रविवार, 29 दिसंबर 2019

राज्यपाल श्री कलराज मिश्र चार दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर पहुंचे, एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत एवं अगवानी

राज्यपाल श्री कलराज मिश्र चार दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर पहुंचे,

एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत एवं अगवानी




जैसलमेर, 29 दिसम्बर/राज्यपाल श्री कलराज मिश्र अपनी चार दिवसीय यात्रा पर रविवार को राजकीय वायुयान से मध्याह्न 12ः30 बजे जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट पर पहुंचे।

एयरपोर्ट पर राज्यपाल श्री मिश्र की अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद, जैसलमेर विधायक रूपाराम धणदै, जैसलमेर नगरपरिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, जिला कलक्टर नमित मेहता एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अगवानी की।

राज्यपाल को अल्पसंख्यक मामलात मंत्री एवं जैसलमेर विधायक राज्यपाल को साफा पहनाया और शॉल ओढ़ा कर उनका स्वागत किया। राज्यपाल का पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत करने वालों में पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक आनन्द त्रिपाठी, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, सहायक निदेशक (लोक सेवाएँ) भारत भूषण गोयल, जैसलमेर एयरपोर्ट निदेशक बी.एस. मीणा, उपनिदेशक पर्यटक स्वागत केन्द्र भानुप्रताप, पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम सहित अन्य अधिकारी प्रमुख हैं। राज्यपाल परिवार सहित 1 जनवरी मध्याह्न पूर्व तक जैसलमेर प्रवास पर रहेंगे।

शनिवार, 28 दिसंबर 2019

बाडमेर जानियाना की गोचर भूमि बजरी माफियो के लिए बनी स्वर्ग,ग्रामीण हो रहे परेशान ,कोई सुनवाई नहीं*

 बाडमेर जानियाना की गोचर भूमि बजरी माफियो के लिए बनी स्वर्ग,ग्रामीण हो रहे परेशान ,कोई सुनवाई नहीं*

*बाडमेर सरहदी जिले बाडमेर के बालोतरा उप खण्ड के जानियाना गांव की पन्द्रह सौ बीघा जमीन में से पांच सौ बीघा जमीन बजरी माफियो के लिए न केवल स्वर्ग बनी बल्कि धनवर्षा का भी जरिया बनी है।।जानकारी के मुताबिख जानियाना गांव में जागीरदारों द्वारा पंद्रह सौ बीघा भूमि गोचर की गई थी।।ताकि गोचर जमीन पशुओं के लिए काम आ सके।।पिछले लंबे समय से इस गोचर जमीन में से पांच सौ बीघा जमीन बजरी माफियो ने अपने कब्जे कर रखी है।धड़ल्ले से बजरी का अवैध खनन किया जा रहा है।बीते दिनों पुलिस ने फौरी कार्यवाही कर अवैध खनन बन्द करवाया था।।कुछ लोगो को गिरफ्तार भी किया।।मगर राजनीतिक पहुंच रखने वाले इन माफियो में पूर्व मंत्री का रिश्तेदार भी है।।इनके साथ एक पुलिसकर्मी भी जुड़ा है जिसके ट्रेक्टर बजरी परिवहन में लगे है।।ग्रामीण इन माफियो के अवैध खनन से परेशान होकर कई मर्तबा पुलिस और प्रशासन को गुहार भी लगाई मगर कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई।उल्टा इन माफियो ने गोचर जमीन पर बोर्ड लगा दिया कि यहां बजरी उपलब्ध है।।अमूमन रात्रि के समय अवैध खनन चलता है।।एक दिन में करीब डेढ़ सौ ट्रेक्टर बजरी का खनन कर सरकार को करोड़ों रुपयों का चूना लगाया जा रहा है।।आश्चर्यजनक बात है को यह सब कुछ खुलेआम हो रहा है।।जबकि गोचर भूमि में खनन नियमानुसार नही हो सकता।इसके बावजूद जानियाना और होटलु में खुलेआम अवैध खनन हो रहा।जो इन माफियो की खिलाफत करता है उनको ये अपने स्तर पर निपटा देते है।।ग्रामीणों का आरोप है कि  पुलिस विभाग मूकदर्शक बन बैठा है।।कई मर्तबा लिखने के बावजूद कोई कार्यवाही पुलिस अमल में नही ले रही।।बजरी का खनन निर्बाध जारी है।।

जैसलमेर जिले में टिड्डियों पर नियंत्रण के लिए युद्धस्तर पर प्रयास जारी,

जैसलमेर जिले में टिड्डियों पर नियंत्रण के लिए युद्धस्तर पर प्रयास जारी,
20 टिड्डी नियंत्रण वाहन जुटे हैं टिड्डियों पर काबू पाने के लिए,
राज्य सरकार ने मुहैया कराए 10 टिड्डी नियंत्रण वाहन,
किसानों को कीटनाशकों की पूरी राशि का होगा पुनर्भरण,
जिला प्रशासन जुटा है हरसंभव प्रयासों में,  दो स्थानों पर टिड्डी नियंत्रण बेस कैम्प स्थापित,
जिले भर में सरकारी मशीनरी हाई अलर्ट,  जिला कलक्टर ने समीक्षा बैठक लेकर दिए निर्देश


जैसलमेर, 28 दिसम्बर/जैसलमेर जिले में टिड्डियों के भारी प्रकोप के मद्देनज़र जिले में सरकारी मशीनरी हाई अलर्ट पर है और हर क्षेत्र मेंं टिड्डी नियंत्रण के लिए युद्धस्तर पर सभी संभव उपाय किए जा रहे हैं।
हाल के दिनों में भारी संख्या में आए टिड्डी दलों के प्रकोप के मद्देनज़र टिड्डी नियंत्रण विभाग की ओर से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 20 टिड्डी नियंत्रण वाहन अपनी पूरी क्षमता के साथ स्प्रे के जरिये टिड्डी नियंत्रण में जुटे हुए हैं। टिड्डियों द्वारा भारी प्रकोप को देखते हुए राज्य सरकार ने जैसलमेर जिले के लिए 10 अतिरिक्त टिड्डी नियंत्रण वाहन मुहैया कराएं हैं। इससे टिड्डी नियंत्रण गतिविधियों को सम्बल प्राप्त हुआ है।
जिले में टिड्डियों पर प्रभावी नियंत्रण अभियान को गति देने के लिए जिला कलक्टर नमित मेहता ने शनिवार को राजस्व एवं प्रशासनिक अधिकरियों सहित सभी संबंंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली और युद्धस्तरीय प्रयासों को और अधिक तेज करने के निर्देश दिए।
मुख्यालय पर रहें और त्वरित कार्यवाही करें
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि टिड्डी प्रकोप पर नियंत्रण प्रयासों को देखते हुए जिले भर में पटवारियों, ग्राम विकास अधिकारियों, कृषि पर्यवेक्षकों आदि ग्राम्यस्तरीय राज्यकर्मियों को अनिवार्य रूप से मुख्यालय पर रहने के निर्देश दिए और कहा कि ये कार्मिक टिड्डी प्रकोप की जानकारी सामने आते ही तत्काल इसकी सूचना टिड्डी नियंत्रण विभाग, नियंत्रण कक्षों और अपने उच्चाधिकारियों को देंगे तथा टिड्डी नियंत्रण के लिए अपने क्षेत्र के किसानों को समझाईश कर नियंत्रण के उपाय सुनिश्चित करेंगे।
कीटनाशकों पर अनुदान हुआ दुगूना
जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य सरकार ने जिले में टिड्डी नियंत्रण के लिए पौध संरक्षण रसायनों पर अनुदान की राशि को बढ़ाकर दुगूना कर दिया है। अब पौध संरक्षण रसायनों की वास्तविक लागत या अधिकतम 1000 रुपए प्रति हैक्टेयर (जो भी कम हो) देय होगा। एक किसान को अधिकतम 2 हैक्टेयर तक के लिए ही अनुदान देय है।
किसानों द्वारा खरीदे गए रसायनों की पूरी की पूरी अनुदान राशि बाद में वापस किसानों के खाते में जमा हो जाएगी। इस तरह दवाइयों का सौ फीसदी सरकार भुगतेगी।
जिला कलक्टर ने टिड्डी प्रभावित किसानों का आह्वान किया है कि वे अपने नजदीकी ग्राम सेवा सहकारी समितियों से अनुदान पर पौध संरक्षण रसायन क्लोरोपॉयरीफॉस 20 ईसी ( 1200 एमएल प्रति हैक्टैयर) तथा 50 ईसी ( 480 एमएल प्रति हैक्टेयर) और मैलाथियोन 50 ईसी ( 1850 एमएल प्रति हैक्टेयर) प्राप्त कर 300 से 400 लीटर पानी में मिलाकर प्रति हैक्टयेर छिड़काव कर अपनी फसलों को टिड्डियों से बचाएं।
इन ग्राम सेवा सहकारी समितियों पर उपलब्ध हैं पौध रसायन
ये पौध संरक्षण रसायन जैसलमेर उपभोक्ता भण्डार सहित चांधन, देवीकोट, सांगड़, लाठी, लोहारकी, रामगढ़, 2 पीटीएम, मोहनगढ़ एवं तेजपाला ग्राम सेवा सहकारी समितियों से प्राप्त कर सकते हैं। इन सभी पर पर्याप्त मात्रा में ये उपलब्ध है। इसके लिए किसान जमाबन्दी, आधार कार्ड एवं बैंक पास बुक की छायाप्रतियों के साथ ग्राम सेवा सहकारी समिति पहुंचकर वहां उपस्थित कृषि पर्यवेक्षक से परमिट प्राप्त कर वहीं से पौध संरक्षण दवाइयां प्राप्त कर सकते हैं। अनुदान की राशि डीबीटी से  किसानों के खाते में जमा हो जाएगी।
फतेहगढ़ एवं 2 पीटीएम में बेस कैम्प संचालित
बैठक में जानकारी दी गई कि जैसलमेर जिले में टिड्डी नियंत्रण विभाग द्वारा फतेहगढ़ एवं 2 पीटीएम चौराहा पर अस्थायी रूप से बेस कैम्प संचालित किया जाएगा। इन दोनों ही स्थानों पर 3-3 टिड्डी नियंत्रण वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
ये वाहन सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर टिड्डी नियंत्रण की कार्यवाही को अंजाम देंगे। इन दोनों ही बेस कैम्प पर सभी प्रकार के पर्याप्त पौध संरक्षण सहित स्प्रे मशीने उपलब्ध हैं।
टिड्डी नियंत्रण के लिए संचालित नियंत्रण कक्षों पर दें सूचनाएँ
बैठक में जानकारी दी गई कि टिड्डियों पर नियंत्रण अभियान के लिए जिले में विभिन्न स्थानों पर संचालित  टिड्डी नियंत्रण कक्ष निरन्तर चल रहे हैं। टिड्डी नियंत्रण विभाग के नियंत्रण कक्ष का नम्बर  02992 - 252161, कृषि विभागीय नियंत्रण कक्ष का नम्बर  02992-252636(जैसलमेर), कृषि विभाग के तहसील स्तरीय सहायक कृषि अधिकारियों के वहां स्थापित नियंत्रण कक्षों के नम्बर - 9001766060 (फतेहगढ़ -मोहनलाल), 7568152030 (सम - ओमप्रकाश), 7737646768(जैसलमेर - धर्मेन्द्र कुमार), 9414469569  (पोकरण-मदनसिंह) तथा  9636008005 (मोहनगढ़ व रामगढ़ - दिलीपसिंह) हैं।
जिला स्तर पर कलक्ट्री में संचालित नियंत्रण कक्ष का फोन नम्बर 02992 - 250082 है। टिड्डी आगमन एवं इनके सांयकालीन पड़ाव आदि से संबंधित सूचनाओं के लिए किसान इन नियंत्रण कक्षों पर दे सकते हैं।
---000---

जैसलमेर ,बिना धणी धोरी का महिला बाल विकास विभाग,कैसे होगा महिलाओ का उत्थान*

जैसलमेर  ,बिना धणी धोरी का महिला बाल विकास विभाग,कैसे होगा महिलाओ का उत्थान*
महिला एवं बाल विकास विभाग में अधिकारियों का तबादला,देखें सूची
 जैसलमेर पश्चिमी सरहदी जिले जेसलमेर की महिलाओ का उत्थान करने वाले महिला बाल विकास विभाग की स्थति बिना धणी धोरी की होकर रह गई है।।इस विभाग में आज दिनांक में कोई एक कार्मिक कार्यरत नही है।।एक मात्र अधिकारी उप निदेशक के पद पर कार्य कर रहे राजेन्द्र कुमार चौधरी भी अंडर ट्रांसफर है।।उनका स्थानांतरण सिरोही हो रखा है।।बाकी बचे विभाग में सभी पद रिक्त चल रहे।।महिलाओ के विकास और उत्थान की बाते और दावे करने वाले विभाग की वर्तमान स्थति देख जिले की महिलाओ के उत्थान की सही तस्वीर सामने आ जाती है।लम्बे समय से पद रिक्त पड़े है।।संविदा आधारित चंद कार्मिकों को छोड़ दे तो विभाग को भले ताला लगा दिया जाए।।जन प्रतिनिधियों को अपनी जिम्मेदारी का शायद अहसास नहीं।।पदरिक्तता का असर जिले में सेकड़ो की तादाद में स्थित आंगनवाड़ियों पर तो पड़ ही रहा है।।साथ ही सखी केंद्र का कागज़ों में संचालन,महिला सहायता केंद्र का न खुलना,महिला हेल्प डेस्क का नही खुलना भी इसी का असर है।।विभाग में गत माह कार्यरत लेखाकार का स्थानांतरण हो गया।।वाहन चालक सेवा निवृत्त हो गए।बाकी पोस्ट खाली बोल रही है।।महिला अधिकारिता विभाग के तो और बुरे हाल हो रखे हे ,इस विभाग में एक भी कार्मिक, कार्यरत नहीं हैं ,सभी पद लम्बे आरसे से रिक्त चल रहे हैं,यह   विभाग महिला बाल विकास विभाग के अधीन आता हैं ,पदरिक्तता की मार के चलते सरकारी योजनाएं ठप्प पड़ी हैं ,मगर कोई जन प्रतिनिधि इस और ध्यान नहीं दे रहा ,जबकि

विभाग के उप निदेशक राजेन्द्र कुमार चौधरी ने बताया कि महिला बाल विकास बिभाग में 37 सुपर वाइजर में से मात्र पांच कार्यरत है 32 पोस्ट खाली है।बाकी मंत्रालयिक कर्मचारियों की पोस्ट रिक्त है।।महिला अधिकारिता में एक भी व्यक्ति पोस्टेड नही है।।सौ फीसदी पोस्ट खाली है।।उन्होंने बताया कि महिलाओ और बाल विकास की कई नई योजनाए लागू की गई है ।योजनाओं के क्रियान्वयन में बिना कार्मिक के दिक्कतें आ रही है।।मैं खुद अंडर ट्रांसफर हूं।।

बाड़मेर, अमृता हाट का शुभारंभ,महिलाओं को मिलेगा आर्थिक संबल -विभिन्न उत्पादांे की स्टाल्स का जिला कलक्टर अंशदीप ने किया अवलोकन।

 बाड़मेर, अमृता हाट का शुभारंभ,महिलाओं को मिलेगा आर्थिक संबल
-विभिन्न उत्पादांे की स्टाल्स का जिला कलक्टर अंशदीप ने किया अवलोकन।



बाड़मेर,28 दिसंबर। जिला मुख्यालय पर राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़ मंे शनिवार को जिला कलक्टर अंशदीप ने अमृता हाट का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। जिला प्रशासन, महिला अधिकारिता विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान मंे अमृता हाट मेला 31 दिसंबर तक चलेगा।
इस दौरान जिला कलक्टर अंशदीप ने अमृता हाट महिलाआंे को आर्थिक रूप से संबल प्रदान करने की दिशा मंे सराहनीय प्रयास बताया। उन्हांेने कहा कि एक ही स्थान हस्तशिल्प उत्पादांे की बिक्री होने से उनको प्रोत्साहन मिलने के साथ महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा। उन्हांेने जिला प्रशासन की ओर से अमृता हाट के आयोजन एवं महिलाआंे को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा मंे हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। इस दौरान जिला कलक्टर अंशदीप, श्रीमती अंशदीप एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने अमृता हाट मंे लगी विभिन्न स्टाल्स पर पर पहुंचकर उत्पादांे, उनके निर्माण एवं अब तक की गतिविधियांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक प्रहलादसिंह राजपुरोहित एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक श्रीमती सती चौधरी ने अमृता हाट के आयोजन एवं स्वयं सहायता समूह की गतिविधियांे एवं उत्पादांे के बारे मंे जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन राजकीय एमबीसी महिला महाविद्यालय बाड़मेर के प्रोफेसर मुकेश पचौरी ने किया। इससे पहले शुरूआत मंे अतिथियांे ने सरस्वती माता की तस्वीर के आगे दीप प्रज्जवलन किया।
हस्तशिल्प उत्पादांे के बारे मंे विस्तार से जानाः जिला कलक्टर अंशदीप एवं श्रीमती अंशदीप ने अमृता हाट मेले मंे प्रत्येक स्टाल्स पर पहुंचकर उसमंे सजाए उत्पादांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान भीलवाड़ा, टोंक समेत अन्य जिलांे से आए स्वयं सहायता समूह के सदस्यांे ने अपनी गतिविधियांे के बारे मंे जानकारी देते हुए बताया कि असहाय एवं विधवा महिलाआंे को स्वरोजगार से जोड़ने की दिशा मंे काम कर रहे है। जिला कलक्टर ने कपड़े से निर्मित हस्तशिल्प उत्पादांे, मिटटी के विभिन्न बर्तनांे, बकरी के दूध से बने साबून, बाड़मेर जिले मंे खजूर उत्पादन, धारा संस्थान की ओर से चाइल्ड लाइन 1098 के संचालन एवं आत्महत्याआंे के रोकथाम के लिए प्रकाशित किए गए साहित्य का अवलोकन किया। उन्हांेने बकरी के दूध एवं खजूर का स्वाद चखते हुए एक ही स्थान पर विभिन्न उत्पादांे को उपलब्ध कराने के लिए अमृता हाट के आयोजन की सराहना की।
अमृता हाट मंे सजी विभिन्न उत्पादांे की स्टाल्सः अमृता हाट मंे स्वयं सहायता समूहों के महिला सदस्यों के हस्तनिर्मित विभिन्न उत्पाद मिट्टी के बर्तन, मूंग पापड़, आम पापड़, दलिया, नमकीन, हींग, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, रेडिमेड गारमेंट, श्रृंगार का सामान, आचार, मुरब्बा, घर का साज-सज्जा का सामान, टेरीकोटा, मीनाकारी, नेट की साडि़या, सूट, मनिहारी, पूजा थाली, मार्बल की मूर्तिया, बकरी के दूध से बने उत्पाद, बाड़मेर मंे उत्पादित अनार एवं खजूर, जूट का सामान, कशीदे का सामान, जीरा, केर, सांगरी, कुमठिया समेत विभिन्न उत्पादांे की स्टाल्स सजाई गई है।


मतदान केन्द्रों पर रविवार को बीएलओ उपस्थित रहंेगे

बाड़मेर,28 दिसंबर। जिले में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत रविवार को बीएलओ मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावे एवं आक्षेप प्राप्त करेंगे।
          जिला निर्वाचन अधिकारी अंशदीप ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2020 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान की तिथि 29 दिसंबर को बीएलओ को प्रातः 9 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर दावे एवं आक्षेप प्राप्त करेंगे। इन दिवसों पर मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों के बीएलए भी मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर पदाभिहित अधिकारी बीएलओ के साथ दावे एवं आपत्तियों के प्रार्थना पत्र प्रपत्र 6, 7, 8 एवं 8 ए प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करेंगे। उन्हांेने बताया कि इन विशेष तिथियों में बीएलओ की मतदान केन्द्रों की उपस्थिति एवं उनके कार्यो पर पर्यवेक्षक, ईआरओ एवं एईआरओ की ओर से मापदंड अनुसार पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण निर्धारित प्रपत्र में करेंगे। उन्होंने जिले के समस्त निर्वाचक एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे इन निर्देशों की पालना करवाना सुनिश्चित करंे।


औद्योगिक प्रोत्साहन षिविर का आयोजन सोमवार को

बाड़मेर, 28 दिसंबर। राजस्थान वित निगम की जोधपुर द्वितीय शाखा की ओर से सोमवार को प्रातः 10 बजे से सांय 4 बजे तक लघु उद्योग मण्डल बालोतरा के परिसऱ, रीको कार्यालय के पास, बालोतरा में उद्यमियों को त्वरित ऋण सुविधा प्रदान करने के लिए औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
जोधपुर द्वितीय शाखा प्रबन्धक एच. आर. नवल ने बताया कि यह शिविर होटल, गेस्ट हाउस, अस्पताल, रीको इंडस्ट््िरयल एरिया की इकाईयों के उद्योग स्थापित करने के लिए वित्तीय सुविधा प्रदान करने के लिए विशेष रूप से आयोजित किया जा रहा है। इसमें ऋण पत्रावलियॉं तैयार करवाने के अलावा, पूर्व में स्वीकृत ऋणों के वितरण के लिए तथा मूल्यांकन सम्बधी कार्य भी करवाये जाएगे। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय राजमार्ग छः लेन एवं चार लेन पर आने वाले होटल को भी वित्तीय सहायता नियमानुसार प्रदान की जा सकती हैं। उनके मुताबिक इस शिविर में बाड़मेर जिले में उद्योग एवं पर्यटन को बढ़ावा देने में सहायक प्रोजेक्ट, सरल ऋण योजना व गुड बोरोवर योजना एवं निगम की अन्य सभी प्रचलित ऋण योजनाओं की जानकारी के अलावा युवा उद्यमियों को ‘‘युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना’’ में ऋण योजना की जानकारी प्रदान करने के लिए आयोजित किया जा रहा है। इसमंे ऋण पत्रावलियां तैयार कर स्वीकार की जाएगी। इस शिविर में जिला उद्योग केन्द्र, रीको के अधिकारी एवं उद्योग संघो के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।