शनिवार, 31 दिसंबर 2011

लोक कला की सौंधी महक ने मदमस्त किया पर्यटकों को ,...देखिये महाबार फेस्टिवल की खाश तस्वीरे





































देखिये महाबार फेस्टिवल की खाश तस्वीरे 

नव वर्ष पर महाबार डेज़र्ट फेस्टिवल आयोजित
लोक कला की सौंधी महक ने मदमस्त किया पर्यटकों को ,

बाड़मेर  वर्ष 2011 का आज अंतिम दिन है। इस वर्ष की विदाई और नववर्ष 2012 के स्वागत को लेकर शहर की विभिन्न होटलों और संस्थाओं की ओर से विभिन्न आयोजनों के साथ जश्न महाबार के धोरो पर मनाया गया । जिला पर्यटन उद्योग संघ ने शनिवार दोपहर बारह बजे से शाम छह बजे तक महाबार के सुनहरे धोरों पर कार्यक्रम रखा ।

झलकेगी संस्कृति : जिला पर्यटन उद्योग संघ की ओर से महाबार के धोरों पर नववर्ष के स्वागत में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।


शनिवार दोपहर बारह बजे शुरूहुए इस संस्कृतिक कार्यक्रम में परंपरागत गैर नृत्य, पाबूजी की पड़, स्थानीय मांगणियार कलाकारों की ओर से लोक संगीत और गायन ने लोक संगीत की ऐसी छटा बिखेरी की लोग मदमस्त हो गए । इसके अलावा सैलानियों और शहरवासियों के लिए कैमल सफारी की व्यवस्था भी नि:शुल्क की गयी ।लोगो ने ऊंट सवारी को धोरो पर पूरा लुफ्त उठाया यंहा तक की जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान स्वयं ऊंट पर सवार होकर आयोजन स्थल पर पंहुंची ,वीणा प्रधान ने लोक कलाकारों की धुन पर नृत्य कर अपनी ख़ुशी का इज़हार किया , कार्यक्रम परिसर में खाने-पीने और अन्य सामग्री की स्टालें लगाई जाएगी, ताकि शहरवासी नए वर्ष के स्वागत का जमकर लुत्फउठाया,


















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें