बुधवार, 7 सितंबर 2011

दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में बम रखने वाले संदिग्धों के पुलिस ने स्कैच जारी


नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में बम रखने वाले संदिग्धों के पुलिस ने स्कैच जारी किए हैं। संदिग्ध की उम्र 26 से 50 के बीच बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाके के लिए जिस सूटकेस में बम रखा गया था उसे वकील बनकर आए शख्स ने रखा होगा। जिस तरह का ब्रीफकेस वकील रखते हैं उसी तरह के ब्रीफकेस में बम रखा हुआ था। इस कारण हाईकोर्ट परिसर में आए लोगों को शक नहीं हुआ।

हाईकोर्ट में अपने मामले की सुनवाई के लिए आए प्रत्यक्षदर्शी महेन्द्र ने बताया कि हाईकोर्ट परिसर के पास काउंटर पर लाईन लगी थी। वह भी अपने दोस्त के साथ लाईन में लगा हुआ था। तभी सफेद शर्ट पहने और हाथ में सूटकेस लेकर एक व्यक्ति आया। उसके आने के कुछ ही देर बाद ब्लास्ट हो गया। महेन्द्र के मुताबिक वह पहली बार कोर्ट गया था। इसलिए उसे हाईकोर्ट परिसर में घुसने की जानकारी नहीं थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें