शनिवार, 6 अगस्त 2011

सोनिया गांधी की हालत में सुधार, आईसीयू से बाहर आईं

Sonia Gandhi's condition improving, Shifted from ICUदिल्‍ली। कांग्रेस प्रेसीडेंट सोनिया गांधी की हालत में अब सुधार हो रहा है। उन्‍हें अब आईसीयू से बाहर निकाला गया है। सोनिया गांधी की गुरुवार को अमेरिका के स्‍लोन केटरिंग कैंसर सेंटर अस्‍पताल में सर्जरी हुई थी। कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी की सर्जरी सफल रही है और अगले 2 हफ्ते में वे देश वापस लौट आएंगी। हालांकि अभी इस बात का खुलासा नहीं किया गया है‍ कि उन्‍हें बीमारी कौन सी है।

गौरतलब है कि सोनिया गांधी की सर्जरी की बात गुरुवार को सामने आई थी। पार्टी प्रवक्‍ता जनार्दन द्विवेदी ने मीडिया में यह बयान जारी किया था कि सोनिया गांधी की सर्जरी हुई है। सोनिया गांधी की गैरमौजूदगी में पार्टी की कमान राहुल गांधी को सौंपी गई थी। इसके लिए एक कमेटी बनाई गई थी। जो सोनिया गांधी की जगह काम-काज देख रही है। इस कमेटी में राहुल गांधी के साथ अहमद पटेल, जनार्दन द्विवेदी और एके एंटनी को शामिल किया गया था। हालांकि उम्‍मीद ऐसी है कि सोनिया के देश में न होने पर कांग्रेस पार्टी के ज्‍यादातर निर्णयों पर आखिरी मुहर राहुल गांधी ही लगाएंगे। अब यानिकि पीएम इन वेटिंग मिस्‍टर राहुल गांधी आने वाले समय में सीधे तौर पर पार्टी की कमान संभाल ली है।

कांग्रेसी तो उनके जल्‍द सही होने की दुआएं कर ही रहे हैं अब इस मुहिम में विपक्षी दल भी शामिल हो गए हैं। सोनिया गांधी के जल्‍द स्‍वास्‍थ्‍य होने का संदेश भेजने वालों में गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी और सुष्‍मा स्‍वराज भी शामिल थे। ये दुआएं तो उन्‍हें तब ही मिलने लगी थीं जब उनकी सर्जरी हुई भी नहीं थी। संसद के मानसून सत्र में कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी की गैरमौजूदगी से इतना तो साफ हो गया था कि वे किसी बहुत ही जरूरी काम से देश से बाहर हैं। आखिरकार 4 अगस्‍त को पार्टी प्रवक्‍ता जनार्दन द्विवेदी ने मीडिया को मुखातिब होते हुए बताया कि सोनिया गांधी इस समय अमेरिका में हैं और वहां उनकी सर्जरी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें