शनिवार, 4 जून 2011

सिरोही न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे


अभिनेता अक्षय कुमार प्रसिद्ध अंबाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे
 सिरोही आबूरोड बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार शुक्रवार को सास डिंपल कपाडिय़ा व पुत्र आरव के साथ प्रसिद्ध अंबाजी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे। शुक्रवार सुबह हेलिकॉप्टर से दांता हवाई पट्टी पर उतरकर वहां से सड़क मार्ग से अंबाजी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने गब्बर पर माताजी के दर्शन किए। आरती करने के बाद वे अंबाजी मंदिर गए और यहां भी आरती में भाग लिया। इसके पश्चात वे चुनरी वाली माता के आश्रम में गए। अक्षय कुमार की एक झलक पाने के लिए प्रशंसकों का हूजूम उमड़ पड़ा। इन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

सरूपगंज में पकड़ा 214 किलो डोडा पोस्त
चौबीस घंटे में पुलिस की दूसरी कार्रवाई, कार में भरकर ले जा रहे थे डोडा पोस्त, अनुमानित कीमत करीब चार लाख रुपए 
सरूपगंज
 पुलिस ने गुरुवार देर रात करीब तीन बजे नाकाबंदी के दौरान भांवरी ईसरा मार्ग पर एक कार में अवैध रूप से भरकर ले जाए जा रहे 214.8 किलो डोडा पोस्त जब्त किया। कार्रवाई के दौरान आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार डोडा पोस्त की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत चार लाख रुपए है। 

एसपी कैलाश चंद्र विश्नोई के निर्देश पर रोहिड़ा थाना प्रभारी नरपाल सिंह, सरूपगंज के कार्यवाहक थाना प्रभारी अभय सिंह मय जाब्ता ने गुरुवार रात को नाकाबंदी के दौरान रात करीब तीन बजे सरूपगंज से ईसरा जाने वाले रास्ते पर कार को आते देख उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने पुलिस को देख वाहन की रफ्तार तेज कर नाकाबंदी तोड़ दी एवं भागने लगा।पुलिस ने वाहन का पीछा किया तो कुछ दूर आगे वाहन झाडिय़ों में चालू हालत में मिली। वाहन की तलाशी में पुलिस को दस बोरी में अवैध रूप से भरा हुआ डोडा पोस्त मिला। उसका वजन 214 किलो 800 ग्राम था। पुलिस ने बताया कि इस कार की एस्कॉर्टिंग सफेद रंग की एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक कर रहे थे, जो पुलिस के रुकवाने के बावजूद वाहन सहित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने वाहन जब्त कर जांच शुरू कर दी है।घटना की सूचना मिलते ही माउंट आबू के पुलिस उपअधीक्षक पन्नालाल मीणा मौके पर पहुंचे तथा मौका मुआयना किया।


नागौर न्यूज़ बॉक्स


निजी बस की चपेट में आई वैन, तीन की मौत
कार को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा, दो घायलों को अजमेर रेफर किया

मेड़ता सिटी  नागौर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग 89 पर गुरुवार रात साढ़े 11 बजे गांव डांगावास के पास निजी बस की चपेट में आने से वैन में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें 108 की सहायता से हॉस्पिटल पहुंचाया गया। मेड़ता में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अजमेर रेफर कर दिया गया। 
हादसे में वैन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और दो युवकों के शव उसमें बुरी तरह फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों और 108 कर्मचारियों की सहायता से शवों को बाहर निकाला। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किए गए।
सीआई रोशन सिंह ने बताया कि गुरुवार रात मेड़ता निवासी दुर्गेश (22) पुत्र जगदीश खटीक, मुकेश (22) पुत्र बाबूलाल माली व कमल (22) पुत्र मोहनलाल माली तथा बगड़ निवासी राकेश (32) पुत्र छोटूराम माली व मूलाराम (30) पुत्र भारमल मेघवाल मेड़ता से रासलियावास जा रहे थे। डांगावास मोड़ पर जयपुर- जैसलमेर चलने वाली निजी बस को एक स्विफ्ट कार ने पीछे से ओवरटेक किया लेकिन उसका बैलेंस नहीं बना। उसे बचाने के चक्कर में वैन सामने से आ रही बस से टकरा गई।

 खुदाई में चांदी के सिक्के मिले
हिराणी के नया तालाब में नरेगा के तहत हो रही है खुदाई

कुचामन सिटी हिराणी ग्राम पंचायत के नया तालाब में नरेगा के तहत चल रहे खुदाई कार्य के दौरान श्रमिकों को एक छोटी मटकी में रखे चांदी के 15 सिक्के मिले। शुक्रवार सुबह तालाब में खुदाई के दौरान एक मजदूर की कुदाल इस मटकी से जा टकराई व उसमें रखे सिक्के बिखर गए।

श्रमिकों ने इसकी जानकारी कार्य पर उपस्थित मेट को दी। मेट ने सरपंच रघुनाथ कुमावत को बताया। सरपंच की सूचना पर थानाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर भारतीय निजी संपत्ति अधिनियम के तहत सिक्के तहसील कार्यालय में जमा करवाए। तहसीलदार राजेश मेवाड़ा ने बताया कि खुदाई में प्राप्त यह सभी सिक्के राजकीय संपत्ति है जिन्हें कलेक्ट्रेट भेजा जाएगा।
 

उन्नीसवीं व बीसवीं सदी के सिक्के
 

खुदाई के दौरान नरेगा श्रमिकों को मिले चांदी के सिक्कों में 13 एक रुपए व 2 अठन्नी है। यह सभी 1856 से 1917 के मध्य के हैं। इनमें से अधिकांश पर अंग्रेजी शासकों के चित्र बने हैं। वर्तमान में इनका बाजार मूल्य लगभग 15 हजार आंका जा रहा है। परंतु पुरातन महत्व के चलते यह अमूल्य निधि है।

पत्नी की बेवफाई से खफा होकर रेल के आगे कूदा
मौत ने गले नहीं लगाया, घायलावस्था में अजमेर रेफर, सुसाइड नोट में लिखा था कि पत्नी का पड़ोसी से अवैध संबंध है

 मेड़तारोड/मकराना पत्नी ने पड़ोसी से प्यार की पींगें बढ़ा ली तो वह इतना व्यथित हुआ कि जान देने के लिए मालगाड़ी के आगे कूद गया, लेकिन यहां भी ऊपरवाले को उसकी मौत मंजूर नहीं थी। वह घायल होकर रह गया। उसे अजमेर रेफर किया गया है। जीआरपी ने उसके खिलाफ आत्महत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज किया है। हुआ यूं कि गुणावती गांव का कुंभा राम (42) मेघवाल गुरुवार को मकराना और मेड़ता के बीच एक मालगाड़ी के आगे कूद गया। इससे उसके पैर जख्मी हो गए। गेट मैन की सूचना पर जीआरपी के चौक प्रभारी सुल्तान खां मौके पर पहुंचे और घायल कुंभा राम को संभाला तो उसकी जेब में सुसाइड नोट मिला। इसमें उसके आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा हुआ।


जालोर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे


युवती को भगाकर ले जाने का मामला दर्ज 
सांचौर
 सरवाना थाना क्षेत्र में एक युवती को शादी की नियत से बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार एक महिला ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पुत्री को धनाराम पुत्र जगसीराम कोली निवासी खासरवी शादी की नियत से बहला फुसलाकर भगा कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

सामाजिक पंचों के खिलाफ मामला दर्ज 
मोदरान
 
सामाजिक पंचों से परेशान एक व्यक्ति ने मोदरान थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार गोकाराम पुत्र अमराराम रेबारी निवासी भागलसेफ्टा ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि सामाजिक पंचों ने उसके पुत्र के विवाह से नाराज होकर ढाई लाख रुपए दंड के रूप देने के लिए दबाव डाला। राशि चुकता नहीं करने पर समाज से बहिष्कृत करने और हुक्का पानी बंद करने की बात कही। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज 
मोदरान  मोदरान थाने में न्यायालय से इस्तगासे के जरिए दहेज प्रताडऩा का मामला में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार लता पुत्री शांतिलाल सुथार निवासी थूर ने न्यायालय के जरिए प्रकरण दर्ज करवाया कि उसका पति श्रवण पुत्र वीसाराम, ससुर वीसाराम पुत्र छोगाराम, तारा पत्नी वीसाराम, मीठालाल पुत्र छोगाराम दहेज के लिए परेशान करते रहते है। साथ ही मारपीट भी करते हैं। इसके अलावा शादी में दिया स्रीधन भी हड़प लिया।
 दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज 

मोदरान मोदरान थाने में न्यायालय से इस्तगासे के जरिए दहेज प्रताडऩा का मामला में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार लता पुत्री शांतिलाल सुथार निवासी थूर ने न्यायालय के जरिए प्रकरण दर्ज करवाया कि उसका पति श्रवण पुत्र वीसाराम, ससुर वीसाराम पुत्र छोगाराम, तारा पत्नी वीसाराम, मीठालाल पुत्र छोगाराम दहेज के लिए परेशान करते रहते है। साथ ही मारपीट भी करते हैं। इसके अलावा शादी में दिया स्रीधन भी हड़प लिया।

हत्या के आरोपी की जमानत अर्जी खारिज

भीनमाल  अपर जिला सत्र न्यायाधीश ओमकुमार व्यास ने हत्या के आरोपी एक व्यक्ति की जमानत अर्जी खारिज कर दी। जानकारी के अनुसार 24 जनवरी 2011 को पुलिस थाना सांचौर के तहत पांचला निवासी भगवती पत्नी पन्नालाल ने मामला दर्ज करवाया कि उसी दिन शाम 6 बजे उसका पति अपने खेत में काम रहा था। इस दौरान पांचला निवासी सदराम उर्फ संग्रामाराम पुत्र हरिगाराम विश्नोई सहित 10 जनों ने उसके पति पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर ट्रैक्टर चलाकर हत्या कर दी। रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी सदराम उर्फ संग्रामाराम को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा था। जिसकी जमानत के लिए एडीजे कोर्ट भीनमाल में पेश जमानत अर्जी गुरुवार को सुनवाई के दौरान खारिज की गई।

सड़क दुर्घटनाओं में 6 जने घायल 

मांडोली
 रामसीन-भीनमाल मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास बोलेरो गाड़ी पलटी खाने से उसमें बैठे चार जने घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल तीन जनों को रामसीन में प्राथमिक उपचार के बाद भीनमाल के लिए रेफर किया गया। 

पुलिस के अनुसार रामसीन से भीनमाल की ओर जा रही बोलेरो गाड़ी के पेट्रोल पंप के पास अचानक दोनों टायर पंक्चर हो गए। जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और पलटी खा गई। मौके पर मौजूद ओमप्रकाश अग्रवाल ने घायलों को राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। पुलिस चौकी प्रभारी विजेंद्रसिंह ने बताया कि गंभीर रूप से घायल सेवड़ी निवासी दरगाराम पुत्र जैसा राम चौधरी, सुजानसिंह पुत्र चमनसिंह राजपूत व शंकर पुत्र झालाजी मीणा को उपचार के बाद भीनमाल रेफर किया गया। वहीं गंगासिंह पुत्र हरी सिंह को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में घायल लोग सेवड़ी स्थित महादेव मंदिर की प्रतिष्ठा को लेकर मूर्ति व अन्य सामान लेकर लौट रहे थे और पंप के निकट यह हादसा हुआ। इसी तरह रामसीन-सिरोही मार्ग पर रतपुरा चौराहा के पास शुक्रवार सवेरे एक अन्य सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद गुजरात के लिए रेफर किया गया।
 

पुलिस के अनुसार पुनक खुर्द निवासी महेंद्रसिंह पुत्र भोपाल सिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह उसके भाई अर्जुनसिंह के साथ पूनककल्ला से रामसीन की ओर आ रहा था। इस दौरान रतपुरा रोड के पास सामने से आ रही रोडवेज बस चालक ने टक्कर मार दी। इससे दोनों सड़क पर गिर गए। गंभीर रूप से घायल अर्जुनसिंह को प्राथमिक उपचार के बाद गुजरात रेफर किया गया
एएसआई के अभद्र व्यवहार की शिकायत
एएसआई द्वारा किए गए अभद्र व्यवहार पर नाराज व्यापारियों ने थाना प्रभारी से की शिकायत। 

आहोर
  एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में चोरी के आरोपी को थाने लेकर पहुंचे व्यापारियों के साथ एएसआई द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने पर सीएलजी सदस्यों व व्यापारियों ने आक्रोश जताते हुए इसकी शिकायत थाना प्रभारी से की है। 

जानकारी के अनुसार कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से सामान चोरी कर अन्य दुकानों पर बेचने वाले एक चोर को व्यापारी पकड़कर थाने ला रहे थे, जिस पर वह धक्का-मुक्की कर भाग गया। जिस पर व्यापारियों ने उसका पीछा कर पकड़ लिया और धुनाई भी की। उसके बाद व्यापारी चोरी के आरोपी को थाने लेकर पहुंचे। इस दौरान आक्रोशित एक व्यापारी ने आरोपी को थप्पड़ मार दी। जिस पर थाने के एएसआई नारायणसिंह ने व्यापारियों व सीएलजी सदस्यों को ही पुलिस कार्रवाई की धमकी दे डाली। साथ ही अभद्र व्यवहार करते हुए अपशब्दों का प्रयोग भी किया। गुस्साए लोगों ने थानाधिकारी बुद्धाराम विश्नोई को एएसआई के दुव्र्यवहार की शिकायत की। जिस पर थाना प्रभारी विश्नोई ने आपसी समझाइश कर लोगों को शांत किया। साथ ही ऐसी शिकायत दुबारा नहीं आने का आश्वासन दिया। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के व्यापारी कुशलराज सुथार ने सामूजा निवासी प्रागाराम मेघवाल के विरुद्ध चोरी करने के मामले की रिपोर्ट दी। इस दौरान पुष्करदत्त दवे, पूर्व सरपंच मोहनलाल बोहरा, कानराज मेहता, मुकेश राठी, देवेंद्र सुथार, प्रमोद नामदेव, हेमाराम प्रजापत, उपसरपंच पारसमल सुथार, मोहनलाल प्रजापत, कांतीलाल प्रजापत, हनुमानाराम, अतुल जैन, गजेंद्र माली सहित सीएलजी सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित थे।
 
आहोर के लोग एक व्यक्ति को थाने लेकर आए थे। पुलिस थाने में पुलिस के सामने पिटाई करने पर एएसआई द्वारा आपत्ति जताई गई थी। जिसको लोगों ने मुद्दा बना दिया। वास्तविकता यह थी कि पिटाई के दौरान कही अंदरूनी चोट लग जाए तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस पर आ जाती है।
 

जैसलमेर , आज की ताजा खबर.


दो वर्षीय बेटे के साथ मां ने टांके में कूद की आत्महत्या
भीखोड़ाई  ग्राम पंचायत दांतल स्थित गडेली कुंआ ढाणी में शुक्रवार को माता ने अपने पुत्र सहित टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस थानाधिकारी मांगीलाल ने बताया कि गड़ेली कुंआ ढाणी में रहने वाली श्रीमती सकी पत्नी लाखे खां (25) ने अपने पुत्र रफीक पुत्र लाखे खां (2) को लेकर शुक्रवार सुबह 11 बजे टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टांके से माता तथा पुत्र के शव को निकाला। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है लेकिन अभी तक आत्महत्या करने का कारण नहीं मिल पाया है।



जल संरक्षण के लिए एकजुट होने का आह्वान
प्रादेशिक सेना की जल चेतना यात्रा के सुल्ताना पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

जैसलमेर ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण के लिए आमजन में जागरूकता लाने के लिए ईटीएफ की ओर से आयोजित जल चेतना यात्रा का शुक्रवार को सुल्ताना पहुंचने पर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। यात्रा के दौरान जल संरक्षण के क्षेत्र में ग्रामीणों के सहयोग एवं पानी की कमी की समस्या के निवारण सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां ग्रामीणों को दी गई 

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सम समिति प्रधान लक्ष्मीकंवर ने की। मुख्य अतिथि रिटायर्ड कैप्टन करणसिंह, जुगतसिंह, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पूरणसिंह भाटी, भंवररूराम, प्रेमसिंह आदि उपस्थित थे। समारोह को संबोधित करते हुए करणसिंह ने कहा कि हमारा जिला विकास की दृष्टि से पिछड़ा हुआ तथा केवल खेती और पशुपालन पर ही निर्भर है। हमें जल के महत्व को जानना होगा और उसके संरक्षण के प्रयास करने होंगे। जुगतसिंह ने कहा कि जिले को और अधिक खुशहाल बनाने के लिए हमें एक जुट होकर जल संरक्षण के विषय पर ध्यान देना होगा।

ईटीएफ के उप कमान अधिकारी मेजर मोहनसिंह ने कहा कि अगर यहां उपस्थित हर व्यक्ति एक प्रण करें कि हर रोज एक बाल्टी पानी बचाना है तो हम अपनी आने वाली पीढिय़ों के सामने आने वाली पानी की समस्या का समाधान कर सकते है। उन्होंने उपस्थित लोगों को मॉडल के माध्यम से समझाया कि पानी का संरक्षण किस प्रकार किया जा सकता है। पूरणसिंह भाटी ने कहा कि हमारे पुराणों में भी नदियों की पूजा की जाना इसी बात का प्रमाण है कि हमारे पूर्वज जल संरक्षण के प्रति कितने सजग थे। हमें भी उसी सजगता से इसे बचाना है। अंत में सूबेदार मेजर रिडमलसिंह ने उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए जल संवर्धन के लिए कर्तव्यबद्ध होकर कार्य करने तथा राज्य में कहीं भी जल का अभाव नहीं होने देेने की आवश्यकता जताई। समारोह का संचालन सूबेदार महिपालसिंह ने किया

बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे


 400 गांवों में खुलेंगे कॉमन सर्विस सेंटर
6 गांवों पर एक कॉमन सर्विस सेंटर से मिलेगी वायरलेस इंटरनेट सेवा
 
बाड़मेर अपना बैंक बैलेंस मालूम करना हो, लाइसेंस या पासपोर्ट बनाना हो, ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरना हो, वर्चुअल क्लासरूम में पढ़ाई करनी हो या फसलों का बाजार भाव पता करना हो तो ऐसे जरूरी कामों के लिए अब बार-बार गांव से शहर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी। गांवों में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर ऑन लाइन सुविधा मुहैया होगी। जिले के कस्बों और गांवों में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर वायरलेस हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलने लगेगी। बाड़मेर में अभी थ्री जी संचार सेवाएं मिल रही हैं, लेकिन वायमैक्स इससे एक जेनरेशन आगे 4-जी नेटवर्क की वायरलेस सेवाएं उपलब्ध कराएगा। यह तकनीक अमेरिका व चीन जैसे देशों में काफी सफल रही है। आंध्रप्रदेश, केरल, तमिलनाडु, के बाद अब राजस्थान में भी कॉमन सर्विस सेंटर खोलने पर अमल शुरू हो गया है

113 करोड़ खर्च होंगे 
नेशनल ई-गवर्नेंस प्रोजेक्ट के तहत देश में 1 लाख सीएससी खोले जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा 40 हजार गांवों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड में 6626 कॉमन सर्विस सेंटर के आउटलेट खोले जाएंगे, इस पर 113 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। बाड़मेर में 400 सहित 19 जिलों में 4054 और अन्य 14 जिलों में 2572 कॉमन सर्विस सेंटर खोले जाएंगे।
युवाओं को मिलेगा रोजगार 
प्रोजेक्ट में 6 गांव पर 1 सीएससी खोला जाएगा, इन आउटलेट पर ई-मित्र कियोस्क की तरह बिजली, पानी, फोन आदि के बिल भी जमा हो सकेंगे, इससे कंप्यूटर शिक्षित युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। देशभर में 6 हजार महिला सीएससी खुलेंगे, जिससे 20 हजार महिलाओं को रोजगार मिलेगा।
 
निजी कंपनी से हुआ करार
 
ञ्चबीएसएनएल इस प्रोजेक्ट के लिए नेटवर्क बेस तैयार करके देगा। गांवों में कॉमन सर्विस सेंटर खोले जाएंगे। इसके लिए निजी कंपनी से करार हो गया है। इससे उपभोक्ताओं को ऑन लाइन सेवाएं मुहैया हो पाएगी।
 
रामेश्वर प्रसाद, एजीएम बीएसएनएल बाड़मेर

विधायक कोष से 45 लाख के विकास कार्यों की अभिशंसा
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यों के लिए 45 लाख रुपए के कार्यों की अनुशंसा की है। निजी सहायक ओम प्रकाश ने बताया कि विधायक कोष से मेघवाल समाज महाविद्यालय छात्रावास के पास वाचनालय निर्माण के लिए 5 लाख, भील समाज छात्रावास के पास वाचनालय निर्माण के लिए 3 लाख रुपए, राजपूत समाज छात्रावास जैसलमेर रोड के पास वाचनालय निर्माण के लिए 5 लाख रुपए, बाल विद्या मंदिर उमावि में कंप्यूटर शिक्षण के लिए 2.50 लाख रुपए की अनुशंसा की गई है। 

इसी प्रकार सत्य सांई मूक बधिर विद्यालय सोमाणियों की ढाणी जालीपा में कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रुपए, ग्राम पंचायत सरली में राजस्व गांव धीरोणियों की ढाणी में नए श्मशान घाट की चारदीवारी के लिए 3 लाख रुपए, रावणा राजपूत छात्रावास सिणधरी चौराहा के निकट वाचनालय निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की अनुशंसा की गई। इसी तरह मुसलमान कुम्हारों का वास मस्जिद के विशाला में सार्वजनिक विश्राम गृह निर्माण के लिए 2 लाख रुपए, रावणा राजपूत समाज सुनारों का वास विशाला में सार्वजनिक सभा भवन के लिए 2 लाख रुपए, डाक बंगले में एयर कंडीशन एवं फर्नीचर के लिए 1 लाख रुपए, महादेव मंदिर सनावड़ा के पास सार्वजनिक विश्राम गृह के लिए 2.50 लाख रुपए, पाबूजी के थान गांव मुख्यालय महाबार के पास सार्वजनिक विश्राम गृह निर्माण के लिए 2.50 लाख रुपए की अनुशंसा की गई। इसी प्रकार प्रहलादराम मूढ़ पूर्व सरपंच सांजटा के घर के पास सार्वजनिक सभा भवन के लिए 2 लाख रुपए, ग्राम पंचायत जसाई में राजस्व गांव असाढ़े की बेरी जसाई में गोगाजी मंदिर के पास सार्वजनिक विश्राम गृह के लिए 2 लाख रुपए, ग्राम पंचायत खुडासा में बख्से का तला पुराने कुएं के कोटा खेली रिपेयरिंग के लिए 1 लाख रुपए, विशाला पंचायत में ट्यूबवेल निर्माण के लिए 2 लाख रुपए की अनुशंसा की गई है।


बाड़मेर व शिव तहसील के कई गांवों में बारिश
बाड़मेर ज्येष्ठमाह की तेज तपन के बीच शुक्रवार को अचानक मौसम पलट जाने से कई गांवों में हल्की व तेज बारिश हुई। शहर के कुछ इलाको में हल्की बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। थार में मानसून की दस्तक से किसानों को सुकाळ की आस जगी है। दिनभर सूर्य देवता बादलों की ओट में लुकाछिपी करते रहे। लंबे इंतजार के बाद आई बारिश से लोगों को राहत मिली है। जिले में शुक्रवार दोपहर को भीषण गर्मी के बाद काले छाए और कुछ देर बाद बरसने लगे। शिव क्षेत्र के कई गांवों में तेज तो कहीं हल्की बारिश हुई। वहीं बाड़मेर शहर में हल्की बूंदाबांदी हुई। शहर के सिणधरी चौराहा, रीको इंडस्ट्रियल एरिया समेत कई मोहल्लों में कहीं हल्की बारिश तो कहीं पर बूंदाबांदी हुई। शुक्रवार को बाड़मेर में तापमान अधिकतम 43.6 तथा न्यूनतम 30.2 डिग्री रहा।

bhor bhai din chad gya meri ambe

माता रानी भटियानी मंदिर बाड़मेर


माता रानी भटियानी मंदिर बाड़मेर

माता रानी भटियानी मंदिर बाड़मेर जिले राजस्थान में बालोतरा शहर के पास पचपदरा  तहसील में जसोल गांव में स्थित है. यह चमत्कार है कि उसके अनुयायियों पर देवी माता रानी भटियानी का आशीर्वाद बना रहता है ... माता रानी भटियानी का असली नाम स्वरूप कंवर है और वह जोगीदास भाटी, जैसलमेर जिले के एक भाटी राजपूत की बेटी थी|  उनका विवाह जसोल गाँव के महेचा राठौर प्रमुख ठाकुर कल्याण सिंह जी के साथ हुआ |  कल्याण सिंह की दूसरी पत्नी के कपट के कारण, स्वरूप कंवर के बेटे लाल सिंह (लाल बन्ना) का युवा उम्र में निधन हो गया .... इससे नाराज़ होकर रानी स्वरूप कंवर ने  दूसरी पत्नी को शाप दिया तथा अपने बेटे की असामयिक मौत के सदमे के कारण इस दुनिया को छोड़ दिया|  उनकी मौत के बाद माता रानी ने पहला चमत्कार दिखाया जब एक ढोली ( उसके पैतृक गांव से  जो की माता रानी के निधन से अज्ञात था )उनसे मिलने जसोल आया .... और माता रानी ने ढोली को दर्शन दिया| तभी से माता रानी भटियानी ने लाखों लोगों को आशीर्वाद दिया है और उन्हें कठिन समय में मदद की ....जसोल पर उनका मंदिर हर समय श्रद्धालुओं से भरा रहता है और विशेष तौर पर हिन्दू चंद्र कैलेंडर के 13 वीं और 14 वें दिन ...माता रानी पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में पूजी जाती  है और साथ ही साथ मध्य प्रदेश,  महाराष्ट्र व गुजरात मिया भी पूजी जाती है  .... 

शुक्रवार, 3 जून 2011

आरएएस 2010 मुख्य परीक्षा साक्षात्कार 27 जून से


आरएएस 2010 मुख्य परीक्षा साक्षात्कार 27 जून से

अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरएएस 2010 मुख्य परीक्षा का परिणाम गुरूवार रात करीब 9 बजे जारी कर दिया। आयोग की ओर से साक्षात्कार 27 जून से आयोजित किए जाएंगे। इसमें 821 पदों के लिए 2015 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

अध्यक्ष एम.एल. कुमावत ने बताया कि सभी सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलावा पत्र भेजा जाएगा। साक्षात्कार 27 जून से अगस्त के अंतिम सप्ताह तक चलेंगे। आयोग ने पिछले साल 28 दिसम्बर से13 जनवरी 2011 तक  मुख्य परीक्षा का आयोजन किया था।
कट ऑफ भी जारी
लोक सेवा आयोग ने परिणाम के साथ ही कट ऑफ भी जारी कर दी है। सामान्य वर्ग में सामान्य तथा सामान्य महिला वर्ग की कट ऑफ 640 अंक रखी गई है। टीएसपी अनुसूचित जाति महिला वर्ग में आयोग को योग्य उम्मीदवार ही नहीं मिली।
परिणाम सीलबंद
हाइकोर्ट के आदेश की पालना में लोक सेवा आयोग की ओर से कई अभ्यर्थियों का परिणाम सीलबंद लिफाफे में रखा गया है। इस श्रेणी में16 अभ्यर्थी शामिल हैं।
कार्यकाल का आखिरी परिणाम
राजस्थान लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एम.एल.कुमावत के कार्यकाल का संभवत: यह आखिरी बड़ा परिणाम है। कुमावत का कार्यकाल 2 जुलाई को समाप्त हो रहा है। कुमावत को आयोग में बड़े बदलावों तथा छात्र हित में नवाचारों के लिए जाना जाएगा। कुमावत के कार्यकाल में देर रात परिणाम जारी करने सहित कई परम्पराएं बदलीं। उन्होंने आरएएस भर्ती का परम्परागत सिलेबस बदल कर इसे अद्यतन करने को भी मूर्त रूप दे दिया। परीक्षा आवेदन तथा परीक्षा को ऑनलाइन करने, साक्षात्कार व प्रश्न-पत्र निर्माण में गोपनीयता को लेकर कई अहम निर्णय उनके कार्यकाल में हुए हैैं।

बाल काट, अर्द्धनग्न कर निकाली बिंदौरी


बाल काट, अर्द्धनग्न कर निकाली बिंदौरी 
rajasthan
भीलवाडा। शहर के गांधीनगर में गोदाम से सफारी सूट का कपडा चुराकर ले जा रहे दो जनों को लोगों ने रंगे हाथ पकड लिया और उनके बाल काटकर, अर्द्धनग्न हालत में बिन्दौरी निकाली। तमाशबीनों ने इनके गले में चोर होने की तख्ती भी लटका दी और दो किलोमीटर घुमाकर प्रतापनगर थाना पुलिस को सौंप दिया।


थानाप्रभारी गोमाराम चौधरी ने बताया कि आजादनगर निवासी निर्मल जैन की गांधीनगर स्थित न्यू श्री क्लॉथ मार्केट में श्रीराज सिन्थेटिक के नाम से कपडे की दुकान है। दूसरी मंजिल पर गोदाम में अगरपुरा निवासी सुखदेव गाडरी कपडे के फोल्डिंग का काम करता था। दोपहर में गोदाम से दस सफारी सूट चुराकर उसे बैग में भरकर गोदाम से बाहर मित्र को देने आया। इस दौरान वहां पार्किग में मौजूद व्यक्ति ने उसे देख लिया।

उसे रोककर बैग की जांच की तो वह हडबडा गया। बैग में कपडे थे। कपडे लेने आया युवक भागने लगा। लोगों ने पीछाकर उसे भी पकड लिया। पूछताछ में अपना नाम अगरपुरा निवासी प्रकाश तेली बताया। कपडा मालिक को बुला लिया गया। बाद में तमाशबीनों की भीड एकत्र हो गई। लोगों ने प्रकाश व सुखेदव के आधे बाल काट दिए। दोनों को अर्द्धनग्न हालत में बिन्दौरी निकाली। सूचना पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को पकडकर थाने ले आई। व्यवसायी निर्मल जैन ने दोनों के खिलाफ कपडा चोरी का मामला दर्ज कराया है।

बलात्कार बलात्कार जेठ ने किया बहू से बलात्कार


 बलात्कार , बलात्कार जेठ ने किया बहू से बलात्कार

 जयपुर। रेनवाल और जमवारामगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम बलात्कार के दो मामले दर्ज किए गए। दोनों मामलों में पुलिस कोई गिरफ्तारी नहीं कर सकी है। 

पुलिस के अनुसार एक मामला रेनवाल थाना क्षेत्र का है। रेनवाल इलाके के मिंडी गांव में रहने वाली बीस वष्ाीüय विवाहिता युवती को उसका जेठ रामस्वरूप बुधवार दोपहर बस से उसके गांव छोड़ने जा रहा था। आरोप है कि गांव छोड़ने से पहले उसने अपनी बहू से रेप किया और फरार हो गया। मंगलवार शाम पीडिता ने तमाम घटनाक्रम परिजनों को बताया और मामला दर्ज कराया। 

वहीं जमवारामगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाली पच्चीस वष्ाीüय युवती के साथ गांव में ही रहने वाले मोतीलाल और रामफूल पर सामूहिक बलात्कार का आरोप है। 

पुलिस को दी गई जानकारी के मुताबिक, बुधवार दोपहर पीडिता गांव में ही किसी काम से गुजर रही थी। इसी दौरान दोनों युवक वहां आए और उसे जबरन अपने साथ ले गए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एटीएस और सिमी में मुठभेड़, एटीएस जवान की मौत


 एटीएस और सिमी में मुठभेड़, एटीएस जवान की मौत

मध्यप्रदेश में रतलाम रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार शाम 5 बजे जीआरपी थाने के पास एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) तथा सिमी कार्यकर्ताओं के बीच मुठभेड़ हो गई। 
 गोलियों से एटीएस के एक जवान की मौत हो गई है। वहीं, इंचार्ज मनीष दुबे सहित दो अन्य घायल हुए हैं। भागते समय सिमी कार्यकर्ता ने अपने ही साथी को गोली मार दी इससे वह गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने घायल कार्यकर्ता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

एटीएस इंचार्ज मनीष दुबे को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिमी के कुछ कार्यकर्ता स्टेशन परिसर में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं। वे ट्रेन से इंदौर की ओर भागने की फिराक में हैं। दुबे ने अपनी टीम के साथ पीछा कर उन्हें पकड़ने की कोशिश की। बदमाशों ने बचने के लिए कट्टे से फायर कर दिए। इससे दुबे सहित सभी जवान घायल हो गए। शिवप्रतापसिंह की हालत गंभीर थी, इंदौर ले जाते समय रास्ते में ही उनके दम तोड़ देने की खबर है। हालांकि पुलिस अभी इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है। 

गोली चलाने के बाद भागते समय एक सिमी कार्यकर्ता कीचड़ के कारण गिर पड़ा। इस पर दूसरे साथी ने उस पर गोली चला दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। उसकी पहचान जाकिर हुसैन के रूप में की गई है। जाकिर को जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां से सीएचएल-जैन दिवाकर हॉस्पिटल रैफर किया गया है। इस मामले में पुलिस ने दो और संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

रामदेव का ऐलान- अंत तक करेंगे अनशन, माओवादियों ने भी दिया समर्थन


रामदेव का ऐलान- अंत तक करेंगे अनशन, माओवादियों ने भी दिया समर्थन


नई दिल्‍ली. बाबा रामदेव को अनशन करने से रोकने के लिए मनाने की सरकार की कोशिश फिर नाकाम रहीं। शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रियों - कपिल सिब्‍बल और सुबोधकांत सहाय – ने बाबा से करीब 5 घंटे बातचीत की। पर कोई नतीजा नहीं निकला। बातचीत टूटने के बाद रामलीला मैदान पहुंचकर बाबा रामदेव ने कहा, 'मेरा सत्याग्रह तक तक जारी रहेगा, जब तक सरकार हमारी मांगें न मान ले। हम शांतिपूर्वक संवैधानिक तरीके से अपना सत्याग्रह करेंगे। रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए लोग कोई भाड़े के टट्टू नहीं हैं। वे अपने निजी हित के लिए यहां नहीं आए हैं। बल्कि वे देश हित के लिए यहां जमा हुए हैं।'

बाबा रामदेव ने कहा कि सरकार के साथ बातचीत सकारात्मक रही, लेकिन कुछ समस्याएं सामने आईं और कई मुद्दों पर कोई सहमति नहीं बन पाई। हालांकि, रामदेव ने कहा कि सरकार ने उनकी भारतीय भाषाओं में कोर्स शुरू करने की मांग मान ली है। उन्होंने कहा, 'केंद्र सरकार इंजीनियरिंग और तकनीकी कॉलेजों में भारतीय भाषाओं में कोर्स मुहैया कराने पर राजी हो गई है। इसके लिए मैं सरकार का शुक्रिया अदा करता हूं।'

इस बीच, बाबा के आंदोलन को माओवादियों ने भी समर्थन दिया है। शुक्रवार को माओवादी नेता आकाश ने पश्चिम बंगाल राज्‍य समिति की ओर से मीडिया को बताया कि हम हमेशा भ्रष्‍टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने वालों के साथ रहे हैं। आरएसएस और भाजपा पहले से बाबा के साथ हैं। इसके अलावा करीब 50 लाख लोग मोबाइल कैंपेन के जरिए खुद को बाबा के आंदोलन के साथ जोड़ चुके हैं।

दोपहर करीब 2 बजे बातचीत शुरू होने और बाबा रामदेव के संबोधन तक का पूरा घटनाक्रम:

दोपहर 1.51: बाबा रामदेव बातचीत के लिए दिल्‍ली के क्‍लैरिजेस होटल पहुंचे। वह उस रास्‍ते से होटल में दाखिल हुए, जिससे स्‍टाफ आता-जाता है।शाम 6.20: बैठक खत्‍म। बातचीत नाकाम रहने की खबर आई।
6.29: कपिल सिब्‍बल ने कहा कि बाबा जो उचित समझेंगे, करेंगे। यह मुद्दा चुटकियों में सुलझाने लायक नहीं है। उन्‍हें उनकी मांगों पर लिखित जवाब दिया गया है।
6.40: सिब्‍बल ने कहा कि बाबा को उनकी मांगों में से कई पर लिखित आश्‍वासन दिया गया है। उनसे बातचीत जारी रहेगी।
6.43: बाबा रामदेव ने राजघाट जाकर बापू को श्रद्धांजलि दी।
6.52: बाबा राजघाट से रामलीला मैदान रवाना। पहले राजघाट से वह भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि देने के लिए जाने वाले थे, लेकिन देर होने के चलते कार्यक्रम टाल दिया।
7.00: बाबा रामदेव रामलीला मैदान पहुंचे। वहां प्रेस कांफ्रेंस की तैयारियां पूरी। बाबा के समर्थकों में उत्‍साह और जश्‍न का माहौल

7.18: बाबा मंच पर पहुंचे।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल का निधन

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल का निधन



चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल को दिल का दौरा पड़ जाने से निधन हो गया है। दिल का दौरा पडऩे के बाद उन्हें आज दोपहर को हिसार के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया हैं। 12 साल तक हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे भजन लाल हिसार के रविंद्रा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था जहां उनकी हालत नाजुक थीं। । डॉक्टरों की ओर से प्रयास किए जाने के बावजूद भी उनकी जान को नहीं बचाया जा सका और अस्पताल के आईसीयू में उनका निधन हो गया। वह हरियाणा के मुख्यमंत्री रहने के अलावा दो केंद्र में भी मंत्री रह चुके थे।
देश की राजनीति में 60 के दशक के लगातार अहम योगदान देने के बाद चौधरी भजनलाल बिश्नोई शुक्रवार को अलविदा कह गए। इसी के साथ राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक चर्चित लालो की राजनीति का अंत हो गया। देवीलाल,बंसी लाल के बाद करीब 82 वर्षीय भजनलाल के निधन से हरियाणा शोक में डूब गया। वर्तमान में उन्होंने क्षेत्रीय दल हरियाणा जनहित कांग्रेस के संरक्षक एवं हिसार लोकसभा सीट से सांसद भी थे।
11 वर्ष 9 माह 27 दिन मुख्यमंत्री, राजीव गांधी की केंद्र सरकार में कृषि मंत्री के रूप में उन्होंने अमिट छाप छोड़ी। उन्होंने मुख्यमंत्री के रूप में अब तक का सर्वाधिक कार्यकाल बिताया। वे हरियाणा में जून 1979 में देवीलाल की जनता पार्टी सरकार में कृषि मंत्री रहते पहली बार मुख्यमंत्री बनें। बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए। 1989 में केन्द्रीय कृषि एवं पर्यावरण मंत्री रहे। विशेष बात यह भी रही भजनलाल ने करनाल,फरीदाबाद संसदीय क्षेत्र से भी संसद का रास्ता तय किया। फिलहाल वे हिसार से सांसद थे। अपने जीवन में वे केवल करनाल से लोकसभा का एक चुनाव हारे। हिसार जिले का आदमपुर उनका अभेद दुर्ग रहा। यहां से वे उनका परिवार का सदस्य 68 से आजतक कोई चुनाव नहीं हारे।
गांधी परिवार से भजनलाल के प्रगाढ़ रिश्ते रहे। उनको इंदिरा गांधी ने ही मुख्यमंत्री बनाया,बाद में राजीव गांधी ने अपने केन्द्रीय मंत्री मंडल में सहयोग लिया। गांधी परिवार ने भजनलाल का प्रयोग अन्य राज्यों के लिए भी किया। 91 में राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनाने के लिए भजनलाल को भेजा गया। यह बात अलग है कि भैरोंसिंह शेखावत बाजी मार गए। हरियाणा के तीन लालों के किस्से देश के कौनसे-कोने में मशहूर हैं। तीनों ही लालों ने देश की राजनीति में अपना पूरा योगदान दिया। केन्द्रीय मंत्री मंडल में तीनों से अपना वर्चस्व अलग ही रखा। यहां तक कि अनिल कपूर की एक फिल्म में तीनों लालों के नाम पर कलाकारों के नाम रखे गए।
भजनलाल को हरियाणा की राजनीति का पीएचडी भी कहा जाता रहा है। इस हरफनमौला खिलाड़ी के सामने अच्छों अच्छों के कदम डगमगा जाते थे। ये 77 में देवीलाल के अति बहुमत वाली सरकार गिराने के बाद चर्चा में आए। 2005 में सोनिया गांधी ने भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को मुख्यमंत्री बना दिया। इससे खफा होकर भजनलाल ने कांग्रेस ने नाता तोड़ दिया। इससे पूर्व 2004 में भजनलाल ने एक चैलेंज को स्वीकार करते हुए भिवानी लोकसभा सीट से बेटे कुलदीप बिश्नोई को चुनाव लड़ाया। सामने देवीलाल के पोते अजय चौटाला व बंसी लाल के बेटे सुरेंद्र सिंह थे। इस चुनाव में जीत से भजनलाल की पीएचडी की तारीफ हुई। पंजाबी बोली के क्षेत्र व पानी के मुद्दे पर वे पंजाब के आतंकवादियों के निशाने पर भी थे। उनको सरकार ने विशेष सुरक्षा दे रखी थी। जीवन के 81 बसंत देखने के बाद भी वे राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय थे।

 

बाडमेर, आज की ताजा खबर.


दक्षिण पश्चिम मानसून से संभावित
बाढ से बचाव को पुख्ता प्रबन्ध
बाडमेर, 3 जून। जिले में आगामी दिनों में दक्षिणी पश्चिमी मानसून के आगमन पर अतिवृष्टि अथवा बाढ के हालात पैदा होने पर बचाव के पुख्ता प्रबन्ध किए गए है। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सहायता प्रबन्धों की विस्तृत समीक्षा की।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी यह नहीं समझे कि बार-बार बाढ आएगी अथवा अतिवृष्टि होगी। वे समय से पूर्व ही सभी तैयारियां पूर्ण कर ले ताकि ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर हालात से निपटा जा सकें। उन्होने बाढ के दौरान संचार व्यवस्थाओं को अति महत्वपूर्ण बताते हुए इसे कायम रखने के निर्देश दिए तथा अधिकारियों को महत्वपूर्ण टेलीफोन नम्बरों की सूची उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। साथ ही जिला मुख्यालय समेत सभी उपखण्ड मुख्यालयों तथा जन सुविधाओं से जुडे प्रमुख विभागों में नियंत्रण कक्ष स्थापित करने तथा उनके दूरभाष नम्बर के व्यापक प्रचार के निर्देश दिए।
गोयल ने विभागवार बाढ की स्थिति में की गई तैयारी की समीक्षा की तथा उपलब्ध संसाधनों को दुरस्त रखने के निर्देश दिए। बैठक में रेत के कट्टे, नाव, लाइफ जैकेट, तैराकों की सूची, रेपिड रेस्पोन्स दलों आदि पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिला कलक्टर ने लूणी नदी के सभी पुलों व रपटों की सफाई के निर्देश दिए तथा यहां पर चेतावनी बोर्ड लगाने तथा पानी नापने के मीटर गेज लगाने की भी हिदायत दीं। उन्होंने बाड़मेर तथा बालोतरा में कच्ची बस्तियों के चिन्हिकरण व बाढ बचाव के निर्देश दिए। उन्होने बाढ की आंशका वाले सभी क्षेत्रों में रसद की पर्याप्त व्यवस्था की भी हिदायत दी।
इस मौके पर उन्होने कहा कि बाढ बचाव तैयारियों के तहत मोटर बोटो का प्रशिक्षण के तौर पर संचालन कर उनको परख लिया जाए। जिला कलेक्टर ने बाढ बचाव के उपायों की जानकारी ली तथा विभाग वार व बिन्दुवार किए गए प्रबन्धों से अवगत हुए एवं आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित  समेत सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
-0-
विभागों में उपस्थिति की जांच
उन्नीस कार्मिक अनुपस्थित मिले
बाड़मेर, 3 जून। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उन्नीस कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि शुक्रवार को दल संख्या 5 प्रभारी पी.सी. छाजेड द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सिणधरी में बीसीएमओ डॉ. संजीव मितल, वाहन चालक कानाराम व वार्ड बॉय राजेन्द्रसिंह अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार बीईईओ कार्यालय सिणधरी में एबीईईओ चतुर्भुज सोनी, कनिष्ट लिपिक नवलाराम, अभिषेक गौड, च.श्रे.कर्म. जेठाराम व श्रीमती चेन्नी देवी, महानरेगा सिणधरी में लेखा सहायक अभिषेक चौपडा, कम्प्युटर आपरेटर अशोक भाटिया, हनुमानाराम व ओम प्रकाश, कनिष्ट तकनिकी सहायक राजेन्द्र सामरिया, पुरूषोतम लाल, रमेश कुमार व बाबुलाल चौधरी, पंचायत समिति सिणधरी में ग्राम सेवक पूनमचन्द डाबी व बाबुलाल तथा सहायक अभियन्ता सानिवि कार्यालय सिणधरी में सहायक अभियन्ता जगदीश प्रसाद सोनी अनुपस्थित पाए गए।
-0-

सरकारी जमीन को निजी बताकर उसकी अवाप्ति के बदले बडी राशि वसूल करने के मामले उजागर


सरकारी जमीन को निजी बताकर उसकी अवाप्ति के बदले बडी राशि वसूल करने के मामले उजागर
बाडमेर, 3 जून। नगर पालिका बाडमेर की प्रमुख आवासीय तथा अन्य योजनाओं की पत्रावलियां गुम होने तथा उनकी बरामदगी नहीं होने पर जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने आज ही जिम्मेवारी तय कर संबंधित कार्मिकों के विरूद्ध पुलिस मंे मुकदमा दर्ज करवा कर कडी कार्यवाही की जाए। ये निर्देश जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने शुक्रवार को जिला स्तरीय अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक में दिए।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने पूर्व पार्षद जगदीश खत्री की शिकायत पर बाडमेर तथा बालोतरा नगर पालिका में अतिक्रमण के लिए व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करने के निर्देश देते हुए कहा कि अतिक्रमण के लिए स्थाई दस्ता गठित कर नियमित रूप से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी रहें।
उन्होने बोथिया जागीर में सरकारी जमीन को निजी बताकर उसकी अवाप्ति के बदले बडी राशि वसूल करने के मामले उजागर होने पर सभी भूमि अवाप्ति के प्रकरणों की विशेष जांच करवाने के निर्देश दिए। विशेषकर सरकारी भूमि के संलग्न भूमि अवाप्ति के प्रकरणों को गहराई से जांचने को कहा। उन्होने लिग्नाईट, तेल तथा अन्य उदृेश्यों के लिए जमीन अवाप्ति की प्रक्रिया में नोटिस चार जारी होने के पश्चात् हुए सभी नामान्तरकरणों तथा तरमीम के मामलों की जांच करवाने को कहा।
उन्होने एक अन्य शिकायत के मामले में शहर में संचालित सभी होटलों तथा व्यवसायिक परिसरों की जांच कर उनके पार्किग स्थलों तथा अन्य जन सुविधाओं को देखने तथा बिना पार्किग चल रहे परिसरों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने जांच अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे उन्हे सौपे गये प्रकरणों की जांच रिपोर्ट समिति की बैठक से सात दिन पूर्व आवश्यक रूप से उपलब्ध करावे ताकि बैठक में जांच रिपोर्ट पर चर्चा की जा सकें। बैठक में कानून एवं शांति, परिवहन, पानी, बिजली, राशन व चिकित्सा व्यवस्था पर भी समीक्षा की गई।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.एल. कन्दोई, अतिरिक्त कलेक्टर अरूण पुरोहित, भूमि अवाप्ति अधिकारी एम.एल. नेहरा, महेन्द्रसिंह, उपखण्ड अधिकारी सी.आर. देवासी, जिला रसद अधिकारी उम्मेदसिंह पूनिया समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-0-