रविवार, 25 अगस्त 2019

बाड़मेर धारवी खुर्द में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या,अब तक २२ युगल आत्महत्या के शिकार

बाड़मेर धारवी खुर्द में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या,अब तक २२ युगल आत्महत्या के शिकार 

बाड़मेर जिले में सामूहिक आत्महत्याओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। शिव के धारवी खुर्द में शनिवार को एक युवक व नाबालिग ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। दोनों दूर के रिश्तेदार थे। सूचना मिलने पर शिव पुलिस मौके पर पहुंची और शव का सीएचसी शिव से पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपे। सामूहिक आत्महत्या की दो माह में 10वीं घटना है और 22 लोगों की मौत हुई। इधर, बाड़मेर शहर की गांधीनगर कॉलोनी में स्थित एक मकान में विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
शिव पुलिस ने बताया कि धारवी खुर्द निवासी एक नाबालिग शुक्रवार रात को घर से गायब हुई। शनिवार सुबह गांव से कुछ ही दूरी पर जाल के पेड़ पर नाबालिग व नेपसिंह पुत्र राणसिंह निवासी मूलाना झूलते हुए मिले। दोनों ने एक ही रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव पेड़ से नीचे उतारे। दोनों पक्षों की सहमति के बाद सीएचसी शिव में शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिए।

रात को विवाहिता ने फंदा लगाकर की आत्महत्या 

गांधीनगर बाड़मेर में स्थित एक मकान में विवाहिता ने शुक्रवार देर रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली पुलिस ने बताया कि चमनलाल पुत्र केसुराम सुथार निवासी गांधीनगर ने रिपोर्ट दी कि उसकी बहिन गुड्‌डी की शादी तीन माह पूर्व स्वरूपाराम के साथ हुई थी। गुड्डी का पति कतर में काम करता है। शुक्रवार रात को परिवार के सदस्य खाना खाकर सो गए। रात को गुड्डी ने मकान की गैलेरी में लोहे की एंगल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह उठे तो वह फंदे पर झूलती हुई मिली। 

बाड़मेर / डोडा से भरी कार लेकर भाग रहे तस्करों ने पुलिस पर किए फायर, एक कांस्टेबल को आई हल्की चोट, दो गिरफ्तार

बाड़मेर / डोडा से भरी कार लेकर भाग रहे तस्करों ने पुलिस पर किए फायर, एक कांस्टेबल को आई हल्की चोट, दो गिरफ्तार

 बाड़मेर जिले में बालोतरा के निकट मूंगड़ा गांव में शुक्रवार को पुलिस से बचने के लिए भाग रहे डोडा तस्करों ने दो बाइक सवारों को घायल कर दिया। पीछे लगी पुलिस से घिरने के बाद तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन पुलिस टीम ने हिम्मत दिखाते हुए दोनों तस्करों को दबोच लिया। तस्करों की फायरिंग में एक पुलिस कांस्टेबल के पांव में हल्की चोट लगी।


पुलिस आज सुबह नाकेबंदी करवा कर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान एक इनोवा कार में सवार दो जने नाकाबंदी तोड़ कर भाग निकले। पुलिस टीम ने कार का पीछा किया। भागते समय कार ने दो मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस कारण दोनों बाइक पर सवार दो युवक घायल हो गए। मूंगड़ा के राजकीय विद्यालय के समक्ष पुलिस ने कार को घेर लिया। इस पर तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां दागी। थोड़ी दर में पुलिस ने कार में सवार उमेश बेनीवाल व जगदीश डूडी को पकड़ लिया। कार में भारी मात्रा में डोडा पोस्त भरा हुआ था। पुलिस ने कार से हथियार भी बरामद किए है। तस्करों की फायरिंग के दौरान एक गोली पुलिस कांस्टेबल के पांव को छूते हुए निकल गई। इस कारण उसके पांव में जख्म हो गया।


उल्लेखनीय है कि मारवाड़ में डोडा पोस्त की बढ़ती खपत के कारण इसकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में तस्करों की चांदी हो रही है। वे बेखौफ होकर इसकी तस्करी कर रहे है। कई बार पकड़े जाने के भय से ये तस्कर पुलिस पर गोलियां दागने से भी नहीं चूक रहे है।

जोधपुर / हिस्ट्रीशीटर ने बाइक सवार को कुचला, दूसरी बाइक काे टक्कर मारी, पीछा करने पर साथी को मार डाला

जोधपुर / हिस्ट्रीशीटर ने बाइक सवार को कुचला, दूसरी बाइक काे टक्कर मारी, पीछा करने पर साथी को मार डाला
घटना से नाराज लोगों को समझाती पुलिस।
जोधपुर. शहर में रात में बदमाशों का बीच शहर मेनरोड पर वारदात को अंजाम देकर फरार होने और पुलिस का मामले को हलके में लेने का सिलसिला थम ही नहीं रहा है। नया मामला पांचवीं रोड स्थित ईदगाह के पास का है। यहां बुधवार रात प्रतापनगर थाने के हिस्ट्रीशीटर आदिल ने एक बाइक सवार को कुचला और दूसरे बाइक सवार को टक्कर मारकर भागने लगे।

इसमें एक घायल हो गया, दूसरे ने बाइक से पीछा किया तो चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर फरार हा़े गया। जोरावरसिंह (29) पुत्र गणपतसिंह रावणा राजपूत ने मेनरोड पर तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।, लेकिन पुलिस गश्ती दल नहीं पहुंचा। दूसरे दिन गुरुवार दोपहर तक पुलिस हत्या को हादसा समझती रही।


एसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि प्रतापनगर का हिस्ट्रीशीटर आदिल, साथी इरफान, फराज, आसिब व अन्य के साथ कार में सवार था। उसने पहले बाइक सवार कबीर नगर निवासी बाबूलाल (35) पुत्र भैरूराम भील को कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। फिर रॉन्ग साइड से भागते हुए आखलिया चौराहे पर एक बाइक पर जा रहे दो युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें पीछे बैठे युवक के पैर में फ्रैक्चर हो गया।

बाइक चला रहे सूरसागर इलाके के सुभाष चौक निवासी जोरावर सिंह ने उनका पीछा किया। पांचवीं रोड स्थित छोटी ईदगाह पर कार से उतरकर बदमाशों ने युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया औैर कार लेकर फरार हा़े गए। जोरावरसिंह ने सड़क किनारे तड़पते-तड़पते दम तोड़ दिया।

आधे दिन बाद पुलिस ने माना- हत्या हुई

बुधवार रात हुए इस घटनाक्रम को प्रतापनगर पुलिस गुरुवार दोपहर तीन बजे तक हादसा ही मानकर चल रही थी। बाद में जांच में सामने आया कि एक हादसा है और दूसरी हत्या। इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिनके आधार पर बदमाशों की कार जब्त कर ली गई। हालांकि अभी बदमाश पकड़ में नहीं आए हैं।


घर में पिता भी नहीं, तीन छाेटे भाई-बहन
जोरावरसिंह के पिता का पहले ही निधन हो चुका है। घर का सबसे बड़ा बेटा होने के कारण पूरी जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। घर में मां के अलावा दो छोटे भाई एवं एक छोटी बहन है। घर की आर्थिक स्थिति भी बेहद सामान्य है। जोरावर के परिचितों ने बताया कि वह बेहद सक्रिय युवा था। मोहल्ले-समाज के किसी भी काम में वह सबसे आगे रहता था। जोरावरसिंह दूसरी की मदद के लिए भी हमेशा तत्पर रहता था।

मोर्चरी के बाहर लोगों का जमावड़ा, हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग
परिजनों ने गुरुवार देर रात एमजीएच की मोर्चरी में रखा शव उठाने से मना कर दिया। उनका कहना है कि हत्यारों की गिरफ्तारी के बाद ही शव को उठाएंगे। ऐसे में गुरुवार रात तक मोर्चरी के बाहर परिजनों सहित अन्य लोग जमा रहे। शिवसेना के जिला प्रमुख नरपतसिंह राजपुरोहित ने भी हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग की है।

वारदात के बाद फिर उठे पुलिस पर सवाल

पुलिस रात्रि गश्त करती है, लेकिन पांचवीं रोड स्थित छोटी ईदगाह के पास मेनरोड पर युवक पर हमला होता है। वह सड़क पर ही तड़प-तड़पकर दम तोड़ देता है, पुलिस क्यों नहीं पहुंची?
पुलिस 12 घंटे तक हत्या को हादसा ही समझती रही। क्या- पुलिस अफसरों को चाकू के वार भी नजर नहीं आते?
जब दोपहर में ही कार जब्त कर ली गई तो पुलिस आरोपियों को क्यों नहीं पकड़ पाई?

बाड़मेर के दाे हथियार तस्करों काे चित्तौड़गढ़ में गिरफ्तार किया, 7 पिस्टल, 7 मैग्जीन अाैर 76 जिंदा कारतूस जब्त

बाड़मेर के दाे हथियार तस्करों काे चित्तौड़गढ़ में गिरफ्तार किया, 7 पिस्टल, 7 मैग्जीन अाैर 76 जिंदा कारतूस जब्त

Chouhtan News - rajasthan news arms smugglers of barmer arrested in chittorgarh 7 pistols 7 magazines and 76 live cartridges confiscated

एसओजी ने शनिवार को निंबाहेड़ा में कार्रवाई करते हुए दाे हथियार तस्करों काे गिरफ्तार किया है। एसओजी ने उनसे 7 पिस्टल, 7 अतिरिक्त मैग्जीन व 76 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।

एसअाेजी काे मध्यप्रदेश से राजस्थान में लम्बे समय से हथियारों की तस्करी की सूचना मिली थी। पुलिस भी इस हथियार तस्करी पर लगातार निगरानी कर रही थी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी अनिल पालीवाल ने बताया कि शनिवार को मुखबिर से सूचना मिली कि मध्यप्रदेश से राजस्थान के जाेधपुर व बाड़मेर में अवैध हथियारों की सप्लाई की जा रही है। इस पर जयपुर से अाई एसओजी टीम ने इंदौर से जोधपुर जा रही एक ट्रैवल्स बस को निंबाहेड़ा के नीमच रोड पर एस्सार पेट्रोल पंप के पास राेका अाैर तलाशी ली। इस दौरान बस में सवार बाड़मेर निवासी दो व्यक्तियों पर संदेह हुअा ताे उनकी तलाशी ली गई ताे उनके पास हथियार व कारतूस बरामद हुए। मामले में एसओजी टीम ने बाड़मेर जिले के सिबड़ा मगरा काशमीर निवासी ओमप्रकाश उर्फ ओमा पुत्र रामाराम ब्राह्मण एवं बाबूलाल उर्फ बॉबी पुत्र रावताराम गाेरसिया को गिरफ्तार किया। तलाशी में ओमप्रकाश के पास मिले बैग में एक देसी पिस्टल मय मैग्जीन व 7 जिंदा कारतूस मिले, वहीं बाबूलाल के बैग में छह देसी पिस्टल छह अतिरिक्त मैग्जीन एवं 67 जिंदा कारतूस मिले। इन्हें टीम ने जब्त कर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ये हथियार वे मध्यप्रदेश के धार से लेकर आए थे और इन्हें बाड़मेर जिले के चौहटन के सोड़ियार निवासी भैराराम पुत्र सोनाराम सोड़ियार को सप्लाई करना था। भैराराम वर्तमान में पुलिस पर फायरिंग के आरोप में जेल में बंद है। भैराराम द्वारा पूर्व में भी कई बार अभियुक्तों से अवैध हथियार मंगवाए जा चुके हैं। एसओजी की टीम द्वारा जनवरी 2019 से अभी तक नौ प्रकरण दर्ज किए गए। इनमें 31 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास 46 पिस्टल, आठ देसे कट्टे, एक रिवाॅल्वर सहित कुल 55 हथियार व कुल 242 कारतूस बरामद किए जा चुके हैं।

राजस्थान / शादी के 9 माह बाद विवाहिता ने मॉल से कूद कर दी जान, सीसीटीवी में कैद हुई सुसाइड की घटना

राजस्थान / शादी के 9 माह बाद विवाहिता ने मॉल से कूद कर दी जान, सीसीटीवी में कैद हुई सुसाइड की घटना

भिवाड़ी (अलवर)। भिवाड़ी-अलवर बाइपास स्थित वी स्क्वायर मॉल के चौथे माले से छलांग लगाकर 24 साल की विवाहिता ने शनिवार सुबह आत्महत्या कर ली। वहां मौजूद लोग विवाहिता को बाइपास स्थित एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को भिवाड़ी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया।

विवाहिता की नौ माह पूर्व ही भिवाड़ी निवासी युवक से शादी हुई थी। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें विवाहिता चौथे माले से छलांग लगाती नजर आ रही है। वहीं शादी को कम समय होने की वजह से शव का पोस्टमार्टम एसडीएम की निगरानी में किया गया।

पुलिस ने बताया कि भिवाड़ी के आरएचबी सेक्टर एक में रहने वाले राहुल अचलानी की पत्नी पूनम (24) शनिवार सुबह अलवर बाइपास स्थित वी-स्क्वायर मॉल पहुंची। जहां से वह लिफ्ट के जरिए सीधे चौथे माले पर गई। चौथे माले पर ज्यादा शॉप नहीं होने के कारण वह सुनसान रहता है। ऐसे में उसने लिफ्ट से निकलकर आस-पास देखा और फिर अपना हैंडबैग साइड में रखकर छलांग लगा दी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। वहां मौजूद लोग उसे तुरंत बाइपास स्थित हरिराम अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में पुलिस के पहुंचने पर शव को सीएचसी भिवाड़ी की मोर्चरी में रखवाया गया जहां एसडीएम की निगरानी में शव का पोस्टमार्टम हुआ।

आधार कार्ड से हुई पहचान

पूनम के हैंडबैग में मिले आधार कार्ड के जरिए उसकी पहचान हुई। पूनम का पीहर किशनगढ़बास के मोठूका गांव में था। पर्स में मिले मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी गई। घटना के संबंध में पुलिस में पिता की ओर से मर्ग दर्ज कराई गई, पोस्टमार्टम के बाद शव पीहर पक्ष को सौंप दिया गया। इसमें ससुराल में परेशानी के कारण उसके आत्महत्या करने को वजह बताया गया है।

पूनम की शादी नवम्बर 2018 में भिवाड़ी निवासी राहुल अचलानी के साथ हुई थी। राहुल भिवाड़ी में सब्जी की आढ़त करता है। पूनम सुबह अपने घर से नाराज होकर निकली थी जिसकी जानकारी ससुराल के लोगों को थी। इस संबंध में उन्होंने उसके परिजनों को भी सूचना दी थी।