पंचायत के फरमान से शर्मसार हुए प्रेमी युगल
मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले की पुरैनिया पंचायत के अजीबो-गरीब फरमान के चलते प्रेमी युगल को न केवल एक-दूसरे को पांच-पांच चप्पल लगानी पड़ी, बल्कि इन्हें चप्पल और जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया।
पुलिस के अनुसार पुरैनिया की रहने वाली प्रमिला और सोनेलाल के बीच प्रेम की खबर जब पूरे गांव में फैल गई, तब पंचायत बैठाई गई। पंचायत ने पूरी सुनवाई के बाद अपना तुगलकी फरमान सुना दिया।
फरमान पर अमल करते हुए भरी पंचायत में प्रमिला ने जहां सोनेलाल के सिर पर पांच बार चप्पल मारी, वहीं सोनेलाल को भी अपनी प्रेमिका के साथ वैसा ही करना पड़ा। पंचायत का फरमान यहीं नहीं रूका। दोनों के पिता को भी बुलकार एक-दूसरे को पांच-पांच चप्पल मारने की सजा दी गई। इसके बाद प्रेमी युगल को जूते और चप्पल की माला पहनाकर तथा चूने और कालिख से माथे पर टीका लगाकर पूरे गांव में घुमाया गया।
इस बीच मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने कारवाई शुरू की। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि प्रमिला और सोनेलाल के बयान पर सम्बंधित थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। इसमें 12 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है, जबकि 150 अज्ञात लोग आरोपी बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
अजमेर। राज्य सरकार ने सोनम किन्नर को नगर निगम में पाषर्द मनोनीत किया है। सोनम अजमेर निगम में ही नहीं बल्कि देश में पहली ऐसी किन्नर हैं जिसे सरकार द्वारा पार्षद मनोनीत किया है। सरकार से मिले सम्मान से अभिभूत होकर सोनम कांग्रेस दफ्तर में फूट-फूट कर रोने लगीं।
शहर की कांग्रेस राजनीति में सोनम की सक्रिय भागीदारी हमेशा बनी रही है। बरसों से शहर में रहने वाली 26 वर्षीय सोनम ने अजमेर की गद्दी को अपना गुरु माना हुआ है। मनोनयन का पूरा श्रेय सीएम अशोक गहलोत को देते हुए सोनम ने कहा कि वे उन्हें मिली जिम्मेदारी पर खरा उतरने का प्रयास करेगी।
पार्षद पद को शहरी राजनीतिक क्षेत्र में पहली पायदान मानते हुए सोनम आगे बढ़ना चाहती है। उन्होंने मनोनयन के लिए सरकार व अजमेर शहर की जनता का आभार व्यक्त किया है।
उनका कहना है कि इस पद के माध्यम से वे शहर की जनता की सेवा व विकास करना चाहती हैं। गौरतलब है कि सोनम ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के यहां देश में किन्नर आयोग का गठन करने की दरख्वास्त लगा रखी है। उनका मानना है कि आयोग गठन के बाद इस उपेक्षित वर्ग को देश में सम्मान मिल सकेगा।
राजनीति में भी खम ठोक रहे हैं किन्नर
अजमेर ही राजस्थान तथा देश के कई राज्यों की राजनीति में किन्नर सक्रिय रहे हैं। मनोनीत पार्षद सोनम के अनुसार रावतभाटा में मंजू रावत नगर निकाय की प्रमुख हैं, इन्होंने 1.10 लाख मतों से जीत दर्ज की। परबतसर में राज कुमारी तथा गंगानगर में कमला हाजी भी निकाय प्रमुख रही हैं।
मध्य प्रदेश में शबनम मौसी ऐसी किन्नर रही जो सरकार में मंत्री रह चुकी हैं, सागर में कमला मौसी ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और 3.5 लाख मतों से जीत दर्ज की। गोरखपुर में मेयर आशा किन्नर ने 1.26 लाख मतों से जीत दर्ज की। हरियाणा हिसार में हसीना किन्नर तथा बिहार कठियार में गीतांजलि 65 हजार मतों से जीत कर विधायक बनी हैं।
इंग्लैड को प्रवीण ने दिए दो झटके, क्रेग आउट
चेस्टर ली स्ट्रीट। इंग्लैंड और भारत के बीच चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले जा रहे पहले वन डे मैंच में भारत के 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैड ने को दो झटके लग चुके हैं। भारतीय गेंदबाज प्रवीण कुमार ने ओपनर बल्लेबाज एलिस्टर कुक को आउट कर पहला झटका दिया। इसके बाद सातवें ओवर में क्रेग कीसवेटर (6) को भी उन्होंने पगबाधा आउट करा। फिलहाल इंग्लैंड ने 7 ओवर में 27 रन बना लिए है।
अगर आपका भी फेसबुक पर एकाउंट है तो आपको भी फायदा मिलने जा रहा है क्योंकि फेसबुक जो नई सर्विस अपनी साइट पर शुरु करने जा रहा है वो अभी तक किसी सोशल नेटवर्किगं साइट पर नहीं है।
सोशल नेटवर्किंग साइट्स के बीच दिनो दिन कंपीटीशन बढ़ता जा रहा है ऐसे में हर साइट अपने आप को और बेहतर करने पर जोर दे रही हैं। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक फेसबुक यूजर्स अब साइट गाने सुनने, मूवीज देखने और विडियो गेम खेलने का लुत्फ भी उठा सकेंगे।
कुछ दिन पहले ही फेसबुक ने अपनी साइट पर ऑनलाइन म्यूजिक की फैसिलिटी देने की बात कही थी। गूगल की सोशल नेटवर्किंग साइट गूगल प्लस लांच होने के बाद फेसबुक को कड़ी चुनौती मिल रही है गूगल प्लस का यूजर्स के बीच जबर्दस्त रिस्पांस देखने को मिला जिसने दुनिया की नंबर एक सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक की नींद उड़ा दी है।
बाजार में अपनी नंबर एक की पोजीशन बरकरार रखने के लिए फेसबुक निरंतर नए प्रयोग कर रही है यह प्रयोग भी उसी कड़ी का एक हिस्सा है जिसके तहत फेसबुक अपनी साइट पर मीडिया से जुड़े तमाम कंटेंट मुहैया करवाना चाहता है।
नोएडा. देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां आठ साल की एक बच्ची को अगवा कर पांच महीने तक यातनाएं दी गईं। उसकी जीभ काट दी गई, दांत तोड़ दिए गए और सिगरेट से दागा गया।
घटना नोएडा फेज 2 के भंगेल गांव की हैं जहां खुशबू नाम की इस लड़की को बीते 30 अप्रैल को कथित तौर पर सुधांशु शेखर और उसकी पत्नी पूनम के हाथों बेच दिया गया। सुधांशु टेम्पो चलाता है जबकि उसकी पत्नी पूनम टेलर का काम करती है। इन दोनों ने इस लड़की को घर में बंधक बना कर रखा और नौकरानी के तौर पर काम करने को मजबूर किया।
बीते गुरुवार की रात जब सुधांशु रात के नौ बजे किसी काम से घर से बाहर गया था तभी लड़की वहां से किसी तरह भाग निकलने में कामयाब रही। उसने आसपास के लोगों को आप-बीती सुनाई जिसके बाद उसे पुलिस स्टेशन ले गए।
पुलिस ने सुधांशु और पूनम के अलावा रीता को भी गिरफ्तार कर लिया है जिसने लड़की का अपहरण किया था। पुलिस के सामने दिए गए बयान में सुधांशु ने कबूल किया है कि उसने लड़की को काम करने पर मजबूर किया है।
सुधांशु ने इस लड़की को बुरी तरह प्रताडित करने की बात कबूल करते हुए कहा कि वह चोट के चलते ठीक से खाना नहीं खा पा रही थी। नोएडा के एसपी अनंत देव ने बताया कि इस मामले में अपहरण, अवैध तरीके से बंधक बनाकर रखने, हत्या की कोशिश और उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
जोधपुर। पति पत्नी में मनमुटाव के बाद अपने पीहर में रह रही पत्नी पर कैंची से हमला कर घायल कर देने के आरोपी पति को राजस्थान हाईकोर्ट ने जमानत पर रिहा करने से इनकार कर दिया है। यह आदेश न्यायाधीश संदीप मेहता ने पिछौली भटियानी उदयपुर निवासी प्रार्थी आरोपी प्रेमशंकर उर्फ गुडडू की ओर से दायर जमानत आवेदन की सुनवाई में दिए।
मामले के अनुसार थाना सूरजपोल उदयपुर में परिवादी श्रीमती पूजा उर्फ गौरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी शादी प्रेमशंकर के साथ 17 वर्ष पूर्व हुई थी। करीब तीन माह से वह उसके पति के साथ मनमुटाव के चलते पीहर में रह रही है तथा भटियानी चोहट्टा में ब्यूटी पार्लर चलाती है। घटना के दिन सुबह जब उसने पार्लर खोला तो उसका पति प्रेमशंकर भी आगया जिसके हाथ में लोहे की कैंची थी। उसने दुकान का दरवाजा बंद कर उस पर हमला किया व जान से मारने की नियत से अंधाधुंध वार करने लगा।
उसने उसका गला भी दबा दिया जिससे वह नीचे गिर गई। इस पर उसने अपने जेब से शीशी निकाल कर यह कहते हुए पी गया कि वह आत्महत्या कर रहा है। हल्ला सुन कर पड़ोसियों ने दरवाजा के कांच तोड़ कर अंदर आए व अस्पताल लेकर गए। इस पर थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया। अदालत में सरकारी वकील महीपाल विश्नोई ने आरोपी की जमानत का विरोध करते हुए कहा कि परिवादिया के 11 चोटें आई है जिसमें से कई चोटें घातक है।
मेरठ।। उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के थाना दौराला क्षेत्र के गांव मवीमीरा में तीन युवकों ने एक दलित लड़की के साथ तमंचे के बल पर रेप किया और मोबाइल से अश्लील क्लिपिंग भी बनाई। पीड़ित की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर वे हवा में तमंचा लहराते हुए फरार हो गए।
इस घटना से गांव में सनसनी फैल गई और पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आरोपी की धर-पकड़ के लिए कड़े निर्देश दिए।
सूत्रों के अनुसार मवीमीरा निवासी 12 वर्षीय एक दलित लड़की शुक्रवार को अपनी छोटी बहन के साथ शौच के लिए जंगल गई थी। इसी बीच गांव के ही जॉनी, सुशील और गुड्डू तमंचे के बल पर उसे गन्ने के खेत में खींच ले गए और बारी-बारी से दुष्कर्म किया। जॉनी ने अपने मोबाइल से छात्रा की अश्लील क्लिपिंग भी बनाई।
इस दौरान छोटी बहन ने वहां से भागकर शोर मचा दिया। ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने पर युवक हवा में तमंचा लहराते हुए मौके से भाग निकले। पीड़ित लड़की के पिता ने आरोपी युवकों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज करा दिया है। लड़की को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं।
सिंगापुर।। सिंगापुर में एक शख्स ने अपनी बीवी को इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि उसने सेक्स के दौरान स्कर्ट पहनने से इनकार कर दिया था। मिली जानकारी के मुताबिक, सिंगापुर के रहने वाले वेन यॉन की मुलाकात पिछले साल सितंबर में एक चीनी महिला से हुई थी और उसे उससे पहली ही नजर में प्यार हो गया। एक महीने बाद ही दोनों शादी के बंधन में बंध गए।
लेकिन, पेशे से क्लर्क यॉन ने दो महीने बाद ही अपनी बीवी को छोड़ दिया, क्योंकि उसकी बीवी ने सेक्स के दौरान स्कर्ट पहनने से इनकार कर दिया। फिर इस साल मार्च में उसकी बीवी दोबारा उसके पास लौट आई। उसने वादा किया कि यॉन का कहा मानेगी।
यॉन का कहना है के उसने अपनी बीवी को पहली रात के लिए 100 सिंगापुरी डॉलर और फिर हर महीने 300 सिंगापुरी डॉलर देने का वायदा किया था। पर स्कर्ट सेक्स की डिमांड वह इस बार भी पूरी नहीं कर पाई। नतीजा यह कि दो हफ्ते बाद ही वॉन ने उसे फिर घर से निकाल दिया।
मुंबई।। बोरिवली पुलिस ने रवींद्र भोंसले नामक एक आरोपी को 11 साल की एक बच्ची का यौन शोषण करने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया है।
पुलिस का कहना है कि भोंसले ने बच्ची को ऐक्टर सलमान खान से मिलाने और उनके साथ फोटो खिंचाने के बहाने बहलाया-फुसलाया और फिर उसके साथ यौन शोषण किया।
भोंसले ने बच्ची से कहा कि सलमान अपनी फिल्म बॉडीगार्ड के प्रमोशन के लिए गोरेगांव के एक माल में आने वाले हैं। इसके बाद वह बच्ची को एक निर्माणाधीन बिल्डिंग ले गया और वहां उसका यौन शोषण किया।
बाद में जब वह बच्ची को एक ऑटो में बिठाकर संजय गांधी नैशनल पार्क ले जा रहा था, उसी दौरान बच्ची ने ऑटोवाले की मदद से अपनी मां को संपर्क किया।
इसी के बाद भोंसले के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। यहां बताना जरूरी है कि सलमान इन दिनों मुंबई में हैं ही नहीं। भोंसले पहले भी रेप के एक केस में दस साल की सजा काट चुका है।
नई दिल्ली. भारी जन समर्थन के बूते जन लोकपाल बिल पर सरकार को झुका देने वाली टीम अन्ना को एक और झटका लगा है। टीम अन्ना के सदस्य और वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण को संसद के विशेषाधिकार हनन का नोटिस मिला है। भूषण पर सार्वजनिक रूप से यह कहने का आरोप है कि सांसद पैसे लेकर कानून पास करते हैं। भूषण को 14 सितंबर तक इस नोटिस का जवाब देना है। भूषण ने कहा, ‘मुझे विशेषाधिकार हनन का नोटिस मिला है और मैं इसका जवाब दूंगा।’
प्रशांत भूषण के पिता और पूर्व कानून मंत्री शांति भूषण ने कहा कि यह मामला विशेषाधिकार हनन के तहत नहीं आता है। उन्होंने कहा, ‘नोटिस का जवाब दिया जाएगा लेकिन यदि सरकार फिर भी कोई कदम उठाती है तो हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।’ भाजपा ने टीम अन्ना का समर्थन किया है। पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन को कमजोर करने के लिए टीम अन्ना को डराना चाहती है।
इस तरह का एक नोटिस किरण बेदी को भी मिला है। उन्होंने सांसदों के बारे में टिप्पणी की थी कि वे मुखौटा ओढ़े रहते हैं और कभी इस तरफ, कभी उस तरफ की बातें करते हैं। अगर ये दोनों विशेषाधिकार हनन का दोषी पाए गए तो इन्हें 15 दिनों की जेल भी हो सकती है। बेदी भी नोटिस का जवाब तैयार कर रही हैं।
टीम अन्ना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की भी तैयारी हो रही है। दिल्ली पुलिस इसकी तैयारी कर रही है। एफआईआर रामलीला मैदान में अन्ना के 12 दिन के अनशन के दौरान कई शर्तें तोड़ने के आरोप में की जा सकती है।
दिल्ली पुलिस के सूत्र बताते हैं कि बीते रविवार अन्ना का अनशन टूटने के बाद तमाम पुलिस अफसरों की कई बैठकें हुई हैं। इन बैठकों में यही तय किया गया कि किस आधार पर टीम अन्ना के खिलाफ मुकदमा किया जा सकता है। तय हुआ है कि टीम अन्ना ने रामलीला मैदान में आंदोलन के लिए जो लिखित हलफनामा दिया था, उसकी चार अहम शर्तों का उल्लंघन हुआ है और इसके लिए टीम अन्ना को कठघरे में खड़ा किया जा सकता है।
जिन शर्तों के उल्लंघन की बात कही जा रही है, उनमें एक तो रात 10 बजे के बाद माइक या लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करना है। समर्थकों को इंडिया गेट पर जमा होने के लिए कहने को भी शर्तों का उल्लंघन माना जा रहा है, क्योंकि इंडिया गेट पर प्रदर्शन की इजाजत नहीं ली गई थी। इंडिया गेट पर मशाल जुलूस निकाल कर ट्रैफिक बाधित करने का आरोप भी टीम अन्ना पर लगाया जा सकता है। टीम अन्ना के आह्वान पर समर्थकों ने पूरे लुटियंस जोन, यहां तक कि प्रधानमंत्री निवास के पास भी धरना दिया था। सूत्र बताते हैं कि दिल्ली पुलिस इस मामले में भी कानूनी जानकारों की राय ले रही है।
सूत्र बताते हैं कि अगर कानूनी राय पक्ष में रही, तो कमला नगर पुलिस थाने में टीम अन्ना के खिलाफ एफआईआर की जा सकती है। बताया जाता है कि इस पुलिस थाने की ओर से एसीपी ने अनशन के दौरान आयोजकों को आठ चेतावनी भरी चिट्ठी भी भेजी थी। इनमें से किसी भी पत्र का आयोजकों की ओर से जवाब नहीं दिया गया है। इन पत्रों को भी अब दिल्ली पुलिस अपना केस मजबूत करने के लिए इस्तेमाल कर सकती है।
सूत्र बताते हैं कि रामलीला मैदान में जिन शर्तों का उल्लंघन हुआ है, उसकी रिपोर्ट तैयार कर जल्द से जल्द पुलिस मुख्यालय को भेजी जानी है। वहां बड़े अफसर और कानूनी विशेषज्ञों की राय के बाद एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है। सुबूत के तौर पर रामलीला मैदान की घटनाओं की वीडियो रिकॉर्डिंग पेश की जाएगी। यहां तक कि जरूरत पड़ने पर समाचार चैनलों से भी वीडियो फूटेज उपलब्ध कराने के लिए कहा जा सकता है।
क्या है विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव
संसद में विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव को अन्य प्रस्तावों और संसद के सामान्य कामकाज पर तरजीह दी जाती है। इस तरह के प्रस्ताव में आम तौर पर बहस की गुंजाइश नहीं होती है। इस प्रस्ताव के तहत सदन का सदस्य नोटिस देकर अध्यक्ष की अनुमति से विशेषाधिकार हनन का मामला उठा सकता है। अगर स्पीकर को लगता है कि सदस्य द्वारा उठाया गया मुद्दा गंभीर है तो वह इसे स्वीकार कर लेता है। नोटिस को मंजूर किए जाने के बाद स्पीकर इस पर सदन में बहस करा सकता है या फिर इसे विशेषाधिकार समिति को भेज सकता है। विशेषाधिकार समिति जरूरत समझने पर मामले से संबंधित व्यक्ति को तलब कर सकती है और दोष साबित होने पर सज़ा भी सुना सकती है। अगर संसद में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पारित हुआ तो अवमानना के दोषी व्यक्ति को 15 दिन जेल की सजा भी हो सकती है।
पुलिस ने पकड़ा करोड़ों रूपए का अफीम
चितौड़गढ़। चितौड़गढ़ में पुलिस ने करोड़ों रूपए के मादक पदार्थ के साथ तीन लोग को गिरफ्तार किया है। जिले की निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान मादक पदार्थ जब्त किया है। बताया जा रहा है कि शनिवार को पुलिस ने ऑपरेशन ब्लैक गोल्ड के तहत कारवाई की है। पुलिस ने इस मामले मेें करीब मे 70 किलो अफीम और 200 ग्राम ब्राउन शुगर पक ड़ा है।
पुुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के रहने वाले तीनों तस्कर आल्टो कार की गैस कीट में अफीम छिपा कर ले जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक एमपी के रास्ते चितौड़ होते हुए प्रदेश में अफीम और ब्राउन शुगर की तस्करी को तेजी से फैलाया जा रहा है। बताया जारहा है कि जिले में अब तक की सबसे बड़ी कारवाई की गई है। पुलिस इस मामले में तीनों तस्करो से पूछताछ कर रही है।
चेस्टर-ली-स्ट्रीट।सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल और धाकड़ बैट्समैन विराट कोहली के अर्धशतकों की बदौलत टीम इंडिया ने रिवरसाइड ग्राउंड पर हो रहे सीरीज के पहले वनडे में इंग्लैंड के सामने 275 रन का लक्ष्य रखा है।
भारत के लिए पार्थिव पटेल ने बेहतरीन 95 रन की पारी खेली। विराट कोहली (55), अजिंक्या रहाणे (40), सुरेश रैना (38) और कप्तान एमएस धोनी (33) ने भी उपयोगी पारियां खेल अहम योगदान दिया।
इंग्लैंड के लिए टिम ब्रेसनन और स्टूअर्ट ब्रॉड ने 2-2 विकेट झटके। डर्नबैक, समित पटेल और एंडरसन को 1-1 सफलता हाथ लगी।
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया अब तक इंग्लैंड दौरे पर एक भी आधिकारिक जीत दर्ज नहीं कर पाई है। ऐसे में उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती अपनी पहली जीत दर्ज करने की है। वहीं, टेस्ट सीरीज और टी-20 जीतने के बाद इंग्लैंड का मनोबल काफी ऊंचा है। लेकिन टीम इंडिया के साथ एक सकारात्मक पक्ष यह है कि वह वनडे फॉर्मेट की विश्व चैंपियन है। ऐसे में इंग्लैंड पर भी दबाव है।
खाप ने हत्या के आरोपी को गांव से निकाला
जयपुर। राजस्थान में एक खाप पंचायत ने 11 वर्षीय एक किशोर की हत्या का दोषी पाए जाने पर आरोपी व्यक्ति को गांव से निष्कासित कर दिया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह घटना यहां से लगभग 180 किलोमीटर दूर करौली जिले के गारेत गांव में हुई। यह मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक लड़का विष्णु 27 अगस्त को अपने जीजा रमेश मीणा के घर में मृत पाया गया। उसके माता-पिता ने पुलिस को सूचित नहीं किया। इसके बजाय उन्होंने खाप पंचायत से कार्रवाई करने को कहा।
एक पुलिस टीम किशोर की हत्या की जांच के लिए शुक्रवार को उस गांव में पहुंची। इस सिलसिले में राज्य सरकार ने एक स्थानीय पुलिसकर्मी को नौकरी से हटा दिया। अधिकारी ने कहा कि खाप पंचायत ने गत मंगलवार रात अदालत बिठाई थी जिसने रमेश को तुरंत इलाका छोड़ने का आदेश दिया।
फैसले के मुताबिक समुदाय के किसी व्यक्ति को रमेश से किसी तरह का सम्पर्क रखने की इजाजत नहीं है। रमेश के किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
तालिबान ने बच्चों के अपहरण की बात कबूली
पेशावर। पाकिस्तान में अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहे आतंकी संगठन तालिबान ने कहा है कि उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में सेना की मदद करने वाले कबीलाई गुटों को सबक सिखाने के लिए ही उसने 25 बच्चों को कल से बंधक बना रकर रखा हुआ है।
तालिबान के एक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि उसके संगठन ने ही बच्चों को बंधक बना कर रखा हुआ है और बाजौर के आतंकी ही उनके भाग्य का फैसला करेंगे। पाकिस्तानी अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा था कि अफगानिस्तान सीमा के समीप कुछ आतंककारियों ने इन बच्चों का अपहरण बुधवार को कर लिया था।
तालिबान प्रवक्ता ने बताया हमने ही उन बच्चों का अपहरण किया है क्योंकि उनके माता पिता सरकार की मदद कर रहे हैं और हमारे खिलाफ लड़ रहे हैं। हमारे संगठन ने 20 से 25 बच्चों को बंधक बनाकर रखा हुआ है लेकिन उनके ठिकानें का खुलासा नहीं किया जाएगा। इन बच्चों का संबंध मोमन समुदाय से है और इस समुदाय ने अलकायदा तथा तालिबान से लड़ने के लिए अपने लड़ाकों का गुट तैयार किया है।
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सरकारी वेबसाइट पर घोषणा की है कि उनके पास कुल पांच करोड़ रूपए की सम्पत्ति है। साथ ही उनके पास 1996 मॉडल की एक मारुति 800 कार है,जिसकी कीमत अभी 25,000 रूपए है।
प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए तीन पृष्ठ के घोषणा पत्र में उनकी कुल सम्पत्ति 5.1 करोड़ रूपए आंकी गई है। इसमें से 3.3 करोड़ रूपए बैंक में जमा हैं।
लोकसभा में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हुई एक बहस में 25 अगस्त को सिंह ने कहा था कि सार्वजनिक जीवन में उनकी ईमानदारी के बारे में भारतीय जनता पार्टी के मुरली मनोहर जोशी की टिप्पणी से वह आहत हैं।
उन्होंने कहा था, "डॉ. मुरली मनोहर जोशी यहां अभी मौजूद नहीं हैं। उन्होंने कल एक भाषण दिया था, जो मुझ पर एक निजी हमले में तब्दील हो गया था। ऐसा दिखाया गया जैसे मैं भ्रष्टाचार का स्रोत हूं और मैंने जानबूझकर अपने कुछ सहयोगियों के भ्रष्टाचार से आंखें मूंदे रहा।"
उन्होंने कहा था, "मैं केवल यही कह सकता हूं कि अगर मेरे द्वारा कोई गलत कार्य किया गया है तो मैं विपक्ष की नेता (सुषमा स्वराज) को आमंत्रित करता हूं कि वे पिछले 41 वर्षों में मेरे द्वारा अर्जित संपत्ति की जांच करें।"
उन्होंने आगे कहा था, "विपक्ष के नेता यदि ऐसा पाते हैं कि निजी सम्पत्ति अर्जित करने या अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए सम्पत्ति अर्जित करने के लिए मैंने सरकारी पद का दुरुपयोग किया है, तो मैं उनके फैसले को स्वीकार करुं गा।"
प्रधानमंत्री भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रह चुके हैं और सट्टेबाजी में यकीन नहीं करते। उनके पास न तो किसी कम्पनी के शेयर हैं और न ही उन्होंने अधिक गहने रखे हैं। उनके पास कुल 150.8 ग्राम सोने हैं, जिनकी कीमत लगभग 2.75 लाख रूपए है।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की वेबसाइट पर तीन मंत्रियों को छोड़कर बाकी केंद्रीय मंत्रियों की संपति का ब्योरा शुक्रवार से सार्वजनिक हो गया है। इससे पहले,पीएमओ ने मंत्रियों से 31 अगस्त तक यह ब्योरा मांगा था।