अलवर। सेना भर्ती में दौड़ और मेडिकल के बाद लिखित परीक्षा होती थी, लेकिन अगले माह से लिखित परीक्षा के बाद मेडिकल होगा।इससे अभ्यर्थियों के मेडिकल का भार कम होगा। यह बात सेना के डीजी (रिक्रूट) लेफ्टिनेंट जनरल बलबीर पामा ने शुक्रवार को पत्रकारों से कही।पामा यहां इंदिरा गांधी स्टेडियम में चल रही सेना भर्ती रैली के दौरान आए हुए थे।उन्होंने बताया कि एक पद के लिए दस अभ्यर्थियों का मेडिकल होता है, लेकिन अब दो ही अभ्यर्थियों का मेडिकल होगा।कोई अभ्यर्थी किसी बीमारी के कारण मेडिकल में अनफिट हो जाता है तो वह दोबारा सेना भर्ती रैली में भाग नहीं ले सकेगा। -
रविवार, 31 अगस्त 2014
8वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका
जयपुर। 8वीं पास बेरोजगार युवकों के पास सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ग्रुप डी के 1060 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है।योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 सितंबर तक कर सकते हैं।पदों में टयूबवेल ऑपरेटर कम इलेक्ट्रिशयन, प्रोसेर सर्वर, चपरासी, चौकीदार और स्वीपर के पद शामिल हैं।इन पदों के लिए आठवीं पास निर्धारित की गई है। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा से होगा।चपरासी के लिए फिक्स 20 हजार वहीं बाकी पदों के लिए 1800 रूपए ग्रेड पे के साथ 5200 से 20200 रूपये वेतनमान निर्धारित किया गया है।आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मदीवारों के लिए 500 रूपये तथा अन्य वर्ग के लिए 350 रूपये का आवेदन शुल्क रखा गया है। आवेदन संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए विभाग की वेबवाइट लॉग ऑन करें। -
1 सितम्बर से बदलेगा सरकारी स्कूलों का समय
बीकानेर। राजस्थान सरकार ने राज्य के सभी राजकीय विद्यालयों में एक सितम्बर से समय में परिवर्तन करते हुए 10 बजे से चार बजे तक संचालित किए जाने के आदेश दिए हैं।
शिक्षा निदेशक माध्यमिक ओंकार सिंह ने शनिवार को बताया कि सितम्बर और अक्टूबर के लिए जारी शिविरा पंचाग के अनुसार एक सितम्बर से एक पारी विद्यालयों में अध्यापन कार्य सुबह दस से अपराह्न चार बजे तक और दो पारी विद्यालयों में सुबह साढ़े सात से शाम साढे पांच बजे तक पढ़ाई होगी।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक पारी पांच घंटे की होगी। उन्होंने बताया कि एक और दो सितम्बर को विद्यालय स्तर परतथा 17 से 20 सितम्बर तक जिला स्तरीय विज्ञान एवं जनसंख्या विकास शिक्षा मेला आयोजित किया जाएगा।
प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों के लिये 11 से 14 सितम्बर तक खंड स्तर पर तथा 16 से 20 सितम्बर तक जिलास्तर पर विद्यालयीन खेलकूद प्रतियोगिताएं होंगी। सितम्बर में ही माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों की जिला और राज्य स्तरीय खेलकूल प्रतियोगिताएं होंगी।
उन्होंने बताया कि 26 और 27 सितम्बर को शिक्षकों के जिलास्तरीय सम्मेलन होंगे जबकि 15 से 20 सितम्बर के दौरान विशेष अभियान सम्बलन का आयोजित किया जाएगा।
केलगिरि और राना कनाडा अवार्ड 2014 जोधपुर में हुआ आयोजित , चन्दन सिंह भाटी हुए सम्मानित
केलगिरि और राना कनाडा अवार्ड 2014 जोधपुर में हुआ आयोजित , चन्दन सिंह भाटी हुए सम्मानित
सभी दिल से जुट जाएं तो राजस्थानी को मान्यता मिलकर रहेगी : जस्टिस भंडारी
अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश ने राना के मंच से उठाई मान्यता की मांग,
जोधपुर राजस्थानसे आप 25 सांसद हैं और सारे एक ही दल से भी। आप एक सुर में राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए मांग तो रखाे। आपके प्रधानमंत्री भी कार्यान्वयन के लिए जाने जाते हैं। मेरा भरोसा है कि 10 करोड़ लोगों की मातृभाषा यह सम्मान हासिल कर ही लेगी। राना कनाडा और कैलगिरी के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस दलबीर भंडारी ने मंच पर बैठे पाली सांसद पीपी चौधरी को इस अंदाज में राजस्थानी की मान्यता के संघर्ष में जुटने को कहा। धारा प्रवाह राजस्थानी बोलते हुए जस्टिस भंडारी ने कहा कि भाषा की मान्यता का संघर्ष राजस्थान, देश और दुनिया में बैठे हर राजस्थानी का संघर्ष है। राना अपने स्तर पर तो यह लड़ाई लड़ रहा है लेकिन सबको साथ आना होगा। भंडारी ने राजस्थानी के सशक्त हस्ताक्षर कन्हैयालाल सेठिया और सीताराम लालस के योगदान को भी याद किया। राजस्थानी माहौल से अभिभूत विशिष्ट अतिथि राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुनील अंबवानी ने कहा कि वे एक महीने पहले ही राजस्थान आए हैं और राजस्थानी को समझने की कोशिश कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि लोकायुक्त सज्जनसिंह कोठारी ने शास्त्रोक्त श्लोकों के माध्यम से मातृभूमि और मातृभाषा के महत्व को रेखांकित किया। पाली सांसद पीपी चौधरी ने राजस्थानी की मान्यता के लिए अपने स्तर पर पूरी कोशिश करने का भरोसा दिलाया। विशिष्ट अतिथि पूर्व नरेश गजसिंह ने कहा कि राजस्थानी की मान्यता का संघर्ष मान्यता मिलने तक चलता रहे, लेकिन राज्य सरकार इसे प्राथमिक शिक्षा में तो शामिल कर ही सकती है। यह काम जितनी जल्दी हो जाए, मान्यता की राह भी उतनी जल्दी खुलेगी। राना के मीडिया सलाहकार प्रेम भंडारी ने जय राजस्थान, जय राजस्थानी के नारे के साथ आभार व्यक्त किया। समारोह में दैनिक भास्कर जोधपुर के सीनियर रिपोर्टर मनोज कुमार पुरोहित, जयपुर के चीफ रिपोर्टर राजेंद्र गौतम नागौर के चीफ रिपोर्टर इरशाद खान को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) के मनोज कुमार स्वामी को 2014 का पद्मश्री कन्हैयालाल सेठिया स्मृति भाषा-साहित्य सेवा सम्मान के साथ वरिष्ठ पत्रकार अनिल लोढ़ा पदम मेहता को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवाॅर्ड रोहित परिहार, चंदनसिंह भाटी,को राजस्थान पत्रकारिता सेवा सम्मान प्रदान किया गया। सउदी अरब में फंसे भारतीयों की वतन वापसी का उल्लेखनीय कार्य करने वाले आईपीएस गिरिराज मीणा, डॉ. एमएम आेबराॅय, संजय त्यागी पुलिस निरीक्षक विद्याधर सिंह को स्व. पुखराज माथुर स्मृति अवाॅर्ड से नवाजा गया। समारोह में राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास, डॉ. विनीत कोठारी, एमएन भंडारी, आरएस चौहान, अरुण भंसाली भी उपस्थित थे।
पाली सांसद पीपी चौधरी राजस्थानी में अपना भाषण लिखकर लाए थे। पढ़ने के दौरान बार-बार अटक रहे थे। फिर लिखा हुआ भाषण पूरा हुआ। सहज भाषण शुरू किया तब अपने अटकने पर सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि आमतौर पर भाषा लिखित प्रयोग में नहीं आती, इसलिए वे भी अटक रहे थे। जब मान्यता मिलेगी और शिक्षा का माध्यम बनेगी तब यह समस्या नहीं रहेगी।
अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश ने राना के मंच से उठाई मान्यता की मांग,
जोधपुर राजस्थानसे आप 25 सांसद हैं और सारे एक ही दल से भी। आप एक सुर में राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए मांग तो रखाे। आपके प्रधानमंत्री भी कार्यान्वयन के लिए जाने जाते हैं। मेरा भरोसा है कि 10 करोड़ लोगों की मातृभाषा यह सम्मान हासिल कर ही लेगी। राना कनाडा और कैलगिरी के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस दलबीर भंडारी ने मंच पर बैठे पाली सांसद पीपी चौधरी को इस अंदाज में राजस्थानी की मान्यता के संघर्ष में जुटने को कहा। धारा प्रवाह राजस्थानी बोलते हुए जस्टिस भंडारी ने कहा कि भाषा की मान्यता का संघर्ष राजस्थान, देश और दुनिया में बैठे हर राजस्थानी का संघर्ष है। राना अपने स्तर पर तो यह लड़ाई लड़ रहा है लेकिन सबको साथ आना होगा। भंडारी ने राजस्थानी के सशक्त हस्ताक्षर कन्हैयालाल सेठिया और सीताराम लालस के योगदान को भी याद किया। राजस्थानी माहौल से अभिभूत विशिष्ट अतिथि राजस्थान हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुनील अंबवानी ने कहा कि वे एक महीने पहले ही राजस्थान आए हैं और राजस्थानी को समझने की कोशिश कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि लोकायुक्त सज्जनसिंह कोठारी ने शास्त्रोक्त श्लोकों के माध्यम से मातृभूमि और मातृभाषा के महत्व को रेखांकित किया। पाली सांसद पीपी चौधरी ने राजस्थानी की मान्यता के लिए अपने स्तर पर पूरी कोशिश करने का भरोसा दिलाया। विशिष्ट अतिथि पूर्व नरेश गजसिंह ने कहा कि राजस्थानी की मान्यता का संघर्ष मान्यता मिलने तक चलता रहे, लेकिन राज्य सरकार इसे प्राथमिक शिक्षा में तो शामिल कर ही सकती है। यह काम जितनी जल्दी हो जाए, मान्यता की राह भी उतनी जल्दी खुलेगी। राना के मीडिया सलाहकार प्रेम भंडारी ने जय राजस्थान, जय राजस्थानी के नारे के साथ आभार व्यक्त किया। समारोह में दैनिक भास्कर जोधपुर के सीनियर रिपोर्टर मनोज कुमार पुरोहित, जयपुर के चीफ रिपोर्टर राजेंद्र गौतम नागौर के चीफ रिपोर्टर इरशाद खान को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर) के मनोज कुमार स्वामी को 2014 का पद्मश्री कन्हैयालाल सेठिया स्मृति भाषा-साहित्य सेवा सम्मान के साथ वरिष्ठ पत्रकार अनिल लोढ़ा पदम मेहता को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवाॅर्ड रोहित परिहार, चंदनसिंह भाटी,को राजस्थान पत्रकारिता सेवा सम्मान प्रदान किया गया। सउदी अरब में फंसे भारतीयों की वतन वापसी का उल्लेखनीय कार्य करने वाले आईपीएस गिरिराज मीणा, डॉ. एमएम आेबराॅय, संजय त्यागी पुलिस निरीक्षक विद्याधर सिंह को स्व. पुखराज माथुर स्मृति अवाॅर्ड से नवाजा गया। समारोह में राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास, डॉ. विनीत कोठारी, एमएन भंडारी, आरएस चौहान, अरुण भंसाली भी उपस्थित थे।
पाली सांसद पीपी चौधरी राजस्थानी में अपना भाषण लिखकर लाए थे। पढ़ने के दौरान बार-बार अटक रहे थे। फिर लिखा हुआ भाषण पूरा हुआ। सहज भाषण शुरू किया तब अपने अटकने पर सफाई भी दी। उन्होंने कहा कि आमतौर पर भाषा लिखित प्रयोग में नहीं आती, इसलिए वे भी अटक रहे थे। जब मान्यता मिलेगी और शिक्षा का माध्यम बनेगी तब यह समस्या नहीं रहेगी।
कार्यक्रममें इनका भी हुआ सम्मान
इसअवसर पर पत्रकार डॉ. कृष्ण कल्पित, महेश शर्मा, राजीव गौड़, संदीप मिश्रा, वीरेंद्र परिहार, डॉ. नरेंद्र लालस, एमआई जाहिर, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडिशनल एडवोकेट जनरल रणजीत कपूर भाटी, प्रो. कल्याणसिंह शेखावत, एलएन जालानी, मख्तूरमल गांग, नीतेश शर्मा, दिनेश शिवनानी, लक्ष्मीदान कविया, रोहित परिहार, राजेंद्र बारहठ, आेम पुरोहित, अनिल जांदू, चैनसिंह महेचा, हबीब खान गौरान, जफर खान सिंधी, नवलकिशोर पुरोहित, देवेंद्र बोहरा, एलएन जालानी, अंशु हर्ष, रविंद्र को भी सम्मानित किया गया।
समारोह पूरी तरह ाजस्थानी रंग में रंगा था। दीप प्रज्जवलन किया गया तो वहां पद्मश्री सीताराम लालस रचित राजस्थानी शब्दकोश की पूरी श्रंखला सम्मान सहित रखी गई थी। समारोह में जस्टिस दलबीर भंडारी, जस्टिस अंबवानी पूर्व नरेश गजसिंह ने दैनिक भास्कर जोधपुर के सीनियर रिपोर्टर मनोज कुमार पुरोहित, जयपुर भास्कर चीफ रिपोर्टर राजेंद्र गौतम और नागौर भास्कर के चीफ रिपोर्टर इंशाद खान को सम्मानित किया गया। आईपीएस गिर्राज मीणा ने अवार्ड लेने से पहले सैल्यूट किया
समारोह पूरी तरह ाजस्थानी रंग में रंगा था। दीप प्रज्जवलन किया गया तो वहां पद्मश्री सीताराम लालस रचित राजस्थानी शब्दकोश की पूरी श्रंखला सम्मान सहित रखी गई थी। समारोह में जस्टिस दलबीर भंडारी, जस्टिस अंबवानी पूर्व नरेश गजसिंह ने दैनिक भास्कर जोधपुर के सीनियर रिपोर्टर मनोज कुमार पुरोहित, जयपुर भास्कर चीफ रिपोर्टर राजेंद्र गौतम और नागौर भास्कर के चीफ रिपोर्टर इंशाद खान को सम्मानित किया गया। आईपीएस गिर्राज मीणा ने अवार्ड लेने से पहले सैल्यूट किया
लेबल:photo
केलगिरि और राना कनाडा अवार्ड 2014,
जोधपुर,
राजस्थानी भाषा,
राना
बंक हॉउस फेक्ट्री में लगी भयंकर आग, समय पर नहीं पहुंची दमकल
बाड़मेर - बाड़मेर जिला मुख्यालय से महज पांच किलोमीटर दूर बाड़मेर गादान में स्थित किरी एंड कंपनी की बंक बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगी। मिली जानकारी मुताबिक स्टोर रूम में सॉर्ट सिरकेट होने से आग लग गई और आग लगने के एक घटे तक फायरब्रिगेड नहीं पहुचने से आग ने विकराल रूप ले लिया और तब एयर फ़ोर्स की फायरब्रिगेड और केयर्न इंडिया एनर्जी की फायरब्रिगेड पहुचने पर आग पर काबू पाया गया और आग लगने से कोई जन हानि नहीं हुई। और मोके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। मोके पर बाड़मेर एडीएम, एसडीएम राकेश शर्मा और सदर थाना अधिकारी ने पहुंच कर मौका देख कर वयवस्था संभाली। एक अनुमान के मुताबिक करीब करोडो का नुकसान हो गया।
कोहरा प्रकरण- झुझनू से बरामद विवाहिता ने परिजनों के साथ जाने से किया इंकार, पुलिस ने उसे नारी निकेतन भिजवाया
जैसलमेर जिले में पिछले लंबे समय से चल रहे युवती की गुमशुदगी के मामले का पटापेक्ष शनिवार को हुआ। पुलिस ने युवती उसके साथ भागे युवक को झुझनू से पकड़ लिया। युवक युवती को जैसलमेर लाया गया। पुलिस ने युवती के एसडीएम के समक्ष बनाया करवाए। इस मामले को लेकर जिले का माहौल गत 15 दिनों से खराब हो रहा था। पुलिस प्रशासन पर लगातार युवती की बरामदगी का दबाव था। वहीं जिले की शांति कानून व्यवस्था के बिगड़ने का भी खतरा था। लेकिन पुलिस के प्रयासों के बाद युवक युवती को झुंझुनूं में पकड़ा गया।
गौरतलब है कि इस प्रकरण को लेकर जिले के कई कस्बे बंद रहे। वहीं कोहरा गांव में तनाव भी बढ़ गया था। कुछ लोगों के कच्चे झौंपे भी जला दिए थे। जैसलमेर में विशाल जुलूस भी निकाला गया था।
ये था मामला
लड़कीके पिता अर्जुन सिंह ने 16 अगस्त पुलिस थाना झिझनियाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मेरी पुत्री 19 वर्षीय है। उसकी शादी करीब 4 माह हुई थी। वह रक्षाबंधन तीज पर पीहर आई थी। 15 अगस्त की शाम को खाना खाने के बाद सभी सो गए थे। आधी रात बाद में उठा तब चारपाई पर मेरी बेटी नहीं दिखी घंटा भर इंतजार किया। वह वापस नहीं आई। ससुराल वालों से संपर्क किया तो वह उनके यहां पर नहीं थी। पुलिस ने मामला दर्ज की जाकर तलाश शुरू कर थी।
अगले दिन से ही बिगड़ा माहौल
मामलेमें तब बिगड़ गया जब पता चला की युवती के साथ एक युवक भी है। कोहरा में ग्रामीणों की पंचायत हुई। कलेक्टर, एसपी मामले की गंभीरता को देखते हुए कोहरा पहुंचे। कोहरा में कुछ लोगों ने कच्चे झूपों में आग लगा दी। कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा। म्याजालार, रामगढ़, चांधन, झिनझिनयाली, फतेहगढ़, देवीकोट मामले को लेकर बंद रहे। जैसलमेर में भी विशाल सभा का आयोजन हुआ था। मामले का असर पड़ोसी जिले बाड़मेर पर भी पड़ा। बाड़मेर के हरसाणी, शिव कस्बे बंद रहे। बालोतरा में भी ज्ञापन दिया गया था।
35हजार लेकर भागे
लड़कीयुवक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके पास कुछ गहने थे। युवक के पास करीब 35 हजार रुपए थे। जैसलमेर से बाड़मेर, पालनपुर, जयपुर, अजमेर, जोधपुर होते हुए कई शहरों में घूमे। इस दौरान किसी ने भी उनका सहयोग नहीं किया।
खाटूश्याम से मांगी मन्नत
इसमामले में पुलिस पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा था। स्पेशल टीम ने खाटू श्याम मंदिर में दर्शन किए तथा 101 का प्रसाद चढ़ाने के बाद मन्नत मांगी।
गौरतलब है कि इस प्रकरण को लेकर जिले के कई कस्बे बंद रहे। वहीं कोहरा गांव में तनाव भी बढ़ गया था। कुछ लोगों के कच्चे झौंपे भी जला दिए थे। जैसलमेर में विशाल जुलूस भी निकाला गया था।
ये था मामला
लड़कीके पिता अर्जुन सिंह ने 16 अगस्त पुलिस थाना झिझनियाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मेरी पुत्री 19 वर्षीय है। उसकी शादी करीब 4 माह हुई थी। वह रक्षाबंधन तीज पर पीहर आई थी। 15 अगस्त की शाम को खाना खाने के बाद सभी सो गए थे। आधी रात बाद में उठा तब चारपाई पर मेरी बेटी नहीं दिखी घंटा भर इंतजार किया। वह वापस नहीं आई। ससुराल वालों से संपर्क किया तो वह उनके यहां पर नहीं थी। पुलिस ने मामला दर्ज की जाकर तलाश शुरू कर थी।
अगले दिन से ही बिगड़ा माहौल
मामलेमें तब बिगड़ गया जब पता चला की युवती के साथ एक युवक भी है। कोहरा में ग्रामीणों की पंचायत हुई। कलेक्टर, एसपी मामले की गंभीरता को देखते हुए कोहरा पहुंचे। कोहरा में कुछ लोगों ने कच्चे झूपों में आग लगा दी। कई वाहनों को भी नुकसान पहुंचा। म्याजालार, रामगढ़, चांधन, झिनझिनयाली, फतेहगढ़, देवीकोट मामले को लेकर बंद रहे। जैसलमेर में भी विशाल सभा का आयोजन हुआ था। मामले का असर पड़ोसी जिले बाड़मेर पर भी पड़ा। बाड़मेर के हरसाणी, शिव कस्बे बंद रहे। बालोतरा में भी ज्ञापन दिया गया था।
35हजार लेकर भागे
लड़कीयुवक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसके पास कुछ गहने थे। युवक के पास करीब 35 हजार रुपए थे। जैसलमेर से बाड़मेर, पालनपुर, जयपुर, अजमेर, जोधपुर होते हुए कई शहरों में घूमे। इस दौरान किसी ने भी उनका सहयोग नहीं किया।
खाटूश्याम से मांगी मन्नत
इसमामले में पुलिस पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा था। स्पेशल टीम ने खाटू श्याम मंदिर में दर्शन किए तथा 101 का प्रसाद चढ़ाने के बाद मन्नत मांगी।
प्रधानमंत्री जन धन योजना - जानें इस योजना से जुड़े नियम
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री जन धन योजना की उम्मीद से बेहतर शुरुआत हुई है। फाइनेंशियल इन्क्लूजन की इस महत्वाकांक्षी परियोजना के पहले दिन 28 अगस्त को देश भर में 1.84 करोड़ बैंक खाते खोले गए। इस बीच गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने कहा है कि वह गुजरात सरकार की ऐसी योजनाओं को प्रधानमंत्री जन धन योजना के साथ संबद्ध कर देंगी, जिनके जरिए गरीबों की आर्थिक मदद की जाती है।
इस योजना के तहत 26 जनवरी 2015 तक देश भर के 7.5 करोड़ परिवारों को बैंकिंग सुविधा देने का लक्ष्य बनाया गया है। इससे पहले इस लक्ष्य को पाने के लिए 15 अगस्त 2015 तक की सीमा तय की गई थी।
इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर उस व्यक्ति को 30 हजार रुपए का जीवन बीमा दिए जाने की बात कही है, जो 26 जनवरी 2015 से पहले खाता खुलवाता है। इसके अलावा ग्राहक को रुपे डेबिट कार्ड और एक लाख रुपए का एक्सिडेंट बीमा दिया जा रहा है। यही नहीं, छह महीने तक सुचारु तौर पर चलने पर खाते के साथ 5,000 रुपए की ओवरड्राफ्ट सुविधा भी दी जाएगी।
इस योजना का विस्तार से विवरण देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'इस योजना की लागत का बोझ बैंकों को नहीं सहना होगा और इस परियोजना के लिए एक बिल्कुल अलग फाइनेंशियल मैकेनिज्म बनाया गया है।' जेटली ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि इस योजना का दूसरा चरण साल 2018 तक चलेगा, जिसके तहत माइक्रो इंश्योरेंस और पेंशन स्कीम शामिल किए जाएंगे।
क्या हैं इस खाते की खासियतें
पैसों की सुरक्षा के साथ उस पर ब्याज भी
डेबिट कार्ड की सुविधा
30,000 रुपए की जीवन बीमा
एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा
मिनिमम बैलेंस रखने की कोई बाध्यता नहीं
देश में कहीं भी पैसे भेजने की सुविधा
डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए पैसे पाने की सुविधा
खाता खुलने के छह महीने के बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा
इस योजना के तहत 26 जनवरी 2015 तक देश भर के 7.5 करोड़ परिवारों को बैंकिंग सुविधा देने का लक्ष्य बनाया गया है। इससे पहले इस लक्ष्य को पाने के लिए 15 अगस्त 2015 तक की सीमा तय की गई थी।
इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर उस व्यक्ति को 30 हजार रुपए का जीवन बीमा दिए जाने की बात कही है, जो 26 जनवरी 2015 से पहले खाता खुलवाता है। इसके अलावा ग्राहक को रुपे डेबिट कार्ड और एक लाख रुपए का एक्सिडेंट बीमा दिया जा रहा है। यही नहीं, छह महीने तक सुचारु तौर पर चलने पर खाते के साथ 5,000 रुपए की ओवरड्राफ्ट सुविधा भी दी जाएगी।
इस योजना का विस्तार से विवरण देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, 'इस योजना की लागत का बोझ बैंकों को नहीं सहना होगा और इस परियोजना के लिए एक बिल्कुल अलग फाइनेंशियल मैकेनिज्म बनाया गया है।' जेटली ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि इस योजना का दूसरा चरण साल 2018 तक चलेगा, जिसके तहत माइक्रो इंश्योरेंस और पेंशन स्कीम शामिल किए जाएंगे।
क्या हैं इस खाते की खासियतें
पैसों की सुरक्षा के साथ उस पर ब्याज भी
डेबिट कार्ड की सुविधा
30,000 रुपए की जीवन बीमा
एक लाख रुपए का दुर्घटना बीमा
मिनिमम बैलेंस रखने की कोई बाध्यता नहीं
देश में कहीं भी पैसे भेजने की सुविधा
डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए पैसे पाने की सुविधा
खाता खुलने के छह महीने के बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा
कौन से डॉक्युमेंट हैं जरूरी
अगर खाता खोलने के इच्छुक व्यक्ति के पास आधार नंबर या आधार कार्ड है, तो फिर उसे किसी भी अन्य प्रमाण की जरूरत नहीं है। अगर आपका पता बदल गया है, तो अपने मौजूदा पते को खुद से प्रमाणित करके दे सकते हैं।
अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो ऐसी स्थिति में इनमें से किसी एक को इस्तेमाल किया जा सकता है- मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सरपंच या लोकसेवक या उचित अधिकारी की ओर से जारी किया गया पत्र।
पहचान पत्र (आइडेंटिटी प्रूफ) के तौर पर नरेगा में जारी किया गया जॉब कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है या फिर मान्यता प्राप्त संस्थान का पहचान पत्र भी लगाया जा सकता है। एड्रेस प्रूफ के लिए बिजली का बिल या टेलीफोन का बिल या फिर जन्म या विवाह का प्रमाण पत्र लगाया जा सकता है।
अगर खाता खोलने के इच्छुक व्यक्ति के पास आधार नंबर या आधार कार्ड है, तो फिर उसे किसी भी अन्य प्रमाण की जरूरत नहीं है। अगर आपका पता बदल गया है, तो अपने मौजूदा पते को खुद से प्रमाणित करके दे सकते हैं।
अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है, तो ऐसी स्थिति में इनमें से किसी एक को इस्तेमाल किया जा सकता है- मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सरपंच या लोकसेवक या उचित अधिकारी की ओर से जारी किया गया पत्र।
पहचान पत्र (आइडेंटिटी प्रूफ) के तौर पर नरेगा में जारी किया गया जॉब कार्ड इस्तेमाल किया जा सकता है या फिर मान्यता प्राप्त संस्थान का पहचान पत्र भी लगाया जा सकता है। एड्रेस प्रूफ के लिए बिजली का बिल या टेलीफोन का बिल या फिर जन्म या विवाह का प्रमाण पत्र लगाया जा सकता है।
शनिवार, 30 अगस्त 2014
राजस्थान को विकसित राज्य बनाने को राजे का अहम कदम
नई दिल्ली- राजस्थान में राजे सरकार विकास की राह के लिए सड़कों का जाल बिछाने को तैयार है।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार को नई दिल्ली पहुंची। राष्ट्रीय राजधानी की ताजमहल होटल में सीएम राजे ने इंवेस्टर्स कांफ्रेंस में शिरकत की।सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान, मुख्य सचिव राजीव महर्षि ने भी कांफ्रेंस में भाग लिया।सीएम राजे की अध्यक्षता में इवेंस्टर्स कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कांफ्रेंस में 80 से ज्यादा कंपनियों ने भाग लिया।
पीपीपी मोड पर 20 हजार किमी. सड़कों का प्रदेश में जाल बिछाया जाएगा। प्रिंसिपल सेके्रटरी सार्वजनिक निमार्ण विभाग डीबी गुप्ता ने इंवेस्टर्स को आकर्षित करने के लिए सरकार की योजना के बारे में जानकारी दी।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इंवेस्टर्स का राजस्थान में आने के स्वागत किया। राजे ने कहा कि हमारी सरकार राजस्थान को विकसित राज्य बनाने के लिए सभी निवेशकों का स्वागत करती है। सरकार प्रदेश में आने वाले निवेशकों का पूरा ध्यान रखेगी।
राजे ने कहा कि सरकार प्रदेश में 20 हजार किमी. सड़कों का जाल बिछाएगी। राजे ने बताया कि रिडकोर के जरिए प्रदेश में स्टेट हाइवे का निर्माण किया जाएगा। सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान ने इंवेस्टर्स से राजस्थान में निवेश करने के लिए आकर्षित किया।
सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने बताया कि राजे सरकार प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने को प्रतिबद्ध है। यूनुस खान ने बताया कि प्रदेश में निवेशकों को सरकार पूरी सुविधा और सुरक्षा मुहैया कराएगी।
खान ने कहा कि राजे सरकार प्रदेश को देश में मॉडल स्टेट बनाने के लिए प्रयासरत है। जो बात प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कहती है वो करके भी दिखाती है। -
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शनिवार को नई दिल्ली पहुंची। राष्ट्रीय राजधानी की ताजमहल होटल में सीएम राजे ने इंवेस्टर्स कांफ्रेंस में शिरकत की।सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान, मुख्य सचिव राजीव महर्षि ने भी कांफ्रेंस में भाग लिया।सीएम राजे की अध्यक्षता में इवेंस्टर्स कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कांफ्रेंस में 80 से ज्यादा कंपनियों ने भाग लिया।
पीपीपी मोड पर 20 हजार किमी. सड़कों का प्रदेश में जाल बिछाया जाएगा। प्रिंसिपल सेके्रटरी सार्वजनिक निमार्ण विभाग डीबी गुप्ता ने इंवेस्टर्स को आकर्षित करने के लिए सरकार की योजना के बारे में जानकारी दी।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इंवेस्टर्स का राजस्थान में आने के स्वागत किया। राजे ने कहा कि हमारी सरकार राजस्थान को विकसित राज्य बनाने के लिए सभी निवेशकों का स्वागत करती है। सरकार प्रदेश में आने वाले निवेशकों का पूरा ध्यान रखेगी।
राजे ने कहा कि सरकार प्रदेश में 20 हजार किमी. सड़कों का जाल बिछाएगी। राजे ने बताया कि रिडकोर के जरिए प्रदेश में स्टेट हाइवे का निर्माण किया जाएगा। सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान ने इंवेस्टर्स से राजस्थान में निवेश करने के लिए आकर्षित किया।
सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने बताया कि राजे सरकार प्रदेश में सड़कों का जाल बिछाने को प्रतिबद्ध है। यूनुस खान ने बताया कि प्रदेश में निवेशकों को सरकार पूरी सुविधा और सुरक्षा मुहैया कराएगी।
खान ने कहा कि राजे सरकार प्रदेश को देश में मॉडल स्टेट बनाने के लिए प्रयासरत है। जो बात प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कहती है वो करके भी दिखाती है। -
हो जाएं तैयार, इसी साल मिलेंगे 10 हजार मकान
जयपुर। अगर आप मकान लेने का सपना संजोए बैठे है तो अब आपका सपना पूरा होने वाला है। प्रदेश में 10 हजार मकान इसी साल आपके लिए बनकर तैयार है।
बीते तीन साल में आवास-विकास संस्थान की ओर से आर्थिक लिहाज से कमजोर लोगों के लिए 20 हजार से ज्यादा मकान बनाने की योजना लांच की गई है।
इसके तहत सिर्फ जयपुर में ही अफोर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी के तहत मकान बनकर तैयार हो चुके है।
आवास-विकास और जेडीए के साझा प्रयास से जल्द ही गरीबों को मकान का कब्जा दे दिया जाएगा।
अफोर्डेबल हाउसिंग योजना के तहत ये मकान आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सस्ती दरों पर आवंटित किए गए है।
गौरतलब है कि 2009 में गरीब और अल्प आय वर्ग को अपना घर मुहैया कराने के लिए अफोर्डेबल हाउसिंग योजना तैयार की गई थी।
इस योजना के तहत प्रदेशभर में तकरीबन 10 हजार 256 मकान बनाने की योजना थी।
इसके बाद सेकंड फेज में करीब 5 हजार मकानों की योजना लांच की गई है।
सेकंड फेज के मकान बनाने की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है।
इसके अलावा जल्द ही उदयपुर, जोधपुर और बालोतरा में मेघा हाउसिंग स्कीम के नाम से करीबन 7 हजार मकान बनाए जाएंगे।
बीते तीन साल में आवास-विकास संस्थान की ओर से आर्थिक लिहाज से कमजोर लोगों के लिए 20 हजार से ज्यादा मकान बनाने की योजना लांच की गई है।
इसके तहत सिर्फ जयपुर में ही अफोर्डेबल हाउसिंग पॉलिसी के तहत मकान बनकर तैयार हो चुके है।
आवास-विकास और जेडीए के साझा प्रयास से जल्द ही गरीबों को मकान का कब्जा दे दिया जाएगा।
अफोर्डेबल हाउसिंग योजना के तहत ये मकान आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सस्ती दरों पर आवंटित किए गए है।
गौरतलब है कि 2009 में गरीब और अल्प आय वर्ग को अपना घर मुहैया कराने के लिए अफोर्डेबल हाउसिंग योजना तैयार की गई थी।
इस योजना के तहत प्रदेशभर में तकरीबन 10 हजार 256 मकान बनाने की योजना थी।
इसके बाद सेकंड फेज में करीब 5 हजार मकानों की योजना लांच की गई है।
सेकंड फेज के मकान बनाने की तैयारियां भी शुरू हो चुकी है।
इसके अलावा जल्द ही उदयपुर, जोधपुर और बालोतरा में मेघा हाउसिंग स्कीम के नाम से करीबन 7 हजार मकान बनाए जाएंगे।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)