बुधवार, 7 सितंबर 2011

पाक में आर्मी ऑफिसर के घर हमला, 25 मरे

इस्लामाबाद।। पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिमी शहर क्वेटा में एक भारी सुरक्षा वाले इलाके में दो आत्मघाती हमलावरों ने एक आला मिलिट्री कमांडर के घर को निशाना बनाया।

हमले में सैन्य अधिकारी की पत्नी समेत 25 लोग मारे गए, जबकि 55 घायल हैं। मरने वालों में ज्यादातर सैनिक हैं। लोकल टीवी चैनलों की रिपोर्ट के मुताबिक, सैन्य अधिकारी भी गंभीर रूप से घायल है।

हमलावरों में से एक ने विस्फोटकों से लदी कार को पैरामिलिट्री फोर्स 'फ्रंटियर कॉर्प्स' के डीआईजी ब्रिगेडियर खुर्रम शहजाद के आधिकारिक आवास के बाहर धमाका कर उड़ा दिया, जबकि दूसरे आतंकवादी ने उनके घर में घुसकर खुद को उड़ा दिया।

पुलिस इसकी जांच कर है कि क्या सैन्य अधिकारी को निशाना बनाया गया था, क्योंकि उसकी अगुआई में सुरक्षाबलों ने हाल में अल कायदा के अहम कमांडरों को पकड़ा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि कार में 90 किलोग्राम विस्फोटक लादने से पहले एक हमलावर ने अधिकारी के घर के बाहर तैनात गार्डों पर फायरिंग की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें