवार टूटने से क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। हालांकि इससे जान-माल का कोई नुकसान नहीं पहुंचा। प्रशासन ने आसपास के गांवों के लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। यहां पर अगर बारिश इसी तरह होती रही तो पानी भर सकता है। यहां पर प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।

9 घंटे और 15 किलोमीटर लंबा जाम
उधर, सिरणवा की पहाडिय़ों में तेज वेग से बहते झरनों के पानी का दबाव सहन न कर पाने से सारणेश्वरधाम के पास कापट्टी तालाब फूट गया। शिवगंज के पास पोसालिया की सुकड़ी नदी उफान पर बहने से रात 3.30 बजे से यातायात बाधित हो गया, जो सोमवार दोपहर 12 बजे बहाल हो सका। इससे दिल्ली-कांडला हाईवे पर करीब 15 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया।

मकानों में घुसा पानी
सिरोही से 6 किमी. दूर राजपुरा गांव में लगातार बारिश से चार मकान ढह गए। वहीं कई मकानों में पानी घुस गया। इस इलाके में नदी-नाले उफान पर रहने से आसपास के गांवों का संपर्क कट गया। बीते चौबीस घंटों में सोमवार सुबह 8 बजे तक पिंडवाड़ा में सर्वाधिक 143 मिमी, सिरोही में 126 मिमी, माउंट आबू में 115 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें