खाप ने हत्या के आरोपी को गांव से निकाला
जयपुर। राजस्थान में एक खाप पंचायत ने 11 वर्षीय एक किशोर की हत्या का दोषी पाए जाने पर आरोपी व्यक्ति को गांव से निष्कासित कर दिया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह घटना यहां से लगभग 180 किलोमीटर दूर करौली जिले के गारेत गांव में हुई। यह मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक लड़का विष्णु 27 अगस्त को अपने जीजा रमेश मीणा के घर में मृत पाया गया। उसके माता-पिता ने पुलिस को सूचित नहीं किया। इसके बजाय उन्होंने खाप पंचायत से कार्रवाई करने को कहा।
एक पुलिस टीम किशोर की हत्या की जांच के लिए शुक्रवार को उस गांव में पहुंची। इस सिलसिले में राज्य सरकार ने एक स्थानीय पुलिसकर्मी को नौकरी से हटा दिया। अधिकारी ने कहा कि खाप पंचायत ने गत मंगलवार रात अदालत बिठाई थी जिसने रमेश को तुरंत इलाका छोड़ने का आदेश दिया।
फैसले के मुताबिक समुदाय के किसी व्यक्ति को रमेश से किसी तरह का सम्पर्क रखने की इजाजत नहीं है। रमेश के किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
जयपुर। राजस्थान में एक खाप पंचायत ने 11 वर्षीय एक किशोर की हत्या का दोषी पाए जाने पर आरोपी व्यक्ति को गांव से निष्कासित कर दिया। पुलिस ने शनिवार को बताया कि यह घटना यहां से लगभग 180 किलोमीटर दूर करौली जिले के गारेत गांव में हुई। यह मामला शुक्रवार को प्रकाश में आया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक लड़का विष्णु 27 अगस्त को अपने जीजा रमेश मीणा के घर में मृत पाया गया। उसके माता-पिता ने पुलिस को सूचित नहीं किया। इसके बजाय उन्होंने खाप पंचायत से कार्रवाई करने को कहा।
एक पुलिस टीम किशोर की हत्या की जांच के लिए शुक्रवार को उस गांव में पहुंची। इस सिलसिले में राज्य सरकार ने एक स्थानीय पुलिसकर्मी को नौकरी से हटा दिया। अधिकारी ने कहा कि खाप पंचायत ने गत मंगलवार रात अदालत बिठाई थी जिसने रमेश को तुरंत इलाका छोड़ने का आदेश दिया।
फैसले के मुताबिक समुदाय के किसी व्यक्ति को रमेश से किसी तरह का सम्पर्क रखने की इजाजत नहीं है। रमेश के किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें