१ क्विंटल पोली बैग बरामद ..निजी बस को किया सीज
बाड़मेर जिला प्रशासन .नगर पालिका ने संयुक्त कार्यवाही कर आज अल सुबह अहमदाबाद से आई निजी ट्रेवल की बस से एक क्विंटल प्रतिबंधित पोली बैग बरामद किया .जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया की मुखबिर की सूचना पर उप खंड अधिकारी सी आर देवासी एवं नगर पालिका आयुक्त ने संयुक्त टीम बनाकर अल सुबह रेलवे स्टेशन के आगे अहमदाबाद से बाड़मेर आई निजी ट्रेवल की बस की तलाशी ले कर उसमे २५ किलोग्राम के चार बेग बरामद किये यह बेग संतोस एजेंसी के लिए लाये गए थे .उन्होंने बताया की बस को सीज कर दिया वन्ही अहमदाबाद के व्यापारी कांजी भाई के खिलाफ कोतवाली ठाणे में मामला दर्ज कराया गया हें .
बाड़मेर जिला प्रशासन .नगर पालिका ने संयुक्त कार्यवाही कर आज अल सुबह अहमदाबाद से आई निजी ट्रेवल की बस से एक क्विंटल प्रतिबंधित पोली बैग बरामद किया .जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया की मुखबिर की सूचना पर उप खंड अधिकारी सी आर देवासी एवं नगर पालिका आयुक्त ने संयुक्त टीम बनाकर अल सुबह रेलवे स्टेशन के आगे अहमदाबाद से बाड़मेर आई निजी ट्रेवल की बस की तलाशी ले कर उसमे २५ किलोग्राम के चार बेग बरामद किये यह बेग संतोस एजेंसी के लिए लाये गए थे .उन्होंने बताया की बस को सीज कर दिया वन्ही अहमदाबाद के व्यापारी कांजी भाई के खिलाफ कोतवाली ठाणे में मामला दर्ज कराया गया हें .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें