फरार प्रेमी युगल के खिलाफ मौत का फरमान
मुजफ्फरनगर। प्रेम विवाह और सगोत्र विवाह पर समाज के ठेकेदार अपना "तुगलकी फरमान" अक्सर सुनाते रहते हैं। इसी क्रम में एक पंचायत ने समान जाति और गोत्र के प्रेमी युगल के फरार हो जाने पर प्रेमी के परिजनों को सजा के तौर पर समाज से अलग कर दिया है। इतना ही नहीं, प्रेमी के परिजनों को घर से बाहर निकलने, बच्चों के स्कूल जाने, सरकारी नल से पानी पीने और प्रेमी युगल के गांव लौटने पर मौत का फरमान जारी कर दिया।
यह मामला मुजफ्फरनगर जनपद के तितावी थाना क्षेत्र के गांव हैदरनगर का है जहां के रहने वाले नीटू और संतेश पिछले पांच साल से एक-दूसरे से मोहब्बत करते हैं लेकिन इनकी बेपनाह मोहब्बत प्रेमिका संतेश के परिजनों और गांव के लोगों को मंजूर नहीं थी, इसलिए कि दोनों एक ही गांव और एक ही बिरादरी के साथ-साथ एक ही गोत्र के हैं। लिहाजा, प्रेमिका के घर वालों ने प्रेमिका की शादी प्रेमी से न कर दूसरी जगह तय कर दी।
प्रेमिका को यह रिश्ता मंजूर नहीं था, इसलिए नीटू और संतेश ने घर और समाज की परवाह किए बगैर घर और गांव से भागकर मेरठ में "कोर्ट मैरिज" कर ली। दोनों के बालिग होने के कारण अदालत ने शादी के दस्तावेजों पर मुहर लगा दी। प्रेमी युगल की शादी की बात जब गांव के लोगों को पता चला तो पिछले रविवार को गांव में 36 कौम की पंचायत बुलाई गई जिसमें सभी बिरादरी के मुखियाओं ने प्रेमी युगल के साथ प्रेमी नीटू के परिजनों को सजा सुनाई।
सजा के तौर पर नीटू के घर के लोगों को समाज से दूरी बनाए रखने, गांव में किसी भी दुकान से सामान न खरीदने, बच्चों को स्कूल न भेजने, सरकारी नल या कहीं से पानी न भरने के साथ-साथ प्रेमी युगल के गांव में लौटने पर मौत का फरमान जरी कर दिया। इतना ही नहीं, इन लोगों से बात करने या मदद करने वाले पर पचीस हजार रूपये का आर्थिक दंड भी सुनाया गया।
तितावी के पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार ने कहा कि प्रेम युगल को सुरक्षा दी जाएगी तथा मामले की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। पंचायत के इस फरमान को प्रेमिका पक्ष के लोगों की रजामंदी तो मिल गई मगर नीटू की बूढ़ी मां और भाई-भाभी के साथ-साथ छोटे बच्चों को खाने-पीने और स्कूल जाने के लाले पड़ गए। अब यह पीडित परिवार अपने ही घर में सिमट कर रह गया है। पंचायत के इस फरमान से जहां प्रेमी पक्ष के लोगों में दहशत है, वहीं प्रेमिका के परिजन पंचायत के फरमान को सही बता रहे हैं। वे नीटू पर युवती संतेश को बहला-फुसला कर भगाने का आरोप लगा रहे हैं।
मुजफ्फरनगर। प्रेम विवाह और सगोत्र विवाह पर समाज के ठेकेदार अपना "तुगलकी फरमान" अक्सर सुनाते रहते हैं। इसी क्रम में एक पंचायत ने समान जाति और गोत्र के प्रेमी युगल के फरार हो जाने पर प्रेमी के परिजनों को सजा के तौर पर समाज से अलग कर दिया है। इतना ही नहीं, प्रेमी के परिजनों को घर से बाहर निकलने, बच्चों के स्कूल जाने, सरकारी नल से पानी पीने और प्रेमी युगल के गांव लौटने पर मौत का फरमान जारी कर दिया।
यह मामला मुजफ्फरनगर जनपद के तितावी थाना क्षेत्र के गांव हैदरनगर का है जहां के रहने वाले नीटू और संतेश पिछले पांच साल से एक-दूसरे से मोहब्बत करते हैं लेकिन इनकी बेपनाह मोहब्बत प्रेमिका संतेश के परिजनों और गांव के लोगों को मंजूर नहीं थी, इसलिए कि दोनों एक ही गांव और एक ही बिरादरी के साथ-साथ एक ही गोत्र के हैं। लिहाजा, प्रेमिका के घर वालों ने प्रेमिका की शादी प्रेमी से न कर दूसरी जगह तय कर दी।
प्रेमिका को यह रिश्ता मंजूर नहीं था, इसलिए नीटू और संतेश ने घर और समाज की परवाह किए बगैर घर और गांव से भागकर मेरठ में "कोर्ट मैरिज" कर ली। दोनों के बालिग होने के कारण अदालत ने शादी के दस्तावेजों पर मुहर लगा दी। प्रेमी युगल की शादी की बात जब गांव के लोगों को पता चला तो पिछले रविवार को गांव में 36 कौम की पंचायत बुलाई गई जिसमें सभी बिरादरी के मुखियाओं ने प्रेमी युगल के साथ प्रेमी नीटू के परिजनों को सजा सुनाई।
सजा के तौर पर नीटू के घर के लोगों को समाज से दूरी बनाए रखने, गांव में किसी भी दुकान से सामान न खरीदने, बच्चों को स्कूल न भेजने, सरकारी नल या कहीं से पानी न भरने के साथ-साथ प्रेमी युगल के गांव में लौटने पर मौत का फरमान जरी कर दिया। इतना ही नहीं, इन लोगों से बात करने या मदद करने वाले पर पचीस हजार रूपये का आर्थिक दंड भी सुनाया गया।
तितावी के पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार ने कहा कि प्रेम युगल को सुरक्षा दी जाएगी तथा मामले की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। पंचायत के इस फरमान को प्रेमिका पक्ष के लोगों की रजामंदी तो मिल गई मगर नीटू की बूढ़ी मां और भाई-भाभी के साथ-साथ छोटे बच्चों को खाने-पीने और स्कूल जाने के लाले पड़ गए। अब यह पीडित परिवार अपने ही घर में सिमट कर रह गया है। पंचायत के इस फरमान से जहां प्रेमी पक्ष के लोगों में दहशत है, वहीं प्रेमिका के परिजन पंचायत के फरमान को सही बता रहे हैं। वे नीटू पर युवती संतेश को बहला-फुसला कर भगाने का आरोप लगा रहे हैं।