शनिवार, 31 दिसंबर 2011

लोक कला की सौंधी महक ने मदमस्त किया पर्यटकों को ,...देखिये महाबार फेस्टिवल की खाश तस्वीरे





































देखिये महाबार फेस्टिवल की खाश तस्वीरे 

नव वर्ष पर महाबार डेज़र्ट फेस्टिवल आयोजित
लोक कला की सौंधी महक ने मदमस्त किया पर्यटकों को ,

बाड़मेर  वर्ष 2011 का आज अंतिम दिन है। इस वर्ष की विदाई और नववर्ष 2012 के स्वागत को लेकर शहर की विभिन्न होटलों और संस्थाओं की ओर से विभिन्न आयोजनों के साथ जश्न महाबार के धोरो पर मनाया गया । जिला पर्यटन उद्योग संघ ने शनिवार दोपहर बारह बजे से शाम छह बजे तक महाबार के सुनहरे धोरों पर कार्यक्रम रखा ।

झलकेगी संस्कृति : जिला पर्यटन उद्योग संघ की ओर से महाबार के धोरों पर नववर्ष के स्वागत में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।


शनिवार दोपहर बारह बजे शुरूहुए इस संस्कृतिक कार्यक्रम में परंपरागत गैर नृत्य, पाबूजी की पड़, स्थानीय मांगणियार कलाकारों की ओर से लोक संगीत और गायन ने लोक संगीत की ऐसी छटा बिखेरी की लोग मदमस्त हो गए । इसके अलावा सैलानियों और शहरवासियों के लिए कैमल सफारी की व्यवस्था भी नि:शुल्क की गयी ।लोगो ने ऊंट सवारी को धोरो पर पूरा लुफ्त उठाया यंहा तक की जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान स्वयं ऊंट पर सवार होकर आयोजन स्थल पर पंहुंची ,वीणा प्रधान ने लोक कलाकारों की धुन पर नृत्य कर अपनी ख़ुशी का इज़हार किया , कार्यक्रम परिसर में खाने-पीने और अन्य सामग्री की स्टालें लगाई जाएगी, ताकि शहरवासी नए वर्ष के स्वागत का जमकर लुत्फउठाया,


















पानी को लेकर खिंची तलवारें


पवन ऊर्जा संयंत्र की साइट पर पानी सप्लाई करने वाले टैंकर संचालकों के दाम बढ़ाने पर तकरार बढ़ी, हवाई फायर किए


जैसलमेरजिला मुख्यालय से करीब 28 किलोमीटर दूर पीथोड़ाई गांव स्थित पवन ऊर्जा संयंत्र की साइट भू-सीटीएफ पर टैंकर से पानी सप्लाई के दाम बढ़ाने को लेकर हुए विवाद में हवाई फायर और तलवारें निकलने से दहशत फैल गई। पुलिस ने इस मामले में परस्पर मुकदमे दर्ज किए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दाम बढ़ाने को लेकर टैंकर संचालकों और कंपनी के बीच बात चल रही थी। समझौता भी लगभग हो चुका था।इसी बीच भू गांव के ठेकेदार हथियारों सहित मौके पर पहुंचे और समझौता नहीं करने की बात कहकर टैंकर संचालकों को भगाने का प्रयास किया। भू सीटीएफ पर सिक्योरिटी गार्ड के रूप में तैनात सत्तार खां ने बताया कि ठेकेदार के आदमियों ने जबरदस्ती साइट में घुसने का प्रयास किया और इस दौरान उन्होंने हवाई फायर भी किया और तलवारें भी निकाल लीं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचती आरोपी फरार हो गए।

परस्पर मामले दर्ज

खुहड़ी थानाधिकारी नंदाराम ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मुकदमे दर्ज करवाए हैं। हीरदान निवासी भू ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि भू सीटीएफ पर पहुंचने पर बहादुर खां वगैरह ने उनके साथ मारपीट की। वहीं बहादुर खां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि हीरदान वगैरह ने मौके पर पहुंचकर टैंकर संचालकों व कंपनी के कर्मचारियों के साथ मारपीट की।

बढ़ रहे हैं विवाद

जिले में पवन ऊर्जा संयंत्रों को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में आए दिन विवाद हो रहे हैं। पानी के टैंकर लगवाने, गाडिय़ां लगवाने, सिक्योरिटी में आदमी लगवाने व पवन ऊर्जा साइट पर चोरी होने को लेकर ग्रामीणों में झड़पें होना आम बात हो गई है। ग्रामीणों के अनुसार इस प्रकार हो रहे विवाद से जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बिगड़ रही है।

गोरी मैम से हुआ इश्क, इंडिया आ देसी बाबू ने रचाया ब्याह!

जोधपुर. वे वाशिंगटन में एक साथ काम करते थे। एक दूसरे से नजरें मिलीं। बस, जीवन भर साथ निभाने का संकल्प कर लिया। बात जोधपुर के अमित व्यास व वाशिंगटन की कॉलिन की है। 
दोनों ने शुक्रवार को बी रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में हिंदू रीति से शादी कर ली। अमित इन दिनों वाशिंगटन में इंटरनेशनल टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट में अधिकारी है और कॉलिन वहीं फॉक्स न्यूज चैनल में एडिटर है।
शाम को कॉलिन व अमित बग्घी में सवार होकर जालोरी गेट से पांचवीं रोड पहुंचे। यहां पर अमित घोड़ी पर सवार होकर और कॉलिन बग्घी में बैठ मैरिज गार्डन पहुंचे। परंपरागत तोरण की रस्म हुई। इस मौके पर दूल्हे के परिजन व दुल्हन के परिचित उपस्थित थे।

पार्षदों ने बैठक का किया बहिष्कार



पार्षदों ने बैठक का किया बहिष्कार


कांग्रेसी बाहर निकले जबकि दो भाजपाई पार्षद बोर्ड के समर्थन में बैठे रहे


बैठक शुरू होते ही १८ निकले बाहर, नगरपालिका प्रशासन व बोर्ड पर लगाए आरोप


जैसलमेरनगरपालिका सभाकक्ष में शुक्रवार को जैसे ही बैठक शुरू हुई पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया। विरोध कर रहे पार्षदों ने नगरपालिका आयुक्त पर आरोप लगाए और बैठक कक्ष से बाहर निकलकर बैठक का बहिष्कार किया। इस दौरान सभाकक्ष में 11 पार्षद व मनोनीत पार्षद बैठे रहे और नगरपालिका अध्यक्ष अशोक तंवर की अध्यक्षता में बैठक जारी रही। वहीं भाजपा के दो पार्षद भी बोर्ड के समर्थन में बैठक में उपस्थित रहे।

शुक्रवार को नगरपालिका की आम बैठक जैसे ही शुरू हुई पार्षद खीमसिंह, मेघराजसिंह व गिरीश व्यास ने आयुक्त पर बैठक की कार्रवाई में मनमर्जी से संशोधन करने के आरोप लगाए। पार्षदों ने कहा कि बैठक में जो भी विरोध जताया जाता है उसे कार्रवाई में हटा दिया जाता है और प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास बता दिया जाता है। धीरे-धीरे बात बिगड़ती गई और करीब 18 पार्षदों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया। ये पार्षद इस संबंध में कलेक्टर से भी मिले और अपना विरोध दर्ज करवाया।

भाजयुमो अध्यक्ष व प्रतिपक्ष नेता बोर्ड के पक्ष में : आमजनता से जुड़े मुद्दों को लेकर 18 पार्षदों ने बहिष्कार किया वहीं उनका समर्थन भाजपा विधायक छोटू सिंह भाटी ने भी किया। लेकिन भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष व प्रवक्ता दलपत मेघवाल और प्रतिपक्ष के नेता हरिसिंह सोढ़ा बोर्ड के पक्ष में अंदर ही बैठे रहे। नगरपालिका परिसर में हुए विवाद में यह बात भी चर्चा का विषय बनी रही कि आखिर भाजपा के पार्षद कांग्रेस के बोर्ड का समर्थन क्यों कर रहे हैं।

तानाशाही चल रही है

पार्षद खीमसिंह ने बोर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान में नगरपालिका में हिटलरशाही चल रही है। तानाशाही के चलते मन मुताबिक एजेंडे और बैठक में लिए गए प्रस्तावों में संशोधन कर दिया जाता है। बैठक का बहिष्कार करने वालों में 12 पार्षद कांग्रेस के थे जो अपने ही बोर्ड का विरोध कर रहे थे।

इन्होंने किया बहिष्कार

खीमसिंह, सुमनकंवर, निशा भाटी, प्रभा व्यास, नाथूराम, शांति चूरा, मेघराजसिंह, सायरा, प्रतापचंद खत्री, दरिया देवी, आनंद केवलिया, गिरीश व्यास, गवरी देवी, पुष्पा, विमला खत्री, मीना भाटी, रेखा कंवर व मगन सैन शामिल थे।

आइये जाने वर्ष 2012 में केसा रहेगा कुम्भ राशी ( गू, गे, गो, सा , सि, सु, से, सो , द ) का राशिफल—-

आइये जाने वर्ष 2012 में केसा रहेगा कुम्भ राशी ( गू, गे, गो, सा , सि, सु, से, सो , द ) का राशिफल—-

Pt. DAYANANDA SHASTRI;
पंडित दयानन्द शास्त्री-
M--09024390067 & 09711060179 


2012 का यह राशिफल चन्द्र राशि आधारित है और वैदिक ज्‍योतिष के सिद्धान्‍तों के आधार पर तैयार किया गया है।
आइये जाने कुम्भ राशी की विशेषताएं—कुम्भ राशि के लोग दार्शनिक, उदार और अत्यधिक सहानुभूति रखने वाले होते हैं. यह एक शिक्षक, लेखक ,लेक्चरर के रूप में पैदा होते हैं यह बुद्धिमान, स्मृति में अच्छे और तथ्यों के साथ निपटने में सक्षम होते हैं..शारीरिक रूप से आप लंबे, दुबले, सुन्दर, आकर्षक हैं और शिष्टाचार वाला व्यव्हार रखते हैं. आपके गाल सुंदर व होंठ उभरे होते है शनि चौथे भाव में स्थित होने के कारण छाती कम चौडी़ और कमजोर होती है.
कुंभ दोस्त बनाने में जल्दी करते हैं. आप जल्द ही गुस्सा और चिड़चिड़ा जाते हैं लेकिन आप का क्रोध जल्द शांत हो जाता है. आप एक अच्छे वक्ता और बातूनी होते हैं. कभी कभी आपका व्यवहार कायरता से भरा लगता है.शुरू में आप अपनी प्रतिभा को व्यक्त करने में शरमाते हैं. आपको अपने परिवार से ज्यादा सुख नहीं मिलता.आपकी राशि के स्वामी शनि हैं. आप एक सफल ठेकेदार, बिल्डर, चमड़े के उद्योगपति, यात्रा एजेंटों, मोटर पार्ट्स उद्योग, आदि के मालिक बन सकते हैं आप सरकारी विभागों में भी सफल हो सकते हैं.
वर्ष 2012 में कुम्भ राशि की आर्थिक वित्तीय स्थिति—-
जनवरी 2012 to मार्च 2012 –कुंभ राशि के व्यक्ति अपने आप ही धनी हो जाते हैं क्योंकि दूसरे भाव का स्वामी गुरू है. इस अवधि में आप विलासिता के आदी हो सकते हैं. धन भाव का स्वामी तीसरे भाव में स्थित है इसके कारण आपको अपने भाई- बहनों से भी आर्थिक रूप से लाभ प्राप्त होगा. इस तिमाही में आर्थिक स्थिति अच्छी रह सकती है. आपको सरकारी सहयोग से धन की प्राप्ति भी हो सकती है जिसके लिए आपको अधिक प्रयास करने की आवश्यकता नहीं है.
अप्रेल 2012 to जून 2012 —यह समय आर्थिक रूप से अधिक भाग्यशाली नहीं है. इस अवधि में पैसे और वित्त के मामले में सावधानी बरतने कि आवश्यकता है. सूर्य का धन भाव में होने के कारण, अधिकारियों द्वारा आर्थिक घाटा हो सकता है. परिश्रम और प्रयास द्वारा आप सफलता और धन प्राप्त कर सकते हैं. आर्थिक स्थिति का सबल होना आपकी जन्म कुंडली पर निर्भर करेगा. बुध की उपस्थिति के कारण, आप दान और नैतिक उद्देश्यों पर पैसा खर्च कर सकते हैं . आप अपने ज्ञान के माध्यम से धन अर्जित करेंगे.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 –पैसे और लाभ के मामले में इस राशि के लिए सबसे प्रभावी ग्रह गुरू है. इसलिए, कुंभ राशि में से अधिकांश धनी पैदा होते हैं. इस तिमाही के दौरान आपको अपनी खुशी के लिए पैसा खर्च करना होगा. आप अपने े खर्च में मितव्ययी होंगे. कार डीलरों और संपत्ति के ख़रीद-फरोखत के लिए समय अनुकूल है. इसके अलावा, कमीशन एजेंट का कार्य करने वालों कि आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहेगी.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 — शनि कुंभ राशि का स्वामी है जो भाग्य भाव में उच्च राशि में स्थित है. इस कारण यह संकेत मिल रहे हैं की कुंभ राशि के लिए यह समय अनूकुल होगा. इसके साथी यह वर्ष सभी पहलुओं में भाग्यशाली होगा. इस अवधि में जो लोग धर्मार्थ संस्था कि योजना बना रहे हैं वह सफल हो सकते हैं. माता से आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है. संपत्ति सौदों और वाहनों के माध्यम से कमाई के लिए यह तिमाही शुभ रहेगी.
ये करें उपाय :— यह साल धनार्जन के लिए भाग्यशाली है. जो लोग व्यवसाय और व्यापार के काम में लगे हुए हैं उनके लिए समय अच्छा रहेगा. आप अपने ज्योतिषी कि सलाह के बाद पीला पुखराज पहन सकते हैं.

2012 में कुम्भ राशी की व्यापारिक एवं व्यावसायिक स्थिति—-
जनवरी 2012 to मार्च 2012 –कुंभ राशि के लोगों का कैरियर और व्यापार का स्वामी मंगल ग्रह है. अधीकतर कुंभ राशि के लोगों को शाररिक मेहनत वाले काम करने ज्यादा पसंद आते हैं. इस तिमाही आप व्यवसाय के लिए विदेश यात्रा कर सकते हैं. आप यात्रा पर राजनयिक मिशन पर भी जा सकते हैं. आपको इस समय अच्छा अवसर प्राप्त हो सकता है और आपको प्रसिद्धि भी मिल सकती है.
अप्रेल 2012 to जून 2012 — इस तिमाही के दौरान आपको अपने जीवन साथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा वह आपके काम में मदद भी कर सकते हैं. जो लोग साझेदारी कारोबार में हैं उन्हें अपने कैरियर में बढ़त हासिल होगी और आर्थिक लाभ भी होगा. सहकारी उद्यम में कार्यरत लोगों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा. आप अपने कौशल द्वारा उद्देश्य को हासिल करने के लिए लोकप्रिय हो सकते हैं. जो लोग दार्शनिक या मनोविज्ञान से जुड़े हुए हैं वह तिमाही की दूसरे भाग में अच्छा करेंगे और अपने कैरियर और लोकप्रियता को प्राप्त कर सकेंगे.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 — कैरियर के लिए समय अनुकूल नहीं है. नुकसान होने कि भी संभावना दिखाई दे रही है. आप पदोन्नति प्राप्त कर सकते हैं लेकिन यह अस्थाई तौर पर हो सकता है. परेशानियां बढ़ सकती हैं जिस कारण हताशा बढ़ सकती है. जो लोग शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहें हैं वह अपने उद्देशों में सफल हो सकते हैं समय अनुकूल है . तिमाही की दूसरे भाग में अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 —यह समय आप अपनी ताकत अपने कैरियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने में लगा सकते हैं. दसवें भाव का स्वामी बली अवस्था में स्थित है इस कारण आपके ग्रह भी आपके पक्ष में हैं और आपकी ऊर्जा को सही दिशा में लगाने का प्रयास करेंगे. आपको सम्मान और आदर मिलेगा. आपके विचारों का परिवर्तन आपके कैरियर के विकास में बाधा ला सकता है. वैज्ञानिकों और तकनीशियनों के लिए समय अनुकूल है. मंगल का बली होना आपको ऊर्जा देता है इस कारण आप साहसिक कदम उठा सकते हैं.सितारे काफी अनुकूल हैं, बस विनम्र होना और साधारण जोखिम लेना ताकि आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. ध्यान रखें कि आप कामयाब होंगे. समय अनुकूल है अत: उचित प्रकार से इस समय का उपयोग करें. स्थायी कैरियर के लिए मंगलवार को मूंगा धारण करें.
2012 में कुम्भ राशी का स्वास्थ्य —
जनवरी 2012 to मार्च 2012 — इस तिमाही के दौरान स्वामी ग्रह शनि उच्च स्थान पर स्थित है. जो यह दर्शता है कि आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और आप तंदरूस्त महसूस करेंगे. यदि आप फेफड़ों से संबंधित समस्या ग्रस्त हैं तो आपको सावधान रहना होगा. इस अवधि में सेहत अच्छी बनी रहेगी. शराब या अन्य मादक पदार्थों से बचने की सलाह दी जाती है.
अप्रेल 2012 to जून 2012 —- बुध ग्रह आपकी राशि में स्थित है इसके प्रभाव स्वरूप इस अवधि के दौरान दिमागी परेशानियां बढ़ सकती हैं. आपको कुछ श्वास संबंधी बीमारी हो सकती है. गोचर में मंगल की स्थिति के कारण इस समय महिलाओं को कुछ मासिक धर्म संबंधी समस्याओं से गुजरना पड़ सकता है. त्रिदोष (वात, पित्त और कफ )का असंतुलन रोगों का मुख्य कारण हो सकता है.आप के साथ वात अधिक और पित्त कम हो सकती है जिस कारण जोड़ों में दर्द, पेट संबंधी विकार और निर्जलीकरण जैसी समस्या का सामना करना होगा.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 — इस अवधि में बुध के बुरे प्रभाव स्वरूप आप मानसिक और शारीरिक रूप से प्रभावित हो सकते हैं. मानसिक तनाव या माइग्रेन के दर्द से पीड़ित हो सकते हैं. इस तिमाही के दौरान आप आलसी और निष्क्रिय महसूस कर सकते हैं. श्वास संबंधी समस्या आपकी चिंता का कारण बन सकती है. इस तिमाही के लिए आपको तनाव से बचने का सुझाव दिया जाता है.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 — यह समय पिछली तिमाही के कठिन समय से उबरने का समय है. गोचर में शुक्र का सातवें भाव में स्थित होना बिमारी के कारण पौरूष कि कमी या उसकी अधिकता का कारण बन सकता है. सूर्य का आठवें भाव में होने के कारण चेहरे और सिर पर घाव होने कि संभावना को दर्शाता है. कुल मिलाकर, यह अंतिम तिमाही का समय मिला जुला रहेगा. यदि चंद्रमा जन्म कुंडली में बली अवस्था में स्थित है तो आप सभी मुसीबतों से जल्द ही बाहर आ जाएंगे.
2012 में कुम्भ राशी के प्रेम/प्यार और अन्य सम्बन्ध–
जनवरी 2012 to मार्च 2012 — शनि आपका स्वामी ग्रह और वायु राशि तत्व है. कुंभ एक मित्र पूर्ण व्यवहार वाली राशि है. कुंभ राशि के लोगों के लिए प्रतिबद्धताओं को निभाना मुश्किल होता है. यह एक की तुलना में कई दोस्त बनाना पसंद करते हैं. इस अवधि के दौरान, आप अपने परिवार से दूर विवाहेतर संबंधों का आनंद ले सकेंगे. प्रेम संबंधों के कारण आप अपनी प्रतिष्ठा खराब कर सकते हैं.
अप्रेल 2012 to जून 2012 —- कुंभ राशि के व्यक्तियों का अपारंपरिक व्यवहार लोगों को परेशान कर सकता है. यह उन कार्यों को भी कर लेते हैं जिनके लोग केवल सपने ही देखते हैं. यह सलाह या चेतावनी पर ज्यादा ध्यान नहीं देते. आपको धैर्य और समझ की बहुत जरूरत है और एक ऐसे साथी की आवश्यकता है जो आपकी समझ को विकसित कर सके, आपका ध्यान रख सके. इस तिमाही के दौरान आप अपने जीवन साथी के साथ यात्रा पर जा सकते हैं. जीवन साथी आपके प्रति समर्पित रहेगा.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 —– कुंभ राशि वाले जीवन को सामान्य तरह से जीते हैं और प्रेम में विश्वास रखते हैं. वे आम घटनाओं पर उत्साहित नहीं होते. इस अवधि के दौरान आपका साथी आपका पिछा कर सकता है, आपके प्यार पर नजर रखी जा सकती है. अपने दोस्तों से सावधान रहें जो आप को गुमराह कर सकते. हमेशा ं कुछ मामलों को हल्के में लेना अच्छा नहीं है. कुछ मामले संवेदनशील और गंभीर भी हो सकते हैं ध्यान रखें.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 — प्यार और रिश्तों के मामले मे कुंभ राशि के लिए यह समय उचित है. जब समय उचित होता है तो विचार भी अच्छे होते हैं और अच्छे विचार एक सही निर्णय को जन्म देते हैं अत: इस उचित समय का पूर्ण उपयोग करने का प्रयास करें और नए संबंधों कि शुरूवात करें.इस तिमाही के दौरान आप विवाह के बारे में सोच सकते हैं. शुक्र आपकी राशि पर दृष्टि रखे हुए है इसके प्रभाव से आप कामुक और आकर्षक हो सकते हैं.
2012 में कुम्भ राशी की पारिवारिक/फेमिली स्थिति—
जनवरी 2012 to मार्च 2012 —कुंभ राशि वाले पति और पत्नी के रूप में समर्पित होते हैं. आप लोग अपने माता पिता से बहुत अधिक लगाव रखते हैं. लेकिन, दुर्भाग्य से इस समय माता – पिता का स्वास्थ्य खराब रहेगा जो आपके लिए चिंता का कारण बनेगा. आपके पिता से संबंधों में कुछ अलगाव हो सकता है. आपके पिता विदेश जाने की योजना बना सकते हैं.
अप्रेल 2012 to जून 2012 —- आपके परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. परिवार में कोई समारोह या उत्सव का आयोजन किया जा सकता है. परिवार में होने वाले विवाह के आयोजन में सभी सदस्य एक साथ शामिल होंगे. जीवन साथी के साथ समय न बिताने के कारण एक दूसरे से अनबन हो सकती है. आपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बहुत व्यस्त रहेंगे. इस अवधि के दौरान आप अपने भाइयों और बहनों आप के साथ जुडे़ रहेंगे ओर प्रेम बढ़ेगा.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 – — इस समय आपके परिवार में स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ सकती है. कठिन समय में माता पिता से अच्छा समर्थन मिल सकता है. जीवन साथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. जीवन साथी का समर्थन आपको खूशी प्रदान करेगा. इस तिमाही आपके भाई या बहन विदेश यात्रा पर जा सकते हैं.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 — आपके पिता आपके द्वारा किए हुए कार्यों से और दिल से किए समर्थन और समर्पण से प्रसन्न होंगे. आप अपने छोटे भाइयों और बहनों के साथ मिलकर व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. तिमाही की दूसरी छमाही में, आपके अपने भाइयों और बहनों के साथ अनभन हो सकती है. इससे आपको ही नुकसान होगा इसलिए हो सके तो गुस्से और ईर्ष्या पर काबू रखें और इससे बचें. आपके पिता का स्वास्थ्य खराब हो सकता है, पिता के स्वास्थ्य का उचित ध्यान रखने कि आवश्यकता है.

वर्ष 2012 में कुम्भ राशी का मासिक भविष्य/राशिफल—

जनवरी राशिफल- साल की शुरुआत आपके लिए थोड़ी निराशाजनक रहने वाली है. शत्रु पक्ष की ओर से आपके खिलाफ षड़यंत्र किया जा रहा है, सावधानी की दरकार है. बॉस से मतभेद हो सकता है. संतान की ओर से भी कष्‍ट मिलने के योग हैं. माता-पिता के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर भी चिंताएं बनी रहेंगी.

फरवरी राशिफल- आय में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. किसी का अडि़यल रवैया आपको खिन्‍न कर सकता है. अपना कीमती सामान संभाल कर रखें, उसके खोने या चोरी होने के संकेत हैं. भाग्‍य आपके साथ नहीं है, इसलिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी.

मार्च राशिफल- 15 तारीख से पहले कोई नया काम शुरू न करें. महीने के दूसरे पखवाड़े में आपके लिए हालात बदलने वाले हैं. कहीं दूर से मिला कोई शुभ समाचार मिल सकता है. रुका हुआ धन आएगा. कानूनी पेंच आपको थोड़ा परेशान कर सकते हैं. नकारात्‍मक लोगों से दूर रहें. विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता मिलेगी.

अप्रैल राशिफल- कोई आपका अपना बन आपको धोखा देने का विचार बना रहा है. इस महीने आपके लिए आय के नए स्रोत खुलेंगे. नौकरी में प्रगति के योग हैं. हालांकि कुछ लोगों के लिए यह इच्‍छानुसार नहीं होंगे. जीवनसाथी एक मजबूत स्‍तंभ की तरह आपके साथ रहेगा.

मई राशिफल- समय अनुकूल है, इसका लाभ उठाइए. कामयाबी के लिए नयी सोच की दरकार है. संतान की ओर से कष्‍ट हो सकता है. जीवनसाथी से आपसी विवाद के चलते परेशानी रहेगी. अधिकारियों से संबंधों का फायदा होगा. नौकरीपेशा लोगों के लिए समय सामान्‍य है. स्‍वास्‍थ्‍य का घ्‍यान रखें.

जून राशिफल- देवयोग से बनते काम बिगड़ेंगे. साहित्यिक क्षेत्र के लोगों के लिए समय बहुत अच्‍छा है. आपको मेहनत का फल मिलेगा. नयी नौकरी के अवसर हैं. शिक्षा के लिए विदेश से बाहर जाने का योग है.

जुलाई राशिफल- सामान्‍य महीना है. किसी भी कागज पर दस्‍तखत करने से पहले उसकी अच्‍छी तरह पड़ताल कर लें. आलस्‍य से दूर रहें. माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्‍त करें. मित्रों की सहायता से कई काम बनेंगे.

अगस्त राशिफल- न उधार दें और न लें. आप मानसिक रूप से बहुत सुद्ढ़ महसूस करेंगे. धन आने के नए रास्‍ते खुलेंगे. सेहत की बेहतरी के लिए बाहर खाने से बचें. सूर्योपासना के लाभ होगा.

सितम्बर राशिफल- यह महीना आपके आने वाले जीवन की दिशा निर्धारित करने वाला है. सोच-समझकर फैसला लेना ही बेहतर रहेगा. नया व्‍यवसाय शुरू करने में मित्रों की सहायता लेने से फायदा होगा. स्त्रियों के समय बहुत अच्‍छा है. संतान सुख प्राप्ति के योग हैं.

अक्टूबर राशिफल- भौतिक सुखों में वृद्धि होगी. आय के नए स्रोत खुलेंगे. नौकरी या व्‍यवसाय के सिलसिले में शहर से बाहर जाने के योग हैं. पुरानी परेशानियां अब अलविदा कहने को हैं. नए संपर्कों से लाभ होगा.

नवम्वर राशिफल- यातायात नियमों का पालन करें. तेज वाहन चलाना बहादुरी का काम नहीं है इस बात का ध्‍यान रखें. निवेश के लिए उत्‍तम समय है. सोने की खरीददारी से भविष्‍य में लाभ होगा. अपनी योजनाओं को अमली जामा पहनाने का माकूल समय है.

दिसम्बर राशिफल- छोटी-मोटी समस्‍याओं को हटा दें तो समय आपके साथ है. सार्वजनिक मोर्चों पर आपकी प्रतिष्‍ठा में इजाफा होगा. 15 तारीख के बाद परिवारजनों से विवाद हो सकता है. दूसरे के पक्ष को अच्‍छी तरह सुनकर ही कोई फैसला लें.


नए साल में हर रोज उगते सूरज को इस मंत्र से करें प्रणाम..होगा भाग्योदय

सूर्य प्राण शक्ति देने वाले देवता हैं। हिन्दू धर्म के पंचदेवों सूर्य, शिव, शक्ति, श्री गणेश, विष्णु में सूर्य ही ऐसे देवता माने जाते हैं, जो हर दिन हर प्राणी और प्रकृति जगत की क्रियाओं और कार्य के साक्षी हैं।  
रविवार को सूर्य पूजा का विशेष दिन होता है। धार्मिक मान्यताओं में सूर्य बल, यश, निरोगी जीवन के साथ सौंदर्य देने वाले देवता भी हैं। इस कारण शक्ति और स्वास्थ्य के लिए हर रोज भी सूर्य उपासना का महत्व बताया गया है। इस तरह जीवन में वास्तविक सुंदरता यानी चेहरे के साथ सुंदर मन पाने के लिए भी सूर्य उपासना शुभ मानी गई है, क्योंकि निरोगी तन, मन ही आत्मविश्वास बढ़ाकर कामयाबी तय करता है।

इस बार नए वर्ष का आगाज भी रविवार के साथ हो रहा है। इसलिए इस दिन व पूरे साल की हर सुबह उगते सूरज को शास्त्रों के विशेष मंत्र के साथ प्रणाम करना भाग्य के साथ भविष्य संवारने वाला साबित होगा। जानते हैं यह विशेष सूर्य मंत्र और सरल पूजा विधि -

- रविवार या हर रोज सुबह सूर्योदय के पहले जागकर स्नान करें। सफेद व स्वच्छ वस्त्र पहनें।

- सूर्य के उदय होने पर पूर्व दिशा की ओर मुख कर गंगा जल से अर्घ्य दें।

- घर या किसी मंदिर में सूर्य की प्रतिमा की पंचोपचार पूजा करें।

- पूजा में खासतौर पर सूर्य को गंध या लाल चंदन, लाल रंग के फूल, अक्षत चढ़ाकर धूप और दीप जलाकर आरती करें।

- सूर्य अर्घ्य व सूर्य पूजा में इस सूर्य मंत्र का स्मरण करें -

नमामि देवदेवशं भूतभावनमव्ययम्।

दिवाकरं रविं भानुं मार्तण्डं भास्करं भगम्।

जय लोकप्रदीपाय जय भानो जगत्पते।

जय कालजयानन्त संवत्सर शुभानन।।

फेंगशुई टिप्सः जिंदगी की हर मुश्किल दूर करें इस तरह

फेंगशुई वास्तु शास्त्र का ही एक रूप है। फेंगशुई से मिलती-जुलती कई बातें भारतीय वास्तु शास्त्र में भी है। फेंगशुई बिना तोड़-फोड़ आपके घर को वास्तु सम्मत बना देता है। फेंगशुई की कुछ टिप्स नीचें दी गई हैं। इनसे आप सुख-समृद्धि पा सकते हैं-  
1- घर में जो घडिय़ां बंद पड़ी हों, उन्हें या तो घर से हटा दें या चालू करें। बंद घडिय़ां हानिकारक होती हैं। इनसे नकारात्मक ऊर्जा निकलती है।

2- फेंगशुई के अनुसार घर के पूर्वोत्तर कोण में तालाब या फव्वारा शुभ होता है। इसके पानी का बहाव घर की ओर होना चाहिए न कि बाहर की ओर।

3- घर को नकारात्मक ऊर्जा से मुक्त रखने के लिए पूर्व दिशा में मिट्टी के एक छोटे से पात्र में नमक भर कर रखें और हर चौबीस घंटे के बाद नमक बदल दें।

4- अपने ऑफिस में पूर्व दिशा में लकड़ी से बनी ड्रैगन की एक मूर्ति रखें। इससे ऊर्जा एवं उत्साह प्राप्त होगा।

5- घर या दफ्तर में झाड़ू का जब इस्तेमाल न हो रहा हो, तब उसे नजऱों के सामने से हटाकर रखें।

6- यदि घर का मुख्य द्वार उत्तर, उत्तर-पश्चिम या पश्चिम में हो तो उसके ऊपर बाहर की तरफ घोड़े की नाल लगा देना चाहिए। इससे सुरक्षा एवं सकारात्मक ऊर्जा मिलती है।

7- कमरों में पूरे फर्श को घेरते हुए कालीन आदि बिछाने से लाभदायक ऊर्जा का प्रवाह रुकता है।

मायड़ भासा हेताळुआं नै नूवैं साल रा घणां घणां रंग!


भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति, बाड़मेर


नूवैं साल री नूईं आसा ।
मान पावै मायड़ भासा ।।
आओ आपां अलख जगावां ।
दिल्ली नै पोस्काट पुगावां ।।
*
मायड़ भासा हेताळुआं नै नूवैं साल रा घणां घणां रंग!
*अरजवन्त*

खड़ताल का जादुगर सदीक खान


खड़ताल का जादुगर सदीक खान

बाड़मेर पिश्चमी सीमावर्ती बाड़मेर जिले की लोक गायिकी ने थार की थळी के इस क्षैत्र की ख्याति सात समुन्द्र पार पहुचांई है।थार की थळी के लाल मांगणियार जाति के लोक गायको ने अपनी सुर साधनां के लिए ऐसे पारम्परिक वाद्य यत्रों का प्रयोग किया है जो अनुठेपन के कारण कला साधको को रोमांचित कर देते हैं।लोक गायकी के सरताज सदीक खान ने ऐसे पारम्परिक वाद्य यंत्र खड़ताल का आविश्कार कर अपने फन की विश्व भर में धूम मचा दी थी।खड़ताल का जादू संगीत प्रेमियो के सिर च कर बोला। खड़ताल ने सदीक की ख्याति में चार चॉद लगा दिए ं।खड़ताल ने सदीक को तथा सदीक ने खड़ताल को अमर कर दियां।

बाड़मेर जिले के शिव तहसील के झॉपली में जन्में सदीक ने अपने बचपन में लोक गययिकी में महारत हासिल कर ली थी।उन्होने लोक सगींत को गली कुच्चो से उठाकर सात समुन्द्र पार पंहुचाया ।सदीक का परिवार सदियो से गांव के उच्च घरानो में लोक गीतसंगीत की महफिले सजा कर जीवन निर्वाहन करते। यजमानी के साथसाथ शादी विवाह सगाई एवं अन्य समारोह में लोक गीत संगीत के जरिए दो वक्त की रोटी परिवार को मुहैया कराते थे।मंगत की बैशाखी पर लोक गायकी टिकी थी।

बचपन से ही सदीक अपने पिता के साथ झॉपली एवं शिव के विभिन्न ठिकानो पर गा बजा कर लोक गायिकी तथा वादय में दक्षता हासिल कींउनके पिता की सारंगी,तन्दुरा,कमायचा,और खड़ताल बजाने में ख्याति क्षैत्र में अर्जित की थी।अपने पूर्वजो की इस विरासत को सदीक ने जिस मनोयोग ,साधना,और समर्पित भाव से अंगीकार किया उसके परिणामस्वरुप उनकी खास पहचान बनी।सदीक अनप अवश्य था मगर लोक गीत ,संगीत ओैर वाद्य के ज्ञान का समृद्ध भण्डार था।
ोलकक,सारंगी,तन्दुरा,कमायचा ,रावणहत्था, तथा खड़ताल बजाने के फन में माहिर थे।साथ ही सैकड़ो लोक गीत कंठस्थ थे वहीं सैकड़ो लोक गीतो के रचयिता थे जिसमें उनके द्घारा रचे लोक गीत नीम्बुड़ानिम्बुड़ा ने कई कीर्तिमान स्थापित किए।

सदीक और खड़ताल एक दूसरे के पर्याय थे। खड़ताल बजाने में उनका कोई सानी ना था।खड़ताल बजाने में उनको उच्च कोटि की दक्षता हासिल थी।लोक संगीत की महफिलें सदीक के बिना अधूरी लगती थी।खास अंदाज में खड़ताल बजाने की दक्षता के कारण वे कई अन्तराश्टिृय समारोहो की शान बनकर थार को ख्याति दिलाइ्रं।जल्द सदीक खड़ताल के जादुगर के रुप में चर्चित और ख्यातिनाम हो गए।खड़ताल से इन्हे लोकप्रियता और सम्मान मिला।
छः से आठ ईंच लम्बी और डेदो ईंच चौड़ी साधरण सी दिखने वाली लकड़ी की दो पटियां जब सदीक के हाथो से बजती संगीत प्रेमी झूम उठतेंसदीक जब हाथ के अंुठे के आन्तरिक भाग एवं दूसरी चारों अंगुलियों में हथेली के बीच खड़ताल रखकर अंगुलियों के बल अधखड़ा हो कर झूमता हुआ खड़ताल बजाता तो वह सब कुछ भूल कर उसी में खो जाते थे।सुर और गीतों के स्वर जितने तेजी से साथी गायको के कण्ठ से निकलते उससे कहीं तेज गति से सदीक के हाथो से खड़ताल बजतीं। सुरीले मनमोहक लोक गीतों को जब सदीक की खड़ताल का साथ मिलता संगीत प्रेमी झूम उठतें।
सदीक ने खड़ताल का जादु सात समुन्द्र पार अमेरिका,अजे्रटिना,आस्टेृलिया,जापान, रुस सहित कई देशो में लोक गीत संगीत की स्वर लहरियॉ बिखेर कर परचम लहराया।पिश्चमी राजस्थान के लोक गीत संगीत को नई उॅचाईयां देने वाले सदीक को केन्द्रिय संगीत नाटक अकादमी ने दस हजार रुपये का नकद पुरस्कार देकर उनकी साधना को सम्मान दिया।वहीं मध्यप्रदेश सरकार ने तुलसी सम्मान से 1989 -90 में सम्मानित किया।
प्रदेश स्तर पर कई र्मतबा सम्मानित हुए हैं सदीक खान।मंगत की बैशाखी पर टिकी लोक गायिकी तथा खड़ताल की स्वर लहरियों को विश्व भर में नई पहचान देने वाले सदीक के फ.न को उनके कई शार्गिद इागे बा रहे हैं। केसरिया बालम पधारो म्हारे देस,निम्बुडानिम्बूडा चिड़कली,कुरजां,गोरबधं जेसे सैकड़ों गीत जो सदीक ने गाए आज भी संगीत प्रेमियों के बीच खासे लोक प्रिय हैं सिदिक खान के गाए लोक गीतों की कैसेट सीडीयों की मांग बराबर बनी हुई हैं।
सदीक खान की जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में एक कार्यक्रम के दौरान तबीयत बिगड़ने से मार्च 2002 में मौत हो गई थीं।राजस्थानी लोक गीत संगीत को सादिक खान ने ना केवल नई उॅचाईयां प्रदान की बल्कि लोक गायिकी में दक्ष शार्गिद तैयार कर दिए।उनके शार्गिद अनवर खान,फकीरा खान,गाजी खान, साकर खान, परम्परागत लोक गायिकी को अन्तरराश्टिृय स्तर पर नई उॅचाईयां प्रदान कर रहे हैं।
सदीक खान के पुत्र समुन्द्र खान और शाकर खान लोक गायकी के जीते जागते उदाहरण हैं,खड़ताल बजाने में दक्ष समुन्द्र खान और ाकर खान लोक कला के सरक्षण के लिए स्वयं सेवी संस्था के माध्यम से पुरजोर प्रयास कर रहे हैं।समुन्द्र खान स्थानिय लोक कलाकारो के लिये विदेशो में कार्यक्रम तय कर उन्हें अवसर प्रदान कर रहे हैं।सादिक खान का पूरा परिवार लोक कला के संरक्षण में जुटा ह

शुक्रवार, 30 दिसंबर 2011

सेडवा में रात्रि चौपाल जिला कलेक्टर ने दिए समस्याओं के निराकरण के निर्दो


सेडवा में रात्रि चौपाल जिला कलेक्टर ने दिए समस्याओं के निराकरण के निर्दो 



बाडमेर, 30 दिसम्बर। चौहटन उपखण्ड के सेडवा मुख्यालय पर भाुक्रवार सायं जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने रात्रि चौपाल की। इस दौरान सेडवा सहित आसपास के गांवों से बडी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याएं चौपाल में प्रस्तुत की।

राजकीय माध्यमिक विद्यालय सेडवा में आयोजित चौपाल में जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने जन समस्याओं की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्दो दिए। चौपाल के दौरान सरदाराराम, खीयाराम, मोहनराम आदि ने विद्युत कनेकन के लिए डिमाण्ड नोट जारी करवाने का निवेदन किया, जिस पर जिला कलेक्टर ने डिस्कॉम के अधिकारियों को भाीध्र कार्यवाही के निर्दो दिए। राजकीय माध्यमिक विद्यालय सेडवा के प्रधानाध्यापक ने दुर्घटना की आांका के मद्दे नजर विद्यालय से गुजर रही 11 के.वी. विद्युत लाईन हटाने का अनुरोध किया। चौपाल के दौरान माधुराम ने खेतों में आवागमन के लिए रास्ता दिलाने तथा पूनमाराम ने विद्युत ट्रान्सफार्मर दिलाने की मांग की। इसी प्रकार लोगों ने सडक बनाने, बैंक ऋण स्वीकृत कराने, आंगनवाडी कार्यकर्ता का चयन करने, विद्यालय में अध्यापक लगाने, विद्यालय क्रमोन्नत करने सहित विभिन्न समस्याओं से जुडे आवेदन पत्र चौपाल में प्रस्तुत किए, जिस पर जिला कलेक्टर ने प्रस्तुत परिवेदनाओं की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्दो दिए।

जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए बरसाती जल संग्रहण के लिए खेतों में टांका निर्माण करवाने को कहा। साथ ही बरसात की सीजन में अधिकाधिक पौधे लगाने को आहवान किया। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने क्षेत्र में पेयजल की समस्या तथा राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना की कठिनाईयों की भी जानकारी दी। ग्रामीणों ने बीपीएल की सर्वे सूची के अद्यतन तथा इस सूची में भामिल करने की मांग की।

इस अवसर पर उप जिला प्रमुख गफूर अहमद, उपखण्ड अधिकारी चौहटन भांकरलाल समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

0-

99 साल के बुजुर्ग ने कहा, मुझे तलाक दो

लंदन
इटली का एक कपल तलाक लेने वाला दुनिया का सबसे उम्रदराज पति-पत्नी बनने का रेकॉर्ड बना सकता है। 99 वर्षीय बुजुर्ग को जब पता चला कि उनकी 96 वर्षीय पत्नी का 1940 में किसी और के साथ अफेयर चल रहा था तो उन्होंने तलाक के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।

वकीलों ने बुजुर्ग की पहचान एंटोनियो सी के रूप में की जब उसने इस साल क्रिसमस के कुछ दिन पहले तलाक की मांग की। 'द डेली टेलीग्राफ' की रिपोर्ट के मुताबिक काफी समय गुजर जाने के बावजूद एंटोनियो अपनी पत्नी रोसा सी के विश्वासघात से काफी आहत हैं और उन्होंने तलाक मांगा है।

रोसा ने सब कुछ स्वीकार कर लिया है लेकिन फिर भी वह पति को अपने फैसले पर दोबारा सोचने के लिए राजी नहीं कर सकी। रोम की अदालत की ओर से इस हफ्ते जारी किए गए दस्तावेजों के मुताबिक 1940 में अपने सीक्रेट अफेयर के दौरान महिला ने अपने प्रेमी को खत भी लिखे थे। वैवाहिक जीवन में 8 दशक से ज्यादा का समय गुजारने के बावजूद अब यह जोड़ा अलग होने की तैयारी कर रहा है। उनके 5 बच्चे और 12 नाती-पोते और एक प्रपौत्र भी है।

बना सकते हैं नया रेकॉर्ड
दोनों 1930 में उस समय मिले थे जब युवावस्था में एंटोनियो नेपल्स में एक अधिकारी के तौर पर नियुक्त हुए थे। यह मामला उम्रदराज दंपति के अलग होने का एक नया रेकॉर्ड कायम कर सकता है। इससे पहले का रेकॉर्ड ब्रिटेन के बेर्टी और जेसी वुड के नाम है, जब उन्होंने तलाक लिया था तो दोनों की उम्र 98 साल थी। इस जोड़े ने अपनी 36 साल पुरानी शादी का अंत 2009 में किया था।

मां पर की रकम खर्च, बेटी को किया अगवा

नई दिल्ली
दोस्त की पत्नी से उसे लगाव हो गया था। वह बीमारी पड़ी तो उसने उस पर 1 लाख की रकम खर्च कर उसे बचाया। बाद में जब उसने देखा कि वह महिला उसे इग्नोर कर रही रही है, तो उनसे उसकी बेटी को ही अगवा कर लिया। अब उसने शर्त रखी कि बेटी लेनी है तो पति को तलाक देकर चली आओ या एक लाख की रकम वापस करो। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बच्ची को बरामद कर लिया है और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह वारदात सेंट्रल दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में हुई। यहां पंजाबी बस्ती में दो दोस्त किराए पर साथ रहते थे। साल 2008 में एक की शादी पिंकी (बदला नाम) से हो गई। पिंकी के पति का दोस्त दाताराम इसके बाद भी उनके साथ ही रहता रहा। पिंकी को बेटी हुई। इस दौरान पिंकी को रीढ़ की हड्डी में टीबी हो गई। दाताराम ने रकम खर्च कर उसका इलाज कराया। इसके बाद पिंकी और उसके पति ने दाताराम को अलग कर दिया। वह पड़ोस में रहने लगा, लेकिन उसे यह बात बड़ी नागवार गुजरी। पुलिस के मुताबिक, उसे पिंकी से अलगाव सहन नहीं हो रहा था। उसे पिंकी के इलाज में खर्च की गई रकम भी वापस नहीं मिली थी।

बुधवार को पिंकी की एक साल की बेटी का अपहरण उनके घर से हो गया। पिंकी ने पुलिस को बताया कि अपहरण दाताराम ने किया है और उसने फोन पर यह भी कहा है कि बेटी वापस लेनी है तो या तो पति को तलाक देकर मेरे पास आए या एक लाख रुपये वापस कर दे। बेटी वापस लेने के लिए दाताराम ने पिंकी को लखनऊ आने को कहा। बाद में उसने कानपुर रेलवे स्टेशन पर आने के लिए कहा। पुलिस पिंकी के साथ कानपुर पहुंच गई। वहां दाताराम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बच्ची को बरामद कर लिया गया। अडिशनल पुलिस कमिश्नर देवेश श्रीवास्तव के मुताबिक, दाताराम (22) यूपी के बलरामपुर का रहने वाला है। वह आनंद पर्वत में नैपकिन बनाने वाली फैक्ट्री में नौकरी करता था।

इस गांव में साल भर हैंडपंप से निकलता है गरम पानी

मधेपुरा।। बिहार के पूर्वोत्तर भाग में स्थित मधेपुरा जिले में एक विचित्र गांव है जहां के हैंडपम्पों से पांच दशक से भी अधिक समय से गरम पानी निकलता है।  
जिले के पुरैनी इलाके के करीब ढाई हजार की आबादी वाले बालाटोला गांव में हैंडपम्पों से पूरे साल गरम पानी निकलना स्थानीय लोगों के लिए अचरज की बात नहीं है लेकिन बाहर से आने वाले लोग यह नजारा देख दांतों तले उंगली दबा लेते हैं।

अधिकारियों ने इस गांव के नीचे भूगर्भ में गंधक होने की संभावना जताई है। लेकिन, बसावट वाला इलाका होने के कारण अंग्रेजों के समय भी स्थानीय लोगों ने यहां पर जांच कार्य नहीं होने दिया था। स्थानीय विधायक सह मंत्री नरेंद्र नारायण यादव के भाई और गांव के बुजुर्ग गजेंद्र यादव कहते हैं कि जमीन के भीतर से गरम पानी निकलने की जानकारी के बाद अंग्रेज भी यहां आए थे। स्थानीय लोगों को भय था कि जमीन का कब्जा हो सकता है इसलिए यहां जमीन की जांच और खुदाई नहीं होने दी गई।

वैसे गांव से कुछ ही दूर पर स्थित कुओं और वहां के हैंडपम्पों से बिल्कुल सामान्य पानी निकलता है। जिलाधिकारी मिनहाज आलम कहते हैं कि उन्हें इस बारे में इसकी जानकारी है। गरम पानी के स्रोत का रहस्य का पता लगाने के लिए खनन विभाग और पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को पत्र लिखा गया है।

गांव की पहली महिला मुखिया शिवतारिणी देवी बताती हैं कि सर्दी हो या गरमी बारह महीने हैंडपम्प और कुंओं से गरम पानी निकलता है। इस गांव में वर्ष 1952 में ब्याह के बाद आई शिवतारिणी के अनुसार गांव में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है यहां न स्कूल है और न ठीक-ठाक स्वास्थ्य केंद्र।

बारहमासी गरम पानी के लिए प्रसिद्ध इस गांव में बारहमासी सड़कें भी नहीं है जबकि आलमनगर के विधायक नरेंद्र नारायण यादव का यही पैतृक गांव है। 70 साल के बुजुर्ग जोंगेंद्र यादव के अनुसार कुछ हैंडपम्पों का पानी सुबह-सुबह इतना गरम होता है कि स्नान भी नहीं किया जा सकता। यादव यहां से प्रमुख और मुखिया भी चुने जा चुके हैं। इसके अलावा विधायक के रूप में क्षेत्र का बीते 20 वर्ष से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

जैसलमेर पुलिस ने अपराधियो पर कसी नकेल,


जैसलमेर पुलिस ने  अपराधियो पर कसी नकेल, 

लम्बे समय से फरार एक सौ एक अपराधियों को   किया गिरफतार 

जैसलमेर जैसलमेर पुलिस ने इस वर्ष सघन अभियान चला कर लम्बे समय से फरार भागिदे एक सौ एक अपराधियों को गिरफ्तार कर सफलता की नई इबादत लिखी हें ,पुलिस अधीक्षक मानता विश्नोई के नेतृत्व में इस वर्ष  पुलिस कार्य योजना के तहत जिले के समस्त थानाधिकारियों को स्थाई वारण्टियों, उद्घोषित अपराधियों एवं भगौडों के खिलाफ एक अभियान चलाकर साल के अंत तक लम्बे समय से फरार अपराधियो को गिरफतार कर जेल में डाला गया। इस अभियान के तहत जिले में 101 स्थाई वारंटियों को गिरफतार किया गया जिनमे से 8 अपराधी अन्य जिले के थे, उनके जिला पुलिस द्वारा गिरफतार कर अन्य जिलो को सूपूर्द किया गया। इसके अलावा 08 भगोडो को गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया। जो भी काफी समय से फरार थे तथा 06 पीओएस को गिरफतार किया गया। इन सभी अपराधियो को गिरफतार करने के लिए काफी समय से प्रयास चल रहे थे। अपराधी पकड में नहीं आने के कारण इस साल अलग से अभियान चलाकर अपराधियो को गिरफतार किया गया। 
इसके अलावा जिला पुलिस द्वारा एक्शन प्लान के तहत इस साल 10 आपराधियो के विरूद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गई, जिनकी तडीपाड की कार्यवाही चल रही है तथा 14 अपराधियो के विरूद्ध राजपासा के तहत कार्यवाही की गई, जोकि अपने मायने में काफी अच्छी है। पुलिस द्वारा जिले में शांति बनाये रखने के लिए हर अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही कर सजा दिलवाने के प्रयास किये जा रहे है। पुलिस का जो धैय है ॔॔अमजन में विश्वास, अपराधियो में डर॔॔ इस धैय पर जिला पुलिस हमेशा से तत्तपर है, तथा जनता को परेशान करने व उनको नुकसान पहॅूचाने वाले हर अपराधी के विरूद्ध जिला पुलिस कार्यवाही करती है और करती रहेगी। 

ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं राजीव गांधी सेवा केन्द्र


ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं राजीव गांधी सेवा केन्द्र 


भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में एक ही स्थान पर मिल रही है कई सुविधाएं। 


बाड़मेर, 30 दिसंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत निर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हो रहे है। यहां महात्मा गांधी नरेगा योजना से संबंधित कार्य संपादित करने के साथ पोस्टआफिस एवं कापरेटिव बैंक की सुविधा उपलब्ध होगी। जिले की 380 में से 330 ग्राम पंचायतों में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का निर्माण पूरा हो चुका है। इनमें से करीब 200 ग्राम पंचायतों में राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में आमजन को सुविधाएं मिल रही है। 
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर डा.वीणा प्रधान ने बताया कि बाड़मेर जिले की 8 पंचायत समिति मुख्यालय पर भी भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र भाुरू हो चुके है। वहीं ग्राम पंचायत स्तर पर 12 भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में कापरेटिव बैंक स्थापित किए गए है। भोष भारत निर्माण राजीव गांधी केन्द्रों में जल्दी पोस्टआफिस एवं कापरेटिव बैंकों की भाखाएं स्थापित हो जाएगी। प्रधान के मुताबिक बाड़मेर जिले की बाड़मेर पंचायत समिति में 47, बायतू में 43, बालोतरा में 49, सिवाना 31, सिणधरी 40, िव 36, चौहटन 47, धोरीमन्ना की 40 ग्राम पंचायतों में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों का निर्माण कराया जा चुका है। जिला कलेक्टर के मुताबिक इन राजीव गांधी केन्द्रों को कंप्यूटर एवं इंटरनेट से जोड़ा जाएगा। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का स्थानीय स्तर पर फायदा मिल सकेगा। 
एक स्थान पर कई सुविधाएं: भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में एज्यूसेट/ग्राम सेट परियोजनाओं के लिए बैठक, प्रिक्षण, क्षमता विकास एवं वीडियो कांफ्रेसिंग आयोजित होगी। यहां बैंक/पोस्टआफिस की सुविधा के साथ महात्मा गांधी नरेगा योजना संबंधित कार्य जोब कार्ड के लिए आवेदन करना, रोजगार की मांग के लिए आवेदन करना, ग्राम पंचायत द्वारा कराए जाने वाले कार्यों की सूचना समेत कई महत्वपूर्ण कार्य संपादित होंगे। यहां एक ही स्थान पर महात्मा गांधी नरेगा योजना से संबंधित जानकारियां उपलब्ध होगी। भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों के भवनों में स्थापित नागरिक सेवा केन्द्र में पानी,बिजली के बिल जमा होने के साथ रेल, बस टिकट, जमाबंदी की नकल, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र एवं मूल निवास प्रमाण पत्र के साथ विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ उठाया जा सकेगा। 
लागत 12 से 25 लाखः बाड़मेर जिले में ग्राम पंचायत स्तर पर निर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर 12 से 15 लाख तथा पंचायत समिति स्तर पर प्रति केन्द्र 25 लाख रूपए खर्च हुए है। 
बिजली कटौती से प्रभावित नहीं होगा कामः जिले में प्रत्येक पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायत स्तर पर निर्मित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर मैसर्स राजस्थान इलेक्ट्रानिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट लिमिटेड ;रीलद्ध ने सोलर संयंत्र स्थापित किए है। रील अगले पांच वर्ष तक इसका रखरखाव भी करेगा। पंचायत समिति स्तर के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर 2.2 किलोवाट एवं ग्राम पंचायत स्तर पर 1.1 किलोवाट फोटो वाल्टिक सिस्टम स्थापित किया गया है। इससे प्रतिदिन अधिकतम छह घंटे तक विद्युतापूर्ति सुचारू रूप से हो सकेगी। 
आनलाइन सिस्टमः महात्मा गांधी नरेगा कार्यालय के रूप में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र नरेगा योजनान्तर्गत एमआईएस एवं आनलाइन इनफोरमोन सिस्टम से जुड़े होंगे। यहां प्रमुख सूचनाएं एवं आवेदन पत्रों की जानकारी कंप्यूटर पर उपलब्ध होने से आवयकतानुसार उनको डाउनलोड किया जा सकेगा। 
ग्रामीणों के लिए भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र वरदान साबित हो रहे है। यहां एक ही स्थान पर विभिन्न सरकारी योजनाओं संबंधित जानकारी के साथ नरेगा श्रमिकों को भुगतान,मजदूरी के लिए आवेदन तथा अन्य कार्य संपादित किए जा रहे है। 
डा.वीणा प्रधान,जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलेक्टर,बाड़मेर 
भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों की बदौलत ग्रामीणों को स्थानीय स्तर पर सरकारी योजनाओं से लाभांवित कराने की अनूठी पहल की भाुरूआत हुई है। यहां पानी,बिजली के बिल जमा करने की सुविधा मिलने के साथ बैंक एवं पोस्टआफिस की भाखाएं खुलने से आमजन को खासी सहुलियत होगी। 
छगनलाल श्रीमाली,अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी,बाड़मेर 
..........