रविवार, 22 नवंबर 2020

बाड़मेर सेवानिवृत अधिकारी भूतपूर्व सैनिकों से जमीन आवंटन के मामले में मांग रहा था रिश्वत, एसीबी ने दलाल समेत पकड़ा

बाड़मेर सेवानिवृत अधिकारी भूतपूर्व सैनिकों से जमीन आवंटन के मामले में मांग रहा था रिश्वत, एसीबी ने दलाल समेत पकड़ा


जयपुर स्थित बापू नगर आवास से मिले 8 लाख रुपए नकद मिले है। इसके अलावा बाड़मेर ,जैसलमेर अन्य जिलों में बने आवासों पर भी छापे मारे है।



बाड़मेर बीकानेर में अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन के पद से हाल में सेवानिवृत हुए आरएएस अधिकारी प्रेमाराम परमार को पांच लाख की रिश्वत लेते देर रात एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने बाड़मेर में पकड़ा है। इसके बाद टीम ने इस अधिकारी के जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर सहित कई ठिकानों पर रातभर छापे मारे और नकदी, गहने और अचल सम्पत्तियों के दस्तावेज बरामद किए है। जयपुर स्थित आवास पर छापे के दौरान इस अधिकारी के घर से 8 लाख रुपए बरामद हुए है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये अधिकारी 31 अक्टूबर को कॉलोनाइजेशन डिपार्टमेंट से एडिशनल कमिश्नर पद से सेवानिवृत्त हुआ था। जमीन आवंटन के मामलों में चल रही पुरानी फाइलों को बैकडेट में क्लीयर करने के मामले में ये अधिकारी एक दलाल नजीर खान के जरिए 5 लाख की लेते हुए पकड़ा है।

तीन ठिकानों पर मारे छापे

एसीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अधिकारी प्रेमाराम को पकड़ने के बाद उसके जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर जयपुर आवास पर भी छापे मारे गए है। जयपुर स्थित आवास से लगभग 8 लाख रुपए की नकदी बरामद होने की सूचना है। इसी तरह जोधपुर आवास से 7.72 लाख की नकदी, 15 लाख रुपए के गहने, जालौर में पत्नी के नाम से एग्रीकल्चर लैंड के कागजात बरामद हुए है। इसके अलावा एलएण्डटी कंपनी के शेयर, साले के नाम से 65 लाख रुपए का फ्लैट और 30 लाख रुपए से अधिक के कीमती आइटम बरामद भी बरामद हुए।

महंगी शराब पीने का है शौक

अधिकारी के जोधपुर आवास में सर्च के दौरान बड़ी तादाद में मिली विदेशी और महंगी शराब की बोतलें भी मिली है। बताया जा रहा है कि इस मामले में एक्साइज एक्ट के तहत प्रेमाराम के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज करवाया गया है।








 

जैसलमेर, नगर परिषद द्वारा शहर में चलाया गया विशेष कोरोना जागरूकता अभियान

जैसलमेर, नगर परिषद द्वारा शहर में चलाया गया विशेष कोरोना जागरूकता अभियान

तीस हजार वसूले बिना मास्क वालों से जुर्माने में 

अनमोल जीवन के लिए कोरोना के बचावों को अवश्य ही अपनाएं;फ़तेह सिंह 



जैसलमेर,  जिले में चल रहे कोरोना बचाव विशेष जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत  नगर परिषद जैसलमेर टीम द्वारा आयुक्त नगर परिषद फतेहसिंह मीणा के नेतृत्व में  विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें गांधी काॅलोनी क्षेत्र में नागरिकों को कोरोना बचाव के उपायों के बारें में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान नगर परिषद के पूर्व सभापति श्रीमती कविता कैलाश खत्री,समाज सेवी कैलाश खत्री  भी साथ में थी।इस दौरान बिना मास्क पहले लोगो से जुर्माने के तौर पर तीस हजार से अधिक राशि वसूली की गयी ,

अभियान के दौरान श्रीमती खत्री द्वारा वार्ड के नागरिकों को घर से बाहर निकलने से पहले अनिवार्य रूप से मास्क लगाने का आह्वान किया, वहीं बार-बार हैंडसेनेटाईज करने, सोशल डिस्टेंश की पालना करने, भीडभाड के इलाकों में नहीं जाने की भी सीख दी गई। उन्होंने यह भी संदेश दिया कि मानव जीवन अनमोल हैं, इसलिए कोरोना संक्रमण के बचाव के सभी उपायों को प्रत्येक नागरिक को अपनाना हैं, तभी हम कोरोना रोकथाम में सफल हो सके।

इस दौरान नगर परिषद के सहायक अभियंता पुरखराम, कनिष्ठ अभियंता सुशील कुमार यादव, पार्षद पारस गर्ग के साथ ही पूर्व पार्षद मगन सैन, गोल्डन सीएलएफ टीम के सदस्य भी शामिल रहे एवं उन्होंने भी लोगों को कोरोना बचाव के संबंध मे जागरूक रहने का संदेश दिया। इस दौरान कमठा कार्य में लगे श्रमिकों को मास्क वितरण किये गए।

आयुक्त नगर परिषद ने अभियान के दौरान वार्ड की महिलाओं को सीख दी कि वे घर में बुजुर्ग पुरूष एवं महिला के साथ ही छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखें एवं उनकों घर से बाहर नहीं निकलने दे। उन्होंने गर्भवती महिलाओं को भी विशेष सतर्कता बरतनें की भी सीख दी। इसके साथ ही वार्ड संख्या 13 से 15 व 23 से 25 में भी विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया।

मास्क नहीं पहननें वालों के काटे चालान, वसूला जुर्माना

विशेष अभियान के दौरान नगर परिषद की टीम द्वारा हनुमान चैराहा, गड़ीसर चैराहा, नीरज बस स्टेण्ड पर मास्क नहीं पहननें वाले एवं सोशल डिस्टेंश की पालना नहीं करने वाले लोगों के चालान काटकर उनसे 30 हजार 300 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गई। इस दौरान नगर परिषद के अधिशाषी अभियंता मनोज बैरवा एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे एवं चालान कार्य किया। इस दौरान शहर में आने वाले पर्यटकों को भी आगाह किया कि वे बिना मास्क के शहर में विचरण नहीं करे, वहीं सोशल डिस्टेंश की पालना करें।




 


जैसलमेर कांग्रेस के थिंक टैंक अब्दुला फ़क़ीर ने राजनीति शतरंज में किये मोहरे फिट, सांसद शेखावत और स्वामी जुटे भाजपा के पक्ष में

 जैसलमेर कांग्रेस के थिंक टैंक अब्दुला फ़क़ीर ने राजनीति शतरंज में किये मोहरे फिट,

सांसद शेखावत और स्वामी जुटे भाजपा के पक्ष में ,स्वामी प्रतापपुरी का आरक्षण विरोधी बयान वायरल 

सात  पर कांग्रेस मजबूत,एक पर भाजपा मजबूत,एक कड़ी टक्कर में 

चंदन सिंह भाटी 



जैसलमेर सरहदी जेसलमेर जिले में सर्दी में राजनीतिक गर्मी का अहसास होने लगा है।।पंचायत चुनावों में कांग्रेस की और से पोकरण क्षेत्र में केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ,थिंक टैंक अब्दुला फ़क़ीर जीत के लिए बिछाए राजनीति शतरंज के मोहरों को फिट कर चुके है कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने में जी तोड़ मेहनत कर रहे है जिला परिषद की आठ सीट में से राजमथाई पर भाजपा अपनी पकड़ मजबूत बनाये हुए है वही सांकड़ा में पहली बार कांग्रेस आरामदायक स्थति में है।।जिला प्रमुख पद के प्रमुख दावेदार अब्दुल्ला फकीर ने कमान संभाल रखी है।।भणियाणा और सांकड़ा पंचायत समिति के चुनाव भी साथ है।।कांग्रेस नेताओं ने नए परिसीमन को इसी हिसाब से किया कि कांग्रेस बढ़त ले।।केबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद और अब्दुल्लाह फकीर पोकरण में कांग्रेस को बढ़त दिलाने में लगे है वही भाजपा की और से केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत  और स्वामी प्रतापपुरी पर निर्भर है।।स्वामी प्रताप पूरी की पोकरण की बजाय जेसलमेर विधानसभा में ज्यादा रुचि लगती है।इसके बावजूद प्रतापपुरी भाजपा को बढ़त दिलाने में जुटे है।क्षेत्रीय सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने नाचना ,नोख  155 डी में भाजपा के समर्थन में जन सभाएं की हैं ,वही फील स्थिति में कांग्रेस सात सीटों पर अच्छी स्थति में है तो राजमथाई में भाजपा मजबूत लग रही है,वही एक अन्य पर कड़ी टक्कर की स्थति हैं ,

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह ने ली मीटिंगें 

पोकरण क्षेत्र से सांसद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पंचायत राज चुनावों के मध्य  नजर नाचना क्षेत्र में अहम् बैठके भाजपा प्रत्यासी के पक्ष में की ,भाजपा पूरी ताकत लगा रही हैं मगर जातीय समीकरण भाजपा का साथ नहीं दे रहे ,गजेंद्र सिंह के चुनावी दौरे का क्या प्रभाव पड़ेगा यह चुनाव के परिणाम ही बता पाएंगे ,भाजपा कांग्रेस की टक्कर में आने को प्रयासरत हैं.शेखावत ने नाचना ,नोख और 155 आर डी  पर भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं की 

पूर्व विधायक का भतीज कांग्रेस उम्मीदवार 

पोकरण से भाजपा नेता और  पूर्व विधायक शैतान सिंह का भतीज सांकड़ा पंचायत समिति से कांग्रेस टिकट पर ब्लॉक का चुनाव लड़ रहे हैं ,कांग्रेस के लिए यह राहत की बात हे की सांकड़ा में उसे पहली बार बढ़त मिलने  सम्भावना हैं ,स्वामी प्रतापपुरी के  पोकरण आने से शैतान सिंह की राजनीती पर विराम लग गया  था ,अब शैतान सिंह के परिवार से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने से भाजपा के समीकरण बदल गए ,

आरक्षण ख़त्म करने वाले बयान पर उलझे स्वामी जी 

केंद्र सरकार द्वारा कश्मीर में धारा 370  हटाने के बाद स्वामी प्रतापपुरी ने बयान जारी किया था की देश में बढ़ती आबादी को देखते हुए आरक्षण खत्म करने की आवश्यकता हैं ,स्वामी प्रतापपुरी के बयान वाली खबर अब सोसल मिडिया पर फिर जोरदार वायरल हुई ,खासकर अनुसूचित जाती जनजाति वर्ग में इस खबर और स्वामी प्रतपपुरी के ब्यान पर चर्चा हो रही हैं ,आरक्षण विरोधी बयान स्वामी प्रतापपुरी ने कोई दो साल पहले दिया था मगर अब चुनावों में इसे भुनाया जा रहा हैं ,





चूरू पानी की टंकी पे चढ़े युवक की सुरक्षा ,वीरू बनना भारी पड़ा ,पुलिस ने थमाया ,डेढ़ लाख का बिल

    चूरू पानी की टंकी पे चढ़े युवक की सुरक्षा ,वीरू बनना भारी पड़ा ,पुलिस ने थमाया ,डेढ़ लाख का बिल 



         चूरू चूरू में एक युवक की शादी न होने और अभिनेता संजय दत्त से मिलने की मांग लेकर पानी की टंकी पर चढ़ना भारी पद गया जब  चढ़े  सुरक्षा के लिए तैनात किये पुलिस बल का बिल करीब एक लाख तिरेपन हजार का थमा दिया ,बिल देख युवक के होश फाख्ता हो गए , राकेष पुत्र जेठाराम जाति ब्राहम्ण उम्र 21 साल निवासी भानूंदा पुलिस थाना राजलदेसर जिला चूरू पुलिस थाना रतनगढ़ के ईलाका क्षैत्र कस्बा रतनगढ में भानीधोरा वार्ड नं. 25 में स्थित जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर दिन में करीब 12.00 पी.एम पर चढ़ गया जिसने अपने पास एक रस्सी भी ले रखी थी। श्री राकेश द्वारा कभी फिल्म अभिनेता संजयदत्त से मिलने की मांग की जा रही थी तथा पूर्व में पुलिस थाना राजलदेसर में हत्या के मुकदमा में जे सी हो जाने पर बदनामी से विवाह न होने को लेकर जलदाय विभाग रतनगढ़ की पानी की टंकी पर चढ़कर निचे गिरकर आत्महत्या करने की धमकी दी जा रही थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस उप अधीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना रतनगढ़ तथा पुलिस जाब्ता सहायक उप निरीक्षक, हैड काॅनिस्टेबल, काॅनिस्टेबलगण के द्वारा पूरे दिन समझाईस करने के उपरान्त श्री राकेश वक्त करीब 5.45 पीएम पर पानी की टंकी से नीचे उतरा। श्री राकेश के उक्त कृत्य के कारण पुलिस विभाग को इसकी सुरक्षा व्यवस्था हेतु कस्बा रतनगढ में भानीधोरा वार्ड नं. 25 में स्थित जलदाय विभाग की पानी की टंकी के आस पास पुलिस बल तैनात करना पड़ा है। गृह विभाग, राजस्थान सरकार के आदेश क्रमांक एफ. 1 (क.)(16)गृह-2/2005 दिनाक 11.11.2019 की पालना में व्यक्तिगत सुरक्षा पर व्यय की गई राशि 153614/- रूपये श्री राकेश से वसूल की जानी है। इस सम्बंध में श्री राकेश को 10 दिन की अवधि में उक्त राशि कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला चूरू में जमा करवाकर रसीद प्राप्त करने सम्बधी लिखित नोटिस जारी किया गया है। श्री राकेश द्वारा  निर्धारित अवधि में इस कार्यालय में राशि जमा नही करवाने की सूरत में उसके विरूद्व कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।  













जैसलमेर विधवा का नाक काटने वाले प्रकरण में शरीक तीन आरोपी ओर गिरफ्तार,कुल आठ गिरफ्तार

जैसलमेर विधवा का नाक काटने वाले प्रकरण में शरीक तीन आरोपी ओर गिरफ्तार,कुल आठ गिरफ्तार  



           जैसलमेर  बसीरखां पुत्र कालूखां जाति मुसलमान उम्र 35 वर्ष पेशा खेती व मजदुरी निवासी जगीरो की ढाणी सांकडा पुलिस थाना सांकडा ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि उसकी बहिन गुड्डी पुत्री कालूखां निवासी जगीरो की ढाणी की शादी आज से 06 साल पूर्व कोजेखां साथ हुई थी।  दुलेखां पुत्र हासमखां, इकबालखां पुत्र हासमखां, हासमखां पुत्र दीनूखां, सली पत्नी हासमखां, फारुखेखां पुत्र आम्बेखां, आम्बे खां पुत्र दीनूखां, लाडूखां पुत्र जानूखां, मनुखां पुत्र जानूखां, अनवरखां पुत्र जानूखां, सलीमखां पुत्र जानूखां, जानूखां पुत्र दीनूखां, नेमतेखां पुत्र पुत्र दीनूखां, नेबेखां पुत्र दीनूखां के अलावा करीब 10-15 व्यक्ति एक राय होकर हाथो मे तलवार, धारिया, लाठियों व बंदूको से लैंस होकर मेरी बहिन गुड्डी को जान से मारने की नियत से एक राय होकर पूर्व तैयारी के साथ मेरे घर मे प्रवेश कर मेरी बहिन गुड्डी की धारदार हथियार से नांक व जीभ काट दी मेरी बहिन का नाक पर धारदार हथियार से वार करने से नाक अलग कर दिया तथा मेरी बहिन के कपडे फाडकर स्त्री लज्जा भंग की तथा मेरी माता बिस्मिला का हाथ तौड दिया। मेरी माता इतने मे मेरी बहिन व माता की चिल्ला्ने की आवाज सुनकर मे दौडकर घर पर आया तो ये लोग मोटरसाईकिलो पर सवार होकर भाग गये थे। भागते हुए मैने देखा था पुलिस को सुचना मिलने पर मौका पर पहुंच कर घायल महिला को सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया रिपोर्ट के आधार पर थाना पर मुकदमा संख्या प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया जाकर उक्त घटना की जानकारी उच्चधिकारियों को दी गई।

       मामले की गंभीरता को देखते हुए  जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ. अजयसिंह के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा के निर्देशन मे पुलिस उप अधीक्षक वृत पोकरण मोटाराम के सुपरविजन मे कान्तासिंह थानाधिकारी पुलिस थाना सांकडा मय टीम द्वारा दौराने अनुसंधान दिनांक 21.11.2020 को मय टीम नीम्बदान सउनि , भोपालसिंह, इन्द्राराम, मंजीला मालाराम  ने नाक काटने वाले 03 ओर आरोपी लाडूखां पुत्र जानूखां , फारूखखा पुत्र आम्बेखां , नेमतेखां पुत्र दीनूखां गिरफ्तार किये गये। उक्त प्रकरण में अब तक  कुल 08 अभ्यिुक्त गिरफतार किये जा चुके है 

मुल्जिमो के खिलाफ एक ओर मुकदमा दर्ज होगा  

           टीम द्वारा अनुसंधान में  मुल्ज्मि हासमखां पुत्र दीनूखां , इकबालखां पुत्र हासमखां , लाडूखां पुत्र जानूखां , मनुखां पुत्र जानूखां , फारूखखां पुत्र आम्‍बेखां सर्वे जाति मुसलमान निवासीयान जगीरो की ढाणी सांकडा के विरूद्ध धारा 107/116(3 ) जाब्ता फौजदारी के तहत् दिनांक 02.08.2020 को इस्तगासा श्रीमान कार्यपालक मजिस्ट्रेट पोकरण के समक्ष पेश कर पाबद्ध करवाया गया था जिनके विरूद्ध धारा 122 सीआरपीसी के तहत इस्तगासा कोर्ट मे दायर होगा  


 







जैसलमेर चोर गिरोह का पर्दाफाश, मुख्य सरगना सहीत 03 गिरफतार एवं 01 बाल अपचारी निरुद्ध ,

जैसलमेर  चोर गिरोह का पर्दाफाश, मुख्य सरगना सहीत 03 गिरफतार एवं 01 बाल अपचारी निरुद्ध ,


01 स्कॉपियों 01 मोटर साईकिल एवं चोरी की बैट्री बरामद  



            जैसलमेर   प्रार्थी राकेश कुमार मोर्य पुत्र श्री ओमप्रकाश  जाति मौर्य उम्र 39 वर्ष  पेशा प्राईवेट नोकरी निवासी प्रधानपुर जिला जोनपुर हाल अस्टिेट मेनेजर SKIPPER कम्पनी जैसलमेर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की SKIPPER LIMITED दवारा 400KV D/C BUAD MOOSE AKAL-JODHPUR LICO LINE के टावर संख्याआ -21/0 तक की 12 टावरो की बैटरीया अज्ञात चोर चोरी करके ले गये  EXIDE SOLATRAN की 12 V, 40AH की है। नीचे से धानी रंग और उपर लाल रंग ( FE02-656L40) न. की बैटरीया है जो मेाका पर लगी हुई थी रिपोर्ट देता हु कार्यवाही करे मोका पर मोटरसाईकिल व स्काईर्पियो गाडियो के टायरो के निशान पडे है और साथ मे टावरो के मेम्बार पीस थी वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान कान्तासिंह ढील्लो द्वारा शुरु किया गया। 


          जिला जैसलमेर में स्थापित कंपनियों में चोरी करने वाले के खिलाफ जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ अजयसिंह के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर राकेश बैरवा के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत  आज मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ चोर बिजली के टॉवरो से चोरी की हुई बैटरीयां बैचने के फिरक मे है जिस पर कान्तासिंह ढाल्लो थानाधिकारी, नीम्बदान सउनि, रोशलाल, शिवराम, किशनलाल, राकेशकुमार, मालाराम, इन्द्राराम व भोपालसिंह के साथ तलास मे रवाना हुए तो भैसडा रोड पर एक स्कॉपियो गाडी जीजे 01 आरबी 6779 दो मोटर साईकिल मे से एक की नम्बर प्लेट पर राजपूताना 7773 व दूसरी पर आरजे 19 बीपी 3658 आते दिखाई दिये। जिन्हे रोकने का इशारा किया परन्तु भागने लगे रोककर चैक किया तो अपराधि उगमसिंह पुत्र प्रयागसिंह निवासी भैसडा, देरावरसिंह पुत्र विजयसिह, कमल रामावत पुत्र गोरधदास रामावत निवासी भैसडा,  एक बाल अपचारी को मौका पर पांच बैटरीयों सहीत प्रयुक्त वाहनों के साथ दस्तयाब किया गया। जिन्होने इन्ट्रोगेशन के दौरान बिजली के बडे टॉवरों से लोहे के ऐगल, फॉउडेशन के ऐगल व पवन चकियों के 10 ट्रासमीटर से ऑयल चोरी करना व 12 बैटरीयां 400 वॉल्टेज की 40 लोहे के ऐगल 20 फॉउडेशन के लोहे के रोड पहली पूछताछ मे स्वीकार किया है। जिस पर तीन  को गिरफ्तार ओर एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया।जिले भर की चोरीयाे का खुलासा होगा।                 


गिरफतारशुदा अभियुक्त लम्बे  समय से चोरी कर रहे थे। अभियुक्त हर किस्म की चोरी करने मे मास्टर माईन्ड है इनके साथीयो की भी तलाश जारी है व सामान बैचने वालो व चोरी का माल  खरीदने वाले शिघ्र गिरफतार होगे। 


 

 

आईएएस समित शर्मा का अनूठा प्रयास,खुले जनता दरबार मे सुनते ही फ़रियादें बन्द चेम्बर को तब्दील कराया खुले जनता दरबार मे

   आईएएस समित शर्मा का अनूठा प्रयास,खुले जनता दरबार मे सुनते ही फ़रियादें

बन्द चेम्बर को तब्दील कराया खुले जनता दरबार मे



जैसलमेर बहुत कम आईएएस अधिकारी होते है जिन्हें जनहित के कार्यो का जुनून होता है।इस जुनून की कोई हद नहीं होती।।ऐसे ही जुनूनी आईएएस है डॉ समित शर्मा।।निशुल्क दवा योजना के जनक।।जोधपुर में संभागीय आयुक्त पद पर नियुक्त है।छह जिले इनके अधिकार क्षेत्र में आते है।।प्रतिदिन सैकड़ो लोग अपनी समस्याएं लेकर इनके पास मिलने आते है।इसके लिए इन्होंने एक नई और अनूठी पहल करते हुए दशकों से संभागीय आयुक्त के बन्द चेम्बर कार्यालय को जनहित में पारदर्शी और खुले जनता दरबार मे तब्दील कर दिया।।अब आमजन को इनसे मिलने के लिए किसी चिट की जरूरत नही न ही दरबान को पूछने की।अब फरियादी सीधे खुले जनता दरबार कार्यालय में बैठकर प्रशासन चलाने वाले वरिष्ठ आईएएस डॉ समित शर्मा से मिलकर अपनी समस्याओं का समाधान कराते है।।

दूर दराज से आने वाले फरियादियों को बड़े इत्मीनान से सुनते है तथा यथा उचित समाधान करते है।लोग खुश है।।अब तक संभागीय आयुक्त से आम आदमी का मिलना टेडी खीर था ययम आदमी के लिए।।मिल भी गए तो समस्याएं जस की तस।।मगर अब शर्मा जी ने नवाचार कर अपना कार्यालय ही पारदर्शी और खुले चेम्बर में बदल दिया ताकि लोगो को उनसे मिलने में दिक्कत न हो।।

संभागीय आयुक्त में जिलो के दौरे जिस अंदाज और तेवर में किये उससे जिला स्तरीय प्रशासनिक अम्लों में सुधार का असर दिखने लगा है।।आमजन के लिए सहज उपलब्ध होने के लिए उन्होंने चेम्बर सिस्टम बदल दिया।।उन्होंने अपने चेम्बर को जनता दरबार की तर्ज पर विकसित किया। एक दम खुला चेम्बर ।बाहर से आसानी से कोई भी संभागीय आयुक्त को काम करते देख सकते है।।यही बैठकर अपनी रोजमर्रा की सरकारी बैठके लेते है।।यही पर आम जनता से उनकी समस्याएं सुनते है और उनका समाधान हाथों हाथ करने का प्रयास करते है।।कोई भी व्यक्ति संभागीय आयुक्त के जनता दरबार से खाली हाथ नही लौटता ।।फरियादी का काम होता है या उसे पूर्ण संतुष्ट करके भेजा जाता है।।

फरियादी सीधे मिलते है संभागीय आयुक्त से ,*

फरियादी अब सीधे संभागीय आयुक्त तक अपनी समस्याएं लेकर पहुंच रहे है।उनकी समस्याओं का समाधान भी हो रहा। अब तक संभागीय आयुक्त पद मोहर जैसा ही था जिसका कोई औचित्य नही था।आमजनता को संभागीय आयुक्त से कोई सरोकार नही था मगर डॉ समित शर्मा ने इस धारणा को न केवल बदला अपितु संभागीय आयुक्त पद को आमजनता और सरकारी कारिंदों के बीच असरकारक बनाया।।उनके विभिन्न जिलों के दौरे खासकर उनकी कार्यशैली आमजनता के दिलो को भा गई।।सरकारी कारिंदे संभागीय आयुक्त से ख़ौफ़ खाने लगे।।सरकारी काम मे अब सुधार दिखने लगा है।।

जनता की सहूलियत के लिए खुला चैंबर 

संभागीय आयुक्त डॉ समित शर्मा से खास मुलाकात में बताया कि क्यों उन्हें जनता दरबार की जरूरत महसूस हुई।।डॉ शर्मा के अनुसार उनके  क्षेत्राधिकार में छह जिले आते है।।सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन सरकार की मंशा अनुरूप नही हो रहा था।।आम  जनता अपने दुख दर्द ,समस्याएं उचित माध्यम तक पहुंचाने के लिए इधर उधर प्रयास करते  थे।।सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए हमने नई शुरुआत कर बन्द चेम्बर में बैठने की बजाय खुले और पारदर्शी स्थान पर बैठकर लोगों की फरियाद सुनने का निर्णय लिया।।अब कोई भी अपनी समस्या लेकर सीधे संभागीय आयुक्त के पास आने लगे है।।जहां उनकी समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत प्रदान की जा रही है।बंद चैंबर में आमजन को अधिकारी तक पहुंचने में दिकत होती थी ,हमने यह दिकत स्थायी रूप से खत्म कर दी अब खुले चैंबर में बाहर आने वाला हर व्यक्ति नजर आता हैं ,।


फोटो drsamitsharma ,1 

--------------------------------------------