गुरुवार, 8 सितंबर 2011

थार पर गुरु वार को भी इन्द्रदेव मेहरबान ...प्रकृति का सुंदर नजारा जरूर देखें

बाड़मेर। थार पर गुरु वार को भी इन्द्रदेव मेहरबान रहे।बुधवार को सुबह से शाम तक रूक-रूक कर बारिश होती रही। इस दौरान थोड़ी देर के लिए सूर्यदेव चमके, शेष समय हल्की बूंदाबांदी और घटाटोप बादल छाये रहे। पिछले दस दिनों से चल रहा बारिश का दौर बुधवार को जारी रहा। सुबह होते ही बूंदाबांदी आरम्भ हो गई। दिन में कई बार हल्की बूंदाबांदी हुई तो एक-दो बार तेज बौछारे पड़ी। इसके चलते सड़कों पर पानी बहने लगा और जगह-जगह पानी इकट्ठा हो गया।























कई जने गिरे गड्ढो में

जिला मुख्यालय की खस्ताहाल सड़कों ने कई जनों को गिराया। कलक्टर निवास के पास बन रही सड़क तो हरेक के लिए परेशानी का सबब बन गई। कई दुपहिया वाहन चालक पानी के भराव के चलते इसमें गिर गए। एक कार भी इसमें फंस गई जिसे लोगों ने धक्के देकर निकाला। कमोबेश यही स्थिति किसान छात्रावास के पास की रही, यहां भी गड्डे व खुले मैनहाल परेशानी का कारण रहे।


बीमारियों को न्यौता

शहर में बारिश के साथ ही गंदगी व कीचड़ जगह-जगह फैल गया है। कई इलाकों में गंदगी व कीचड़ ही दिख रहा है। यह बीमारियों का न्यौता दे रहा है।

चौहटन. भादो माह पूरा ही बरसता ही निकल रहा है। पूरे भादो माह में सावन की झड़ी लगी हुई है। पिछले 24 घंटो में 15 एमएम पानी बरसा। पूरे दिन हो रही बारिश से जहां फसलों को भी नुकसान पहुंच रहा है। वहीं कस्बेवासी अपनी दिनचर्या के कार्य भी नहीं कर पा रहे हंै।

बालोतरा. शहर सहित उपखंड क्षेत्र में मौसम का मिजाज बुधवार को भी खुशगवार रहा। दिन भर बादलों से घटाटोप आसमान से रिमझिम फुहारें गिरती रही। मौसम के इस रूख से भादो के महिने में लोगो को सावन का अहसास हुआ। माहौल दिन भर छांव भरा रहा। थम-थम कर रिमझिम फुहारें चलती रही। सड़कें बरसाती फुहारों से गीली रही। लोगो ने खुशनुमा मौसम में पिकनिक व सैर सपाटे का आनंद लिया।




सिवाना. कस्बे सहित ग्रामीण अंचलों में बुधवार को दिन भर रिमझिम फुहारों का दौर चलता रहा। मौसम खुशगवार बना रहा। सूर्यदेवता के दर्शन एक बार भी नहीं हो पाए। घटाटोप आसमान से गिरती फुहारों के कारण मौसम में ठंडक घुल गई।

मोकलसर. कस्बे सहित आस-पास के गांवों में दिन भर रिमझिम बरसात का दौर चलता रहा। मोकलसर, मायलावास, रमणिया, काठाड़ी, भागवा आदि गांवों में सवेरे दस बजे शुरू हुआ रिमझिम बरसात का दौर देर शाम तक जारी रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें