चेस्टर-ली-स्ट्रीट।सलामी बल्लेबाज पार्थिव पटेल और धाकड़ बैट्समैन विराट कोहली के अर्धशतकों की बदौलत टीम इंडिया ने रिवरसाइड ग्राउंड पर हो रहे सीरीज के पहले वनडे में इंग्लैंड के सामने 275 रन का लक्ष्य रखा है।
भारत के लिए पार्थिव पटेल ने बेहतरीन 95 रन की पारी खेली। विराट कोहली (55), अजिंक्या रहाणे (40), सुरेश रैना (38) और कप्तान एमएस धोनी (33) ने भी उपयोगी पारियां खेल अहम योगदान दिया।
इंग्लैंड के लिए टिम ब्रेसनन और स्टूअर्ट ब्रॉड ने 2-2 विकेट झटके। डर्नबैक, समित पटेल और एंडरसन को 1-1 सफलता हाथ लगी।
इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टीम इंडिया अब तक इंग्लैंड दौरे पर एक भी आधिकारिक जीत दर्ज नहीं कर पाई है। ऐसे में उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती अपनी पहली जीत दर्ज करने की है। वहीं, टेस्ट सीरीज और टी-20 जीतने के बाद इंग्लैंड का मनोबल काफी ऊंचा है। लेकिन टीम इंडिया के साथ एक सकारात्मक पक्ष यह है कि वह वनडे फॉर्मेट की विश्व चैंपियन है। ऐसे में इंग्लैंड पर भी दबाव है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें