पटना।। बिहार के नवादा जिले में कौआकोल थाना अंतर्गत भोरमबाग मलाहीपुर गांव में गैंग रेप की शिकार बनी 10 वर्षीय बच्ची की बुधवार की रात मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि भोरमबाग मलाहीपुर गांव में बीते 21 जून को जंगल में बकरी चराने गई बच्ची के साथ अज्ञात बदमाशों ने गैंग रेप कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पीड़िता का 23 जून से सदर अस्पताल में इलाज चल रहा था लेकिन उसकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ। बेहतर इलाज के अभाव में बुधवार की रात बच्ची ने दम तोड़ दिया।
सूत्रों ने बताया कि किशोरी के पिता जिंदा नहीं है और मां बहुत गरीब है। पुलिस को अभी तक इस मामले में किसी को गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिली है। सदर अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम किया गया।
कोलकाता।। कलकत्ता हाई कोर्ट के जज जस्टिस सौमित्र सेन ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनका इस्तीफा लोकसभा में उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर चर्चा होने से पांच दिन पहले आया है।
जस्टिस सेन ने बताया, 'मैंने आज इस्तीफा दे दिया।' इससे पहले राज्यसभा ने सेन के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। सेन ने कहा, 'मैंने लोकसभा में नहीं जाने का फैसला किया है और उसके बदले अपना इस्तीफा दे दिया है।'
सेन को 5 सितंबर को लोकसभा में उपस्थित होना था। उन्होंने कहा, 'मैंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल को भेज दिया और इसकी एक कॉपी लोकसभा अध्यक्ष को भी भेज दी है।' उनके वकील सुभाष भट्टाचार्य ने कहा कि राष्ट्रपति को लिखे अपनी चिट्ठी में जस्टिस सेन ने कहा है कि चूंकि राज्यसभा ने सबकी सहमति से फैसला किया है कि उन्हें न्यायाधीश नहीं बने रहना चाहिए इसलिए वह इस्तीफा दे रहे हैं और वह आम नागरिक की तरह जीना चाहते हैं।
राज्यसभा ने 18 अगस्त को जस्टिस सेन के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। जस्टिस सेन को 1983 के एक मामले में 33.23 लाख रुपये के हेरा-फेरी के आरोप में दोषी ठहराया गया था।
बहराइच। यहां एक नाबालिग लड़की के साथ रेप की कोशिश में नाकाम रहने पर तीन लोगों ने उसे जिंदा जला दिया। लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है।
जानकारी के मुताबिक, 14 साल की इस लड़की को कुछ लोग जबरन उठा ले गए। इन लोगों ने इसके साथ जबरन रेप करने की कोशिश की, जब सफल नहीं हो पाए तो लड़की को आग के हवाले कर दिया। लड़की को जिंदा जलाने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। आनन फानन में घरवालों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।
परिजनों का आरोप है कि, जब इस बाबत थाने में रिपोर्ट लिखाने की कोशिश की तो पुलिस ने मना कर दिया
भोपाल।। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक टीचर ने तीन छात्राओं के बाल इसलिए काट दिए, क्योंकि वे चोटी बांधकर नहीं आई थीं। मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। घटना से डरी छात्राओं ने स्कूल जाने से इंकार कर दिया है, जबकि टीचर और एजुकेशन डिपार्टमेंट ने इसे अनुशासनात्मक कार्रवाई बताया है।
नौगांव की हाईस्कूल में पढ़ने वाली तीन छात्राओं के बाल मीता सिंह नाम की टीचर ने काट दिए। एक पीड़ित छात्रा के परिजन अतर सिंह का कहना है कि शिक्षिका ने छात्राओं के बाल सिर्फ इसलिए काट दिए, क्योंकि वे चोटी बांधकर नहीं गई थी। बाल काटने की बजाय उन्हें छात्राओं को समझाना चाहिए था।
वहीं, टीचर मीता का कहना है कि उन्होंने अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत छात्राओं के बाल काटे। वह चाहती हैं कि छात्राएं विद्यालय में अनुशासन में रहें, इसलिए यह कदम उठाया। तीनों छात्राएं अक्सर चोटी बांधने की बजाय बाल खोलकर आती थीं।
जिला शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र शर्मा ने भी इस कार्रवाई को अनुशासन से जोड़ते हुए कहा कि इस प्रकरण की जांच विकास ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर से कराई जा रही है। शिक्षिका को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
देश भर में गणेश चतुर्थी की धूम
जयपुर। छोटी काशी सहित देश भर में गुरूवार को प्रथम पूज्य के जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। मंदिरों में गजानन के दर्शनों के लिए जनसैलाब उमड़ रहा है। विशेषकर मुंबई में दस दिन के समारोह के दौरान घरों और मंदिरों में भगवान गणेश की पूजा की जा रही है।
मुंबई के लाल बाग राजा के दरबार और जयुपर के मोती डूंगरी में सुबह से भक्तों का तांता लगा है। इस भगवान को गणेश को विशेष स्त्रान करवाकर उनकी पूजा-अर्चना करवाई जा रही है। गणपति को सिंदूर का चोला चढ़ाकर वर्क रूपी पोशाक धारण कराई गई। इससे पहले बुधवार को शहर में सिंजारा की धूम रही। गणेशजी को मेहंदी अर्पित कर उसे भक्तों में वितरित किया गया।
मोदकों का भोग
नहर के गणेश मंदिर में गुरूवार को प्रभु को दूर्वा अर्पण, पंचामृत अभिषेक व मोदकों का भोग लगाया जाएगा। गढ़गणेश मंदिर में सुबह पंचामृत, फल रस से अभिषेक के बाद ऋतु पुष्पों से शृंगार किया जाएगा। प्रभु को पारंपरिक व्यंजन चूरमे का भोग लगाया जाएगा। सूरजपोल स्थित श्रीश्वेत सिद्धी विनायक मंदिर में सुबह प्रभु का दुग्धाषिभेक होगा। रावलजी का बाजार स्थित अन्नपूर्णेश्वर महादेव मंदिर, खातीपुरा रोड स्थित गणेश मंदिर, शास्त्री नगर के पीपलीवाले हनुमान मंदिर में गणेशजी का अभिषेक होगा।
चंद्र दर्शन निषेध
शास्त्रों में गणेश चतुर्थी को चंद्रमा दर्शन को निषिद्ध बताया गया है। चंद्रमा को गणेशजी के श्राप के कारण इस दिन चंद्र दर्शन करने से मिथ्या कलंक लगने की आशंका रहती है।
प्रथम पूज्य को मेहंदी अर्पित
गुलाबी नगरी बुधवार को सिंजारे के रंग में रंगी नजर आई। मंदिरों में विघ्नहर्ता को मेहंदी अर्पित की गई। मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में प्रभु का नौ लड़ी शृंगार किया गया। भगवान माणक, मोती, पन्ना के भाव के साथ अलौकिक शृंगार में सोहे। शाम को मंदिर महंत कैलाश शर्मा ने भगवान को मेहंदी अर्पित की। बाद में भक्तों को मेहंदी का वितरण किया गया। नहर के गणेश मंदिर में सुबह पूजा अर्चना के बाद मोदक अर्पित किए गए। भगवान को मोतियों के बंगले में विराजमान किया गया। बंगाली बाबा आश्रम स्थित गणेश मंदिर में महाध्वजार्पण और सूरजपोल बाजार स्थित श्वेत सिद्धि विनायक मंदिर में भगवान को मेहंदी अर्पित की गई।
पूजन का श्रेष्ठ मुहूर्त
ज्योतिषियों के मुताबिक गणपति पूजन का समय मध्याह्न काल और वृश्चिक लगन हो तो श्रेष्ठ होता है। इस बार सुबह 11. 12 से 1.42 बजे तक पूजन का श्रेष्ठ समय रहेगा। इसमें वृश्चिक लगन दोपहर 12.54 से 1.42 बजे तक रहेगा। पूजा में भद्रा का दोष नहीं माना जाता है।
चौघडिया समय
शुभ प्रात: 6.10 से 7.44 बजे, शाम 5.10 से 6.44 बजे
चर, लाभ सुबह 10.53 से व अमृत दोपहर 3.35 बजे
मुख्यमंत्री को लड्डू भेंट : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में मोती डूंगरी गणेश मंदिर ट्रस्ट की ओर से प्रसादी के रूप में 251 किलो का लड्डू भेंट किया गया।
शुभकामना : राज्यपाल शिवराज पाटिल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने प्रदेशवासियों को गणेश चतुर्थी पर शुभकामना दी है।
महोत्सव आज से
जयपुर महाराष्ट्र मंडल की ओर से 65वां सार्वजनिक श्रीगणेश महोत्सव गुरूवार को सी-स्कीम स्थित महाराष्ट्र भवन में शुरू होगा। महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रम होंगे।
प्रभारी सचिव द्वारा समीक्षा
योजनाओं के बेहतर
क्रियान्वयन के निर्देश
बाडमेर, 1 सितम्बर। जिले के प्रभारी सचिव तथा श्रम एवं नियोजन विभाग के प्रमुख शासन सचिव मनोहर कान्त ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने संबंधित अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने उन्हें योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया।
इस अवसर पर प्रभारी सचिव कान्त ने सर्व प्रथम जिले में वर्षा की स्थिति की जानकारी ली। जिला कलेक्टर गोयल ने बताया कि इस बार जिले में अब तक 319.86 एमएम वर्षा हुई है। जिले के रामसर, गडरारोड, चौहटन, सेडवा, पचपदरा आदि क्षेत्रों में अच्छी वर्षा हुई है तथा नाडियों एवं टांकों में पानी की अच्छी आवक हुई है।
प्रभारी सचिव ने मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना, मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना आदि पर संबंधित अधिकारियों से विस्तार के साथ समीक्षा पश्चात् राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की भी जानकारी ली। उन्होने अघोषित बिजली कटौती को गम्भीरता से लेते हुए इसमें सुधार के निर्देश दिए ताकि पेयजल आदि योजनाओं पर विपरित प्रभाव नहीं पडें।
प्रभारी सचिव ने 2 अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाली राजकीय चिकित्सालयों में निःशुल्क दवाई वितरण व्यवस्था की विस्तार के साथ समीक्षा की। उन्होने दवाईयों की आपूर्ति, स्टोरेज एवं वितरण की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने आकस्मिक एवं आपात परिस्थितियों के लिए पर्याप्त दवाईयों की व्यवस्था रखने को कहा। बैठक में मौसमी बीमारियों तथा पशु चिकित्सा व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गई। उन्होने बरसात की मौसम के दौरान पशुओं में होने वाले संक्रामक रोगों पर नजर रखने तथा किसी भी बीमारी के लिए यथोचित पशु चिकित्सा का बन्दोबस्त करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान प्रभारी सचिव ने पालनहार एवं छात्रवृति वितरण सहित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कृषि, खनन, वृक्षारोपण, सानिवि, नरेगा आदि विभिन्न योजनाओं पर संबंधित अधिकारियों से प्रगति की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
बैठक में जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। उन्होने बताया कि जिले में 22 से 28 तारीख तक उपभोक्ता सप्ताह के दौरान सरकारी कार्मिक की निगरानी में रसद सामग्री का वितरण किया जा रहा है।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी सी. आर देवासी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। -0-
-2-
प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी आज
विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे
बाडमेर, 1 सितम्बर। जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान वे आम जन की समस्याओं की जन सुनवाई भी करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री चौधरी शुक्रवार प्रातः 9.00 बजे सर्किट हाउस में जन सुनवाई कर लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे। वे प्रातः 11.00 बजे सिणधरी पंचायत समिति तथा इसी दिन दोपहर तीन बजे धोरीमना पंचायत समिति में मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना के अन्तर्गत पात्र परिवारों को अनुदान सहायता कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात् वे बाडमेर से जैतारण के लिए प्रस्थान कर जाएगें।
-0-
विभागों में उपस्थिति की जांच
पच्चीस कार्मिक अनुपस्थित
बाड़मेर, 1 सितम्बर। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पच्चीस कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि गुरूवार को निरीक्षण दल संख्या 4 प्रभारी डूंगरदास खींची द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राणीगांव में एलएचवी श्रीमती लिसी मिथी, जीएनएम प्रकाश फुलवारिया व स्वीपर प्रकाश अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार पंचायत समिति चौहटन में सहायक अभियन्ता भारमल राम, कनिष्ठ अभियन्ता अशोक कुमार व कनिष्ठ लिपिक भीमराज सोनी, महानरेगा चौहटन में लेखा सहायक विजय कुमार, रविन्द्र बोथरा, युधिष्टर कुमार व ललित कुमार, तकनिकी सहायक मोटाराम, शंकरलाल, दीपक राठी, नरेश नाहटा, सुरेश चन्द्र मीणा व अन्त राज मीणा एवं च.श्रे.कर्म. विरधाराम, जोधपुर विद्युत वितरण निगम चौहटन में हेल्पर शम्भु कुमार, उप स्वास्थ्य केन्द्र भीलड़ी में एएनएम श्रीमती अनिता व श्रीमती सुनिता, पीएचईडी घोनिया में पम्प ड्राईवर शेराराम, बेलदार हडवन्तसिंह व फीटर खेताराम तथा पीएचईडी कोठे का तला में सहायक जेठाराम चौधरी व मगनाराम चौधरी अनुपस्थित पाए गए।
-0-
बी.एल.ओ. का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित
बाडमेर, 1 सितम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बाडमेर के सभी भागों के बीएलओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम संबंधित भू अभिलेख निरीक्षक वृत स्तर पर निर्धारित किया गया है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम) सी.आर. देवासी ने बताया कि 2 सितम्बर को भू अभिलेख निरीक्षक वृत मुख्यालय हाथीतला, 3 को बिशाला, 5 को कवास तथा 6 सितम्बर को भू अभिलेख निरीक्षक वृत मुख्यालय बाडमेर पर संबंधित बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
निर्वांचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) गुडामालानी मुख्यालय बाडमेर श्रीमती विनिता सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र गुडामालानी के बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 सितम्बर से निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि 5 सितम्बर को प्रातः 11.00 बजे भू0अ0 निरीक्षक वृत धोरीमना के क्षेत्र में आने वाले समस्त बीएलओ का प्रशिक्षण पंचायत समिति कार्यालय धोरीमना में तथा इसी दिन दोपहर एक बजे भू0अ0 निरीक्षक वृत गुडामालानी के क्षेत्र में आने वाले समस्त बीएलओ का प्रशिक्षण तहसील कार्यालय गुडामालानी में आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि इसी प्रकार 6 सितम्बर को प्रातः 11.00 बजे भू0अ0 निरीक्षक वृत नोखडा के क्षेत्र में आने वाले समस्त बीएलओ का प्रशिक्षण रासीमावि नोखडा में तथा इसी दिन दोपहर एक बजे भू.अ. निरीक्षक वृत पायला कला के क्षेत्र में आने वाले समस्त बीएलओ का प्रशिक्षण रामावि पायला कला में आयोजित किया जाएगा।
-0-
श्रीनगर. पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसने फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। इसमें भारतीय सेना का एक जेसीओ शहीद हो गया। भारत ने भी जबरदस्त जवाबी कार्रवाई कर पाकिस्तान के तीन फौजियों को ढेर कर दिया है।
पाकिस्तानी सेना ने तीन दिन में तीसरी बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग का भारत ने भी जोरदार जवाब दिया, जिसमें उसके तीन फौजी मारे गए। पाकिस्तान ने केरन सेक्टर में दो बार युद्ध विराम का उल्लंघन किया। गोलीबारी के बीच भारतीय जवानों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी।
सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जेएस बरार के मुताबिक, 'कश्मीर के केरन सेक्टर में बुधवार को रात 8 बजे के बाद से दो बार सीमा पार से गोलीबारी की गई। पहली बार 8 बजे शुरू हुई गोलीबारी 50 मिनट तक चली। इसके बाद आज सुबह 11 बजे से सीमापार से गोलीबारी शुरू हुई, जो आखिरी रिपोर्ट मिलने तक जारी थी।' इस गोलीबारी में शहीद हुए जेसीओ का नाम नायब सूबेदार गुरदयाल सिंह है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तानी सैनिकों ने सहेली पोस्ट से शालापथरी पोस्ट पर गोलीबारी शुरू कर दी, इसमें एक सैनिक ज़ख़्मी हो गया। पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय ठिकानों को निशाना बनाने के लिए मोर्टार और भारी हथियारों का इस्तेमाल किया। भारतीय जवानों ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। युद्धविराम का उल्लंघन तब हुआ जब भारतीय सैनिकों ने ईद के मौके पर इसी इलाके में घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी का मकसद आतंकवादियों को भारत की सीमा में प्रवेश कराना था।
दूसरी तरफ, पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अतहर अब्बास ने वहां की मीडिया को जानकारी दी है कि गोलीबारी में तीन पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं। अतहर का दावा है कि भारतीय सैनिकों ने गोलीबारी की शुरुआत की। अब्बास का कहना है कि पाकिस्तानी सैनिक अपने पोस्ट की तरफ बढ़ रहे थे, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से वे नीलम घाटी में खो गए। अब्बास के मुताबिक भारतीय कमांडर के साथ एक बैठक की जाएगी और युद्धविराम के उल्लंघन का मुद्दा उठाया जाएगा। पाकिस्तानी सेना के दावे पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए बरार ने कहा, 'भारतीय सेना की तरफ से युद्धविराम का उल्लंघन नहीं हुआ है।'
रोल चाहिए,तो बिकनी में करो "चैट"
मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच नया नहीं है। टीवी एक्ट्रेस लिजा मलिक कास्टिंग काउच का ताजा शिकार बनी हैं। हालांकि, लिजा किसी डयरेक्टर या प्रोड्यूसर द्वारा उनके ऑफिस या घर में नहीं बल्कि टेक्नोलॉजी के जरिए कास्टिंग काउच में फंसी हैं।
लिजा के अनुसार उनके मोबाइल पर प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी और फिल्मकार विक्रम भट्ट के नाम से एक मैसेज आया है, जिसमें फिल्म में रोल पाने के लिए लिजा से विडियो चैट पर बिकनी में ऑडिशन देने को कहा गया है। एक्ट्रेस ने इस मामले में वर्सोवा पुलिस थाने में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। लिजा ने बताया कि "मेरे ब्लैकबेरी फोन पर रितेश सिधवानी नाम से एक शख्स ने कॉन्टैक्ट रिक्वेस्ट भेजा था। मुझे लगा कि वो फेमस प्रोड्यूसर सिधवानी हैं और इसलिए मैंने उस रिक्वेक्ट को स्वीकार कर लिया।"
रियलिटी टीवी एक्ट्रेस ने बताया कि "मेरे रिक्वेस्ट स्वीकारने के बाद से ही मुझे एक नंबर से लगातार मैसेज किया जाने लगा। मैसेज में मुझसे वेबकास्टिंग सॉफ्टवेयर की मदद से फिल्म में रोल के लिए ऑडिशन देने को कहा गया।" लिजा के अनुसार "चैटिंग के दौरान मुझसे कहा गया कि वो लोग अपनी फिल्म के लिए एक ऎसी एक्ट्रेस की तलाश में हैं, जो स्किम्पी आउटफिट्स में सेक्सी नजर आती हो। इसके लिए उन्होंने मुझे विडिया चैटिंग के दौरान बिकनी पहनने के लिए कहा।"
लिजा के मुताबिक "विडियो चैट करने वाले ने मुझसे कहा कि वो मुझे बिकनी में देख सकते हैं, पर मैं उन्हें चैट पर नहीं देख पाऊंगी, क्योकि उनके वेबकैम में कुछ खराबी आ गई है। जब मुझसेयह कहा गया, तो उसी समय मुझे समय में आ गया कि यहां पर कुछ तो गड़बड़ है। अंदेशा होने पर मैंने चैट करने वाले का पिन नंबर अपने एक फ्रेंड को फॉरवर्ड किया। तब मेरे दोस्त ने मुझे बताया कि जिससे मैं चैट कर रही हूं, वो सिधवानी नहीं है।"
टीवी एक्ट्रेस ने बताया कि "मुझे विक्रम भट्ट के नाम से भी कॉन्टेक्ट रिक्वेस्ट भेजी गई थी। मैं विक्रम को पहले से जानती हूं। जब मैंने उनसे (विक्रम भट्ट) से रिक्वेस्ट के बारे में पूछा,तो उन्होंने कोई रिक्वेस्ट भेजने से इनकार किया।" वर्सोवा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर विश्राम अभ्यंकर ने फिलहाल इस मामले में विस्तृत जानकारी देने से इनकार किया है। हालांकि, उन्होंने इस खबर की पुश्टि करते हुए बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। इस संदर्भ में विक्रम भट्ट ने भी शिकायत दर्ज कराई है।
बाड़मेर
गैंगस्टर दिनेश मांजू की हत्या के आरोपियों को तलाश रही बाड़मेर पुलिस को उस समय गहरा झटका लगा जब ओसियां थानेदार लाखाराम ने ही फोन कर आरोपी को भगा दिया। लेकिन चार दिन बाद ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अपराधी को सचेत करने वाला थानेदार अब मामले में फंसता नजर आ रहा है।
अनुसंधान में कई और चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। थानेदार की करतूत नहीं पकड़ी जाती यदि कालू का फोन बाड़मेर पुलिस ने इंटरसेप्ट नहीं किया होता। दोनों के बीच हुई बातचीत रिकॉर्ड हो गई। फोन की रिकॉर्डिग सुन कर बाड़मेर एसपी संतोष चालके ने थानेदार की शिकायत आईजी उमेश मिश्रा से की। मामले की जांच एएसपी फलौदी को सौंपी गई है। भास्कर की पड़ताल में यह खुलासा हुआ।
मामला आठ माह पुराना है, नव वर्ष की पार्टी के दौरान बाड़मेर में गैंगस्टर दिनेश मांजू की हत्या कर दी गई थी। पुलिस को संदेह था कि इसमें कुख्यात अपराधी कालू उर्फ गुलाब का हाथ हो सकता है। इसी लिहाज से बाड़मेर पुलिस उसे पकड़ने जोधपुर आ रही थी, लेकिन बाड़मेर छुट्टी पर गए ओसियां थानेदार लाखाराम ने उसे फोन कर सावचेत कर दिया। कालू भाग निकला और पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। थानेदार की करतूत नहीं पकड़ी जाती यदि कालू का फोन बाड़मेर पुलिस ने इंटरसेप्ट नहीं किया होता। दोनों के बीच हुई बातचीत रिकॉर्ड हो गई। फोन की रिकॉर्डिग सुन कर बाड़मेर एसपी संतोष चालके ने थानेदार की शिकायत आईजी मिश्रा से की।
इसकी जांच एएसपी फलौदी केसरसिंह से करवाई जा रही है। यह अलग बात है कि कालू के खिलाफ पुलिस को कोई हत्या के सबूत नहीं मिले, लेकिन उसका रिकॉर्ड आपराधिक रहा है। पुलिस और अपराधी के बीच सांठ-गांठ का यह मामला कई और खुलासे कर सकता है। बाड़मेर एसपी संतोष चालके की शिकायत पर आईजी उमेश मिश्रा ने एएसपी फलौदी को इसकी जांच सौंपी है।
आईएएस की खोज में लगीं पांच टीमें
जयपुर। पिछले मंगलवार को दिल्ली रोड पर एक रेस्टोरेंट से लापता हुए आईएएस अधिकारी नवीन जैन का 44 घंटे बाद भी पता नहीं लग पाया है। पुलिस की ओर से पिछले दिनों में दिल्ली व हरियाणा में जैन की खोज की गई है। अभी भी पुलिस की टीमें वहां जमी हुई हैं। फिलहाल दोनों ही जगह से पुलिस के हाथ कुछ खास हाथ नहीं लगा है। जैन की तलाश के लिए पुलिस की पांच टीमे इन दोनों राज्यों में खोजबीन में जुटी हुई हैं।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को पुलिस की ओर से हरियाणा और दिल्ली में जैन की खोज की गई। इस दौरान पुलिस ने उनके रिश्तेदारों व पारिवारिक मित्रों से जानकारी ली और संभावित जगहों पर खोजबीन की है। आज सुबह भी जैन को खोजने के लिए टीमें हरियाणा में विभिन्न स्थानों पर गईं। मामले में दोनों राज्यों की पुलिस से भी मदद ली गई है। इधर जैन को खोजने के लिए उनके साथ के आईएएस अधिकारियों से भी जानकारी ली जा रही है। जैन अपने कार्यकाल के दौरान बारां में कलेक्टर रहे थे। उनके वहां के नजदीकी लोगों से भी जानकारी जुटाई जा रही है।
गौरतलब है कि जैन मंगलवार दोपहर में शाहजहांपुर के एक होटल में अपने परिवार को छोड़ कर गायब हो गए थे। जैन ने जाने से पहले अपने परिवार के नाम लिखी चिटी में ग्यारह साल की नौकरी के दौरान एक घर नहीं दे पाने की बात की थी। जैन भारतीय प्रशासनिक सेवा के वष्ाü 2001 बैच के अधिकारी हैं। जैन को जयपुर तबादले के बाद सरकारी मकान के आवंटन में विवाद के चलते उच्चाधिकारियों से लताड़ पड़ने की बात भी उठ रही है। हालांकि, इस संबंध में पूछे जाने पर राज्य के मुख्य सचिव एस अहमद ने बुधवार को ऎसे आरोपों से इनकार कर दिया था।
इनका कहना है : आईएएस अधिकारी नवीन जैन का फिलहाल कोई पता नहीं लगा है। उनकी खोज के लिए पुलिस टीमें हरियाणा व दिल्ली में गई हुई हैं। तलाश जारी है।
- महेश गोयल, एसपी अलवर
शेहला हत्याकाण्ड में तरूण से होगी पूछताछ
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के शेहला मसूद हत्याकाण्ड में भाजपा नेता तरूण विजय से पूछताछ होगी। तरूण विजय से पूछताछ के लिए भोपाल पुलिस दिल्ली आएगी। बताया जा रहा है कि हत्या के दिन भाजपा सांसद तरूण विजय की शेहला से बातचीत हुई थी।
इस बीच, विजय का कहना है कि वे शेहला हत्याकांड से संबधित कोई भी जानकारी देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि मामले का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। पीडित परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए।
गौरतलब है कि गत 16 अगस्त को अन्ना समर्थक आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद की भोपाल के कोह-ए-फिजा स्थित उनके घर पर दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी।
अज्ञात हमलावरों ने शेहला को उस समय गोली मार दी थी, जब वो अन्ना हजारे के आंदोलन में शामिल होने के लिए घर से निकली थी। शेहला की हत्या के पीछे उन लोगों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है, जिनके खिलाफ वो सूचना के अधिकार के तहत जानकारियां निकाल रही थीं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहुचर्चित शेहला हत्याकांड मामले में हत्यारे का सुराग देने वाले को एक लाख रूपए का पुस्कार देने की घोषणा की है।
पति की कैद से भागी सीधे थाने जा पहुंची
जयपुर। करीब छह साल पहले साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले पति ने अपनी पत्नी को करीब चार साल तक बंधक बना कर रखा। आरोप है कि वह अपनी पत्नी को मारता-पीटता और पीहर वालों से नहीं मिलने देता था। आखिर पत्नी ने हिम्मत की और उसकी कैद से निकल कर सीधे थाने जा पहुंची।
थाने जाकर उसने अपनी कहानी पुलिस को और परिजनों को सुनाई। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर उसके पति और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार दूदू के पास गांव में रहने वाले मोहन लाल ने अपनी बेटी कविता की शादी करीब छह साल पहले सोडाला निवासी हरिशंकर के साथ की थी। शादी के कुछ दिनों तक तो सब सही चला।
बाद में हरिशंकर ने दहेज की मांग करना शुरू कर दिया। मांग पूरी नहीं होती देख हरिशंकर ने कविता को घर में कैद कर लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। चार साल तक कविता अपने पीहर पक्ष और यहां तक किसी भी रिश्तेदार से सपंर्क नहीं कर सकी। आखिर मंगलवार को कविता मौका देख कर घर से फरार हो गई। सीधे सिंधी कैंप पहुंची। वहां से अपने परिजनों को फोन किया। बाद में महिला थाना दक्षिण पहुंची और तमाम पीड़ा पुलिस को सुनाई। पुलिस ने हरिशंकर के और उसके परिजनों के खिलाफ मारपीट और दहेज के लिए परेशान करने का मामला दर्ज कर लिया है। उसके पति की तलाश की जा रही है।
भरतपुर में होटल के बाहर फायरिंग,7 घायल
भरतपुर/जयपुर। भरतपुर के पूर्व राजपरिवार में काफी समय से चला आ रहा विवाद गुरूवार को तब हिंसक रूप ले बैठा, जब परिवार के ही एक सदस्य की ओर से लिखी गई किताब ने दोनों पक्षों के बीच गोलीकांड को जन्म दे दिया। इन सबकी परिणिति सुबह खुलेआम हुई फायरिंग के रूप में हुई, जिसमें सात लोगों के जख्मी होने की खबर है।
दोनों पक्ष इस मामले में एक दूसरे पर फायरिंग करने का आरोप लगा रहे हैं। बहरहाल, फायरिंग चाहे जिस ओर से हुई हो, लेकिन इस घटना में दो छात्राओं समेत सात लोगों के जख्मी हो जाने से पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। तनाव को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। आईजी सुनील दत्त ने खुद हालात को कंट्रोल करने के लिए कैंप किया हुआ है। बताया जाता है कि घटना के समय भीड़ के साथ पूर्व एमपी विश्वेंद्रसिंह खुद अपनी पत्नी और पुत्र के साथ मौजूद थे। हालांकि इस तथ्य की पुष्टि नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक राजपरिवार के विवाद के संबंध में छपी एक पुस्तक "भरतपुर का राजवंश" पर पिछले कई दिनों से विवाद सुलग रहा था। गुरूवार सुबह इसके विरोध में जब छात्र-छात्राओं ने मोर्चा निकाला, तो उसी दौरान फायरिंग हो गई और हालात बिगड़ गए। मामले की जड़ राजपरिवार पर परिवार के ही एक सदस्य की ओर से लिखी गई एक पुस्तक है। गुरूवार सुबह किताब के विरोध में भरतपुर एमएसजे कॉलेज और आरडी गल्र्स कॉलेज की छात्र-छात्राए विरोध करने के लिए पूर्व सांसद विश्वेंद्र सिंह के चाचा रघुराज सिंह के आगरा रोड स्थित लक्ष्मी विलास होटल पहुंचे।
छात्र-छात्राओं का नेतृत्व गल्र्स कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष सरिता चौधरी कर रही थीं। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने होटल के बाहर रघुराज सिंह का पुतला जलाया और बाद में होटल के अंदर घुस कर तोड़ फोड़ की। जवाब में होटल कर्मचारियाें ने छात्रों की पिटाई की। घटना में रघुराज सिंह के पुत्र दीपराज की ओर से गोली चलाए जाने की भी खबर मिल रही है।
फायरिंग में छात्रसंघ अध्यक्ष सरिता सिंह सहित सात जनों के घायल होने के समाचार हैं। घायलों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पूर्व सांसद विश्वेन्द्र सिंह घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे। बताया जाता है कि घटना के बाद जिले में तनाव की स्थिति है। कई स्थानों पर दोनों पक्षों के लोगों की ओर से एक-दूसरे पर पथराव किये जाने की खबर है। साथ ही सड़क रोकने व वाहनों को जलाने के भी समाचार मिल रहे हैं।
दोनों पक्षों ने की फायरिंग
पूरे घटनाक्रम के बाद फिलहाल पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है, लेकिन दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। घटना मथुरा गेट थाने की है।
यह है मामला
पूर्व सांसद विश्वेन्द्र सिंह के चाचा रघुराज सिंह ने करीब दो माह पहले भरतपुर के राजपरिवार के संबंध में एक किताब लिखी थी। इस संबंध में पूरे परिवार में तनाव चल रहा था। गुरूवार को ही विश्वेन्द्र सिंह ने इस किताब में लिखे गए तथ्यों के संबंध में विज्ञापन भी प्रकाशित करवाया है। बताया जाता है इसको पढ़ने के बाद कॉलेज के छात्र-छात्रा विरोध करने के लिए रघुराज सिंह के होटल पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना सम्मेलन आज
बाड़मेर, 01 सितंबर। मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना की जानकारी आमजन को उपलब्ध कराने एवं वित्तीय स्वीकृति वितरण करने के लिए शुक्रवार को सिणधरी एवं धोरीमन्ना मंे सम्मेलनांे का आयोजन होगा।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि दो सितंबर को सुबह 11 बजे सिणधरी पंचायत समिति मंे पशुमेला मैदान एवं दोपहर 3 बजे धोरीमन्ना पंचायत समिति परिसर मंे मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना सम्मेलन का आयोजन होगा। इस सम्मेलनांे की अध्यक्षता राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी करेंगे। इसके अलावा संसदीय सचिव एवं प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी, सांसद हरीश चौधरी के साथ कई जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी शिरकत करेंगे।
महात्मा गांधी योजनान्तर्गत बनंेगे शौचालय
-
मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना के लाभार्थी होंगे व्यक्तिगत शौचालय से लाभांवित
बाड़मेर, 01 सितंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अब व्यक्तिगत शौचालयांे का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजनान्तर्गत लाभांवित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं बीपीएल परिवारांे को इसका फायदा मिलेगा। इससे प्रत्येक परिवार को व्यक्तिगत रूप से 4400 रूपए का लाभ मिल सकेगा।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि केन्द्र सरकार ने महात्मा गांधी नरेगा अधिनियम 2005 मंे आवश्यक संशोधन कर अधिनियम की अनुसूची 1 के पैरा 1 (4) मंे अनुसूचित जाति, जन जाति एवं बीपीएल परिवारांे हेतु व्यक्तिगत षौचालय का निर्माण अनुमत किया है। यह कार्य करवाने के लिए लाभार्थी को लिखित मंे आवेदन करने के साथ व्यक्तिगत षौचालय के लिए लीच पीट का निर्माण संपूर्ण स्वच्छता अभियान की अनुमोदित ड्राइंग के अनुसार कराना होगा। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत इस लीच पीट निर्माण के लिए 6 अकुषल मानव दिवस एवं 2 कुषल मानव दिवस सृजन की अनुमति होगी। यह कार्य वार्षिक कार्य योजना मंे षामिल होने पर हो पाएगा, इसे संषोधित वार्षिक कार्य योजना मंे षामिल कराना होगा। गोयल के मुताबिक लाभार्थी परिवार को इस कार्य पर काम करना होगा। लाभार्थी परिवार द्वारा अधिनियम के प्रावधान के अनुसार फार्म 6 मंे कार्य की मांग करनी होगी। कार्य के लिए 6 अकुषल मानव दिवस एवं 2 कुषल मानव दिवस के लिए ई मस्टररोल कार्यक्रम अधिकारी जारी करेंगे। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत व्यक्तिगत षौचालय के कार्य को डवटेल करने से बीपीएल परिवारांे को संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत मिलने वाले 3200 रूपए के अलावा नरेगा के तहत स्वयं की मजदूरी एवं कुषल/अर्द्वकुषल श्रमिकांे की 2 दिवस की मजदूरी भी प्राप्त हो सकेगी। अर्थात 3200 रूपए एवं लगभग 1200 रूपए कुल 4400 एवं गैर बीपीएल परिवारांे को उक्तानुसार मजदूरी का लगभग 1200 रूपए का लाभ मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना से लाभांवित करवा सकेंगे टांका निर्माण
बाड़मेर, 01 सितंबर। मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना से लाभांवित परिवार वर्षा जल संग्रहण के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत टांका निर्माण करवा सकेंगे। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजनान्तर्गत निर्माणाधीन अथवा इंदिरा आवास योजनान्तर्गत निर्माणाधीन आवास हेतु वर्षा जल संग्रहण स्ट्रक्चर अथवा टांका निर्माण कराया जा सकता है।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि इस कार्य का तकमीना पृथक से बनाना होगा। कार्य के लिए लाभार्थी को लिखित मंे आवेदन करना होगा। इसके लिए श्रम सामग्री का 60 अनुपात 40 रखते हुए अधिकतम राशि 1.50 लाख का व्यय कर लाभांवित किया जा सकता है। इस राशि मंे अपना खेत अपना काम के अन्तर्गत कराये गये/कराये जाने वाले कार्य, अन्य कराये कार्य तथा आवास हेतु वर्षा जल संग्रहण स्ट्रक्चर/टांके पर होने वाला व्यय शामिल है। जिला कलेक्टर के मुताबिक व्यक्तिगत लाभार्थी को इस कार्य पर काम करना होगा। साथ यह कार्य उस स्थिति मंे कराये जाएंगे कि सामग्री मद पर 40 प्रतिशत से अधिक व्यय होने की स्थिति मंे यह व्यय लाभार्थी द्वारा स्वयं वहन किया जाएगा तथा कार्य पूर्ण करना आवश्यक होगा।
पारदर्शिता की दिशा मंे अनूठा प्रयास,बाड़मेर नरेगा वेबसाइट
आमजन तक महात्मा गांधी नरेगा योजना संबंधित जानकारियां पहुंचाने के लिए बाड़मेर जिले मंे वेबसाइट बनाई गई है।
बाड़मेर। महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे पारदर्शिता को बढावा देने एवं आमजन तक इससे जुड़ी जानकारी पहुंचाने के लिए एक बेवसाइटीजजचरूध्ध्उहदतमहंइउतण्ीचंहमण्बवउ बनाई गई है। इस वेबसाइट पर महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे स्वीकृत कार्याें, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना एवं इंदिरा आवास योजना के लाभार्थियांे की सूचना प्रदर्शित की गई है।
प्रदेश मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिला स्तर पर एक मात्र बाड़मेर जिले की वेबसाइट बनाई गई है। इस पर महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत हुए कार्याें के विस्तारपूर्वक विवरण के साथ सफलता की कहानियां, फोटोग्राफ, प्रेस नोट, नरेगा संबंधित समाचार, स्थानीय स्तर पर प्रकाशित पुस्तकांे यथा उड़ान, नई रोशनी, पंचायतीराज सम्मेलन को अपलोड किया गया है। इसके अलावा जिला स्तर पर हुए उल्लेखनीय प्रयासांे के साथ प्रधानमंत्री के बाड़मेर प्रवास के साथ पिछले वर्ष मिले महात्मा गांधी नरेगा लीडरशीप एक्सीलेंसी अवार्ड के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई है। वहीं महात्मा गांधी नरेगा योजना संबंधित निर्देशिका, तकनीकी मार्गदर्शिका, अपना खेत अपना काम, मेट निर्देशिका के साथ विभिन्न सरकारी विभागांे की बेवसाइट का लिंक भी दिया गया है।
पंचायत समितिवार स्वीकृतियां-इस वेबसाइट पर इस वित्तीय वर्ष मंे स्वीकृत हुए कार्याें को पंचायत समितिवार दर्शाया गया है। ऐेसे मंे आमजन उक्त सूचनाएं इंटरनेट पर देखने के साथ डाउनलोड कर सकते है।
डाक्यूमेट्री एवं सर्कुलरः महात्मा गांधी नरेगा योजना की वेबसाइट पर स्थानीय स्तर पर बनाई गई डाक्यूमेट्री नया सवेरा, नई उड़ान, नरेगा जागरूकता फिल्म, नरेगा एक्सीलैंसी अवार्ड संबंधित वीडियो को अपलोड किया गया है। इसी तरह महात्मा गांधी नरेगा योजना संबंधित समय-समय पर जारी होने वाले सर्कुलरांे का अवलोकन किया जा सकता है।
मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना सम्मेलन आज
बाड़मेर, 01 सितंबर। मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना की जानकारी आमजन को उपलब्ध कराने एवं वित्तीय स्वीकृति वितरण करने के लिए शुक्रवार को सिणधरी एवं धोरीमन्ना मंे सम्मेलनांे का आयोजन होगा।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि दो सितंबर को सुबह 11 बजे सिणधरी पंचायत समिति मंे पशुमेला मैदान एवं दोपहर 3 बजे धोरीमन्ना पंचायत समिति परिसर मंे मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना सम्मेलन का आयोजन होगा। इस सम्मेलनांे की अध्यक्षता राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी करेंगे। इसके अलावा संसदीय सचिव एवं प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी, सांसद हरीश चौधरी के साथ कई जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी शिरकत करेंगे।
महात्मा गांधी योजनान्तर्गत बनंेगे शौचालय
-
मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना के लाभार्थी होंगे व्यक्तिगत शौचालय से लाभांवित
बाड़मेर, 01 सितंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अब व्यक्तिगत शौचालयांे का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजनान्तर्गत लाभांवित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं बीपीएल परिवारांे को इसका फायदा मिलेगा। इससे प्रत्येक परिवार को व्यक्तिगत रूप से 4400 रूपए का लाभ मिल सकेगा।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि केन्द्र सरकार ने महात्मा गांधी नरेगा अधिनियम 2005 मंे आवश्यक संशोधन कर अधिनियम की अनुसूची 1 के पैरा 1 (4) मंे अनुसूचित जाति, जन जाति एवं बीपीएल परिवारांे हेतु व्यक्तिगत षौचालय का निर्माण अनुमत किया है। यह कार्य करवाने के लिए लाभार्थी को लिखित मंे आवेदन करने के साथ व्यक्तिगत षौचालय के लिए लीच पीट का निर्माण संपूर्ण स्वच्छता अभियान की अनुमोदित ड्राइंग के अनुसार कराना होगा। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत इस लीच पीट निर्माण के लिए 6 अकुषल मानव दिवस एवं 2 कुषल मानव दिवस सृजन की अनुमति होगी। यह कार्य वार्षिक कार्य योजना मंे षामिल होने पर हो पाएगा, इसे संषोधित वार्षिक कार्य योजना मंे षामिल कराना होगा। गोयल के मुताबिक लाभार्थी परिवार को इस कार्य पर काम करना होगा। लाभार्थी परिवार द्वारा अधिनियम के प्रावधान के अनुसार फार्म 6 मंे कार्य की मांग करनी होगी। कार्य के लिए 6 अकुषल मानव दिवस एवं 2 कुषल मानव दिवस के लिए ई मस्टररोल कार्यक्रम अधिकारी जारी करेंगे। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत व्यक्तिगत षौचालय के कार्य को डवटेल करने से बीपीएल परिवारांे को संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत मिलने वाले 3200 रूपए के अलावा नरेगा के तहत स्वयं की मजदूरी एवं कुषल/अर्द्वकुषल श्रमिकांे की 2 दिवस की मजदूरी भी प्राप्त हो सकेगी। अर्थात 3200 रूपए एवं लगभग 1200 रूपए कुल 4400 एवं गैर बीपीएल परिवारांे को उक्तानुसार मजदूरी का लगभग 1200 रूपए का लाभ मिल सकेगा।
मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना से लाभांवित करवा सकेंगे टांका निर्माण
बाड़मेर, 01 सितंबर। मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना से लाभांवित परिवार वर्षा जल संग्रहण के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत टांका निर्माण करवा सकेंगे। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजनान्तर्गत निर्माणाधीन अथवा इंदिरा आवास योजनान्तर्गत निर्माणाधीन आवास हेतु वर्षा जल संग्रहण स्ट्रक्चर अथवा टांका निर्माण कराया जा सकता है।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि इस कार्य का तकमीना पृथक से बनाना होगा। कार्य के लिए लाभार्थी को लिखित मंे आवेदन करना होगा। इसके लिए श्रम सामग्री का 60 अनुपात 40 रखते हुए अधिकतम राशि 1.50 लाख का व्यय कर लाभांवित किया जा सकता है। इस राशि मंे अपना खेत अपना काम के अन्तर्गत कराये गये/कराये जाने वाले कार्य, अन्य कराये कार्य तथा आवास हेतु वर्षा जल संग्रहण स्ट्रक्चर/टांके पर होने वाला व्यय शामिल है। जिला कलेक्टर के मुताबिक व्यक्तिगत लाभार्थी को इस कार्य पर काम करना होगा। साथ यह कार्य उस स्थिति मंे कराये जाएंगे कि सामग्री मद पर 40 प्रतिशत से अधिक व्यय होने की स्थिति मंे यह व्यय लाभार्थी द्वारा स्वयं वहन किया जाएगा तथा कार्य पूर्ण करना आवश्यक होगा।
पारदर्शिता की दिशा मंे अनूठा प्रयास,बाड़मेर नरेगा वेबसाइट
आमजन तक महात्मा गांधी नरेगा योजना संबंधित जानकारियां पहुंचाने के लिए बाड़मेर जिले मंे वेबसाइट बनाई गई है।
बाड़मेर। महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे पारदर्शिता को बढावा देने एवं आमजन तक इससे जुड़ी जानकारी पहुंचाने के लिए एक बेवसाइटीजजचरूध्ध्उहदतमहंइउतण्ीचंहमण्बवउ बनाई गई है। इस वेबसाइट पर महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे स्वीकृत कार्याें, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना एवं इंदिरा आवास योजना के लाभार्थियांे की सूचना प्रदर्शित की गई है।
प्रदेश मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिला स्तर पर एक मात्र बाड़मेर जिले की वेबसाइट बनाई गई है। इस पर महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत हुए कार्याें के विस्तारपूर्वक विवरण के साथ सफलता की कहानियां, फोटोग्राफ, प्रेस नोट, नरेगा संबंधित समाचार, स्थानीय स्तर पर प्रकाशित पुस्तकांे यथा उड़ान, नई रोशनी, पंचायतीराज सम्मेलन को अपलोड किया गया है। इसके अलावा जिला स्तर पर हुए उल्लेखनीय प्रयासांे के साथ प्रधानमंत्री के बाड़मेर प्रवास के साथ पिछले वर्ष मिले महात्मा गांधी नरेगा लीडरशीप एक्सीलेंसी अवार्ड के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई है। वहीं महात्मा गांधी नरेगा योजना संबंधित निर्देशिका, तकनीकी मार्गदर्शिका, अपना खेत अपना काम, मेट निर्देशिका के साथ विभिन्न सरकारी विभागांे की बेवसाइट का लिंक भी दिया गया है।
पंचायत समितिवार स्वीकृतियां-इस वेबसाइट पर इस वित्तीय वर्ष मंे स्वीकृत हुए कार्याें को पंचायत समितिवार दर्शाया गया है। ऐेसे मंे आमजन उक्त सूचनाएं इंटरनेट पर देखने के साथ डाउनलोड कर सकते है।
डाक्यूमेट्री एवं सर्कुलरः महात्मा गांधी नरेगा योजना की वेबसाइट पर स्थानीय स्तर पर बनाई गई डाक्यूमेट्री नया सवेरा, नई उड़ान, नरेगा जागरूकता फिल्म, नरेगा एक्सीलैंसी अवार्ड संबंधित वीडियो को अपलोड किया गया है। इसी तरह महात्मा गांधी नरेगा योजना संबंधित समय-समय पर जारी होने वाले सर्कुलरांे का अवलोकन किया जा सकता है।