शुक्रवार, 3 जून 2011

बाडमेर, आज की ताजा खबर.


दक्षिण पश्चिम मानसून से संभावित
बाढ से बचाव को पुख्ता प्रबन्ध
बाडमेर, 3 जून। जिले में आगामी दिनों में दक्षिणी पश्चिमी मानसून के आगमन पर अतिवृष्टि अथवा बाढ के हालात पैदा होने पर बचाव के पुख्ता प्रबन्ध किए गए है। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सहायता प्रबन्धों की विस्तृत समीक्षा की।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि अधिकारी यह नहीं समझे कि बार-बार बाढ आएगी अथवा अतिवृष्टि होगी। वे समय से पूर्व ही सभी तैयारियां पूर्ण कर ले ताकि ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर हालात से निपटा जा सकें। उन्होने बाढ के दौरान संचार व्यवस्थाओं को अति महत्वपूर्ण बताते हुए इसे कायम रखने के निर्देश दिए तथा अधिकारियों को महत्वपूर्ण टेलीफोन नम्बरों की सूची उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। साथ ही जिला मुख्यालय समेत सभी उपखण्ड मुख्यालयों तथा जन सुविधाओं से जुडे प्रमुख विभागों में नियंत्रण कक्ष स्थापित करने तथा उनके दूरभाष नम्बर के व्यापक प्रचार के निर्देश दिए।
गोयल ने विभागवार बाढ की स्थिति में की गई तैयारी की समीक्षा की तथा उपलब्ध संसाधनों को दुरस्त रखने के निर्देश दिए। बैठक में रेत के कट्टे, नाव, लाइफ जैकेट, तैराकों की सूची, रेपिड रेस्पोन्स दलों आदि पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिला कलक्टर ने लूणी नदी के सभी पुलों व रपटों की सफाई के निर्देश दिए तथा यहां पर चेतावनी बोर्ड लगाने तथा पानी नापने के मीटर गेज लगाने की भी हिदायत दीं। उन्होंने बाड़मेर तथा बालोतरा में कच्ची बस्तियों के चिन्हिकरण व बाढ बचाव के निर्देश दिए। उन्होने बाढ की आंशका वाले सभी क्षेत्रों में रसद की पर्याप्त व्यवस्था की भी हिदायत दी।
इस मौके पर उन्होने कहा कि बाढ बचाव तैयारियों के तहत मोटर बोटो का प्रशिक्षण के तौर पर संचालन कर उनको परख लिया जाए। जिला कलेक्टर ने बाढ बचाव के उपायों की जानकारी ली तथा विभाग वार व बिन्दुवार किए गए प्रबन्धों से अवगत हुए एवं आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित  समेत सभी उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
-0-
विभागों में उपस्थिति की जांच
उन्नीस कार्मिक अनुपस्थित मिले
बाड़मेर, 3 जून। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उन्नीस कार्मिक अनुपस्थित पाए गए।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि शुक्रवार को दल संख्या 5 प्रभारी पी.सी. छाजेड द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सिणधरी में बीसीएमओ डॉ. संजीव मितल, वाहन चालक कानाराम व वार्ड बॉय राजेन्द्रसिंह अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार बीईईओ कार्यालय सिणधरी में एबीईईओ चतुर्भुज सोनी, कनिष्ट लिपिक नवलाराम, अभिषेक गौड, च.श्रे.कर्म. जेठाराम व श्रीमती चेन्नी देवी, महानरेगा सिणधरी में लेखा सहायक अभिषेक चौपडा, कम्प्युटर आपरेटर अशोक भाटिया, हनुमानाराम व ओम प्रकाश, कनिष्ट तकनिकी सहायक राजेन्द्र सामरिया, पुरूषोतम लाल, रमेश कुमार व बाबुलाल चौधरी, पंचायत समिति सिणधरी में ग्राम सेवक पूनमचन्द डाबी व बाबुलाल तथा सहायक अभियन्ता सानिवि कार्यालय सिणधरी में सहायक अभियन्ता जगदीश प्रसाद सोनी अनुपस्थित पाए गए।
-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें