गुरुवार, 8 सितंबर 2011

दिल्ली में भूकंप के तेज झटके, दहशत में घर से बाहर निकले लोग



दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके में बुधवार रात 11 बजकर 27 मिनट पर भूकंप के झटके आए हैं। रिक्टर पैमाने पर 4.2 की तीव्रता वाले इस भूकंप के कारण लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल हालात का जायजा ले रहे हैं।

झटके दिल्ली के आसपास के नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुड़गांव से लेकर उत्तराखंड तक महसूस किए गए। 6-7 सेकेंड तक रहे इस भूकंप के कारण लोगों के घर हिल गए। भूकंप का केंद्र हरियाणा में सोनीपत बताया गया है।
इस्ट ऑफ कैलाश में रहने वाले शलीम का कहना है कि झटकों के कारण उनका घर हिलने लगा, जिससे वे डर के मारे परिवार संग सड़क पर आ गए हैं। वहीं आइस्क्रीम का ठेला लगाने वाले सुरजीत दत्ता का कहना है कि भूकंप के कारण उनका ठेला जोर से हिलने लगा था।

भास्कर डॉट कॉम के संवाददाता ने भूकंप के तुरंत बाद दिल्ली के कई इलाकों में घूम कर हालात का जायजा लिया। कई जगह लोग घरों से निकल कर चर्चा करते हुए नजर आए परंतु किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

सिर साठे रूंख रहे तो भी सस्तो जाण




सिर साठे रूंख रहे तो भी सस्तो जाण

खेजड़ली शहीदी मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुति देकर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प, शहीदों के जयघोष से गूंज उठा मेला परिसर, देश भर से आए लोगों ने किया शहीदों को नमन, खेजड़ली में बनेगा विश्व स्तरीय शहीद स्मारक

जोधपुर पेड़ों की रक्षार्थ अपने प्राण न्यौछावर करने वाले 363 शहीदों की स्मृति में बुधवार को खेजड़ली गांव में आयोजित शहीदी मेले में देश भर से आए हजारों श्रद्धालुओं ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। मेले में बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने विष्णु महायज्ञ में आहुति देकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। पूरा मेला परिसर अमृतादेवी विश्नोई के ‘सिर साठे रूंख रहे तो भी सस्तो जाण’ के संदेश से गुंजायमान हो गया। इस मौके पर आयोजित धर्मसभा में बतौर मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के पशुपालन व ऊर्जा मंत्री अजय विश्नोई ने कहा कि खेजड़ली की माटी से आज पूरा विश्व अपने माथे पर तिलक करना चाहता है। पुरखों ने इतिहास रच दिया लेकिन आने वाली पीढिय़ों के लिए हमें भी धरती को हरा-भरा बनाना है। शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम अपने जीवन में हर खुशी के मौके पर एक पौधा लगाने का संकल्प लें। पूर्व सांसद जसवंत सिंह विश्नोई ने कहा कि खेजड़ली में लोगों ने उस समय बलिदान दिया था, जिस समय न पढ़ाई थी और न ही पर्यावरण कानून। उन्होंने कहा कि धरती से जीव- जंतुओं की सैकड़ों प्रजातियां लुप्त हो गई हैं। यही हाल रहा तो आने वाले समय में मानव जीवन के लिए गंभीर संकट हो जाएगा। अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के अध्यक्ष मलखानसिंह विश्नोई ने कहा कि मेले का उद्देश्य तभी सार्थक होगा जब हम एक पौधा लगाएंगे। भाजपा के प्रदेश मंत्री पब्बाराम ढाका ने कहा कि पर्यावरण संतुलन रहेगा तभी मनुष्य का जीवन सुरक्षित होगा। जिला परिषद सदस्य भागीरथ बेनीवाल ने खेजड़ली मेले पर राष्ट्रीय अवकाश व यहां पर्यावरण सम्मेलन आयोजित करने की आवश्यकता जताई।

नशे की बढ़ती प्रवृत्ति चिंताजनक : वृक्ष मित्र साहब राम राहड़ ने कहा कि गुरु जंभेश्वर भगवान के नियमों की पालना में यहां सैकड़ों लोगों ने पेड़ों के लिए अपने शीश कटवा दिया। हमें भी सरकार की पर्यावरण विरोधी नीतियों का एकजुट होकर विरोध करना चाहिए। लूणी प्रधान तुलसीराम मेघवाल ने कहा कि खेजड़ली की धरा से धरती को बचाने का संदेश गया है। उन्होंने कहा कि विश्नोई समाज की पर्यावरण संरक्षण की मुहिम विश्व में एक मिसाल है। स्वामी भागीरथ दास आचार्य (जाजीवाल धोरा) ने समाज में बढ़ती नशा प्रवृत्ति पर चिंता जताई। धर्मसभा को पूर्व मॉनीटरिंग सलाहकार लादूराम विश्नोई, रिटायर्ड आईजी उम्मेदाराम विश्नोई, अखिल भारतीय जीव रक्षा विश्नोई सभा के महासचिव मांगीलाल बूडिय़ा, प्रवक्ता रामस्वरूप बूडिय़ा, पूर्व पीसीसी सदस्य परसराम विश्नोई, विश्नोई सभा अजमेर के अध्यक्ष नीरज विश्नोई, बालोतरा के उपखंड अधिकारी ओपी विश्नोई, मंडोर ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. रामकिशोर विश्नोई, समाज सेवी मालाराम बाबल, जोधपुर लोकसभा क्षेत्र युवा उपाध्यक्ष श्याम खीचड़, ठेकेदार ओपी धायल, भाजपा देहात उपाध्यक्ष जगराम गोदारा, जोधपुर डेयरी के अध्यक्ष रामलाल विश्नोई, जोधपुर डेयरी के डायरेक्टर खेराजराम कांवा व सहायक अभियंता भागीरथ खावा सहित अन्य दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

पौधरोपण व द्वार का किया शिलान्यास : मध्यप्रदेश के पशुपालन व ऊर्जा मंत्री अजय विश्नोई ने महंत हीरानंद की स्मृति में द्वार का शिलान्यास किया। यहां विश्नोई के अलावा लूणी विधायक मलखानसिंह, पूर्व सांसद जसवंत सिंह व भाजपा प्रदेश मंत्री पब्बाराम ढाका ने शहीदों की स्मृति में पौधरोपण किया।

घर में दो, बाहर बाईस : खेजड़ली शहीदों की स्मृति में राज्य सरकार एक निजी व एक संस्थागत अमृतादेवी विश्नोई पर्यावरण पुरस्कार देती है। इसमें पुरस्कार स्वरूप 25 हजार रुपए दिए जाते हैं। वहीं, मध्यप्रदेश सरकार 22 लोगों को यह पुरस्कार दे रही है। प्रथम तीन पुरस्कारों के लिए क्रमश: दो लाख, एक लाख व पचास हजार रुपए दिए जाते हैं। राजस्थान सरकार को भी इनकी संख्या बढ़ानी चाहिए।

101 युवाओं ने किया रक्तदान : खेजड़ली शहीदी मेले में आयोजित रक्तदान शिविर में 101 युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर में डॉ. रामकिशोर विश्नोई व डॉ. पुष्पेंद्र जाणी ने सेवाएं दीं।

अमर ज्योति का विमोचन : धर्मसभा में दो मिनट का मौन रखकर खेजड़ली के महंत हीरानंद महाराज, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल विश्नोई व पूर्व विधायक सुनील को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। भजनलाल की स्मृति में अमर ज्योति के विशेष अंक का विमोचन मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री अजय विश्नोई ने किया। डॉ. हेम सिंह गहलोत को अखिल भारतीय जीव रक्षा विश्नोई सभा ने पुरस्कृत किया। शहीद स्मारक समिति अबोहर (पंजाब) की ओर से पर्यावरण प्रेमी खूम्मराम खीचड़, पवन गौड़, रामजीवन मांजू, राजूराम भादू, लिखमाराम लोहमरोड, दौलाराम, महिपाल व गोविंद को सम्मानित किया गया।

फलौदी & शहीदों को दी श्रद्धांजलि : खेजड़ली के शहीदों को विश्नोई छात्रावास में श्रद्धांजलि दी गई। विश्नोई नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष विजय मोखड़ा, शिवराज डारा, नारायण बेनीवाल, पूनम पडियाल, श्याम गोदारा, रमेश, सुभाष जाणी व अशोक सहित कई लोग मौजूद थे।

थार पर गुरु वार को भी इन्द्रदेव मेहरबान ...प्रकृति का सुंदर नजारा जरूर देखें

बाड़मेर। थार पर गुरु वार को भी इन्द्रदेव मेहरबान रहे।बुधवार को सुबह से शाम तक रूक-रूक कर बारिश होती रही। इस दौरान थोड़ी देर के लिए सूर्यदेव चमके, शेष समय हल्की बूंदाबांदी और घटाटोप बादल छाये रहे। पिछले दस दिनों से चल रहा बारिश का दौर बुधवार को जारी रहा। सुबह होते ही बूंदाबांदी आरम्भ हो गई। दिन में कई बार हल्की बूंदाबांदी हुई तो एक-दो बार तेज बौछारे पड़ी। इसके चलते सड़कों पर पानी बहने लगा और जगह-जगह पानी इकट्ठा हो गया।























कई जने गिरे गड्ढो में

जिला मुख्यालय की खस्ताहाल सड़कों ने कई जनों को गिराया। कलक्टर निवास के पास बन रही सड़क तो हरेक के लिए परेशानी का सबब बन गई। कई दुपहिया वाहन चालक पानी के भराव के चलते इसमें गिर गए। एक कार भी इसमें फंस गई जिसे लोगों ने धक्के देकर निकाला। कमोबेश यही स्थिति किसान छात्रावास के पास की रही, यहां भी गड्डे व खुले मैनहाल परेशानी का कारण रहे।


बीमारियों को न्यौता

शहर में बारिश के साथ ही गंदगी व कीचड़ जगह-जगह फैल गया है। कई इलाकों में गंदगी व कीचड़ ही दिख रहा है। यह बीमारियों का न्यौता दे रहा है।

चौहटन. भादो माह पूरा ही बरसता ही निकल रहा है। पूरे भादो माह में सावन की झड़ी लगी हुई है। पिछले 24 घंटो में 15 एमएम पानी बरसा। पूरे दिन हो रही बारिश से जहां फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है। वहीं कस्बेवासी अपनी दिनचर्या के कार्य भी नहीं कर पा रहे हंै।

बालोतरा. शहर सहित उपखंड क्षेत्र में मौसम का मिजाज बुधवार को भी खुशगवार रहा। दिन भर बादलों से घटाटोप आसमान से रिमझिम फुहारें गिरती रही। मौसम के इस रूख से भादो के महिने में लोगो को सावन का अहसास हुआ। माहौल दिन भर छांव भरा रहा। थम-थम कर रिमझिम फुहारें चलती रही। सड़कें बरसाती फुहारों से गीली रही। लोगो ने खुशनुमा मौसम में पिकनिक व सैर सपाटे का आनंद लिया।




सिवाना. कस्बे सहित ग्रामीण अंचलों में बुधवार को दिन भर रिमझिम फुहारों का दौर चलता रहा। मौसम खुशगवार बना रहा। सूर्यदेवता के दर्शन एक बार भी नहीं हो पाए। घटाटोप आसमान से गिरती फुहारों के कारण मौसम में ठंडक घुल गई।

मोकलसर. कस्बे सहित आस-पास के गांवों में दिन भर रिमझिम बरसात का दौर चलता रहा। मोकलसर, मायलावास, रमणिया, काठाड़ी, भागवा आदि गांवों में सवेरे दस बजे शुरू हुआ रिमझिम बरसात का दौर देर शाम तक जारी रहा।

तिरुपति बालाजी मंदिर विश्वभर के हिंदुओं का प्रमुख वैष्णव तीर्थ





भगवान : भगवान विष्णु
शहर : चितूर
राज्य : आंध्र प्रदेश
निर्माण : वंश पल्लव
क्षेत्र : दक्षिण भारत



तिरुपति बालाजी मंदिर विश्वभर के हिंदुओं का प्रमुख वैष्णव तीर्थ है. यह दक्षिण भारत में आंध्रप्रदेश के चित्तूर जिले में है. पूरी दुनिया में यह हिंदू धर्म का सबसे अधिक धनी मंदिर माना जाता है. सात पहाड़ों का समूह शेषाचलम या वेंकटाचलम पर्वत श्रेणी की चोटी तिरुमाला पहाड़ पर तिरुपति मंदिर स्थित है. भगवान वेंकटेश को विष्णु का अवतार माना जाता है. भगवान विष्णु यहां वेंकटेश्वर, श्रीनिवास और बालाजी नाम से प्रसिद्ध हैं. हिंदू धर्मावलंबी तिरुपति बालाजी के दर्शन को अपने जीवन का ऐसा महत्वपूर्ण पल मानते हैं, जो जीवन को सकारात्मक दिशा देता है. देश-विदेश के हिंदू भक्त और श्रद्धालुगण यहां आकर यथाशक्ति दान करते हैं, जो धन, हीरे, सोने-चांदी के आभूषणों के रूप में होता है. इस दान के पीछे भी प्राचीन मान्यताएं जुड़ी हैं. जिसके अनुसार भगवान से जो कुछ भी मांगा जाता है, वह कामना पूरी हो जाती है. एक मान्यता के अनुसार भगवान बालाजी से मांगी मुराद पूरी होने पर श्रद्धालु तिरुपति के इस बालाजी मंदिर में श्रद्धा और आस्था के साथ अपने सिर के बालों को कटवाते हैं.

वाराह पुराण में वेंकटाचलम या तिरुमाला को आदि वराह क्षेत्र लिखा गया है. वायु पुराण में तिरुपति क्षेत्र को भगवान विष्णु का वैकुंठ के बाद दूसरा सबसे प्रिय निवास स्थान लिखा गया है जबकि स्कंदपुराण में वर्णन है कि तिरुपति बालाजी का ध्यान मात्र करने से व्यक्ति स्वयं के साथ उसकी अनेक पीढिय़ों का कल्याण हो जाता है और व विष्णुलोक को पाता है. पुराणों की मान्यता है कि वेंकटम पर्वत वाहन गरुड द्वारा भूलोक में लाया गया भगवान विष्णु का क्रीड़ास्थल है. वैंकटम पर्वत शेषाचलम के नाम से भी जाना जाता है. शेषाचलम को शेषनाग के अवतार के रुप में देखा जाता है. इसके सात पर्वत शेषनाग के फन माने जाते है. वराह पुराण के अनुसार तिरुमलाई में पवित्र पुष्करिणी नदी के तट पर भगवान विष्णु ने ही श्रीनिवास के रुप में अवतार लिया. ऐसी मान्यता है कि इस स्थान पर स्वयं ब्रहदेव भी रात्रि में मंदिर के पट बंद होने पर अन्य देवताओं के साथ भगवान वेंकटेश की पूजा करते हैं


बुधवार, 7 सितंबर 2011

सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के 6 लोगों की मौत

सड़क हादसे में मध्यप्रदेश के 6 लोगों की मौत

चित्तौडगढ़। राजस्थान में चित्तौडगढ़ जिले के निम्बाहेडा थाना क्षेत्र में आज एक जीप और ट्रक के बीच हुई टक्कर में मध्यप्रदेश के छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई तथा दस अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि निम्बाहेडा थाना क्षेत्र में राणीखेडा के पास मिड्ढा चौराहे पर पूर्वाह्न करीब साढे ग्यारह बजे रामदेवरा (जैसलमेर) से मध्यप्रदेश जा रही ट्रक टेरेक्स जीप तथा ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में मध्यप्रदेश में झाबुआ जिले के पनास गांव निवासी नानजी, लूणा, शंभू, नानकी तथा गलीबाई की मौत हो गई।

जीप चालक कमल का शव पुलिस ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला हैं। उन्होंने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल 10 व्यक्तियों को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर भेज दिया गया हैं। घटना का कारण ओवरटेक के चक्कर में जीप के अनियंत्रित होकर सामने से आरहे ट्रक से भिड़ जाना बताया गया हैं। हादसे में जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

मुख्यमंत्री राहत कोष्ा से बलात्कार पीडिताओं को राशि नहीं

जयपुर। मुख्यमंत्री विवेकाधिकार का इस्तेमाल कर अपने कोष्ा से बलात्कार पीडिताओं को राशि नहीं दे पाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से ऎसी राहत देने के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष्ा नियमों में नई श्रेणी जोड़ने को कहा है। साथ ही, कहा कि राहत देने में भाई-भतीजावाद, पक्षपात या भेदभाव की कोई जगह नहीं होनी चाहिए और न ही राहत केवल इसलिए दी जाए कि पाने वाला मुख्यमंत्री का मित्र, समर्थक या उसका राजनीतिक दल से नाता है।
सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को विशेष्ा परिस्थितियों में राहत देने के लिए विवेकाधिकार कोटे का इस्तेमाल करने की छूट दी है, वहीं हिदायत दी कि जब गाइडलाइन नहीं हो या सीमाएं तय नहीं हो तो विवेकाधिकार का सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री राहत कोष्ा बलात्कार पीडिताओं के लिए नहीं है, उनकी मदद के लिए अन्य योजनाएं व प्रावधान हैं

१ क्विंटल पोली बैग बरामद ..निजी बस को किया सीज

१ क्विंटल पोली बैग बरामद ..निजी बस को किया सीज 

बाड़मेर जिला प्रशासन .नगर पालिका ने संयुक्त कार्यवाही कर आज अल सुबह अहमदाबाद से आई निजी ट्रेवल की बस से एक क्विंटल प्रतिबंधित पोली बैग बरामद किया .जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया की मुखबिर की सूचना पर उप खंड अधिकारी सी आर देवासी एवं नगर पालिका आयुक्त ने संयुक्त टीम बनाकर अल सुबह रेलवे स्टेशन के आगे अहमदाबाद से बाड़मेर आई निजी ट्रेवल की बस की तलाशी ले कर उसमे २५ किलोग्राम के चार बेग बरामद किये  यह  बेग संतोस एजेंसी के लिए लाये गए थे .उन्होंने बताया की बस को सीज कर दिया वन्ही अहमदाबाद के व्यापारी कांजी भाई के खिलाफ कोतवाली ठाणे में मामला दर्ज कराया गया हें .

इनको हैं एक कुक की तलाश, तनख्वाह देंगी 11 लाख रु.!


लंदन. अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो जरा इस खबर को ध्यान से पढ़ें जनाब। हो सकता है कि आपकी तलाश पूरी हो जाए, वह भी भारत नहीं इंग्लैंड में।
जी हां, ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को एक खानसामे की जरूरत है जिसका वेतन होगा 15 हजार पाउंड (11 लाख 13 हजार रुपए) प्रति वर्ष। यही नहीं उसके रहने की सुविधा भी मुफ्त होगी।
इस नौकरी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि है 19 सितंबर। महारानी और शाही परिवार के सदस्यों ने काफी खोजबीन के बाद बकिंघम पैलेस में ट्रेनी बटलर का विज्ञापन दिया है। इस विज्ञापन को शाही वेबसाइट पर देखा जा सकता है। जिस आवेदनकर्ता को शाही बटलर चुना जाएगा, उसे बकिंघम पैलेस में रहने की सुविधा मिलेगी।
हालांकि साथ ही उसे साल में कम से कम तीन महीने स्कॉटलैंड के बारलमोरल और नोरफॉक को सैंडरिंग्म में रहने के लिए भी तैयार रहना होगा। विज्ञापन के मुताबिक आवेदनकर्ता का दोस्ताना, नम्र और मिलनसार स्वभाव होना भी जरूरी है। डेली टेलीग्राफ ने यह जानकारी दी।

हमारी सुरक्षा व्यवस्था कमजोर:पीएम

हमारी सुरक्षा व्यवस्था कमजोर:पीएम

नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर बुधवार को हुए धमाके के बाद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने साफ कहा कि हमारी सुरक्षा व्यवस्था में खामी है। इसका आतंकी फायदा उठा रहे हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि इस ब्लास्ट के बारे में अहम सुराग लगा लिए गए हैं।

सिंह के इस बयान के बाद विपक्ष को एक बार फिर सरकार को कटघरे में खड़ा करने का मौका मिल गया है। विपक्ष का कहना है कि आखिर जनता की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की नहीं है तो फिर है किसकी। विपक्षी दलों ने सरकारी खुफिया एजेन्सियों की विफलता की भी आलोचना की है।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ढाका की दो दिवसीय यात्रा से लौटने के बाद एयरपोर्ट से सीधे राममनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे तथा वहां भर्ती घायलों की कुशलक्षेम पूछी।

दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिले
हालांकि सत्तारूढ और विपक्षी दलों ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय परिसर में पूर्वाह्न हुई बम विस्फोट की घटना को आतंककारियों की कायराना हरकत बताते हुए उसकी कड़ी निन्दा की है। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई तथा 76 अन्य घायल हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी सहित विभिन्न विपक्षी दलों ने इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने और मृतकों के परिजनों व घायलों को उचित मुआवजा देने की मांग की।

कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि हम दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर हुए बम विस्फोट की घटना की कडी निन्दा करते हैं। इस घटना के दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए। भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी ने अपने शोक संदेश में मृतकों को श्रद्धाजंलि देते हुए उनके परिजनों और घायलों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की है। उन्होंने केन्द्रीय गृहमंत्री पी. चिदम्बरम को भी सलाह दी कि वह अपने राजनीतिक विरोधियों पर बन्दूक तानने की बजाय आतंककारियों से सख्ती से निपटें।

पाक में आर्मी ऑफिसर के घर हमला, 25 मरे

इस्लामाबाद।। पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी शहर क्वेटा में एक भारी सुरक्षा वाले इलाके में दो आत्मघाती हमलावरों ने एक आला मिलिट्री कमांडर के घर को निशाना बनाया।

हमले में सैन्य अधिकारी की पत्नी समेत 25 लोग मारे गए, जबकि 55 घायल हैं। मरने वालों में ज्यादातर सैनिक हैं। लोकल टीवी चैनलों की रिपोर्ट के मुताबिक, सैन्य अधिकारी भी गंभीर रूप से घायल है।

हमलावरों में से एक ने विस्फोटकों से लदी कार को पैरामिलिट्री फोर्स 'फ्रंटियर कॉर्प्स' के डीआईजी ब्रिगेडियर खुर्रम शहजाद के आधिकारिक आवास के बाहर धमाका कर उड़ा दिया, जबकि दूसरे आतंकवादी ने उनके घर में घुसकर खुद को उड़ा दिया।

पुलिस इसकी जांच कर है कि क्या सैन्य अधिकारी को निशाना बनाया गया था, क्योंकि उसकी अगुआई में सुरक्षाबलों ने हाल में अल कायदा के अहम कमांडरों को पकड़ा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि कार में 90 किलोग्राम विस्फोटक लादने से पहले एक हमलावर ने अधिकारी के घर के बाहर तैनात गार्डों पर फायरिंग की।

लड़की के घरवालों ने युवक को पत्थरों से मार डाला

मुजफ्फरनगर।। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में कथित तौर पर एक 26 वर्षीय युवक की प्रेमिका के परिजनों ने पत्थर मार-मार कर हत्या कर दी।

शहरी क्षेत्र के एसपी के.बी सिंह ने बताया कि शाहदाब नाम का यह लड़का दूसरी जाति की एक लड़की से प्रेम करता था। उसे अगवा करने के बाद मंगलवार शाम आशु, अर्शद, काला व मुस्तफा ने बगजानकीदास इलाके में उसकी हत्या कर दी। सभी आरोपी फरार हैं।

दिवंगत लड़के के पिता रईस अहमद ने आरोप लगाया कि उनके बेटे ने कई बार पुलिस सुरक्षा मांगी थी, लेकिन हर बार इसे अनसुना कर दिया गया।

दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में बम रखने वाले संदिग्धों के पुलिस ने स्कैच जारी


नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में बम रखने वाले संदिग्धों के पुलिस ने स्कैच जारी किए हैं। संदिग्ध की उम्र 26 से 50 के बीच बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाके के लिए जिस सूटकेस में बम रखा गया था उसे वकील बनकर आए शख्स ने रखा होगा। जिस तरह का ब्रीफकेस वकील रखते हैं उसी तरह के ब्रीफकेस में बम रखा हुआ था। इस कारण हाईकोर्ट परिसर में आए लोगों को शक नहीं हुआ।

हाईकोर्ट में अपने मामले की सुनवाई के लिए आए प्रत्यक्षदर्शी महेन्द्र ने बताया कि हाईकोर्ट परिसर के पास काउंटर पर लाईन लगी थी। वह भी अपने दोस्त के साथ लाईन में लगा हुआ था। तभी सफेद शर्ट पहने और हाथ में सूटकेस लेकर एक व्यक्ति आया। उसके आने के कुछ ही देर बाद ब्लास्ट हो गया। महेन्द्र के मुताबिक वह पहली बार कोर्ट गया था। इसलिए उसे हाईकोर्ट परिसर में घुसने की जानकारी नहीं थी।

Bartered in marriage: The bride exchange in rural Pakistan


Bartered in marriage: The bride exchange in rural Pakistan


 MURTAZA HAIDER



Bartered in marriage: The bride exchange in rural Pakistan


Your urban feminist sensibilities (even if you are a man) may be offended to learn that two economists from the World Bank have determined that women married inwatta satta (barter) marriages face less marital discord than the rest in rural Pakistan.
Barter marriages involve the simultaneous marriage of a brother-sister pair from one family to a sister-brother pair in another family.  Thus, when a man marries a woman, his wife’s brother simultaneously marries the man’s sister. The practice is common in rural Pakistan.
Barter marriages are often despised by the urbanites, who consider the practice to be a reflection of tribal customs common among illiterate and low-income households. There are numerous reported cases of women (and men) married off in watta satta exchanges against their will, and who were later subjected to domestic violence. The literature on gender equity holds a disparaging view of barter marriages and considers such unions a violation of womens’ basic human rights. How then can two leading economists from the World Bank,Ghazala Mansuri and  Hanan Jacoby, conclude that the likelihood of marital discord in barter marriages is lower than in non-barter marriages?
Jacoby and Mansuri published their findings in the prestigious journal, American Economic Review. The authors also made available the data and algorithms on the journal’s website for others to explore their findings first hand. Yours truly could not resist the temptation, and downloaded the data to determine under what circumstances barter marriages are likely to be preferred.
A systematic review of Jacoby and Mansuri’s data however reveals conflicting trends where women in barter marriages appear to have a higher likelihood of marital discord. It is only after subjecting data to advanced statistical methods that women in barter marriages appear better off than the rest.
Jacoby and Mansuri collected data from over 3,000 households in which one in five women reported being subjected to physical abuse by their husbands. Women in barter marriages reported a slightly higher rate for abuse than the rest. In addition, one in five women had once been estranged from their husbands. Again, women in barter marriages reported a higher rate of estrangement.
According to their data, 36 per cent of all unions are barter marriages in rural Pakistan. However, the practice is more frequent in some areas than others. For instance, watta satta unions accounted for as many as 65 per cent of marriages in Nawabshah, Sindh, and about half in Larkana, the hometown of the Bhutto clan, but a mere seven per cent in Attock, Punjab. The practice seems more prevalent in Sindh and the Saraiki belt than in Punjab. With such a wide variation in barter marriage rates across Pakistan, one should hesitate to generalise conclusions for the entire country.
In order to understand the practice, one may want to speculate about the motivations of parents (fathers mostly) who force their daughters (and sons) into barter marriages. The most commonly held belief is that such marriages ensure instinctive reciprocity that allows a father to manage the welfare of his daughter by linking it directly with the welfare of his son-in-law’s sister. If the daughter is mistreated or forced to return to parents’ home after a quarrel with her in-laws, her parents would dispatch their daughter-in-law back to her parents’ house in a quid pro quo.
The above rationale for barter marriages may sound primitive, but watta satta marriages appear to be the antecedent to, and a little different from, a modern military strategy: Mutual Assured Destruction (MAD), which is recognised by defence strategists as being an effective deterrent to hostilities.
Whereas poor illiterate parents may choose watta satta marriages for their children for economic reasons, the landed rural gentry may also choose similar unions in order to maintain their land holdings intact.  By marrying off their daughters in barter marriages, the landed gentry can ensure that neither side demands land in inheritance for their daughters. Also, some parents may use their daughter as the bait to get a mate for their son, who may not be fit for marriage in the first place.
Parent’s literacy and land holdings are instrumental in decisions regarding barter marriages. The data reveals that illiterate fathers who own more than 100 kanals (12.5 acres) of land are most likely to wed their children in barter marriages. On the other hand, literate fathers (with primary education or higher), who own less than 100kanals, are least likely to force their children into barter marriages.
The demographic composition of the household is also instrumental in barter marriages, which are more common in households where slightly older unmarried brothers are available for the barter. Women married in barter marriages on average have more brothers than other women.  Similarly, women in barter marriages had fewer sisters than the rest.
Watta satta marriages are yet another manifestation of endogamy. Whereas almost 77 per cent of women in the sample were married to men who were their blood relatives, 86 per cent of women in barter marriages reported the same.
Interestingly, while consanguineous marriages are decried by geneticists for having a higher rate of congenital diseases among children resulting from such unions, Jacoby and Mansuri data revealed some side benefits of such unions for women. Women married to cousins were less likely to be subjected to physical abuse from their husbands than the rest.  In fact 33 per cent of women in barter marriages who were not married to cousins reported physical abuse compared to 20 per cent of women who were married to their cousins.
While numerous tabulations derived from their data show that women in barter marriages report a slightly higher rate of estrangement and physical abuse, Jacoby and Mansuri rely on advanced statistical techniques (accounting for endogeneity in endogamy) to conclude the contrary.
The men and women bartered in marriage perhaps would not care much for the calculus that shows them to be better off than the rest. Their fundamental right to choose a spouse is denied in barter marriages. The barter of free will for a small benefit in welfare is never a fair deal.
Those poor, rural parents who are motivated by the desire to insure their daughters’ welfare by forcing them into a barter marriage need to be advised that such unions may not offer the safeguards they covet. As for women who may be forced into barter marriages by their parents for selfish reasons, e.g., to preserve land holdings for their male offsprings, the State should offer legal protection and shelter to those women who choose not to be bartered in marriage.
Murtaza Haider, Ph.D. is the Associate Dean of research and graduate programs at the Ted Rogers School of Management at Ryerson University in Toronto.  He can be reached by email at murtaza.haider@ryerson.ca
The views expressed by this blogger and in the following reader comments do not necessarily reflect the views and policies of the Dawn Media Group.

अब पिंडदान के लिए भी ऑनलाइन बुकिंग


हिंदू धर्म में पितरों की आत्मा की शांति एवं मुक्ति के लिए पिंडदान अहम कर्मकांड है। बिहार का गया पिंडदान के लिए सबसे प्रसिद्घ जगह है। यहां पिंडदान के लिए अब ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है। इस वर्ष पितृपक्ष (12 से 27 सितम्बर) के दौरान गया में लाखों लोगों के पहुंचने की सम्भावना है। आने वालों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए राज्य पर्यटन विभाग ने नई पहल की है। पिंडदान के लिए ऑनलाइन बुकिंग की जा रही है, जबकि गया आने वाले पिंडदानियों के लिए कई तरह के पैकेज की घोषणा की गई है।

राज्य के पर्यटन मंत्री सुनील कुमार पिंटू ने बताया कि यह नई शुरुआत है। इसके जरिए कोई भी व्यक्ति दुनिया के किसी भी स्थान से बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम की वेबसाइट पर जाकर पिंडदान से जुड़े विभिन्न पैकेजों की बुकिंग करा सकता है। इसके लिए वेबसाइट पर ई-मेल आईडी के अलावा बैंक खाता संख्या भी उपलब्ध है। निगम के एक अधिकारी के अनुसार, बुकिंग जारी है, और साथ ही कई लोग इसके बारे में जानकारी भी प्राप्त कर रहे हैं।

वकील बनकर आए शख्स ने रखा बम!

वकील बनकर आए शख्स ने रखा बम!
हुजी ने लिया अफजल को सजा-ए-मौत का बदला, वकील के वेश में रखा बम! 12 की मौत
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में बम रखने वाले संदिग्धों के पुलिस ने स्कैच जारी किए हैं। संदिग्ध की उम्र 26 से 50 के बीच बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाके के लिए जिस सूटकेस में बम रखा गया था उसे वकील बनकर आए शख्स ने रखा होगा। जिस तरह का ब्रीफकेस वकील रखते हैं उसी तरह के ब्रीफकेस में बम रखा हुआ था। इस कारण हाईकोर्ट परिसर में आए लोगों को शक नहीं हुआ।

हाईकोर्ट में अपने मामले की सुनवाई के लिए आए प्रत्यक्षदर्शी महेन्द्र ने बताया कि हाईकोर्ट परिसर के पास काउंटर पर लाईन लगी थी। वह भी अपने दोस्त के साथ लाईन में लगा हुआ था। तभी सफेद शर्ट पहने और हाथ में सूटकेस लेकर एक व्यक्ति आया। उसके आने के कुछ ही देर बाद ब्लास्ट हो गया। महेन्द्र के मुताबिक वह पहली बार कोर्ट गया था। इसलिए उसे हाईकोर्ट परिसर में घुसने की जानकारी नहीं थी।