जाति छिपाकर कराई लड़की से शादी |
भीनमाल गलत जाति बताकर शादी करवाने और रुपए लेकर धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने दो दलालों को मध्यप्रदेश से गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर तीन दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस के अनुसार गत 13 मार्च को मध्यप्रदेश राज्य के आंबेडकर कॉलोनी इंदौर निवासी पप्पू उर्फ विकास पुत्र हरीश सिरमोर (मराठी) और जेल रोड इंदौर निवासी राजकुमार पुत्र पूनम सिंह ठाकुर ने भीनमाल निवासी शैलेष पुत्र खीमराज कोठारी को एक जैन जाति की लड़की से उसकी शादी के बदले ढाई लाख रुपए की मांग की। जिस पर शैलेष ने दोनों दलालों को ढाई लाख रुपए नकद चुकाकर मड़ीमाता इंदौर निवासी दीपिका पुत्री बन्नेसिंह उर्फ सत्यनारायण से शादी की। शादी के दौरान दोनों दलालों ने लड़की की जाति जैन और राजकुमार ने स्वयं को लड़की का मामा होना बताया था। शादी के बाद लड़की बलाई जाति की निकली। इस प्रकार दोनों दलालों ने शैलेष के साथ जाति छिपाकर धोखाधड़ी की। पुलिस ने शैलेष की रिपोर्ट पर दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज किया। साथ ही चौकी प्रभारी हुजूरखां द्वारा जांच के दौरान दोनों दलालों को सोमवार को इंदौर से गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश किया। जहां तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश दिए। |
बुधवार, 29 जून 2011
जाति छिपाकर कराई लड़की से शादी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें