बुधवार, 29 जून 2011

दहेज देने वालों पर जुर्म दर्ज

दहेज देने वालों पर जुर्म दर्ज 
 

भिलाई। दहेज लेने के आरोप में वर पक्ष पर आए दिन एफआईआर होती रहती है, लेकिन छत्तीसगढ़ में दहेज देने के आरोप में वधू पक्ष पर मुकदमा कायम किया गया है। दुर्ग कोर्ट के आदेश पर छावनी पुलिस ने वधू संगीता गुप्ता और उनके माता-पिता के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। राज्य में अपनी तरह का यह पहला मामला है।
खुर्सीपार निवासी संगीता ने पति देवेन्द्र गुप्ता और उनके परिजनों के खिलाफ छावनी थाना में 18 मार्च 2009 को दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच पूरी करने के बाद मामला कोर्ट में भेज दिया। इसी दौरान देवेन्द्र ने अधिवक्ता सरोज सिंह के माध्यम से कोर्ट में वधू पक्ष के खिलाफ परिवाद प्रस्तुत कर दहेज प्रतिषेध अधिनियम धारा 3 के तहत मामला दर्ज करने की अपील की।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने परिवाद को सुनने के बाद छावनी थाने में वधू पक्ष पर मामला दर्ज करने के आदेश दिया। कोर्ट के आदेश पर 13 जून को छावनी थाने में संगीता गुप्ता, पिता महेश्वर प्रसाद एवं कौलेश्वरी देवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

छत्तीसगढ़ में पहला मामला


अधिवक्ता सरोज सिंह ने बताया कि दहेज देने के मामले में यह राज्य में पहला मामला है। दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 498 ए की धारा 4 का दुरूपयोग धड़ल्ले से हो रहा है। छोटे-छोटे मामले में महिलाएं ससुराल वालों पर झूठे आरोप लगा रही हैं। इस तरह न्यायालय से वधू पक्ष पर मामला दर्ज करने के आदेश के बाद लोगों की न्यायालय के प्रति आस्था बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि इससे पहले सूचना के अधिकार के तहत राज्य के सभी थानों से जानकारी इकटा की थी कि धारा 3 के तहत कितने मामले दर्ज किए गए है, लेकिन एक भी मामला सामने नहीं आया।

99 फीसदी दोषमुक्त
दुर्ग जिले में वर्ष 2000 से 2009 तक दहेज लेने के आरोप में वर पक्ष पर 1061 मामले दर्ज हुए। इनमें से 201 प्रकरण में उन्हें दोषमुक्त पाया गया। सिर्फ 17 मामलों में सजा हुई, जबकि 843 मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं। अगर दोषमुक्त परिवार और सजायाफ्ता परिवार के अनुपात को देखें तो 99.2 प्रतिशत मामले फर्जी थे।

यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ यूनिट राठौड़ को उपाध्यक्ष बनाया

भीलवाड़ा में मंगलवार को यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ यूनिट के चुनाव संपन्न हुए। इसमें आजाद सिंह राठौड़ को उपाध्यक्ष बनाया गया। बाड़मेर यूनिट के चेयरमैन आजाद सिंह के निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर यूनिट के सचिव देवाराम चौधरी, कोषाध्यक्ष लालसिंह व उपाध्यक्ष गेमर सिंह, किसन सिंह, अनुप सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। वाईएचएआई राज्य का स्थापना दिवस 26 अगस्त को मनाया जाएगा इसमें डेजर्ट -ट्रेकिंग, गोवा ट्रेकिंग, हिमालयन ट्रेकिंग व फैमिली कैंपिंग के बारे में चर्चा की जाएगी।

बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे

टांके में गिरने से अध्यापिका की मौत 
 

चौहटन. पुलिस थाना चौहटन क्षेत्र के आदर्श धारासर गांव में सोमवार को एक अध्यापिका की टांके में गिरने से उसकी मौत हो गई। हालांकि पीहर पक्ष द्वारा इस मामले में संदेह जताने पर मंगलवार को शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया।

पुलिस के अनुसार मोहनराम निवासी आदर्श धारासर ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी पत्नी कमला (30) घर के पास बने टांके पर पानी भरने गई थी, जहां पांव फिसलने से वह टांके में गिर गई जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। इधर,पीहर पक्ष द्वारा इसमें संदेह व्यक्त किया, जिस पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। कमला की शादी दस वर्ष पहले हुई थी तथा वह दो बच्चों की मां है। कमला अपनी ढाणी से दो किलोमीटर दूर एक शिक्षाकर्मी विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थी। 



करंट से पोस्टमैन की मौत 
 
बालोतरा। मंडली थानांतर्गत रोडवा खुर्द गांव में करंट की चपेट में आने से पोस्टमैन की मौत हो गई। रोडवा खुर्द निवासी मृतक सत्यनारायण (45) पुत्र धनराज जोधपुर जिले के चोखा गांव मे डाकघर में पोस्टमैन के पद पर कार्यरत था।

इन दिनों वह अपने गांव आया हुआ था। मंडली थानाधिकारी रेवंतसिंह भाटी के अनुसार मंगलवार सुबह बाथरूम में नहाने के बाद कपड़े सूखाते समय तणी में करंट प्रवाह के चलते सत्यनारायण करंट की चपेट में आ गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के चचेरे भाई मांगीलाल पुत्र बालूराम की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग के तहत मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द किया। 

हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार 
 

बालोतरा। मंडली थानांतर्गत कोरणा गांव में भूखंड पर विवाद को लेकर गत वर्ष एक व्यक्ति की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी रेवंतसिंह भाटी के अनुसार 28 मार्च 2010 को कोरणा गांव में भूख्ंाड पर कब्जे के विवाद को लेकर दो पक्षों मे झगड़ा हुआ था। मोहनलाल पुत्र भींयाराम वगैरह ने डोली गांव के कुछ लोगों की मदद से विरोधी पक्ष के लोगों पर जानलेवा हमला किया। इस दौरान डूंगरराम पुत्र सांवलराम गंभीर घायल हो गया। जोधपुर में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले मे घटना के बाद से आरोपी रूपाराम पुत्र भीमाराम निवासी डोली लंबे समय से फरार चल रहा था। मंगलवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थानाधिकारी रेवंतसिंह भाटी मय जाप्ता ने डोली गांव में आरोपी केमकान में दबिश दी। पुलिस को देखकर वह भाग छूटा। पुलिस दल ने काफी दूर तक खेतों में उसका पीछा कर धर दबोचा। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 

जाति छिपाकर कराई लड़की से शादी


जाति छिपाकर कराई लड़की से शादी
भीनमाल गलत जाति बताकर शादी करवाने और रुपए लेकर धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने दो दलालों को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर तीन दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस के अनुसार गत 13 मार्च को मध्यप्रदेश राज्य के आंबेडकर कॉलोनी इंदौर निवासी पप्पू उर्फ विकास पुत्र हरीश सिरमोर (मराठी) और जेल रोड इंदौर निवासी राजकुमार पुत्र पूनम सिंह ठाकुर ने भीनमाल निवासी शैलेष पुत्र खीमराज कोठारी को एक जैन जाति की लड़की से उसकी शादी के बदले ढाई लाख रुपए की मांग की। जिस पर शैलेष ने दोनों दलालों को ढाई लाख रुपए नकद चुकाकर मड़ीमाता इंदौर निवासी दीपिका पुत्री बन्नेसिंह उर्फ सत्यनारायण से शादी की। शादी के दौरान दोनों दलालों ने लड़की की जाति जैन और राजकुमार ने स्वयं को लड़की का मामा होना बताया था। शादी के बाद लड़की बलाई जाति की निकली। इस प्रकार दोनों दलालों ने शैलेष के साथ जाति छिपाकर धोखाधड़ी की। पुलिस ने शैलेष की रिपोर्ट पर दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज किया। साथ ही चौकी प्रभारी हुजूरखां द्वारा जांच के दौरान दोनों दलालों को सोमवार को इंदौर से गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। जहां तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए।

पैसो के लेनदेन में युवक की हत्या








पैसो के लेनदेन में युवक की हत्या

जैसलमेर  जिले के मोहनगढ़ गांव से करीब 38 किलोमीटर दूर लठियार खड़ीन में पैसों के लेनदेन के मामले को लेकर एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक के भाई ने इस संबंध में मोहनगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मंगलवार की देर शाम नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उप अधीक्षक पहाड़सिंह राजपुरोहित ने बताया कि रूपसिंह पुत्र सूरतसिंह निवासी मंधा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सोमवार की देर रात्रि में उसका भाई राणसिंह पुत्र सूरतसिंह (45) व जेठूसिंह मंधा से सुल्ताना की तरफ ट्रोली लेने जा रहे थे। रास्ते में लठियार खड़ीन के पास उन्होंने ट्रैक्टर रोका और राणसिंह खड़ीन मेें तेजाराम पुत्र चेनाराम (42)जाति बावरी से मोटरसाइकिल के पैसे लेने गया। उस दौरान जेठूसिंह ट्रैक्टर के पास ही खड़ा था। थोड़ी ही देर में खड़ीन से चिल्लाने की आवाज आई तो जेठूसिंह वहां पहुंचा। इस पर तेजाराम ने जेठूसिंह को भी मारने का प्रयास किया लेकिन जेठूसिंह वहां से भागकर गांव आ गया और इस मामले की सूचना दी। रिपोर्ट में बताया गया कि मौके पर जब मृतक का भाई व अन्य ग्रामीण पहुंचे तो राणसिंह अचेत अवस्था में पड़ा था और उसके सिर पर धारदार हथियार से वार किया हुआ था। उसे तत्काल मोहनगढ़ चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने धारा 302 के तहत नामजद आरोपी तेजाराम को मंगलवार की देर शाम गिरफ्तारकर लिया।

अतिरिक्त महानिदेशक राजदीपसिंह ने जवानों के सैनिक सम्मेलन को भी संबोधित किया












पोकरण सीमा सुरक्षा बल पश्चिम (चंडीगढ़) के अतिरिक्त महानिदेशक राजदीपसिंह ने राजस्थान सीमांत मुख्यालय के दौरे के दौरान पोकरण स्थित सीमा सुरक्षा बल की 195 वीं वाहिनी के मुख्यालय का दौरा किया।दौरे के दौरान उन्होंने वाहिनी के गार्ड का निरीक्षण किया और उसके उपरांत उपस्थित अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने जवानों के सैनिक सम्मेलन को भी संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने सीमा सुरक्षा बल द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों की सराहना की। साथ ही विभिन्न चुनौतियों के लिए हमेशा तैयार रहने को कहा। उन्होंने इस समय बल में जो नए नए किस्म के यंत्र और साजोसमान आ रहे हैं उस पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने जवानों की समस्याओं को भी सुना और उनका समाधान किया। अतिरिक्त महानिदेशक ने पोकरण से वापस जोधपुर के लिए रवाना हुए।

शिक्षित बन बच्चे समाज को नई दिशा देंगे : गोयल


शिक्षित बन बच्चे समाज को नई दिशा देंगे : गोयल

बाल मंदिर विद्यालय में प्रवेशोत्सव का आयोजन

बाड़मेरनिशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम (आरटीआई) के तहत छात्र-छात्राओं को अब निजी विद्यालय में भी 25 प्रतिशत तक गरीब बच्चों को निशुल्क प्रवेश मिलेगा। शिक्षा अर्जित करने के बाद यही बच्चे आगे चलकर समाज को नई दिशा देने में अपनी अहम भूमिका अदा करेंगे।

ये उद्गार कलेक्टर गौरव गोयल ने मंगलवार को बाल मंदिर माध्यमिक विद्यालय में प्रवेशोत्सव के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा इनमें से कोई प्रशासनिक अधिकारी बनेगा तो कोई डॉक्टर बन जन सेवा करेगा। कई बच्चे इंजीनियर बन समाज के उत्थान में अपनी भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह किया। कार्यक्रम में बाल मंदिर शिक्षण समिति के अध्यक्ष धनराज जोशी ने कहा शहर का यह सबसे पुराना विद्यालय है तथा बेहतर शिक्षण व्यवस्था के चलते उद्देश्य प्राप्ति में सफल रहा हैं। संस्थान में शिक्षा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाता बल्कि बच्चों के भविष्य को प्राथमिकता दी जाती है।प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी राज्य व जिले की मेरिट लिस्ट में छात्र-छात्राओं ने अपना स्थान बना कर संस्थान की विश्वसनीयता कायम रखी है। इसके लिए उन्होंने प्रतिभावान बच्चों को बधाई दी। जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वीराज दवे ने कहा कि ये बच्चे सौभाग्यशाली है जिन्हें कलेक्टर के हाथों प्रवेश पाने का अवसर मिला है।

राज्य सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर 25 रुपए सस्ता कर दिया

जयपुर. महंगाई के खिलाफ बने चौतरफा दबाव को देखते हुए राज्य सरकार ने मंगलवार देर रात रसोई गैस सिलेंडर 25 रुपए सस्ता कर दिया है। रसोई गैस पर वैट नहीं है, इसलिए सरकार सब्सिडी देगी। वहीं डीजल पर 54 पैसे प्रति लीटर की राहत दी गई है।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में केरोसिन को पूरी तरह वैट मुक्त किया गया है। केरोसिन पर 14 प्रतिशत वैट था। ये फैसले तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। हालांकि सरकार ने पेट्रोल पर किसी प्रकार की राहत नहीं दी है। अब गैस सिलेंडर 373.05 रुपए में तथा डीजल 42.90 रुपए प्रति लीटर मिलेगा। अभी तक बीपीएल को मिलने वाला केरोसिन ही वैट मुक्त था। अब इसे पूरी तरह वैट मुक्त कर दिया गया है। इसका फायदा सभी वर्ग के लोगों को मिलेगा। मुख्यमंत्री गहलोत ने देर रात अपने निवास पर राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई।

बैठक में सभी मंत्रियों ने कीमतें घटाने बारे में फैसला करने के लिए वित्त मंत्री होने के नाते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ही अधिकृत कर दिया। बैठक में तय किया गया कि केंद्र ने डीजल की दरों में 3 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की है। इस पर राज्य में 18% की दर से 54 पैसे वैट बनता है। सरकार यह पैसा नहीं वसूलेगी। उल्लेखनीय है कि हाल ही केंद्र ने रसोई गैस 50 रुपए प्रति सिलेंडर, डीजल पर 3 रुपए प्रति लीटर और केरोसिन पर 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की थी। इसी तरह रसोई गैस सिलेंडर पर वृद्धि का भार आम गृहिणी पर देखते हुए 25 रुपए की सब्सिडी देने का फैसला किया गया।

फिर भी 2510 करोड़ की कमाई: राज्य सरकार को डीजल पर वैट के रूप में सालाना करीब 2550 करोड़ रुपए की राजस्व प्राप्ति होती है। फिलहाल सरकार ने इसमें से करीब 40 करोड़ रुपए की ही राहत दी है।

देर रात इसलिए लिया फैसला: डीजल, रसोई गैस और केरोसिन के बढ़े दामों में देर रात राहत देने के फैसले के पीछे भी राजनीतिक मजबूरियां हैं। दरअसल, बुधवार को राज्यभर के कांग्रेस कार्यकर्ता जन जागरण रैली के लिए जयपुर में जुट रहे हैं। महंगाई पर मुख्यमंत्री गहलोत को इन कार्यकर्ताओं के सवालों के जवाब देने पड़ते। इस रैली में दिल्ली से भी कांग्रेस नेता आ रहे हैं, इसलिए 10 जनपथ को भी यह संदेश देना था कि महंगाई के कारण घट रही लोकप्रियता को फिर से पटरी पर लाने के प्रयास हो रहे हैं। कीमतें कम करके विपक्ष का बढ़ता दबाव भी दूर करने का प्रयास किया है।

सांसदों और विधायकों का भी दबाव: पहले पेट्रोल और बाद में डीजल तथा रसोई गैस की कीमतों में हुई वृद्धि के बाद राज्य सरकार पर कीमतें कम करने के लिए सत्तापक्ष के सांसदों और विधायकों का भी दबाव बन रहा था। इसकी वजह यह थी कि पार्टी के घोषणा पत्र में वैट को कम करने का वादा किया गया था। सत्तापक्ष से जुड़े अन्य जनप्रतिनिधि भी चुनावी वायदा याद दिलाकर मुख्यमंत्री से वैट दरों में कमी करने की मांग कर रहे थे।

प्रोफेसर ने दक्षिणा में मांगी 'किस',नहीं मिली तो पॉर्न फोटो बना लड़की के घर भेजा


जयपुर. सीकर के बाद अब राजस्थान यूनिवर्सिटी में भी ‘सेक्स ब्लैकमेलिंग’ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। फिजिक्स डिपार्टमेंट की एक शोध छात्रा ने दो सहायक प्रोफेसरों के खिलाफ अस्मत मांगने तथा यौन शोषण के प्रयास का मामला दर्ज कराया है।
गांधीनगर थाना पुलिस ने मंगलवार दिनभर पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी सहायक प्रोफसेर ऋषि कुमार (आरके) सिंघल को देर रात गिरफ्तार कर लिया। दूसरे सहायक प्रोफेसर एसएन डोलिया की भूमिका के मामले की पुलिस जांच कर रही है। हालांकि राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पीड़िता की शिकायत पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। डीसीपी जयपुर शहर (पूर्व) महेन्द्र सिंह ने बताया कि बयाना निवासी शोध छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया कि वह प्रोफेसर सिंघल के मार्गदर्शन में पीएचडी कर रही है।
फरवरी में जब वह लैब में गई तो प्रोफेसर अकेले मिले। उन्होंने पीचएडी पूरी होने की बधाई दी तथा कहा कि अब मिठाई तो खिला दो। छात्रा ने मिठाई लाने की बात कही तो सिंघल ने कहा कि उनके लिए तो चुंबन ही मिठाई है। इसका विरोध करते हुए छात्रा घर चली गई और करीब चार दिन बाद वापस आई तो लैब में सिंघल ने फिर कहा कि किस देना ही उसकी दक्षिणा है।
पोर्न फोटो बनाकर छात्रा के घर भेजा: पीड़िता का आरोप है कि जब वह बार बार विरोध करती रही तो सिंघल ने कई बार उसे ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। सिंघल की नीयत इस कदर बिगड़ गई कि बदनाम करने के लिए उसके चेहरे के साथ पोर्न फोटो नेट से तैयार कर उसके घर तथा नई नौकरी वाले कार्यालय में पोस्ट कर दिया। इसके बाद ही घरवालों को इस सारे मामले का पता चला। छात्रा ने जब शिकायत करने की धमकी दी तो सिंघल ने छात्रा की एक फोटो खुद के घर भी पोस्ट करवा दी ताकि कोई शक न करे।
छात्रा ने दो बार की विश्वविद्यालय में शिकायत: छात्रा ने इस मामले में दो बार विश्वविद्यालय प्रशासन से लिखित में शिकायत की, लेकिन उसको दबा दिया गया। इसके उलट सहायक प्रोफेसर को जरूर बता दिया कि उनके खिलाफ छात्रा ने शिकायत की है। बचाव में सिंघल ने भी छात्रा पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा कर विश्वविद्यालय में सफाई पेश कर दी थी।
राजीनामा का बनाया दबाव: इस दौरान सिंघल ने इटली जाने से पहले अपने एक अन्य साथी सहायक प्रोफेसर को छात्रा तथा उसके बीच राजीनामा करवाने के लिए कहा, लेकिन छात्रा ने इनकार कर दिया।

Bejal Khan Maher TharMusic.Sindh

GEET GATA CHAL TITLE SONG PART-1

Geet Gata Chal O Saathi .........

Tera Pal Pal Bita Jaye Re (by- Mridul shastri ji)

मंगलवार, 28 जून 2011

भिड़ंत के बाद गुस्साई भीड़ ने रोका रास्ता




जोधपुर। सूरसागर बाइपास पर मंगलवार सुबह एक बाइक पर सवार युवक-युवती को ट्रैक्टर ने चपेट में ले लिया। जिससे दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया। हादसे के बाद क्षेत्रवासियों ने स्पीड ब्रेकर लगवाने की मांग करते हुए मुख्य सड़क पर पत्थर रखकर रास्ता जाम कर दिया। लोगों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। आखिरकार, मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर रास्ता खुलवाया।
सूरसागर थानाधिकारी वीरेंद्रसिंह ने बताया कि तनवाडिया बेरा गेंवा निवासी अमृतलाल और उसकी रिश्तेदार जयश्री पुत्री रतनसिंह बाइक पर सूरसागर बाइपास से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को चपेट में ले लिया। इससे जयश्री घायल हो गई। उसे लोगों ने अस्पताल में भर्ती करवाया। इससे क्षुब्ध क्षेत्रवासी दोपहर तक काफी संख्या में एकत्र हुए और रास्ते पर पत्थर व अन्य सामग्री डालकर जाम कर दिया।
उनका कहना था कि स्पीड ब्रेकर नहीं होने की वजह से यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। रास्ता जाम होने की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान लोगों ने रास्ते पर टायर जलाए। पुलिस अधिकारियों के समझाने के बाद लोगों ने रास्ता खोला। दुर्घटना थाना (पश्चिम) पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त चालक की तलाश शुरू कर दी है।

भारत ने 14 पाक कैदियों को वतन भेजा

भारत ने 14 पाक कैदियों को वतन भेजा
 



अटारी। भारत ने उसकी विभिन्न जेलों में बंद 14 पाकिस्तानी कैदियों को उसके देश वापस भेज दिया है।इनमें से 10 पाकिस्तानी मछुआरे भी शामिल हैं।

पाकिस्तानी उच्चायोग द्वारा इमरजेंसी ट्रैवल सर्टिफिकेट जारी किए जाने के बाद सभी 14 कैदियों को मंगलवार को अटारी बाघा बॉड्रर के रास्ते पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश दिया गया। इनमें से 10 मछुआरे गुजरात की जेलों में बंद थे । 2 पाकिस्तानी जम्मू कश्मीर की जेल जबकि एक-एक कैदी महाराष्ट्र व पंजाब की जेलों में कैद थे। सभी को अवैध तरीके से भारतीय सीमा में प्रवेश करने के आरोप मे गिरफ्तार किया गया था।