गुरुवार, 27 दिसंबर 2012

बहस में भाग लेने वाले सांसदों में पिछड़े बाड़मेर के सांसद

बहस में भाग लेने वाले सांसदों में पिछड़े बाड़मेर के सांसद  



 उपस्थिति व निजी विधयेक प्रस्तुत करने मे भी पीछे


राजस्थान के सांसदो में बीकानेर संासद अर्जुन राम मेघवाल सभी श्रेणीयों में अव्वल


बाड़मेर । 27 दिसम्बर 2012। शीतकालीन सत्र दिनांक 20 दिसम्बर 2012 को समाप्ति हुआ। यह सत्र 15वीं लोक सभा का 12वां सत्र था। प्रत्येक सत्र समाप्ति पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा संसद मे किये गये सांसदो व सरकार के कामकाज का आंकलन प्रस्तुत किया जाता है। च्त्ै लेजिसलेटिव रिसर्च नामक संस्था द्वारा 12वें लोक सभा सत्र की समाप्ति पर एक रिपोर्ट जारी की गई है। जिसमें सांसदों की सक्रियता का आंकलन किया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार संसद में बहस में भाग लेने वाले पांच प्रथम सांसद अर्जुन राम मेघवाल, भाजपा बीकानेर राजस्थान (345 डिबेट), शैलेन्द्र कुमार, सपा, कौषाम्बी यू.पी. (286), पी. एल. पूनिया, कांग्रेस, बाराबंकी यू.पी. (210), भर्तहरि महताब, बीजेडी, कटक उड़ीसा (193) तथा विरेन्द्र कुमार, भाजपा टिकमगढ़ म. प्र.(163) रहें। बाड़मेर के सांसद हरीश चौधरी प्रश्न पूछने में जरूर सक्रीय रहे मगर डिबेट में भाग लेने में पिछड़ गए वही निजी विधेयक में भी संसद खास नहीं कर पाए 

सांसदों का महत्वपूर्ण अधिकार के रूप में निजी विधयेक प्रस्तुत करने वाले प्रथम पंाच संासदों में हंसराज गंगाराम अहीर, भाजपा, चन्द्रपुर महाराष्ट्र (27 विधेयक), दूसरा अर्जुन राम मेघवाल भाजपा बीकानेर (20) जयप्रकाष अग्रवाल , कांग्रेस दिल्ली (20), अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस बहरमपुर प.बं (18), महन्दे पी. चौहान भाजपा साबरकांठा गुजरात (14) ने संसद मे निजी विधेयक प्रस्तुत किये है।

लोक सभा में प्रष्न पुछने में आनन्द राव अदसुल (971), गजानन धर्मषी बाबा (889), असदूदीन ओवासी (885), प्रदीप कुमार मंाझी (866) तथा एस.एस. रामासुब्बू (821) तथा संसद में उपस्थिति में पी.टी.थॉमस, केरल, के.पी.धानापासन केरल, अरूण कुमार वेनदेवाली आन्ध्र प्रदेष तथा अर्जुन राम मेघवाल राजस्थान, पी.एल. पूनिया यू.पी. ने शत प्रतिषत उपस्थिति दर्ज करवाई है।

राजस्थान के सांसदों केा लोक सभा में अबतक का प्रदर्षन को (मंत्रियों के कामकाज का आंकलन नहीं किया जाता है) इस प्रकार से समझ सकते है। राजस्थान के बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल चारों श्रेणीयों में (बहस, सवाल-जवाब, उपस्थिति व निजी विधेयक) में अव्वल रहे है। सांसद मेघवाल के अलावा किसी भी सांसद ने विगत 12 सत्रों में एक भी निजी विधेयक प्रस्तुत नहीं किया।
MP name
State
Constituency
Political party
Debates
PMB
Questions
Attend
ance
Arjun Ram Meghwal
Rajasthan
Bikaner
Bharatiya Janata Party
345
20
543
99%
Ratan Singh
Rajasthan
Bharatpur
Indian National Congress
46
0
132
96%
Mahesh Joshi
Rajasthan
Jaipur
Indian National Congress
10
0
307
95%
Sheesh Ram Ola
Rajasthan
Jhunjhunu
Indian National Congress
5
0
9
95%
Ram Singh Kaswan
Rajasthan
Churu
Bharatiya Janata Party
61
0
241
93%
Khiladi Lal Bairwa
Rajasthan
Karauli-Dholpur
Indian National Congress
19
0
126
93%
Jyoti Mirdha
Rajasthan
Nagaur
Indian National Congress
26
0
58
93%
Kirodilal Meena
Rajasthan
Dausa
Independent
39
0
489
92%
Badri Ram Jakhar
Rajasthan
Pali
Indian National Congress
17
0
379
89%
Bharat Ram Meghwal
Rajasthan
Ganganagar
Indian National Congress
13
0
159
89%
Gopal Singh Shekhawat
Rajasthan
Rajsamand
Indian National Congress
15
0
87
89%
Girija Vyas
Rajasthan
Chittorgarh
Indian National Congress
19
0
16
89%
Ijyaraj Singh
Rajasthan
Kota
Indian National Congress
31
0
418
87%
Harish Choudhary
Rajasthan
Barmer
Indian National Congress
47
0
493
86%
Raghuvir Singh Meena
Rajasthan
Udaipur
Indian National Congress
9
0
108
81%
Dushyant Singh
Rajasthan
Jhalawar-Baran
Bharatiya Janata Party
28
0
321
79%
Devji Patel
Rajasthan
Jalore
Bharatiya Janata Party
79
0
310
79%
Tarachand Bhagora
Rajasthan
Banswara
Indian National Congress
3
0
223
78%








एक लड़की को भगाया दूसरी को भागने का प्रयास

एक लड़की को भगाया दूसरी को भागने का प्रयास


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में दो अलग अलग मामलो में एक जगह एक युवती को भगा कर ले जाने का मामला दर्ज हुआ जबकि दुसरे मामले में लड़की को घर से भागने के प्रयास का मामला दर्ज हुआ .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार
हरखाराम पुत्र शंभूराम मेगवाल नि. बायतू ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की पोती को शादी करने की नियत से बहला फूसलाकर भगा कर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह अर्जुनराम पुत्र भीखाराम जाट नि. कासमीर ने मुलजिम जोगाराम पुत्र हनुमानराम जाट नि. आडेल वगेरा 6 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस की ़ाणी में प्रवेश कर मुस्तगीस की भतीजी को ले जाने की कोशिश करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना शिव पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।--

सड़क हादसे में एक जने की मौत

सड़क हादसे में एक जने की मौत

 बाड़मेर जिले के मंडली थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक जने की मौत हो गयी .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार पृथ्वीसिंह पुत्र जेठूसिंह पुरोहित नि. साथुणी ने मुलजिम समुन्द्रसिंह पुत्र मंगलसिंह वाल्मिकी नि. पंजाब के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा ट्रक नम्बर पीबी 05 जी 9513 को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मोटर साईकल पर जा रहे मुस्तगीस के भाई मंगलसिंह के टक्कर मारना जिससे लगी चोटो से मंगलसिंह की मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना मण्डली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

लोक मंगल का इतिहास रच रही हैं राज की योजनाएँ


लोक मंगल का इतिहास रच रही हैं
राज की योजनाएँ
डॉ. दीपक आचार्य
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी,
जैसलमेर
       आम आदमी और परिवेश से जुड़े तमाम आयामों को और अधिक सुकूनदायी बनाने के उद्देश्यों को ध्यान में रखकर राजस्थान सरकार ने अपनी ओर से जो ठोस पहल की है उसकी वजह से पूरे प्रदेश में लोक मंगल का सुनहरा दृश्य दिखने लगा है।
       ख़ासकर सामाजिक सरोकारों के समर्पित निर्वहन की दृष्टि से प्रदेश सरकार ने हाल के चार वर्ष में जिन योजनाओं और कार्यक्रमों का सूत्रपात किया है वे लोकजीवन में नई चेतना लाकर खुशहाली का संगीत सुनाने लगे हैं।  हर जरूरतमंद की पीड़ाओं और जरूरतों को ध्यान में रखकर सरकार ने जो काम किए हैं उनकी बदौलत आम जन की अपनी सरकार के प्रति लोक समुदाय का विश्वास बढ़ा है।
       हर वर्ग के लोगों के कल्याण को साकार करने वाली इन गतिविधियों का परिवेश में अच्छा प्रभाव सामने आने के साथ ही आम जन को जीवन निर्वाह का दिली सुकून भी मिला है। जैसलमेर जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और इससे जुडे़ तमाम विभागोंसंस्थाओं व एजेंसियों के समन्वित प्रयासों से यह सरहदी जिला लोक सरोकारों व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में अग्रणी पहचान बना रहा है।
       सामाजिक सरोकारों ने पाया मूर्त रूप
      राज्य सरकार के चार वषार्ें के कार्यकाल में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा अनुसूचित जातिजनजाति के साथ ही अन्य गरीब परिवारों को सहायता उपलब्ध करवा कर उन्हें सम्बल प्रदान किया गया।
      जिले में आलोच्य अवधि में अनुसूचित जाति छात्रावासों में 143.24 लाख रुपये व्यय किए जाकर 1 हजार 580 अनुसूचित जाति विद्यार्थियों को छात्रावासीय सुविधाओं का निःशुल्क लाभ प्रदान किया गया। वहीं अनुसूचित जनजाति छात्रावासों में 24.38 लाख रुपये व्यय कर 260 जनजाति विद्यार्थियों को सुविधाएँ सुलभ करायी गयी। अनुदानित छात्रावासों मेंलाख हजार रुपये व्यय कर 100 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया गया।
      बही धाराएँ लोक कल्याण की
      पालनहार योजनान्तर्गत जिले में 1 हजार 564 पात्र बच्चों को लाभान्वित किया गया एवं उन्हें 108.60 लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई।
      सहयोग योजना में विभाग द्वारा जिले में 738 बीपीएल परिवारों की पुत्रियों के विवाह के लिए 74 लाख 50 हजार रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है। इसी प्रकार गरीब परिवार की विधवाओं की 79 पुत्रियों के विवाह के लिये 7 लाख 90 हजार रुपये की अनुदान सहायता उपलब्ध कराई गई है।
      विकलांगों के विवाह के लिए अनुदान की योजना के तहत चार साल में 46 निःशक्तजनों को विवाह के लिए 11 लाख 70 हजार रुपए की अनुदान सहायता राशि उपलब्ध कराई गई। जबकि विश्वास योजना के अन्तर्गत जिले में आलोच्य अवधि में 152 निःशक्तजनों को स्वयं का रोजगार संचालन करने के लिये 37 लाख 18 रुपये की अनुदान राशि उपलब्ध करायी गई।
      अत्याचार पीड़ितों को आर्थिक सहायता
      जिले में आलोच्य अवधि में 59 अनुसूचित जाति एवं 20 अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को अत्याचार के मामलों में 13 लाख 36 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध करायी गयी।
      छात्रवृत्तियों ने दिया सम्बल
      इस योजनान्तर्गत जिले में चार साल की अवधि में 309 अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को 55 लाख 9 हजार रुपए, 77 अनुसूचित जन जाति के विद्यार्थियों को 14 लाख 82हजार रुपए तथा 209 अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को 35 लाख 16 हजार रुपए की सहायता राशि का भुगतान किया गया। जिले में 105 निःशक्तजनों को लाख 94 हजार रुपये की विकलांग छात्रवृत्ति का लाभ प्रदान किया गया। जिले में इस अवधि में अनुप्रति योजना में 28 व्यक्तियों को लाख 18 हजार रुपये की प्रोत्साहन सहायता राशि प्रदान कर लाभान्वित किया गया।

सम पंचायत समिति की बैठक में ग्राम्य विकास एवं समस्याओं के निवारण पर चर्चा


सम पंचायत समिति की बैठक में ग्राम्य विकास एवं समस्याओं के निवारण पर चर्चा
       
जैसलमेर, 27 दिसंबर/सम पंचायत समिति की बैठक प्रधान श्रीमती लक्ष्मी कंवर की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायत समिति सभागार में हुई। इसमें ग्राम्य विकास के सभी पक्षों पर व्यापक चर्चा के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान को लेकर व्यापक विचार-विमर्श हुआ।
       बैठक में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटीजिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्ज्वलविकास अधिकारी रामनिवास बाबल सहित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इसमें महानरेगा वार्षिक कार्ययोजना 2013-14 का अनुमोदन किया गया।
       इस अवसर पर विधायक छोटूसिंह भाटी एवं अन्य जन प्रतिनिधियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी-बिजली से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करनेमीटर की वास्तविक रीडिंग के आधार पर ही बिजली बिल जारी करनेजन प्रतिनिधियों द्वारा रखी जाने वाली समस्याओं का त्वरित समाधान करने,स्वीकृतिशुदा ट्यूबवैल का कार्य शीघ्र आरंभ करने,एएनएम के रिक्त पदों की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था करने और इसके लिए एएनएम का क्षेत्र की परिधि के गांवों और ढांणियों में पहुंचकर ग्रामीणों का उपचार सुनिश्चित करने आदि पर जोर दिया गया। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
       इसी प्रकार बैठक में टूटी हुई सड़कों की मरम्मतअस्थायी पेयजल कर्मचारियों को समय पर भुगतान करानेबिजली उपलब्धता की अवधि को बढ़ाए जाने की आवश्यकता जताई गई।
       बिजली अधिकारी ने मुख्यमंत्री विद्युतीकरण योजना की जानकारी  देते हुए पांच के समूह में ढांणियों के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने का आग्रह किया।
       बैठक में सभी गांवों में मलेरिया निरोधी छिड़काव करानेपशु चिकित्सा मोबाइल वैन की सेवाओं का प्रभावी उपयोग लेनेस्कूलों में शिक्षकों की वैकल्पिक व्यवस्था करनेयूरिया की पर्याप्त उपलब्धता के लिए जैसलमेर में ही रैंक स्थापित करने आदि की आवश्यकता जन प्रतिनिधियों ने जताई।
       प्रधान लक्ष्मीकंवर ने अध्यक्षीय उद्बोधन में ग्रामीण विकास कार्यों में समर्पित भागीदारी का आह्वान किया और ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
       जलदाय अधिकारियों से कहा गया कि पेयजल योजनाओं के लिए वांछित सामग्री शीघ्र उपलब्ध कराए तथा समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए टैंकरों से जल परिवहन कराएं।
       जला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बैठक में सामने आयी समस्याओं और विभिन्न आवश्यकताओं के बारे में शत-प्रतिशत अनुपालना अगली बैठक से पूर्व ही सुनिश्चित कर लें और बैठकों में व्यक्त विचारोंसमस्याओं तथा सुझावों के प्रति गंभीर रहें। आरंभ में विकास अधिकारी रामनिवास बाबल ने अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों का स्वागत किया।

जैसलमेर न्यूज़ बॉक्स ....आज की खबरे

जैसलमेर न्यूज़ बॉक्स ....आज की खबरे 

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का जैसलमेर दौराअब शुक्रवार को आएंगे
       जैसलमेर, 27 दिसंबर/ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान अब 28 दिसंबर को जैसलमेर आएंगे। जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने संशोधित कार्यक्रम की जानकारी  देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान अब 28 दिसंबरशुक्रवार को प्रातः 8 बजे दिल्ली से राजकीय विमान से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे जैसलमेर एयरपोर्ट आएंगे। वहां से 10.05 बजे होटल सूर्यागढ़ पेलेस पहुंचेंगे। उनके शेष कार्यक्रम पूर्ववत रहेंगे।
---000---
ई-ग्राम से संबंधित प्रपत्रों को पूर्ण भरेंसमय पर जमा कराएंवरना होगी कार्यवाही
उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द्र जैन्थ ने दिए सख्त निर्देश
       जैसलमेर, 27 दिसंबर/ई-गा्रम परियोजना उपखण्ड कार्यालय जैसलमेर में उपखण्ड  अधिकारी रमेश चन्द जैन्थ द्वारा ई-गा्रम परियोजना से संबंधित समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान वर्ष में एक बार ही भरे जाने वाले ई  जी- 1 प्रपत्र  के संबंध मे समीक्षा की गई।
       समीक्षा के दौरान इस प्रकार के प्रपत्रों में कई ग्राम प्रभारियों द्वारा ईजी 01 के प्रपत्रो में विभिन्न प्रकार की सूचना (जैसे ग्राम का रकबा ग्राम के तीन व्यक्तियों के मोबाईल नम्बरग्राम में विद्युत/राशनकार्डआंगनवाड़ी केन्द्र एवं शिक्षा से संबंधित)  का अंकन नहीं किये जाने को गंभीरता से लिया गया  और इस बारे में उपखण्ड अधिकारी रमेश चन्द जैन्थ ने संबंधित ग्राम प्रभारियों को निदेर्शित किया कि वे यथाशीघ्र उक्त सूचनाओं का संकलन कर तत्काल उपखण्ड अधिकारी कार्यालय जैसलमेर में प्रस्तुत करें।
       इसी प्रकार ई-ग्राम परियोजना से संबंधित प्रपत्र संख्या 02 माह सितम्बर से नवम्बर तक की समीक्षा की गईजिसमें कई ग्राम प्रभारियों द्वारा सितम्बर से नवम्बर तक के भरे हुए प्रपत्र उपखण्ड कार्यालय में जमा नहीं करवाए जाने की स्थिति को देखते हुए संबंधित उन सभी कर्मचारियों को भी निर्देशित किया गया कि वे यथाशीघ्र ई-ग्राम परियोजना से संबंधित प्रपत्र ईजी- 02 जल्द से जल्द उपखण्ड कार्यालय जैसलमेर में जमा कराएं और इसमें किसी भी प्रकार का विलम्ब नहीं किया जाए।
       उपखण्ड अधिकारी जैन्थ ने चेतावनी दी कि समय पर वांछित सूचना/भरे हुए प्रपत्र कार्यालय में जमा नहीं करवाने वाले कार्मिकों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
       समीक्षा बैठक के दौरान ई-ग्राम के सहायक नोडल प्रभारी ई-ग्राम परियोजना डॉ. बृजलाल मीणा ने बताया कि ईजी 02 के भरे हुए प्रपत्र अभी तक ऑनलाईन 60.55 प्रतिशत हुआ है। मीणा ने यह भी निर्देश दिए है कि यह कार्य 31 दिसम्बर 2012 तक शत-प्रतिशत किया जाना अनिवार्य है।
---000---
ऊना (हिमाचल) में खादी प्रदर्शनी चार जनवरी से
भाग लेने के लिए संपर्क करें उद्योग केन्द्र में
       जैसलमेर, 27 दिसंबर/खादी ग्रामोद्योग आयोग द्वारा पन्द्रह दिवसीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन 4 जनवरी से हिमाचल प्रदेश के ऊना में किया जा रहा है।
       जिलाधिकारी(खादी)प्रेमचन्द राठौड़ ने बताया इसमें जैसलमेर जिले से भी उद्यमी अपनी स्टॉल लगा सकते हैं। इसके लिए किराया डेढ़ से लेकर तीन हजार रुपया है। इस प्रदर्शनी में भाग लेने पर अग्रिम स्वीकृति प्राप्त करने पर राजस्थान राज्य खादी बोर्ड द्वारा अधिकतम 50 हजार रुपए की राशि तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी जिसमें माल भाड़ा किराया,स्टाल किरायाआने जाने का किराया आदि का समावेश होगा। आवेदन पत्र एवं जानकारी के लिए जिला उद्योग केन्द्र स्थित कार्यालय जैसलमेर से सम्पर्क किया जा सकता है।
---000---
लुई ब्रेल दिवस चार जनवरी को
       जैसलमेर, 27 दिसंबर/सर्व शिक्षा अभियान की ओर से आगामी चार जनवरी को लुई ब्रेल दिवस पर प्राथमिक विद्यालय गांधी कालोनी में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
---000---
कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक शुक्रवार को
       जैसलमेर, 27 दिसंबर/नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा कार्यक्रम सलाहकार समिति की बैठक 28 दिसंबर शुक्रवार को दोपहर एक बजे जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में होगी। यह जानकारी जिला युवा समन्वयक एस.एस. जोशी ने दी।
---000---
नोडल विद्यालयों की बैठक जनवरी को अमर शहीद सागरमल गोपा राउमावि में
        जैसलमेर, 27 दिसंबर/अमरशहीद सागरमल गोपा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के अधीन आने वाले सभी राजकीय एवं निजी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों की नोडल बैठक 2 जनवरी को नोडल विद्यालय में आयोजित होगी।
       नोडल प्रभारीप्रधानाचार्य बंशीलाल ने सभी संबंधित संस्थाप्रधानों को निर्देश दिए हैं कि वे शिक्षक दिवस राशिक्रीड़ा शुल्क राशि एवं झण्डा दिवस राशि जमा होने की सम्पूर्ण सूचनाओं (रसीद संख्या एवं दिनांक सहित) के साथ आवश्यक रूप में बैठक में भाग लें ताकि सभी सूचनाएं संकलित कर जिला कार्यालय को समय पर प्रस्तुत की जा सकें। नोडल प्रभारी ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि झण्डा दिवस की प्रति विद्यालय 100 रुपए राशि सीधे ही जिला सैनिक कल्याण अधिकारीजैसलमेर को चैक/ड्राफ्ट द्वारा जमा करवाएंनकद राशि स्वीकार्य नहीं होगी।
---000---
चिकित्सा एवं शिक्षा संस्थानों के विकास के लिए महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार शाम
       जैसलमेर, 27 दिसंबर/जिले के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा स्कूलों को गोद लेने एवं उनके रखरखाव/मरम्मत की व्यवस्थाओं के बारे में जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में 28 दिसंबर शुक्रवार को शाम चार बजे बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें संबंधित अधिकारीगण तथा विभिन्न कंपनियों/प्रतिष्ठानों के अधिकारी/प्रबंधक हिस्सा लेंगे। इनके साथ ही सेक्टर अधिकारियों की बैठक भी होगी।
---000--
फतेहगढ़ में ई ग्राम पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सोमवार को
       जैसलमेर, 27 दिसंबर/ ई-ग्राम परियोजना के बारे में फतेहगढ़ उपखण्ड मुख्यालय पर 31 जनवरी को प्रातः 11 बजे एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। उपखण्ड अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि इसमें ईजी 1 एवं 2 पर चर्चा होगी। सभी ग्राम प्रभारियों को उपस्थित होने के लिए पाबंद किया गया है। इसमें जिला सांख्यिकी अधिकारी एवं ई-ग्राम के सहायक नोडल अधिकारी डॉ. बृजलाल मीणा प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
----000--
मुख्यमंत्री सहायता कोष की राशि अब हुई पचास हजार
       जैसलमेर, 27 दिसंबर/राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष से दुर्घटना के प्रकरणों में मृत्यु हो जाने पर आश्रित परिवार को दी जाने वाली सहायता राशि 20 हजार से बढ़ाकर अब पचास हजार रुपए कर दी गई है। जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि इस बारे में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।
---000---
जन अभाव अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक शुक्रवार को
       जैसलमेर, 27 दिसम्बर/जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति तथा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुसंचालन के लिए जिलास्तरीय समिति की मासिक बैठक 28 दिसंबर शुक्रवार को प्रातः 11 बजे जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में होगी।
---000--

दिल्ली गेंग रेप की भत्सर्ना की आचार्य महाश्रमण ने

दिल्ली गेंग रेप की भत्सर्ना की आचार्य महाश्रमण ने
बाड़मेर आचार्य महाश्रमण ने कहा कि नशा करना शरीर के लिए हानिकारक है। नशा किसी भी व्यक्ति को जीवन भर के लिए बांध देता है। अगर आदमी नशा छोड़कर व्यक्ति से व्यवहार बनाए तो उसे स्वर्ग में जगह मिलती है। आचार्य महाश्रमण थार नगरी बाड़मेर के प्रवास के प्रथम दिन गोलेछा ग्राउंड में पत्रकार वार्ता में गुरूवार को बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि व्यक्ति अगर जीवन भर नशा करता है तो उसका जीवन नरक बन जाता है। वहीं अगर वह बिना नशे के रहता है तो उसका जीवन स्वर्ग के समान बन जाता है।आचार्य महाश्रमण ने ज्ञान की आराधना को बडी साधना के रुप में परिभाषित करते हुए विद्यार्थियों से आहृान किया कि वे ज्ञान का अर्जन करने के साथ-साथ चरित्र के निर्माण की ओर भी समुचित ध्यान आकृष्ट करें। ज्ञान पूरा और जीवन में चरित्र का समावेश पूरा नहीं तो सर्वागीण विकास भी ठहर जाता है। व्यवहार और विचार अच्छे होने चाहिए। बुद्धि अच्छी है, पर बुद्धि में भी शुद्धि होनी चाहिए। संस्कृत ग्रंथों में शुद्ध बुद्धि को कामधेनु की संज्ञा दी गई है।  । उन्होंने कहा कि मनुष्य अपनी इंन्द्रियों पर नियंत्रण कर लेता है तो वह विकास के पथ पर अग्रसर हो जाता है। अगर इंन्द्रियां उसके वश में नहीं रहती है तो वह पतन की ओर चला जाता है। यह उसकी प्रतिष्ठा को समाप्त कर देती है। तपस्या की नीति को समाप्त करके यह विवेक के विकास को विराम देती है। इसलिए इस पर नियंत्रण अत्यंत आवश्यक है।
विद्यार्थी वर्ग अपने जीवन में इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि वह कभी भी कुसंगत वाले संगी-साथियों के साथ मेलजोल न बढाएं। इसके परिणाम स्वयं के लिए घातक साबित हो सकते है। साथियों से अच्छी संगति मिलेगी तो उसके फल भी अच्छे आएंगे। जीवन में व्यसन, बुराईयों का आगमन नहीं होगा। कॉलेज जीवन में खराब संस्कार आने की संभावना जताते हुए आचार्य ने प्रवचन स्थल पर उपस्थित विद्यार्थियों से जीवन में कभी भी नशा नहीं करने, शराब का सेवन नहीं करने और मांसाहार का सेवन नहीं करने का संकल्प दिलाया।
दिल्ली गेंग रेप की भत्सर्ना
उन्होंने दिल्ली गेंग रेप पर कहा की यह मनुष्य के नीचा परवर्ती का उदाहरण हें ,उन्होंने कहा की टी वी संस्कृति का दुष्प्रभाव समाज पर पद रहा हें ,उन्होंने बलात्कार जैसे प्रकरणों के लिए महिलाओ तथा पुरुषो को दोषी बताया उन्होंने कहा की व्यक्ति अधिक जिम्मेदार हें ,संयम खोने सेऐसी घटनाओ की पुनरावृति होती हें ,

जैन समाज को अल्पसंख्यक में शामिल करना उचित

उन्होंने कहा की जैन समाज को अल्पसंख्यक घोषित करने की मांग का समर्थन करता हूँ ,जैन समाज को जरुरत हें इसकी .


हमेशा जागरूक रहें मनुष्य
उन्होंने संबोधि के तीसरे अध्याय में उल्लेखित कर्मों की बद्धता को स्पष्ट करते हुए कहा कि जो कर्मों से बंधा हुआ है वह शरीर को धारण करता है। जहां शरीर होता है वहां शक्ति की स्फुरता होती है जहां शक्ति होती है वहां प्रवृति होती है और जहां प्रवृति होती है वहां मोह घेर लेता है। मोह की स्थिति में प्रमाद से बचने की साधना होनी चाहिए और हमेशा जागरूक रहें। इससे विनाश नहीं अपितु विकास होगा। शरीर, मन, वचन हमारे साथ है। जीवन में कभी भी मोह का योग नहीं होना चाहिए। संयम से की गई साधना को बडा बताते हुए मेधावी और मेघावी में अन्तर को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि मेध का पर्याय है कुशाग्र बुद्धि वाला और मेघ है बादल। मेधावी जुड जाता है तो इसका तात्पर्य है विशिष्टता है। विशिष्टता तभी हो सकती है जब आई क्यू और एम क्यू के साथ ई क्यू एवं एस क्यू का विकास होगा। इनके विकास से ही सर्वागीनता आ सकती है उन्होंने कहा कि भाग्य के भरोसे कुछ भी नहीं मिलता। इसके लिए अच्छा पुरूषार्थ करना आवश्यक है। आदमी बडा तभी बन सकता है जब उसमें स्वयं का हित नहीं बल्कि यह भावना हो कि वह दूसरों की सेवा करने के बारे में मनन करें। उसके मन में पर कल्याण का भाव हो। आचार्य ने श्रावक-श्राविकाओं से अपने मन में अहंकार का भाव नहीं लाने का आहृान करते हुए कहा कि स्वयं का काम स्वयं करने की आदत अपने जीवन में डालें। दूसरों के अधीन रहने से काम पूरा भी नहीं होगा और यदि हो गया तो उससे आत्म संतुष्टि नहीं मिल सकेगी। जीवन में निरन्तर धर्म का विकास हो, परिवार के संस्कार अच्छे हो। इस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है।

बहरूपिये की कला को आगे बढ़ा रहे हें राजू बहरूपिया


बहरूपिये की कला को आगे बढ़ा रहे हें राजू बहरूपिया 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में दो पीढियों से बहरूपिये की कला को राजू राव  और उसके ममेरे भाई मुकद्दर ने ज़िंदा रख लोगो का मनोरंजन कर अपना तथा अपने परिवार का पेट पाल रहे हें .भारत में बहुरूप धारण करने की कला बहुत पुरानी है. राजाओं-महराजाओं के समय बहुरूपिया कलाकारों को हुकूमतों का सहारा मिलता था. लेकिन अब ये कलाकार और कला दोनों मुश्किल में है.आज उनको अपने परिवार के पालन पोषण के लिए इस कला को आगे बढ़ा रहे हें .उसका कारण  भी राजू बताते हें की उसे शिक्षा का माहौल नहीं मिला जिसके कारन पढ़ नहीं पाया .पिताजी के मार्गदर्शन में इस कला को आगे बढ़ा रहा हूँ .

इन कलाकारों का कहना है कि समाज में रूप बदल कर जीने वालों की तादाद बढ़ गई है. लिहाजा बहरूपियों की कद्र कम हो गई है.

इन कलाकारों में हिंदू और मुसलमान दोनों हैं. मगर वे कला को मज़हब की बुनियाद पर विभाजित नहीं करते. मुसलमान बहरूपिया कलाकार हिंदू प्रतीकों और देवी-देवताओं का रूप धारण करने में गुरेज़ नहीं करता तो हिंदू भी पीर, फ़कीर या बादशाह बनने में संकोच नहीं करते.


ये कला बहुत बुरे दौर से गुज़र रही है. मेरे ख़्याल से सबसे ज़्यादा बहुरूपिया कलाकार राजस्थान में ही हैं. पुरे देश में कोई दो लाख लोग हैं जो इस कला के ज़रिए अपनी रोज़ी-रोटी चलाते हैं.

रमेश बहरूपिया बाड़मेर उम्र साठ  साल
रमेश बहरूपिया बाड़मेर जिले सहित पश्चिमी राजस्थान के कई जिलो  में कई वर्षों से इस कला को प्रोत्साहित करते रहे हैं. वो कहते है, “ये कला बहुत बुरे दौर से गुज़र रही है. मेरे ख़्याल से सबसे ज़्यादा बहरूपिया कलाकार राजस्थान में ही हैं. पूरे देश में कोई दो लाख लोग हैं जो इस कला के ज़रिए अपनी रोज़ी-रोटी चलाते हैं.”

बाड़मेर के राजू राव को  को ये फ़न अपने पिता रमेश राव  से विरासत में मिला है. वो बड़े मन से इस कला का प्रदर्शन करते हैं. लेकिन उनके तीनो बेटों ने इससे हाथ खींच लिया है. बेटों का कहना है कि ‘इस कला की न तो कोई कद्र करता है और ना ही इसका कोई भविष्य है.’
रमेश राव  कहते हैं, “हमें पुरखों ने बताया था कि बहरूपिया बहुत ही ईमानदार कलाकार होता है. राजाओं के दौर में हमारी बड़ी इज़्जत थी. हमें ‘उमरयार’ कहा जाता था. हम रियासत के लिए जासूसी भी करते थे. राजपूत राजा हमें बहुत मदद करते थे और अजमेर में ख्वाज़ा के उर्स के दौरान हम अपनी पंचायत भी करते थे. आज हर कोई भेस बदल रहा है. बदनाम हम होते हैं. लोग अब ताने कसते हैं कि कोई काम क्यों नहीं करते.”

बहुरूपिया कलाकार को राजाओं के दरबार में काफ़ी इज़्जत मिलती थी

राव कहते हैं कि बहरूपिया के 52 रूप है. जो भय पैदा कर दे वो ही बहरूपिया है. कृष्ण ने गुजरात में हिंसा का वो दौर देखा है ‘जब बस्तियां मज़हब की हदों में बंट गई थीं और सियासत या तो शरीके-जुर्म थी या फ़रार हो गई थी.’ मगर ये बहरूपिया कलाकार बस्तियों में भाईचारे का पैगाम बाँटते रहे.

हम इस कला को ज़िंदा रखना चाहते हैं. हम हिंदू भेस धारण कर मुस्लिम बस्तियों में जाते हैं और प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हैं.

रमेश राव  बहरूपिया
नए नए रूप धारण करने के चलन का ज़िक्र महाभारत में भी है. महाभारत में भगवान कृष्ण के कई रूप धारण करने की बात है और उन्हें छलिया भी कहा गया.मगर अब जैसे भारत में 60 साल की कहानी रुख़ से नक़ाब हटने का किस्सा बन गई हो. कभी किसी धार्मिक हस्ती का चेहरा बेनकाब होता है तो कभी किसी नेता का.ये कलाकार जब अपना हुनर दिखाते हैं और दावा करते हैं कि वे ही असली बहुरूपिए हैं तो तमाशबीन चक्कर में पड़ जाते हैं. उन्हें लगता फिर वो कौन हैं जो ऊँचे मुकाम और मंचो पर बैठे हैं.

आरएएस बने आईएएस

आरएएस बने आईएएस
जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के करीब 30-35 अफसर आईएएस बना दिए गए हैं। इस संबंध में केन्द्रीय कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग, संघ लोक सेवा आयोग के स्तर पर गठित चयन बोर्ड की दिल्ली में बुधवार को हुई बैठक में इनके नामों पर मुहर लगाई गई।


बोर्ड की बैठक गुरूवार को दिल्ली में ही होगी। पदोन्नत होने वाले अधिकारियों के बारे में 31 दिसम्बर तक अधिसूचना जारी हो सकती है। आरएएस कोटे में आईएएस के 77 पद हैं, जिनमें से वर्तमान में कार्यरत आरएएस अफसरों में से लगभग 45 को आईएएस बनाया जा सकता है, शेष पद पिछले 17 वर्षो में रिटायर्ड हो चुके अफसरों के खाते में जाएंगे।


इन आरएएस का आईएएस बनना लगभग तय...


जी. एल. गुप्ता, सुनील धारीवाल, लालचंद असवाल, ए. के. चपलोत, विनोद अजमेरा, राजेश यादव, ए. के. सांवरिया, सुमति लाल बोहरा, सुवालाल, धर्मेन्द्र भटनागर, एस. एस. पंवार, हनुमान सिंह भाटी, हेमंत शेष, हनुमंत सिंह भाटी, बी. एल. नवल, एम. पी. स्वामी, एम. एस.काला, आर. के. मीणा, श्रीराम मीणा, अजय सिंह चित्तौड़ा, प्रमिला सुराणा, एस.एस. सोहता, हंसा सिंह देव, रघुवीर मीणा, एन.एल. मीणा आदि का आईएएस के रूप में पदोन्नत होना लगभग तय है।

मुंबई से उदयपुर पहुंचा मोस्ट वांटेड आजम

मुंबई से उदयपुर पहुंचा मोस्ट वांटेड आजम
जयपुर। बहुचर्चित सोहराबुद्दीन एनकाउंटर का मुख्य गवाह और उदयपुर के मोस्ट वांटेड आरोपी मोहम्मद आजम को उदयपुर पुलिस टीम ने मुंबई क्राइम ब्रांच से अपने कब्जे में ले लिया है। उदयपुर पुलिस आजम को अपने साथ लेकर उदयपुर पहुंच चुकी है।

जानकारी है कि कि मोहम्मद आजम को मुंबई की क्राइम ब्रांच ने बुधवार को मुंबई में गिरफ्तार कर लिया था। कुख्यात बदमाश आजम के हत्थे चढ़ने की सूचना मिलने पर उदयपुर के प्रतापनगर थानाधिकारी मंजीत सिंह को पुलिस दल के साथ बुधवार को बाई प्लेन मंुबई भेजा गया था। उदयपुर के पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि आजम के खिलाफ पुलिस के स्टेडिंग वारंट है।

10 रुपये प्रति लीटर बढ़ेंगे डीजल और केरोसीन के दाम



नई दिल्ली। केंद्र सरकार डीजल और केरोसीन के दाम में 10 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने जा रही है। ये बढ़ोतरी एक तय समयावधि में की जाएगी। पेट्रोलियम मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ये जानकारी दी।
इस सूत्र के मुताबिक सरकार डीजल के दाम में दस रुपये लीटर की बढ़ोतरी करेगी। ये बढ़ोतरी अगले दस महीने में होगी। इसके तहत हर महीने एक रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जाएगी।






केरोसीन की कीमत में भी दस रुपये लीटर की बढ़ोतरी की जाएगी और ये बढ़ोतरी दो साल की समयावधि में की जाएगी। यानी हर महीने तकरीबन 40 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जा सकती है ताकि उपभोक्ताओं पर एकदम से बोझ न पड़े और सरकार पर सब्सिडी का बोझ भी कम हो जाए।

भाई के बयान पर राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा ने मांगी माफी



नई दिल्ली। गैंग रेप के खिलाफ प्रदर्शन कर रही महिलाओं के बारे में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे और जांगीपुर से कांग्रेस के सांसद अभिजीत मुखर्जी के बयान पर बहन शर्मिष्ठा ने माफी मांगी है। अभिजीत ने महिलाओं पर बयान दिया था कि हर मुद्दे पर कैंडल मार्च करने का फैशन चल पड़ा है। अभिजीत ने कहा कि लड़कियां दिन में सज-धज कर कैंडल मार्च निकालती हैं और रात में डिस्को जाती हैं।

अभिजीत की बहन शर्मिष्ठा मुखर्जी ने उनके इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि वह अपने भाई के बयान से सहमत नहीं हैं। वे इस बयान से हैरान हैं। शर्मिष्ठा ने कहा कि अगर मेरे भाई ने इस तरह का बयान दिया है तो मैं उनकी तरफ से सबसे माफी मांगती हूं। जब इस बारे में अभिजीत से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उनके बयान को संदर्भ से हटकर लिया गया है। उन्होंने कहा कि मैं अपने शब्द वापस लेता हूं, मुझे नहीं पता था कि इससे इतने लोगों की भावनाएं आहत होंगी।





शर्मिष्ठा ने कहा कि मैं नहीं जानती कि अभिजीत ने किस संदर्भ में ये बयान दिया है। लेकिन ये बहुत ही गैर जिम्मेदाराना है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वो ये नहीं कह सकती कि उनके पिता को इस बयान पर क्या लगा है। लेकिन उन्हें लगता है कि वो भी इस बयान से जरूर असहमत होंगे। ये निराशाजनक है।



वहीं समाजसेवी रंजना कुमारी ने कहा है कि ये बयान बहुत ही गैरजिम्मेदाराना है। इतना घटिया बयान देना औरतों के बारे में उनको बिलकुल शोभा नहीं देता। लगता है कि कोई पान की दुकान पर खड़ा आदमी ये बयान दे रहा है। बहुत ही घटिया बात है। वो राष्ट्रपति के बेटे हैं और जन प्रतिनिधि भी हैं, उनके लिए तो ये और भी आपत्तिजनक होना चाहिए।

महिला वैज्ञानिक बोलीं- लड़की छह लोगों से घिर गई थी तो समर्पण क्यों नहीं कर दिया, आंतें तो बच जातीं!


महिला वैज्ञानिक बोलीं- लड़की छह लोगों से घिर गई थी तो समर्पण क्यों नहीं कर दिया, आंतें तो बच जातीं! 
खरगोन। पुलिस विभाग ने बुधवार को खरगोन (मध्‍य प्रदेश) में एक सेमिनार रखा। विषय था-महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता। लेकिन इसमें वक्ता जितने असंवेदनशील हो सकते थे, हुए। हैरत यह है कि इनकी सिरमौर रहीं एक महिला कृषि वैज्ञानिक। डॉ. अनीता शुक्ला। ये लायंस क्लब की अध्यक्ष भी हैं।

मंच से डॉ. अनीता शुक्ला ने दिल्ली सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीडि़ता को ही जिम्मेदार ठहरा दिया। उन्होंने कहा- महिलाएं ही पुरुष को उकसाती हैं। डॉ. शुक्ला यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने और भी सवाल उठाए। उनका सवाल था 10 बजे रात को लड़की घर से बाहर क्या कर रही थी? फिर कहा- ब्वॉय फ्रेंड के साथ रात को बाहर निकलेगी तो यही होगा। पुलिस कहां तक संरक्षण देगी। उन्होंने पीडि़ता के प्रतिरोध को भी उसका दुस्साहस बता दिया। उनका कहना था- हाथ पांव में दम नहीं, हम किसी से कम नहीं।

छह लोगों से घिरने पर लड़की ने चुपचाप समर्पण क्यों नहीं कर दिया। कम से कम आंतें निकालने की नौबत तो नहीं आती। उन्होंने कानूनों की बात भी की। उनका निष्कर्ष था सुविधाओं और अधिकारों का महिलाओं ने गलत इस्तेमाल किया है। इसलिए ऐसे मामलों में पुलिस का रवैया बिलकुल ठीक है। असंवेदनशीलता का आलम यह रहा कि इस भाषण पर वहां मौजूद ज्यादातर अफसर मौन रहे। सेमिनार में एडिशनल एसपी एसएस चौहान, एसडीओपी आरबी दीक्षित, एसडीओपी भीकनगांव कर्णसिंह रावत, सीएमएचओ डॉ. विराज भालके, खनिज निरीक्षक रश्मि पांडे, आरआई अनिल राय भी उपस्थित थे।

लेकिन भास्कर ने बुधवार की रात को डॉ. अनीता से फिर बात की। पूछा कि पूरा देश जिस मामले को लेकर इतना संवेदनशील है, तब आप ऐसा क्यों कह रही हैं? उन्होंने फिर वही बातें दोहराईं और कहा-देखिए, मेरी उस पीडि़ता के प्रति पूरी संवेदना है लेकिन ऐसी घटनाओं को महिलाएं ही समझदारी दिखाकर रोक सकती हैं।

वे क्या बोलेंगी, इसकी स्क्रीनिंग कैसे करते

हमने सेमिनार में डॉ. शुक्ला को बुलाया था। वे क्या बोलेंगी इसकी कोई स्क्रीनिंग करना संभव भी नहीं था। उन्होंने निजी विचार व्यक्त किए। मैं उनसे सहमत नहीं हूं।
- एस.एस.चौहान, एडिशनल एसपी, खरगोन