बुधवार, 29 जून 2011

पैसो के लेनदेन में युवक की हत्या








पैसो के लेनदेन में युवक की हत्या

जैसलमेर  जिले के मोहनगढ़ गांव से करीब 38 किलोमीटर दूर लठियार खड़ीन में पैसों के लेनदेन के मामले को लेकर एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक के भाई ने इस संबंध में मोहनगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर मंगलवार की देर शाम नामजद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उप अधीक्षक पहाड़सिंह राजपुरोहित ने बताया कि रूपसिंह पुत्र सूरतसिंह निवासी मंधा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सोमवार की देर रात्रि में उसका भाई राणसिंह पुत्र सूरतसिंह (45) व जेठूसिंह मंधा से सुल्ताना की तरफ ट्रोली लेने जा रहे थे। रास्ते में लठियार खड़ीन के पास उन्होंने ट्रैक्टर रोका और राणसिंह खड़ीन मेें तेजाराम पुत्र चेनाराम (42)जाति बावरी से मोटरसाइकिल के पैसे लेने गया। उस दौरान जेठूसिंह ट्रैक्टर के पास ही खड़ा था। थोड़ी ही देर में खड़ीन से चिल्लाने की आवाज आई तो जेठूसिंह वहां पहुंचा। इस पर तेजाराम ने जेठूसिंह को भी मारने का प्रयास किया लेकिन जेठूसिंह वहां से भागकर गांव आ गया और इस मामले की सूचना दी। रिपोर्ट में बताया गया कि मौके पर जब मृतक का भाई व अन्य ग्रामीण पहुंचे तो राणसिंह अचेत अवस्था में पड़ा था और उसके सिर पर धारदार हथियार से वार किया हुआ था। उसे तत्काल मोहनगढ़ चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने धारा 302 के तहत नामजद आरोपी तेजाराम को मंगलवार की देर शाम गिरफ्तारकर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें