श्रीगंगानगर.नगर परिषद आयुक्त को छुटटी पर भेजा
मंगलवार, 29 दिसंबर 2015
श्रीगंगानगर.नगर परिषद आयुक्त को छुटटी पर भेजा
जयपुर।मेधावी छात्र-छात्राओं को बांटे लैपटॉप
जयपुर।मेधावी छात्र-छात्राओं को बांटे लैपटॉप
विधायक दिया कुमारी मंगलवार को सवाईमाधोपुर दौरे किया। विधायक दिया कुमारी ने यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की । यहां उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय साहूनगर में मेघावी छात्र छात्रओं को अधिक अंक लाने पर लैपटाॅप वितरण समारोह में भाग लिया।
इस अवसर पर विधायक दिया कुमारी ने छात्राओं को लैपटाॅप वितरण किया। विधायक दिया कुमारी ने इस मौके पर कहा कि आज के बदलते परिवेश में शिक्षा का स्तर काॅफी उच्च हो गया है और उसी अनुसार विद्यार्थी को विद्यार्जन करना चाहिये।
विद्यार्थी को सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं बल्कि पै्रक्टिकल नाॅलेज भी लेनी चाहिए। साथ ही छात्रों को स्कील डवलपमैंट पर विशेष ध्यान देने चाहिए। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शर्मा भी मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं की ली बैठक
विधायक दिया कुमारी ने ग्राम माधोसिंह पुरा में भामाशाह कार्ड के संबंध में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। विधायक दिया कुमारी ने सरकार की इस योजना का लाभ सभी तक पहुंचाने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
विधायक दिया कुमारी ने खिलचीपुर से जनकपुर ढाणी होते हुए लोदीपुरा तक मिसिंग लिंक रोड का शिलान्यास किया । इस असवर पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के पदाधिकारी,पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे।
रोजगार मेले का किया उद्धाटन
विधायक दिया कुमारी ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित रोजगार शिविर में भाग लिया। इस शिविर में बड़ी संख्या में बेरोजगारों ने भाग लिया। शिविर में विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधियोंं ने भी हिस्सा लिया गया। इस अवसर पर विधायक सहित जिला रोजगार अधिकारी हरीष कुमार नैनकवाल,काॅलेज प्रशासन व रोजगार पाने वाले अभ्यार्थी मौजूद थे।
जयपुर।मंत्री के आैचक निरीक्षण में प्रदेश के सबसे बडे अस्पताल में उजागर हुर्इ खामियां
जयपुर।मंत्री के आैचक निरीक्षण में प्रदेश के सबसे बडे अस्पताल में उजागर हुर्इ खामियां
प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में किस कदर अव्यवस्थाओं का आलम है इसकी बानगी उन समय देखने को मिली जब चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ अस्पताल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। अस्पताल की अव्यवस्थाएं देख खुद चिकित्सा मंत्री भी आश्चर्यचकित रह गए।
उन्होंने करीब एक घंटे तक अस्पताल का दौरा किया। मरीजों से उनके हाल जाने। वहीं अस्पताल में सामने आ रही खामियों को देख अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई।
अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम इस कदर था कि तीन वरिष्ठ डाॅक्टर अपनी ड्यूटी से नदारद मिले। एक्स.रे मशीनों के बाहर लंबी लंबी कतारें लगी देख चिकित्सा मंत्री ने अस्पताल के अधीक्षक डाॅ मानप्रकाश शर्मा के सामने नाराजगी जाहिर की। चिकित्सा मंत्री ने अस्पताल में एक्सरे रूम,स्पीच थैरेपी रूम और मेडिकल आउटडोर का भी जायजा लिया।
इस दौरान इलाज में आनी वाली कई समस्याओं से मरीजों ने चिकित्सा मंत्री को रूबरू कराया। उन्होंने अस्पताल के शौचालय में गंदगी देख अस्पताल के अधीक्षक और मेडिकल काॅलेज के प्रिंसिपल को फटकार लगाई। चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने अस्पताल के अधिकारियों को अव्यवस्थाएं देख महीने में एक बार खुद के या प्रिंसिपल मेडिकल काॅलेज के स्तर पर अस्पताल में औचक निरीक्षण करने की भी बात कही।
एसएमएस अस्पताल के औचक दौरे पर पहुंचे चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ अस्पताल में कई डाॅक्टरों, ट्राॅलीमैनों के निर्धारित ड्रेस और अप्रेन नहीं पहने होने पर खासे नाराज दिखे। यह नाराजगी उन्होंने अस्पताल के कई डाॅक्टरों और अधीक्षक डाॅ मानप्रकाश को भी जताई। चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि एसएमएस अस्पताल में व्यवस्थाओं की सुधार के लिए जल्द कड़े कदम उठाए जाएंगे।
प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में किस कदर अव्यवस्थाओं का आलम है इसकी बानगी उन समय देखने को मिली जब चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ अस्पताल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। अस्पताल की अव्यवस्थाएं देख खुद चिकित्सा मंत्री भी आश्चर्यचकित रह गए।
उन्होंने करीब एक घंटे तक अस्पताल का दौरा किया। मरीजों से उनके हाल जाने। वहीं अस्पताल में सामने आ रही खामियों को देख अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई।
अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम इस कदर था कि तीन वरिष्ठ डाॅक्टर अपनी ड्यूटी से नदारद मिले। एक्स.रे मशीनों के बाहर लंबी लंबी कतारें लगी देख चिकित्सा मंत्री ने अस्पताल के अधीक्षक डाॅ मानप्रकाश शर्मा के सामने नाराजगी जाहिर की। चिकित्सा मंत्री ने अस्पताल में एक्सरे रूम,स्पीच थैरेपी रूम और मेडिकल आउटडोर का भी जायजा लिया।
इस दौरान इलाज में आनी वाली कई समस्याओं से मरीजों ने चिकित्सा मंत्री को रूबरू कराया। उन्होंने अस्पताल के शौचालय में गंदगी देख अस्पताल के अधीक्षक और मेडिकल काॅलेज के प्रिंसिपल को फटकार लगाई। चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने अस्पताल के अधिकारियों को अव्यवस्थाएं देख महीने में एक बार खुद के या प्रिंसिपल मेडिकल काॅलेज के स्तर पर अस्पताल में औचक निरीक्षण करने की भी बात कही।
एसएमएस अस्पताल के औचक दौरे पर पहुंचे चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ अस्पताल में कई डाॅक्टरों, ट्राॅलीमैनों के निर्धारित ड्रेस और अप्रेन नहीं पहने होने पर खासे नाराज दिखे। यह नाराजगी उन्होंने अस्पताल के कई डाॅक्टरों और अधीक्षक डाॅ मानप्रकाश को भी जताई। चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि एसएमएस अस्पताल में व्यवस्थाओं की सुधार के लिए जल्द कड़े कदम उठाए जाएंगे।
जयपुर राजस्थान: 15 जनवरी के बाद भाजपा में होंगे बदलाव
जयपुर राजस्थान: 15 जनवरी के बाद भाजपा में होंगे बदलाव
भाजपा में नई टीम के गठन की कवायद जनवरी के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। टीम को लेकर भाजपा नेताओं के बीच चर्चा का दौर शुरू हो जाएगा। मकर संक्रांति के बाद कभी भी भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी मलमास के बाद अपनी नई टीम का ऐलान कर सकते हैं। सूत्रों की मानें तो पुराने पदाधिकारियों में से करीब 75 फीसदी पदाधिकारी बदले जाएंगे। चार जनवरी को राष्ट्रीय सह-संगठन मंत्री वी.सतीश प्रदेश दौरे पर हैं। दौरे के साथ ही प्रदेश टीम को लेकर प्रदेश नेताओं के बीच टीम गठन की चर्चा शुरू हो जाएगी।
सूत्रों की मानें तो पदाधिकारियों के नामों पर चर्चा के साथ राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी मंथन किया जाएगा। गौरतलब है कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पद पर परनामी की दोबारा नियुक्ति 15 दिसंबर को की गई थी। रूठों को मनाना चुनौती भाजपा की नई टीम गठन में पार्टी से नाराज चल रहे नेताओं को मनाना सबसे बड़ी चुनौती होगी।
परनामी ने अपनी ताजपोशी के बाद स्पष्ट रूप से यह संकेत दिए थे कि पार्टी में सबको साथ लेकर चला जाएगा। यदि कोई नाराज है तो उसे मनाने की बात भी परनामी ने की थी। सूत्रों की मानें तो पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व की तरफ से भी परनामी को सभी को साथ लेकर चलने के निर्देश दिए गए हैं। इस हिसाब से परनामी की टीम में कई नाराज नेताओं को या उनके समर्थकों को जगह मिल सकती है।
नई दिल्ली।IB का अलर्टः लश्कर-ए-तैयबा के निशाने पर PM मोदी, संसद और ऑर्मी हेडक्वार्टर्स
नई दिल्ली।IB का अलर्टः लश्कर-ए-तैयबा के निशाने पर PM मोदी, संसद और ऑर्मी हेडक्वार्टर्स
नए साल के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी एक बार फिर से हाई अलर्ट पर है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने अलर्ट जारी कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संसद और ऑर्मी हेडक्वार्टर्स आतंकियों के निशाने पर है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी का नाम लश्कर की टॉप लिस्ट में हैं।
खुफिया एजेंसी आईबी के मुताबिक पाकिस्तान से आतंकी भारत के लिए रवाना हो गए हैं। पहले भी आईबी और दिल्ली पुलिस ने राजधानी पर आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के हमले की आशंका जताई थी। खुफिया एजेंसियों ने आतंकी हमले की आशंका के बीच इस संबंध में अलर्ट जारी कर दिया है।
दिल्ली पुलिस की एफआईआर से भी हुआ था खुलासा
6 दिसंबर को दिल्ली पुलिस की एक एफआईआर में भी खुलासा हुआ था कि लश्कर के निशाने पर मोदी के अलावा कई वीवीआईपी हैं। एजेंसियों के मुताबिक, पीओके में बैठे लश्कर कमांडर आतंकियों को ऑर्डर दे रहे हैं।
जैसलमेर फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रविष्ठ का अन्तिम दिवस
जैसलमेर फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रविष्ठ का अन्तिम दिवस
जैसलमेर जिले के सुप्रसिद्ध छायाकार दिवंगत स्व. श्री अमृतलाल व्यास की द्वितीय पुण्यतिथी के अवसर पर आयोजित होने वाली सोखिया फोटोग्राफर्स की फोटोग्राफी प्रतियोगिता में अपनी प्रविष्ठ जमा करवाने का आज अन्तिम दिवस है। इच्छुक प्रतिभागी अपनी प्रविष्ठ सायं 5 बजे तक आसनी रोड स्थिीत श्रीनाथ स्टुडियो व गांधी काॅलनी स्थिीत राज स्टुडियो में जमा करवा सकते है।
जैसलमेर फोटोग्राफर्स सोसायटी के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार व्यास ने बताया कि प्राप्त फोटोओं की प्रदर्षनी भी लागई जावेगी। 2 जनवरी को फोटोग्राफर्स सोसायटी द्वारा रक्तदान षिविर एवं पुरुस्कार वितरण का कार्यक्रम रखा गया है।
बाडमेर,बोर्डर गतिविधियों पर आधारित पुस्तक धोरा धरती का विमोचन
बोर्डर गतिविधियों पर आधारित पुस्तक धोरा धरती का विमोचन
बाडमेर, 29 दिसंबर। पश्चिमी राजस्थान के बोर्डर के विविध पहलूआंे को दर्शाती वरिष्ठ पत्रकार शंकर लाल गोली की पुस्तक धोरा धरती का मंगलवार को जिला मुख्यालय पर बाड़मेर के पत्रकारांे ने विमोचन किया। बाड़मेर-जैसलमेर से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हुए विभिन्न घटनाक्रम पर आधारित यह पहली पुस्तक है।
जिला मुख्यालय पर वरिष्ठ पत्रकार शंकरलाल गोली, धर्मसिंह भाटी, मदन छाजेड़, मुकेश मथराणी, विजय कुमार ने धोरा धरती पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर पत्रकार गोली ने कहा कि उनका करीब 25 साल पहले देखा गया ख्वाब आज साकार हुआ। यह पुस्तक आमजन के साथ मीडियाकर्मियांे,सुरक्षा एजेंसियांे के लिए भी खासी मददगार साबित होगी। इस पुस्तक मंे बाड़मेर सीमा पर हुए भारत-पाक युद्व, बाड़मेर के शहीद, बाड़मेर बना तस्करी का केन्द्र, बांग्लादेशियांे की घुसपैठ, सीमा पर बढते खतरे, सिंध की स्थिति, सीमा जन कल्याण समिति, पीर जिलानी की यात्रा के साथ बोर्डर से जुड़े विविध पहलूओं के बारे मंे विस्तार से जिक्र किया गया है। इस पुस्तक बोर्डर के विविध पहलूआंे के बारे मंे जानकारी देने का प्रयास किया गया है। इस पर पत्रकार चंदनसिंह भाटी, सुरेश जाटोल, चन्द्रसिंह चंदन, ठाकराराम मेघवाल, जोगाराम सारण समेत कई प्रबुद्व नागरिक उपस्थित थे।
बालोतरा 94 वर्ष की उम्र में महिला का हुआ संपूर्ण कुल्हा प्रत्यारोपन,
94 वर्ष की उम्र में महिला का हुआ संपूर्ण कुल्हा प्रत्यारोपन,
राजस्थान की मेडिकल हिस्ट्री का पहला मामला होने का अस्पताल का दावा।
ओम प्रकाश सोनी /बालोतरा
निकटवर्ती सिणधरी कस्बे के निजी चिकित्सालय बी लाल अस्पताल में एक 94 वर्षीया महिला का सम्पूर्ण कुल्हा प्रत्यारोपन कर उसे फिर से अपने पैरो पर खड़े होने की सौगात दी गयी है। अस्पताल का दावा है कि प्रदेश का यह पहला मामला है जिसमे 94 वर्ष की उम्र में किसी मरीज का कुल्हा प्रत्यारोपन जेसा जटिल ऑपरेशन किया गया है। अस्पताल के निदेशक बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि दाखा गांव की 94 वर्षीया महिला मथरा देवी के गिरने से उनका कुल्हा टूट गया था,परिजनों ने जब बी लाल अस्पताल के चिकित्सको से उनके ऑपरेशन की मांग की तो पहले तो 94 वर्ष की उम्र देखते हुए यह एक बड़ी रिस्क लगी पर परिजनो के हौसले को देखते हुए ऑपरेशन कर कुल्हा बदलने का निर्णय लिया गया। अस्पताल के हड्डी जोड़ विशेषज्ञ डॉक्टर मनोज त्यागी ने जटिल ऑपरेशन कर मथरा देवी का पूरा कुल्हा बदल कर उसे फिर से चलने लायक बना दिया है। डॉक्टर त्यागी ने बताया कि इतनी अधिक उम्र की महिला का जटिल ऑपरेशन करने का उनका यह पहला अनुभव है।
मथरा देवी के गांव वाले थे ऑपरेशन के विरोध में-
94 वर्ष की उम्र में जब मथरा देवी के परिजनों ने दाखा के लोगो ने बताया कि अस्पताल के चिकित्सक जटिल ऑपरेशन करने जा रहे है तो ग्रामीणों ने अस्पताल आकर चिकित्सको से इसका विरोध जताते हुए मथरा देवी के लिए खतरा बताया था।
बाडमेर, जिला परिषद की बैठक कल, होगा योजनाआंे पर विचार-विमर्श
बाडमेर, जिला परिषद की बैठक कल, होगा योजनाआंे पर विचार-विमर्श
बाडमेर, 29 दिसंबर। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 31 दिसंबर को दोपहर 1 बजे जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता मंे जिला परिषद सभागार मंे आयोजित होगी।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बताया कि इस बैठक मंे 3 नवंबर को आयोजित हुई बैठक की कार्यवाही विवरण के अनुमोदन, मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान की प्रभावी क्रियान्विति, महात्मा गांधी नरेगा योजना की वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2016-17 पर विचार-विमर्श किया जाएगा। उन्हांेने बताया कि इस दौरान सड़क, पेयजल, विद्युत व्यवस्था पर चर्चा के साथ शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, समाज कल्याण एवं महिला तथा बाल विकास विभाग की योजनाओं पर विचार-विमर्श होगा। नेहरा ने बताया कि इसके अलावा जिला परिषद द्वारा संचालित योजनाआंे की प्रगति पर चर्चा की जाएगी।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)