शुक्रवार, 5 अगस्त 2011

ए टी एस संशय में तस्कर को कहॉ पेश करे


ए टी एस संशय में तस्कर को कहॉ पेश करे 

अपराध  करते वक्त था नाबालिग पकडा तब बालिग 

बाडमेर सीमावर्ती बाडमेर जिले में वर्ष 2008 में पाकिस्तान से आऐ विस्फोटक पदार्थ ,नरूाीले पदार्थो की बरामदगा मामलें में ए टी एस ने गुजीरत से इस काण्ड के सह अभियुक्त को गिरफतार कर बाडमेर ले आई।जहॉ उसे मुक्ष्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करना था।मगर पकडे गये तस्कर गुल्लु खान निवासी भभूते कह ढाणी की उम्र को लेकर काननी पेचीदगीयॉ सामने आने से ए टी एस के सामने संकट खडा हो गया।2008 में जब गुल्लू खान पुत्र खानू खान ने अपने पिता के कहने सेविस्फोटक पदार्थ अपने खेतो में छूपाया था तब उसकह उम्र 17 साल थी।अब जबकि ए टा एस उसे गिरफतार कर लाई हैं उसकह उम्र 19 साल की हैं।इसह आध्ए टी एस उसे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करने ले आऐ तो कानूनह पेचीदगी सामने आई कि गुल्लु खान को बाल न्यायालय में पेश करना  चाहिऐ क्योकि गुल्लु ने जब अपराध किया था त बवह नाबालिग था।ए टह एस प्रभारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि गुल्लू ने जब अपराध किया था तब नाबालिग था मगर तहन साल बाद उसे पकडा हैं त बवह बालिग हो चुका हैं।आज उसे सी जे एम न्यायालय में पेरूा करने लाऐ थे मगर न्यायालय ने उसे बाल न्यायालय में पेश करने का कहा।अब उसे बाल न्यायालय में पेश किया जाऐगा। गौरतलब है कि ए टी एस ने गुल्लु खान को गुजरात की एक फेक्ट्री से गिरफतार कर लाई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें