शिक्षित बन बच्चे समाज को नई दिशा देंगे : गोयल |
बाल मंदिर विद्यालय में प्रवेशोत्सव का आयोजन |
बाड़मेरनिशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम (आरटीआई) के तहत छात्र-छात्राओं को अब निजी विद्यालय में भी 25 प्रतिशत तक गरीब बच्चों को निशुल्क प्रवेश मिलेगा। शिक्षा अर्जित करने के बाद यही बच्चे आगे चलकर समाज को नई दिशा देने में अपनी अहम भूमिका अदा करेंगे। ये उद्गार कलेक्टर गौरव गोयल ने मंगलवार को बाल मंदिर माध्यमिक विद्यालय में प्रवेशोत्सव के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा इनमें से कोई प्रशासनिक अधिकारी बनेगा तो कोई डॉक्टर बन जन सेवा करेगा। कई बच्चे इंजीनियर बन समाज के उत्थान में अपनी भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों से बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह किया। कार्यक्रम में बाल मंदिर शिक्षण समिति के अध्यक्ष धनराज जोशी ने कहा शहर का यह सबसे पुराना विद्यालय है तथा बेहतर शिक्षण व्यवस्था के चलते उद्देश्य प्राप्ति में सफल रहा हैं। संस्थान में शिक्षा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाता बल्कि बच्चों के भविष्य को प्राथमिकता दी जाती है।प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी राज्य व जिले की मेरिट लिस्ट में छात्र-छात्राओं ने अपना स्थान बना कर संस्थान की विश्वसनीयता कायम रखी है। इसके लिए उन्होंने प्रतिभावान बच्चों को बधाई दी। जिला शिक्षा अधिकारी पृथ्वीराज दवे ने कहा कि ये बच्चे सौभाग्यशाली है जिन्हें कलेक्टर के हाथों प्रवेश पाने का अवसर मिला है। |
बुधवार, 29 जून 2011
शिक्षित बन बच्चे समाज को नई दिशा देंगे : गोयल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें