शनिवार, 3 सितंबर 2011

शख्स ने अपनी बीवी को इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि उसने ...........

सिंगापुर।। सिंगापुर में एक शख्स ने अपनी बीवी को इसलिए छोड़ दिया, क्योंकि उसने सेक्स के दौरान स्कर्ट पहनने से इनकार कर दिया था। मिली जानकारी के मुताबिक, सिंगापुर के रहने वाले वेन यॉन की मुलाकात पिछले साल सितंबर में एक चीनी महिला से हुई थी और उसे उससे पहली ही नजर में प्यार हो गया। एक महीने बाद ही दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

लेकिन, पेशे से क्लर्क यॉन ने दो महीने बाद ही अपनी बीवी को छोड़ दिया, क्योंकि उसकी बीवी ने सेक्स के दौरान स्कर्ट पहनने से इनकार कर दिया। फिर इस साल मार्च में उसकी बीवी दोबारा उसके पास लौट आई। उसने वादा किया कि यॉन का कहा मानेगी।

यॉन का कहना है के उसने अपनी बीवी को पहली रात के लिए 100 सिंगापुरी डॉलर और फिर हर महीने 300 सिंगापुरी डॉलर देने का वायदा किया था। पर स्कर्ट सेक्स की डिमांड वह इस बार भी पूरी नहीं कर पाई। नतीजा यह कि दो हफ्ते बाद ही वॉन ने उसे फिर घर से निकाल दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें