गुरुवार, 1 सितंबर 2011

बाडमेर, आज की ताजा खबर. 01 सितंबर। 2


प्रभारी सचिव द्वारा समीक्षा 
योजनाओं के बेहतर 
क्रियान्वयन के निर्देश
    बाडमेर, 1 सितम्बर। जिले के प्रभारी सचिव तथा श्रम एवं नियोजन विभाग के प्रमुख शासन सचिव मनोहर कान्त ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। उन्होने संबंधित अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने उन्हें योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया।
इस अवसर पर प्रभारी सचिव कान्त ने सर्व प्रथम जिले में वर्षा की स्थिति की जानकारी ली। जिला कलेक्टर गोयल ने बताया कि इस बार जिले में अब तक 319.86 एमएम वर्षा हुई है। जिले के रामसर, गडरारोड, चौहटन, सेडवा, पचपदरा आदि क्षेत्रों में अच्छी वर्षा हुई है तथा नाडियों एवं टांकों में पानी की अच्छी आवक हुई है। 
प्रभारी सचिव ने मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना, मुख्यमंत्री अन्न सुरक्षा योजना, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना आदि पर संबंधित अधिकारियों से विस्तार के साथ समीक्षा पश्चात् राजीव गांधी विद्युतिकरण योजना में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होने ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की भी जानकारी ली। उन्होने अघोषित बिजली कटौती को गम्भीरता से लेते हुए इसमें सुधार के निर्देश दिए ताकि पेयजल आदि योजनाओं पर विपरित प्रभाव नहीं पडें। 
प्रभारी सचिव ने 2 अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाली राजकीय चिकित्सालयों में निःशुल्क दवाई वितरण व्यवस्था की विस्तार के साथ समीक्षा की। उन्होने दवाईयों की आपूर्ति, स्टोरेज एवं वितरण की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने आकस्मिक एवं आपात परिस्थितियों के लिए पर्याप्त दवाईयों की व्यवस्था रखने को कहा। बैठक में मौसमी बीमारियों तथा पशु चिकित्सा व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गई। उन्होने बरसात की मौसम के दौरान पशुओं में होने वाले संक्रामक रोगों पर नजर रखने तथा किसी भी बीमारी के लिए यथोचित पशु चिकित्सा का बन्दोबस्त करने के निर्देश दिए।
बैठक के दौरान प्रभारी सचिव ने पालनहार एवं छात्रवृति वितरण सहित सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कृषि, खनन, वृक्षारोपण, सानिवि, नरेगा आदि विभिन्न योजनाओं पर संबंधित अधिकारियों से प्रगति की समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश प्रदान किए। 
बैठक में जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी दी। उन्होने बताया कि जिले में 22 से 28 तारीख तक उपभोक्ता सप्ताह के दौरान सरकारी कार्मिक की निगरानी में रसद सामग्री का वितरण किया जा रहा है। 
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित, उपखण्ड अधिकारी सी. आर देवासी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।                           -0-


-2-
प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी आज 
विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे
बाडमेर, 1 सितम्बर। जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी अपनी एक दिवसीय यात्रा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान वे आम जन की समस्याओं की जन सुनवाई भी करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री चौधरी शुक्रवार प्रातः 9.00 बजे सर्किट हाउस में जन सुनवाई कर लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे। वे प्रातः 11.00 बजे सिणधरी पंचायत समिति तथा इसी दिन दोपहर तीन बजे धोरीमना पंचायत समिति में मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना के अन्तर्गत पात्र परिवारों को अनुदान सहायता कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात् वे बाडमेर से जैतारण के लिए प्रस्थान कर जाएगें।
-0-
विभागों में उपस्थिति की जांच
पच्चीस कार्मिक अनुपस्थित
बाड़मेर, 1 सितम्बर। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत गुरूवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पच्चीस कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।  
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि गुरूवार को निरीक्षण दल संख्या 4 प्रभारी डूंगरदास खींची द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। आकस्मिक निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राणीगांव में एलएचवी श्रीमती लिसी मिथी, जीएनएम प्रकाश फुलवारिया व स्वीपर प्रकाश अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार पंचायत समिति चौहटन में सहायक अभियन्ता भारमल राम, कनिष्ठ अभियन्ता अशोक कुमार व कनिष्ठ लिपिक भीमराज सोनी, महानरेगा चौहटन में लेखा सहायक विजय कुमार, रविन्द्र बोथरा, युधिष्टर कुमार व ललित कुमार, तकनिकी सहायक मोटाराम, शंकरलाल, दीपक राठी, नरेश नाहटा, सुरेश चन्द्र मीणा व अन्त राज मीणा एवं च.श्रे.कर्म. विरधाराम, जोधपुर विद्युत वितरण निगम चौहटन में हेल्पर शम्भु कुमार, उप स्वास्थ्य केन्द्र भीलड़ी में एएनएम श्रीमती अनिता व श्रीमती सुनिता, पीएचईडी घोनिया में पम्प ड्राईवर शेराराम, बेलदार हडवन्तसिंह व फीटर खेताराम तथा पीएचईडी कोठे का तला में सहायक जेठाराम चौधरी व मगनाराम चौधरी अनुपस्थित पाए गए। 
-0-
बी.एल.ओ. का प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित
बाडमेर, 1 सितम्बर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बाडमेर के सभी भागों के बीएलओ का प्रशिक्षण कार्यक्रम संबंधित भू अभिलेख निरीक्षक वृत स्तर पर निर्धारित किया गया है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम) सी.आर. देवासी ने बताया कि 2 सितम्बर को भू अभिलेख निरीक्षक वृत मुख्यालय हाथीतला, 3 को बिशाला, 5 को कवास तथा 6 सितम्बर को भू अभिलेख निरीक्षक वृत मुख्यालय बाडमेर पर संबंधित बीएलओ को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 
निर्वांचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) गुडामालानी मुख्यालय बाडमेर श्रीमती विनिता सिंह ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र गुडामालानी के बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 5 सितम्बर से निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि 5 सितम्बर को प्रातः 11.00 बजे भू0अ0 निरीक्षक वृत धोरीमना के क्षेत्र में आने वाले समस्त बीएलओ का प्रशिक्षण पंचायत समिति कार्यालय धोरीमना में तथा इसी दिन दोपहर एक बजे भू0अ0 निरीक्षक वृत गुडामालानी के क्षेत्र में आने वाले समस्त बीएलओ का प्रशिक्षण तहसील कार्यालय गुडामालानी में आयोजित किया जाएगा। उन्होने बताया कि इसी प्रकार 6 सितम्बर को प्रातः 11.00 बजे भू0अ0 निरीक्षक वृत नोखडा के क्षेत्र में आने वाले समस्त बीएलओ का प्रशिक्षण रासीमावि नोखडा में तथा इसी दिन दोपहर एक बजे भू.अ. निरीक्षक वृत पायला कला के क्षेत्र में आने वाले समस्त बीएलओ का प्रशिक्षण रामावि पायला कला में आयोजित किया जाएगा। 
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें