पंचायत के फरमान से शर्मसार हुए प्रेमी युगल
मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले की पुरैनिया पंचायत के अजीबो-गरीब फरमान के चलते प्रेमी युगल को न केवल एक-दूसरे को पांच-पांच चप्पल लगानी पड़ी, बल्कि इन्हें चप्पल और जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया।
पुलिस के अनुसार पुरैनिया की रहने वाली प्रमिला और सोनेलाल के बीच प्रेम की खबर जब पूरे गांव में फैल गई, तब पंचायत बैठाई गई। पंचायत ने पूरी सुनवाई के बाद अपना तुगलकी फरमान सुना दिया।
फरमान पर अमल करते हुए भरी पंचायत में प्रमिला ने जहां सोनेलाल के सिर पर पांच बार चप्पल मारी, वहीं सोनेलाल को भी अपनी प्रेमिका के साथ वैसा ही करना पड़ा। पंचायत का फरमान यहीं नहीं रूका। दोनों के पिता को भी बुलकार एक-दूसरे को पांच-पांच चप्पल मारने की सजा दी गई। इसके बाद प्रेमी युगल को जूते और चप्पल की माला पहनाकर तथा चूने और कालिख से माथे पर टीका लगाकर पूरे गांव में घुमाया गया।
इस बीच मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने कारवाई शुरू की। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि प्रमिला और सोनेलाल के बयान पर सम्बंधित थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। इसमें 12 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है, जबकि 150 अज्ञात लोग आरोपी बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चम्पारण जिले की पुरैनिया पंचायत के अजीबो-गरीब फरमान के चलते प्रेमी युगल को न केवल एक-दूसरे को पांच-पांच चप्पल लगानी पड़ी, बल्कि इन्हें चप्पल और जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया।
पुलिस के अनुसार पुरैनिया की रहने वाली प्रमिला और सोनेलाल के बीच प्रेम की खबर जब पूरे गांव में फैल गई, तब पंचायत बैठाई गई। पंचायत ने पूरी सुनवाई के बाद अपना तुगलकी फरमान सुना दिया।
फरमान पर अमल करते हुए भरी पंचायत में प्रमिला ने जहां सोनेलाल के सिर पर पांच बार चप्पल मारी, वहीं सोनेलाल को भी अपनी प्रेमिका के साथ वैसा ही करना पड़ा। पंचायत का फरमान यहीं नहीं रूका। दोनों के पिता को भी बुलकार एक-दूसरे को पांच-पांच चप्पल मारने की सजा दी गई। इसके बाद प्रेमी युगल को जूते और चप्पल की माला पहनाकर तथा चूने और कालिख से माथे पर टीका लगाकर पूरे गांव में घुमाया गया।
इस बीच मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस ने कारवाई शुरू की। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि प्रमिला और सोनेलाल के बयान पर सम्बंधित थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। इसमें 12 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है, जबकि 150 अज्ञात लोग आरोपी बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें