शनिवार, 6 अगस्त 2011

२९ अगस्त से होगा बाबा रामदेव मेले का आगाज


२९ अगस्त से होगा बाबा रामदेव मेले का आगाज
रामदेवरा में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
प्रशासनिक अधिकारियों ने मेले की व्यवस्थाओं पर की चर्चा
पोकरण
बाबा रामदेव के आगामी मेले में इस बार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। देश में आतंकी हमलों को मध्यनजर रखते हुए इस बार रामदेवरा मेले की चाक चौबंद व्यवस्थाएं की जाएगी। पुलिस के पुख्ता इंतजाम के साथ- साथ बाहरी जिलों से भी कई पुलिसकर्मी रामदेवरा में तैनात रहेंगे। सीसीटीवी कैमरों के रूप में तीसरी आंख हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखेगी। साथ ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की जांच के लिए मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे। 

शुक्रवार को रामदेवरा में मेले को लेकर आयोजित बैठक में पोकरण उपखंड अधिकारी ने कहा कि इस बार मेले के दौरान रामदेवरा कस्बे में विभिन्न जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। जिसके चलते मेले में होने वाली हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। शुक्रवार को आयोजित बैठक में आगामी मेले की विभिन्न व्यवस्थाओं पर गहन विचार विमर्श किया गया और शीघ्र ही मेले की तैयारियां शुरू करने का निर्णय लिया गया। बैठक के अवसर पर कलेक्टर एम.पी. स्वामी ने कहा कि बाबा रामदेव के मेले में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं इन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन की ओर से विशेष प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा पूर्व में किए जा रहे कार्य में सुधार लाते हुए उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उन्हें जल्द से जल्द पूरा करें। 

बैठक में उपखंड अधिकारी अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों को पूर्व के मेले के दौरान जो कार्य सौपे गए थे। वही कार्य इस बार भी उन्हें उतनी ही निष्ठा के साथ पूर्ण करने है। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान बिजली व्यवस्था को पूर्ण रूप से सुचारू किया जाए। साथ ही मेले के दौरान डाक सुविधा को पुख्ता करते हुए डाकघर को पंचायतघर में संचालित करना चाहिए तथा अंतरदेशीय पत्र तथा अन्य पत्र अधिक संख्या में रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी चौधरी ने पूर्व में अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों के बारे में बताया। उन्होंने नगरपालिका को सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एचएस.मीणा, वृत्ताधिकारी जैसलमेर पहाड़सिंह, वृत्ताधिकारी पोकरण केएम.बंजारा, प्रधान वहीदुल्ला मेहर, सरपंच भोमाराम, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता दिनेश नागौरी, डिस्कॉम जैसलमेर के अधीक्षण अभियंता एमआर.विश्नोई, सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें