शनिवार, 3 सितंबर 2011

इंग्लैड को प्रवीण ने दिए दो झटके, क्रेग आउट


इंग्लैड को प्रवीण ने दिए दो झटके, क्रेग आउट

चेस्टर ली स्ट्रीट। इंग्लैंड और भारत के बीच चेस्टर ली स्ट्रीट में खेले जा रहे पहले वन डे मैंच में भारत के 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैड ने को दो झटके लग चुके हैं। भारतीय गेंदबाज प्रवीण कुमार ने ओपनर बल्लेबाज एलिस्टर कुक को आउट कर पहला झटका दिया। इसके बाद सातवें ओवर में क्रेग कीसवेटर (6) को भी उन्होंने पगबाधा आउट करा। फिलहाल इंग्लैंड ने 7 ओवर में 27 रन बना लिए है
। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें