जी हां, ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को एक खानसामे की जरूरत है जिसका वेतन होगा 15 हजार पाउंड (11 लाख 13 हजार रुपए) प्रति वर्ष। यही नहीं उसके रहने की सुविधा भी मुफ्त होगी।
इस नौकरी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि है 19 सितंबर। महारानी और शाही परिवार के सदस्यों ने काफी खोजबीन के बाद बकिंघम पैलेस में ट्रेनी बटलर का विज्ञापन दिया है। इस विज्ञापन को शाही वेबसाइट पर देखा जा सकता है। जिस आवेदनकर्ता को शाही बटलर चुना जाएगा, उसे बकिंघम पैलेस में रहने की सुविधा मिलेगी।
हालांकि साथ ही उसे साल में कम से कम तीन महीने स्कॉटलैंड के बारलमोरल और नोरफॉक को सैंडरिंग्म में रहने के लिए भी तैयार रहना होगा। विज्ञापन के मुताबिक आवेदनकर्ता का दोस्ताना, नम्र और मिलनसार स्वभाव होना भी जरूरी है। डेली टेलीग्राफ ने यह जानकारी दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें