शनिवार, 3 सितंबर 2011

मनमोहन सिंह की सम्पत्ति 5 करोड़ रूपए,96 मॉडल की एक मारुति 800 कार



नई दिल्ली. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सरकारी वेबसाइट पर घोषणा की है कि उनके पास कुल पांच करोड़ रूपए की सम्पत्ति है। साथ ही उनके पास 1996 मॉडल की एक मारुति 800 कार है,जिसकी कीमत अभी 25,000 रूपए है।
प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए तीन पृष्ठ के घोषणा पत्र में उनकी कुल सम्पत्ति 5.1 करोड़ रूपए आंकी गई है। इसमें से 3.3 करोड़ रूपए बैंक में जमा हैं।
लोकसभा में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर हुई एक बहस में 25 अगस्त को सिंह ने कहा था कि सार्वजनिक जीवन में उनकी ईमानदारी के बारे में भारतीय जनता पार्टी के मुरली मनोहर जोशी की टिप्पणी से वह आहत हैं।

उन्होंने कहा था, "डॉ. मुरली मनोहर जोशी यहां अभी मौजूद नहीं हैं। उन्होंने कल एक भाषण दिया था, जो मुझ पर एक निजी हमले में तब्दील हो गया था। ऐसा दिखाया गया जैसे मैं भ्रष्टाचार का स्रोत हूं और मैंने जानबूझकर अपने कुछ सहयोगियों के भ्रष्टाचार से आंखें मूंदे रहा।"
उन्होंने कहा था, "मैं केवल यही कह सकता हूं कि अगर मेरे द्वारा कोई गलत कार्य किया गया है तो मैं विपक्ष की नेता (सुषमा स्वराज) को आमंत्रित करता हूं कि वे पिछले 41 वर्षों में मेरे द्वारा अर्जित संपत्ति की जांच करें।"
उन्होंने आगे कहा था, "विपक्ष के नेता यदि ऐसा पाते हैं कि निजी सम्पत्ति अर्जित करने या अपने परिवार के किसी सदस्य के लिए सम्पत्ति अर्जित करने के लिए मैंने सरकारी पद का दुरुपयोग किया है, तो मैं उनके फैसले को स्वीकार करुं गा।"
प्रधानमंत्री भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रह चुके हैं और सट्टेबाजी में यकीन नहीं करते। उनके पास न तो किसी कम्पनी के शेयर हैं और न ही उन्होंने अधिक गहने रखे हैं। उनके पास कुल 150.8 ग्राम सोने हैं, जिनकी कीमत लगभग 2.75 लाख रूपए है।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की वेबसाइट पर तीन मंत्रियों को छोड़कर बाकी केंद्रीय मंत्रियों की संपति का ब्योरा शुक्रवार से सार्वजनिक हो गया है। इससे पहले,पीएमओ ने मंत्रियों से 31 अगस्त तक यह ब्योरा मांगा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें