गुरुवार, 1 सितंबर 2011

शेहला हत्याकाण्ड में तरूण से होगी पूछताछ

शेहला हत्याकाण्ड में तरूण से होगी पूछताछ

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के शेहला मसूद हत्याकाण्ड में भाजपा नेता तरूण विजय से पूछताछ होगी। तरूण विजय से पूछताछ के लिए भोपाल पुलिस दिल्ली आएगी। बताया जा रहा है कि हत्या के दिन भाजपा सांसद तरूण विजय की शेहला से बातचीत हुई थी।

इस बीच, विजय का कहना है कि वे शेहला हत्याकांड से संबधित कोई भी जानकारी देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि मामले का राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए। पीडित परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए।


गौरतलब है कि गत 16 अगस्त को अन्ना समर्थक आरटीआई कार्यकर्ता शेहला मसूद की भोपाल के कोह-ए-फिजा स्थित उनके घर पर दिन दहाड़े हत्या कर दी गई थी।

अज्ञात हमलावरों ने शेहला को उस समय गोली मार दी थी, जब वो अन्ना हजारे के आंदोलन में शामिल होने के लिए घर से निकली थी। शेहला की हत्या के पीछे उन लोगों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है, जिनके खिलाफ वो सूचना के अधिकार के तहत जानकारियां निकाल रही थीं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बहुचर्चित शेहला हत्याकांड मामले में हत्यारे का सुराग देने वाले को एक लाख रूपए का पुस्कार देने की घोषणा की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें