शनिवार, 6 अगस्त 2011

सोनिया गांधी की हालत में सुधार, आईसीयू से बाहर आईं

Sonia Gandhi's condition improving, Shifted from ICUदिल्‍ली। कांग्रेस प्रेसीडेंट सोनिया गांधी की हालत में अब सुधार हो रहा है। उन्‍हें अब आईसीयू से बाहर निकाला गया है। सोनिया गांधी की गुरुवार को अमेरिका के स्‍लोन केटरिंग कैंसर सेंटर अस्‍पताल में सर्जरी हुई थी। कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी की सर्जरी सफल रही है और अगले 2 हफ्ते में वे देश वापस लौट आएंगी। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है‍ कि उन्‍हें बीमारी कौन सी है।

गौरतलब है कि सोनिया गांधी की सर्जरी की बात गुरुवार को सामने आई थी। पार्टी प्रवक्‍ता जनार्दन द्विवेदी ने मीडिया में यह बयान जारी किया था कि सोनिया गांधी की सर्जरी हुई है। सोनिया गांधी की गैरमौजूदगी में पार्टी की कमान राहुल गांधी को सौंपी गई थी। इसके लिए एक कमेटी बनाई गई थी। जो सोनिया गांधी की जगह काम-काज देख रही है। इस कमेटी में राहुल गांधी के साथ अहमद पटेल, जनार्दन द्विवेदी और एके एंटनी को शामिल किया गया था। हालांकि उम्‍मीद ऐसी है कि सोनिया के देश में न होने पर कांग्रेस पार्टी के ज्‍यादातर निर्णयों पर आखिरी मुहर राहुल गांधी ही लगाएंगे। अब यानिकि पीएम इन वेटिंग मिस्‍टर राहुल गांधी आने वाले समय में सीधे तौर पर पार्टी की कमान संभाल ली है।

कांग्रेसी तो उनके जल्‍द सही होने की दुआएं कर ही रहे हैं अब इस मुहिम में विपक्षी दल भी शामिल हो गए हैं। सोनिया गांधी के जल्‍द स्‍वास्‍थ्‍य होने का संदेश भेजने वालों में गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी और सुष्‍मा स्‍वराज भी शामिल थे। ये दुआएं तो उन्‍हें तब ही मिलने लगी थीं जब उनकी सर्जरी हुई भी नहीं थी। संसद के मानसून सत्र में कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी की गैरमौजूदगी से इतना तो साफ हो गया था कि वे किसी बहुत ही जरूरी काम से देश से बाहर हैं। आखिरकार 4 अगस्‍त को पार्टी प्रवक्‍ता जनार्दन द्विवेदी ने मीडिया को मुखातिब होते हुए बताया कि सोनिया गांधी इस समय अमेरिका में हैं और वहां उनकी सर्जरी हुई है।

चलती कार में 9वीं क्लास की स्टूडेंट से गैंगरेप


फरीदाबाद 
कोचिंग के लिए जा रही एक वीं क्लास की स्टूडेंट सेगैंगरेप का मामला सामने आया है। बताया गया है किबुधवार शाम कोचिंग जाते वक्त कुछ युवकों ने उसे जबरनकार में बैठाया और चलती कार में उसके साथ रेप किया।इसके बाद आरोपी उसे सूरजकुंड रोड पर छोड़कर फरारहो गए। 

पुलिस ने पीड़िता की मां की शिकायत पर तीन युवकों केखिलाफ केस दर्ज किया है। उधर शुक्रवार देर शाम पुलिसने तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। इनमें से एकपीड़िता के स्कूल में 11 वीं क्लास में पढ़ता है। बाकी दोनोंवीं और 10 वीं के स्टूडेंट्स हैं। थाना इंचार्ज नरेंद्र सिंह काकहना है कि आरोपियों को जुवेनाइल कोर्ट में पेश कियाजाएगा। 

दूसरी तरफ पूछताछ में पीड़िता ने एक सहपाठी पर कुछ दिन पहले धमकी देने का भी आरोप लगाया है।जिसके बाद परिवार के लोगों ने स्कूल प्रिंसिपल से उसकी शिकायत की थी। नरेंद्र सिंह ने बताया कि धमकी देनेवाले छात्र की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द उसका पता लगाया जाएगा। 

थाना एसजीएम नगर एरिया में रहने वाली रानो बदला हुआ नाम ने पुलिस को दी गई शिकायत में बतायाकि उनकी बेटी शिखा बदला हुआ नाम एरिया के ही एक स्कूल में पढ़ती है। बुधवार शाम करीब बजे वहकोचिंग सेंटर जा रही थी। शिखा जब चिमनी बाई धर्मशाला के पास पहुंची तो एक लाल रंग की कार उसकेपास आकर रुकी। उसमें से उतरे दो लड़कों ने उसे जबर्दस्ती कार में डाल दिया। कार में उनके अलावा एक औरयुवक था जो कार ड्राइव कर रहा था। 

आरोप है कि युवक शिखा को कार में घुमाते रहे और उसे डराते रहे। चलती कार में दो युवकों ने उसके साथ रेपकिया। इसके बाद आरोपी उसे सूरजकुंड रोड पर एक आश्रम के पास उतारकर फरार हो गए। आरोपियों ने शिखाको किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। शिखा ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी।

हाईकोर्ट का निर्णय लागू होगा

हाईकोर्ट का निर्णय लागू होगा 
 

जयपुर। हाल में हाईकोर्ट से मिली अवमानना की चेतावनी के बाद राज्य सरकार ने नौकरियों में पदोन्नति में री-गेनिंग के मामले में हाईकोर्ट केपांच फरवरी 10 के निर्णय की पालना की कवायद तेज कर दी है। इस बारे में हाल ही कार्मिक विभाग ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास फाइल भेजी थी। सूत्रों का कहना है कि इसे मुुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है।

सूत्रों के अनुसार, विभाग ने फाइल भेज मुख्यमंत्री को बताया था कि पांच फरवरी 10 के आदेश की पालना नहीं होने के मामले में अवमानना याचिका पर 23 अगस्त को हाईकोर्ट में सुनवाई है। अवमानना कार्यवाही से बचने के लिए सरकार को 18 अगस्त तक जवाब तैयार करना है क्योंकि 19 से 22 अगस्त तक अवकाश है। मुख्यमंत्री की ओर से टिप्पणी भेजी गई कि न्यायालय के निर्णय का पालन किया जाए। माना जा रहा है निर्णय की पालना से वर्ष 1997 से अब तक जारी अधिकारियों-कर्मचारियों की वरिषता सूचियां प्रभावित होंगी।

सरकार मान रही है षड्यंत्र : सरकार पदोन्नति-रीगेनिंग मामले में मोबाइल एसएमएस अभियान को षड्यंत्र के रूप में देख रही है।

शुक्रवार रात को एक अधिकृत सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में अभी भटनागर समिति की रिपोर्ट नहीं आई है, जो अदालती फैसला लागू करने के तरीके पर अपनी सिफारिश देगी। कुछ लोग अपनी राजनीति के लिए षड्यंत्रपूर्वक कर्मचारियों में गलतफहमी और विद्वेष फैलाने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। मामले में शुक्रवार को एसएमएस चलाए गए हैं, जो उसी शरारत का हिस्सा है। प्रवक्ता ने कहा कि सरकार इसे षड्यंत्र से जोड़कर देख रही है। 

इंजीनियरिंग छात्रों संग रंगरेलियां मनाते पकड़ी गईं युवतियां


बिलासपुर.इंजीनियरिंग के दो छात्र गुरुवार की रात अपने मकान में देह व्यापार से जुड़ी दो युवतियों के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़े गए। मोहल्ले के लोगों ने उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने उनके खिलाफ केवल प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।
इंदिरा कालोनी तारबाहर निवासी आर. चौधरी के मकान में झारखंड के निखिल रंजन व लखनपुर सरगुजा के रोशन राय किराए से रहते हैं। दोनों इंजीनियरिंग के छात्र हैं और चौकसे कालेज में पढ़ते हैं। गुरुवार की रात दोनों देह व्यापार से जुड़ी दो युवतियों को अपने कमरे में बुलाकर रंगरेलियां मना रहे थे।
पड़ोसियों को भनक लगी तो उन्होंने उनके कमरे में दबिश दी और चारों को संदिग्ध हालत में पकड़ लिया। सूचना पर गश्त पर निकली पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को पकड़कर थाने ले गई। पकड़ी गई युवतियां वर्तमान में मोपका में रहतीं हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ 109 के तहत कार्रवाई की हैं।
नहीं लगा पीटा एक्ट
देह व्यापार में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने पीटा एक्ट नहीं लगाया। सीएसपी पारुल माथुर का कहना है कि छात्रों के साथ पकड़ी गई युवतियां छात्रों की परिचित हैं और यहां मिलने के इरादे से आईं थीं।
पुलिस वहां पहुंची तो मोहल्ले के लोगों ने चारों को अपने कब्जे में रखा था। पुलिस उन्हें रंगे हाथों नहीं पकड़ी है।

पत्नी और अपने दों बेटे की हत्या कर फरार

मेरठ। शहर के लालपुरती इलाके में एक युवक पत्नी और अपने दों बेटे की हत्या कर फरार हो गया। तीनों के शव घर पर पड़े मिले। इनको तेज धार के हथियार से मारा गया।

पुलिस ने यहां बताया कि लालपुरती इलाके में माल रोड के जोशी इनक्लैव में कर्नल एस.पी. यादव के नौकरों के र्क्वाटर में रेनू (35) विकास (14) और राजा (12) का शव आज बरामद हुआ। तीनों की हत्या तेज धार वाले हथियार से की गयी।

रेनू की बहन ने पुलिस से कहा कि उसका पति रंजीत शराब का लती था। नशे में पत्नी और बच्चों को पीटा करता था। कल रात भी वह शराब पी कर आया और तीनों की हत्या कर फरार हो गया।

कोटा में तीन मंजिला मकान ढहा बालिका समेत दो की मौत



कोटा में तीन मंजिला मकान ढहा बालिका समेत दो की मौत


कोटा साजीदेहड़ा में एक निर्माणाधीन मकान के ढहने से एक बालिका सहित दो जनों की मौत हो गई। हादसे में तीन जने मलबे में दबे थे। इनमें से बालिका को घायलावस्था में मलबे से निकाला। अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एक अन्य महिला को साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद मलबे से मृत अवस्था में निकाला जा सका। मलबे में दबी एक महिला अभी सुरक्षित है।


पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ठेले पर बॉडी बनाने का कार्य करने वाले अब्दुल हमीद ने लगभग दो माह पहले ही साजीदेहड़ा में दो मंजिला मकान खरीदा था। इस पर तीसरी मंजिल का निर्माण कराया जा रहा था। शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे करीब हमीद की बहू सायरा कपड़े धो रही थी।
  पोती शिरीन वहां खेल रही थी। तभी छत का चूना गिरने की आवाज आई। वहां मौजूद हमीद की पत्नी शहजादी ने बाहर निकलकर चूना गिरते देखा तो बहू व पोती को बाहर निकलने के लिए आवाज लगाई। वे दोनों बाहर आते इससे पहले ही मकान की ऊपरी छत भरभराकर नीचे आ गिरी। पोती शिरीन व बहू सायरा दब गई। शहजादी भी मलबे की चपेट में आ गई। आवाज सुनकर भगदड़ मच गई। लोगों ने तत्काल मलबा हटाना शुरू किया। शहजादी बाहरी हिस्से में दबने से तुरंत बाहर आ गई। शिरीन को राहत कर्मियों ने कुछ ही समय में बाहर निकाल लिया। उसकी एमबीएस अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। सायरा को जीवित नहीं निकाला जा सका।


निकालने के लिए राहत कर्मियों को साढ़े तीन घंटे की मशक्कत करनी पड़ी, लेकिन उसे जीवित नहीं निकाला जा सका।
 
10 दिन पहले ही लाए थे बहू
 
घटनास्थल पर मौजूद अब्दुल हमीद की पुत्री किशोरपुरा निवासी रमजीदा ने बताया कि उसका भाई हसमुद्दीन आठ दस दिन पहले ही कैथून की सायरा से निकाह करके लाया था। उसकी पहली पत्नी को उसने छोड़ दिया था। हादसे के समय हसमुद्दीन घर पर नहीं था।
 
दो घंटे बाद पहुंची जेसीबी
 
घटना की सूचना मिलने के बाद भी दो घंटे तक मलबा हटाने के लिए जेसीबी नहीं पहुंच पाई। इसके पीछे घटनास्थल के तंग स्थान पर होना बताया गया है। सूचना मिलने पर महापौर डॉ. रत्ना जैन, उपमहापौर राकेश सोरल, कांग्रेस सचिव रविन्द्र त्यागी सहित अन्य कांग्रेसी नेता भी पहुंचे। भाजपा अध्यक्ष श्याम शर्मा व योगेन्द्र गुप्ता भी वहां पहुंचे। सीईओ दिनेश जैन व एडीएम बी.एल.कोकोठारी भी सूचना मिलने पर वहां पहुंचे। उन्होंने पूरे बचाव कार्य का नेतृत्व किया।
 


प्रशासन की सरपरस्ती से भू माफियो के होंसले बुलंद ,वायुसेना के निकट खालसा जमीं पर अतिक्रमण जारी

प्रशासन की सरपरस्ती से भू माफियो के होंसले बुलंद ,वायुसेना के निकट खालसा जमीं पर अतिक्रमण जारी


बाड़मेर। पश्चिमी सीमा के सामरिक लिहाज से अतिमहत्वपूर्ण वायुसेना स्टेशन उत्तरलाई के निकट करीब 69 बीघा जमीन कृषि भूमि का गैर कृषि उपयोग होने से जिला प्रशासन द्वारा खालसा घोषित कर सरकारी खाते में दर्ज कर दी गई लेकिन इस जमीन से भौतिक बेदखली नहीं हो पाई। अतिक्रमी आज भी इस जमीन पर काबिज है। अधिनस्थ राजस्व अधिकारियों व कार्मिकों की सांठगांठ के चलते सात साल से केवल कागजी खानापूर्ति हो रही है।

सूचना के अधिकार के तहत मिली जानकारी के अनुसार उत्तरलाई वायुसेना क्षेत्र के निकट 69.01 बीघा भूमि को वर्ष 2004 में खालसा घोषित किया गया था। खालसा घोषित होने के वक्त इस जमीन पर करीब 43 व्यक्तियों के कब्जे थे। जमीन खालसा होते ही इस पर सरकारी हक हो गया। बावजूद इसके अतिक्रमियों को बेदखल नहीं किया गया। बाद में राजस्व अधिनियम की धरा 90 ए व 91 के तहत मामले बनाकर इतिश्री कर दी गई। लिहाजा अतिक्रमी इस जमीन का उपभोग कर रहे है।
 

निरंतर अतिक्रमण
उत्तरलाई देश का महत्वपूर्ण वायुसेना का बेस स्टेशन है। इसके निकट अवांछित गतिविधियों का बढ़ना सुरक्षा लिहाज से खतरनाक है। इसको दृष्टिगोचर रखते हुए कई बार जिला प्रशासन को निर्देश भी मिले है बावजूद इसके अधिनस्थों की सांठगांठ और स्थानीय राजनीतिक दबाव के चलते कार्यवाही अमल मेे नहीं लाई जा रही है। पूर्व में जहां यहां केवल 43 अतिक्रमी थे अब यह संख्या सौ के करीब पहुंच गई है। कार्यवाही नहीं होते देख अतिक्रमियो के हौंसलें बुलंद है।
 


कीमती है जमीन : जिस सरकारी 69.01 बीघा जमीन पर अतिक्रमी काबिज है वह इस वक्त काफी कीमती है। तेल कंपनियों के आने के बाद बाड़मेर में जमीन की दरें आसमान पर पहुंच गई है। 69 बीघा जमीन का मोल करोड़ों रूपए पहुंच गया है। इतनी कीमती जमीन को लेकर बेपरवाही समझ से परे है।

वायुसेना भी परेशान
उत्तरलाई वायुसेना के बेस स्टेशन के निकट लगातार अवांछित गतिविधियां बढ़ रही है। व्यापारिक प्रतिष्ठान खड़े होने, दो मंजिला भवन बनने, मोबाइल टॉवर खड़े कर देने को लेकर वायुसेना ने कई बार प्रशासन को शिकायत की है।

कार्रवाई के नाम पर नोटिस
जिला कलक्टर द्वारा इस मामले में बार बार तहसीलदार व उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिए गए है। इस मामले में तहसील स्तर से नोटिस निकालकर कत्तüव्य की इतिश्री हो रही है। भौतिक बेदखली नहीं होने का कारण भी लोगों का आबाद होना ही बताया जा रहा है।

नोटिस दिए हैं
अतिक्रमियों को नोटिस दिए है। इसके बाद आगे कार्यवाही करेगे।
- चन्द्रभानसिंह भाटी, तहसीलदार बाड़मेर

कांग्रेस नेता के फार्म हाउस से तीन युगल गिरफ्तार


कांग्रेस नेता के फार्म हाउस से तीन युगल गिरफ्तार

जोधपुर  झंवर पुलिस ने शुक्रवार रात बंबोर गांव के निकट एक कांग्रेस नेता के फार्म हाउस पर शुक्रवार रात दबिश देकर तीन युगल को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार किया है। साथ ही यहां से अवैध शराब भी बरामद हुई है। झंवर थानाधिकारी देवेंद्रसिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र के बंबोर रोड पर स्थित एक फार्महाउस पर गलत काम होने की सूचनाएं मिल रही थी। शुक्रवार रात पुलिस दल ने कांग्रेस नेता सलीम खां मेहर के फार्म हाउस मेहर कृषि फार्म पर दबिश दी।

 यहां से पुलिस ने मेडिकल कॉलेज क्वार्टर में रहने वाले विजय, कबीर नगर निवासी कालूराम और असम के रवि पुत्र शंभू धाणका के साथ रेखा, कोलकाता की झूमा बैनर्जी और भगत की कोठी निवासी अर्चना को संदिग्ध हालात में गिरफ्तार किया। 
तलाशी में पुलिस को देसी, अंग्रेजी शराब और बीयर की बोतलें भी मिली हैं। इस पर पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर फार्म हाउस के केयरटेकर किशनलाल पुत्र प्रह्लाद राम को गिरफ्तार किया है

२९ अगस्त से होगा बाबा रामदेव मेले का आगाज


२९ अगस्त से होगा बाबा रामदेव मेले का आगाज
रामदेवरा में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
प्रशासनिक अधिकारियों ने मेले की व्यवस्थाओं पर की चर्चा
पोकरण
बाबा रामदेव के आगामी मेले में इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। देश में आतंकी हमलों को मध्यनजर रखते हुए इस बार रामदेवरा मेले की चाक चौबंद व्यवस्थाएं की जाएगी। पुलिस के पुख्ता इंतजाम के साथ- साथ बाहरी जिलों से भी कई पुलिसकर्मी रामदेवरा में तैनात रहेंगे। सीसीटीवी कैमरों के रूप में तीसरी आंख हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखेगी। साथ ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की जांच के लिए मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे। 

शुक्रवार को रामदेवरा में मेले को लेकर आयोजित बैठक में पोकरण उपखंड अधिकारी ने कहा कि इस बार मेले के दौरान रामदेवरा कस्बे में विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिसके चलते मेले में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। शुक्रवार को आयोजित बैठक में आगामी मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं पर गहन विचार विमर्श किया गया और शीघ्र ही मेले की तैयारियां शुरू करने का निर्णय लिया गया। बैठक के अवसर पर कलेक्टर एम.पी. स्वामी ने कहा कि बाबा रामदेव के मेले में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं इन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन की ओर से विशेष प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा पूर्व में किए जा रहे कार्य में सुधार लाते हुए उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उन्हें जल्द से जल्द पूरा करें। 

बैठक में उपखंड अधिकारी अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों को पूर्व के मेले के दौरान जो कार्य सौपे गए थे। वही कार्य इस बार भी उन्हें उतनी ही निष्ठा के साथ पूर्ण करने है। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान बिजली व्यवस्था को पूर्ण रूप से सुचारू किया जाए। साथ ही मेले के दौरान डाक सुविधा को पुख्ता करते हुए डाकघर को पंचायतघर में संचालित करना चाहिए तथा अंतरदेशीय पत्र तथा अन्य पत्र अधिक संख्या में रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी चौधरी ने पूर्व में अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों के बारे में बताया। उन्होंने नगरपालिका को सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एचएस.मीणा, वृत्ताधिकारी जैसलमेर पहाड़सिंह, वृत्ताधिकारी पोकरण केएम.बंजारा, प्रधान वहीदुल्ला मेहर, सरपंच भोमाराम, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता दिनेश नागौरी, डिस्कॉम जैसलमेर के अधीक्षण अभियंता एमआर.विश्नोई, सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे

कातिलाना हमले में एक की मौत, दो गंभीर घायल


कातिलाना हमले में एक की मौत, दो गंभीर घायल
बाड़मेर
सेड़वा थाना क्षेत्र के शोभाला दर्शान गांव में जानलेवा हमले में एक की मौत हो गई, वहीं दो जने गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सांचौर रेफर किया गया है। सूचना मिलने पर सेड़वा थानाधिकारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। उल्लेखनीय है कि मृतक व घायल एक ही परिवार के सदस्य है। सेड़वा थानाधिकारी रामसिंह ने बताया कि शोभाला दर्शान गांव में दोपहर तीन बजे घर लौट रहे मामद खां पुत्र मजना, समेता पुत्र मजना व माखन पुत्र मलूक निवासी शोभाला पर एसान, वाहेद, कासम, हासन पुत्र फतुखां समेत ग्यारह जनों ने जानलेवा हमला कर दिया। लाठियों से वार करने से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना के बाद आरोपी भाग छूटे। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र सेड़वा में भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सांचौर रेफर कर दिया। इस दौरान माखन पुत्र मलूक खां ने बीच रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। 

जमीन को लेकर उपजा विवाद : दो साल पहले मामद, समेता व माखन खां ने गांव में खातेदारी की तीस बीघा जमीन खरीदी थी। इस पर उनके रिश्तेदारों ने एतराज जताते हुए जमीन वापस देने का दबाव बनाया। जमीन को लेकर विवाद चल ही रहा था,इस बीच शुक्रवार को विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया।

शुक्रवार, 5 अगस्त 2011

किसानों का बकाया विद्युत शुल्क माफ


फ्लेट रेट उपभोक्ताओं पर बिजली कंपनियों ने निकाल रखी थी बकाया राशि, सरकार ने पहले की थी किसानों से बढ़ी हुई दर नहीं लेने की घोषणा

जयपुर। राज्य सरकार ने उन किसानों पर विद्युत शुल्क की बकाया राशि माफ कर दी है जो बिना मीटर यानी फ्लेट रेट पर बिजली का उपयोग कर रहे थे। इस फैसले से राज्य के करीब 2.50 लाख किसानों को 2.75 प्रति हार्स पावर के हिसाब से फायदा होगा।

वित्त विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी अधिसूचना के अनुसार 1 जनवरी, 2005 से 6 जुलाई 2010 तक की अवधि में जिन कृषि उपभोक्ताओं पर बिजली बिल में विद्युत शुल्क की दर 4.25 रुपए प्रति हार्स पावर से ज्यादा लगाई गई है, उसे कम कर दिया गया है।इस तरह अब ऐसे उपभोक्ताओं को बकाया राशि जमा नहीं करानी होगी।

बिजली कंपनी के अनुसार फ्लेट रेट किसानों के लिए पहले 85 रुपए प्रति हार्स पावर की टैरिफ रेट थी। जनवरी, 2005 में इसे बढ़ाकर 140 रुपए कर दिया गया था। बाद में राज्य सरकार ने घोषणा की थी कि बढ़ी हुई दर में बाकी राशि राज्य सरकार सब्सिडी के रूप में देगी, किसानों पर इसका भार नहीं आएगा।इस तरह राज्य सरकार ने अंतर की राशि 55 रुपए की दर से बिजली कंपनियों को सब्सिडी दे दी। परन्तु इस पर लगने वाले विद्युत शुल्क में कोई राहत नहीं दी गई थी।

बिजली कंपनियों ने फ्लेट रेट उपभोक्ताओं के बिल में 140 रुपए के टैरिफ पर 5 प्रतिशत के हिसाब से विद्युत शुल्क 7 रुपए जोड़ दिया। जबकि इससे पहले 85 रुपए पर 4.25 रुपए प्रति हार्स पावर प्रतिमाह लिए जा रहे थे।
किसानों की आपत्ति के बाद बिजली कंपनियों ने 7 जुलाई 2010 को विद्युत शुल्क को भी घटाकर 4.25 रुपए कर दिया था। परन्तु 1 जनवरी, 2005 से 6 जुलाई 2010 की बकाया राशि बिलों में जोड़ी जाती रही।राज्य सरकार ने अब इस राशि को भी माफ कर दिया है।

शादीशुदा जोड़े एक हफ्ते में बमुश्किल एक ही बार किस करते हैं


लंदन। अगर आपके पति में किस करने का जुनून कम हो गया है तो इसके लिए आप नहीं बल्कि आपकी शादी जिम्मेदार है। ब्रिटिश हार्ट फाउंडेशन के एक हालिया सर्वेक्षण के मुताबिक शादीशुदा जोड़े एक हफ्ते में बमुश्किल एक ही बार किस करते हैं और वह भी पांच सेंकेंड से लंबी नहीं खिंच पाती।

हालांकि प्रेमी जोड़ों खास कर 18 से 24 वर्ष के युवाओं में किस का जुनून बरकरार है। वे हफ्ते में 11 बार से ज्यादा बार एक दूसरे के प्रेम को होंठों से महसूस करते हैं।

किस के किस्सों का लगभग दि एंड होने के कारण हालांकि शादीशुदा जोड़े घर की जिम्मेदारियों को बता रहे हैं। इस अभियान का मकसद स्कूली बच्चों को यकीनन किस करना सिखाना नहीं था बल्कि जीवन में छोटी-छोटी चीजों को तरजीह देना सिखाना था, ताकि जीवन कुछ और जीवंत बना रहे।

उधर, नई दिल्ली में पिछले दिनों करवाए गए एक सर्वेक्षण में सामने आया कि विवाहित लोगों के जीवन से रोमांस गुम ही गया है। भागम-भाग ने जीवन में नीरसता ज्यादा भर दी है। ज्यादातर लोगों का कहना था कि रोमांस से अच्छा है सोना।

छत्तीसगढ़ से सामग्री लाकर छाप रहा था नकली नोट


हाईकोर्ट ने खारिज किए जमानत
जोधपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने जोधपुर में छत्तीसगढ़ से छपाई की सामग्री लाकर नकली लाखों के नकली नोट छापने के आरोपी के जमानत आवेदन को अस्वीकार कर दिया है। यह आदेश न्यायाधीश निशा गुप्ता ने प्रार्थी आरोपी बाड़मेर निवासी जगदीश जैन पुत्र प्रकाश जैन के जमानत आवेदन की सुनवाई में दिए।
अदालत में राजकीय अधिवक्ता अनिल जोशी ने बताया कि थाना चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में 16 मार्च 2011 को इस आशय की सूचना मिली थी। पाल रोड स्थित एक कमरे में भारी मात्रा में नकली नोट बनाने का काम चल रहा है।

इस पर पुलिस ने वहां पर दबिश दी तो वहां पर जगदीश जैन, राजाराम सुथार, महीपाल आदि नोट छापते हुए मिले। पुलिस ने मौके पर जगदीश को गिरफ्तार किया। साथ ही वहां से कम्प्यूटर, प्रिंटर, स्केनर, 4 लाख के नकली नोट तथा 34 हजार के असली नोट सहित 6 लाख के नकली नोटों के वितरण का हिसाब किताब की डायरी मिली।

उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह छत्तीसगढ़ से सामग्री ला कर नकली नोट छाप रहा था। जोशी ने आरोपी की जमानत का विरोध करते हुए कहा कि मामले का अनुसंधान जारी है। आरोपी का संबंध अंतरराज्यीय गैंग से भी है। इसकी जांच की जा रही है।

ए टी एस संशय में तस्कर को कहॉ पेश करे


ए टी एस संशय में तस्कर को कहॉ पेश करे 

अपराध  करते वक्त था नाबालिग पकडा तब बालिग 

बाडमेर सीमावर्ती बाडमेर जिले में वर्ष 2008 में पाकिस्तान से आऐ विस्फोटक पदार्थ ,नरूाीले पदार्थो की बरामदगा मामलें में ए टी एस ने गुजीरत से इस काण्ड के सह अभियुक्त को गिरफतार कर बाडमेर ले आई।जहॉ उसे मुक्ष्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करना था।मगर पकडे गये तस्कर गुल्लु खान निवासी भभूते कह ढाणी की उम्र को लेकर काननी पेचीदगीयॉ सामने आने से ए टी एस के सामने संकट खडा हो गया।2008 में जब गुल्लू खान पुत्र खानू खान ने अपने पिता के कहने सेविस्फोटक पदार्थ अपने खेतो में छूपाया था तब उसकह उम्र 17 साल थी।अब जबकि ए टा एस उसे गिरफतार कर लाई हैं उसकह उम्र 19 साल की हैं।इसह आध्ए टी एस उसे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने ले आऐ तो कानूनह पेचीदगी सामने आई कि गुल्लु खान को बाल न्यायालय में पेश करना  चाहिऐ क्योकि गुल्लु ने जब अपराध किया था त बवह नाबालिग था।ए टह एस प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि गुल्लू ने जब अपराध किया था तब नाबालिग था मगर तहन साल बाद उसे पकडा हैं त बवह बालिग हो चुका हैं।आज उसे सी जे एम न्यायालय में पेरूा करने लाऐ थे मगर न्यायालय ने उसे बाल न्यायालय में पेश करने का कहा।अब उसे बाल न्यायालय में पेश किया जाऐगा। गौरतलब है कि ए टी एस ने गुल्लु खान को गुजरात की एक फेक्ट्री से गिरफतार कर लाई हैं।

कृत्रिम स्पर्म से पैदा होंगे बच्चे

कृत्रिम स्पर्म से पैदा होंगे बच्चे
 

लंदन। बच्चे पैदा करने में अक्षम पुरूषों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। वैज्ञानिकों ने एक बड़ी खोज करते हुए पहली बार कृत्रिम शुक्राणुओं का निर्माण करने में सफलता हासिल की है। जापान में क्योटो यूनिवर्सिटी में वैज्ञानिकों की एक टीम स्टेम कोशिका से प्रयोगशाला में शुक्राणुओं का निर्माण किया और इसके बाद इन्हें एक चुहिया में स्थानान्तरित किया गया।

बताया जा रहा है कि इलाज के बाद इस चुहिया ने स्वस्थ बच्चे पैदा किए। इस खोज से हजारों लोग के लिए आशा की एक नई किरण पैदा हुई है। कृत्रिम रूप से तैयार शुक्राणुओं को अंडे में इंजेक्ट किया गया। इन अंडों से स्वस्थ बच्चे पैदा हुए।