मंगलवार, 26 मार्च 2019

प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दी, सात माह पहले की थी लव मैरिज

प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दी, सात माह पहले की थी लव मैरिज

प्रेमी युगल ने जहर खाकर जान दी, सात माह पहले की थी लव मैरिज


लव मैरिज करके साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले युवक-युवती ने करीब सात माह बाद ही जहर खाकर मौत को गले लगा लिया. मृतक युवक युवती के परिजन दोनों की मौत की खबर सुनकर कोटा पहुंचे. एमबीएस की मोर्चरी में रखवाये गए दोनों के शवों का आज पोस्टमार्स्टम कर परिजनों का सुपर्द कर दिया गया. पुलिस को मिले सोसाइड नोट में दोनों ने मौत के कारणों का जिक्र नहीं किया लेकिन दोनों ने एक साथ अंतिम संस्कार करने की इच्छा जताई. दोनों ने क्यों इस तरह अपनी जीवनलीला किस वजह से समाप्त की, पुलिस और घर वालों के लिए यह पहेली बना हुआ है.

जानकारी के अनुसार लाखेरी निवासी ज्योति की नर्सिंग की पढ़ाई के दौरान फरीदाबाद निवासी खुशप्रीत से पहले दोस्ती और फिर प्यार हो गया. दोनों की दोस्ती सोशल मीडिया से शुरू होने की बात भी सामने आ रही है. दोनों लव मैरिज के बाद कई माह से जमाल चौक पर किराए का कमरा लेकर निवास कर रहे थे. सोमवार को दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. दोनों के परिवार वाले आज कोटा पहुंचे. वहीं गुमानपुरा थाना पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने दोनों के परिवार वालों से बात की कि कहीं किसी की ओर से दोनों को लव मैरिज के बाद डराया-धमकाया तो नहीं जा रहा था.

सोमवार, 25 मार्च 2019

जयपुर*आईएसआई का एजेंट गिरफ्तार*

जयपुर*आईएसआई का एजेंट गिरफ्तार*


जयपुर 25 मार्च। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस श्री उमेश मिश्रा के निर्देशन में स्पेशल पुलिस स्टेशन जयपुर में हनीट्रैप मामले में बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पाक खुफिया एजेंसी के इशारे पर काम करने वाले दिल्ली निवासी एर्जेंट मोहम्मद परवेज पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद अनवर (42) निवासी 1867, गली पत्ते वाली, सुईवालान, पुलिस थाना चांदनी महल, दिल्ली को गिरफ्तार कर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट जयपुर महानगर के समक्ष पेश कर अनुसंधान हेतु 29 मार्च तक का पुलिस रिमांड प्राप्त किया है।
      श्री मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त मोहम्मद परवेज के पाक खुफिया एजेंसी के हैंडलर ऑपरेटरों से सीधे संपर्क जुड़े हुए हैं। अभियुक्त द्वारा विगत 18 वर्षों में 17 बार पाकिस्तान की यात्रा की है तथा अभियुक्त द्वारा सामरिक महत्व की गोपनीय सूचनाएं पाक खुफिया एजेंसी तक पहुंचाने में सहयोग हेतु आवश्यक मदद भारत निवास के दौरान एवं पाकिस्तान भ्रमण के दौरान की जाती रही है ।
     उन्होंने बताया कि अभियुक्त द्वारा दिल्ली पाक दूतावास से लोगों को जल्दी पाकिस्तानी वीजा दिलवाने का आश्वासन देकर पासपोर्ट, फोटो तथा रुपए ले लिए जाते थे । इसके बाद लोगों के पासपोर्ट एवं फोटो के आधार पर फर्जी तरीके से सिम कार्ड मोबाइल सिम विक्रेता रिटेलरों से मिलीभगत कर जारी करवा कर सिमों को एक्टिवेट कराने के उपरांत उक्त मोबाइल नंबर पाक हैंडलिंग ऑपरेटरों को शेयर कर व्हाट्सएप डाउनलोड कर गोपनीय कोड भी शेयर किए जाते थे ।
      श्री मिश्रा ने बताया कि उक्त भारतीय मोबाइल नंबरो पर पीआईओ द्वारा छद्म नाम से व्हाट्सएप संचालित कर सेना के जवानों से दोस्ती कर सामरिक महत्व की गोपनीय सूचनाएं प्राप्त की जा रही थी । अभियुक्त को इस कार्य के लिए पाक खुफिया एजेंसी द्वारा धनराशि उपलब्ध कराई जाती थी। पूर्व में राष्ट्र विरोधी कार्यकलापों में लिप्त पाए जाने पर मोहम्मद परवेज को एनआईए द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।

जैसलमेर*पुलिस थाना लाठी द्वारा अवैध शराब बेचते हुए 01 मुल्जिम गिरफ्तार*

जैसलमेर*पुलिस थाना लाठी द्वारा अवैध शराब बेचते हुए 01 मुल्जिम गिरफ्तार*  

         जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डॉ किरन कंग के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर व पुलिस उप अधीक्षक वृत पोकरण के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को मध्यनजर रखते हुए अवैध शराब बेचने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर  थानाधिकारी पुलिस थाना लाठी नेमाराम उप निरीक्षक मय जाब्ता हैड कानि दईदानसिंह व कानि पुखराज, दीपक कुमार, राजुराम, बृजेशकुमार जरिये सरकारी जीप आरजे 15 युए 2104 चालक  मुकेशचन्‍द कानि. के थाना से रवाना होकर लोकल व स्‍पेशल एक्‍ट कि कार्यवाही हेतु आबादी ओढाणियां पहुंच मुखबीर की सूचना अनुसार आबादी ओढाणियां में महेशों की ढाणी जाने वाली रोड पर स्थित दुकान की स्वतंत्र मौतबीरान के रूबरू तलाशी  ली गई तो देशी सादा मदिरा के कुल 07 कार्टुनों में 338 पव्वे भरे हुए पाये गये। जिस पर मुल्जिम देरावरसिंह पुत्र हाथीसिंह जाति राजपुत उम्र 30 साल निवासी महेशों की ढाणी पुलिस थाना लाठी जिला जैसलमेर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई व बाद अनुसंधान पेश अदालत किया गया।

जैसलमेर जिला पुलिस द्वारा चोर गिरोह के खिलाफ बडी कार्यवाही पुलिस द्वारा मोस्ट वाॅटेड, हिस्ट्रीषीटर, चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार

 जैसलमेर जिला पुलिस द्वारा चोर गिरोह के खिलाफ बडी कार्यवाही

पुलिस द्वारा मोस्ट वाॅटेड, हिस्ट्रीषीटर, चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार

जिले के कई थानों में दर्ज प्रकरणांे में काफी समय से था वाॅछित


जिले में टाॅप 10 अपराधियों में वांछित था हिस्ट्रीशीटर
         जैसलमेर पुलिस अधीक्षक डाॅ किरण कंग जिला जैसलमेर के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा, वृताधिकारी गोपालाल शर्मा के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों एवं बदमाशों वारंटियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना रामगढ कान्तासिह ढिल्लो के नेतृत्व में हैड कानि मूलाराम व कानि हरिराम कानि, ओमप्रकाश, सुनिता मकानि की टीम गठित कर जरिये मुखबीर ईतला पर कल दिनंाक 24.03.2019 को मोकला गाॅव के पास हिस्ट्रीशीटर तुलछसिह पुत्र धनसिह उम्र 21 साल जाति राजपूत निवासी सेलता को गिरफ्तार किया जो जिले के कई थानों में काफी समय से फरार चल रहा था। 
        हिस्ट्रीशीटर थाना रामगढ से तीन बार बचकर भाग निकला जिसका पीछा लगातार हो रहा था हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ लगभग 20 मुकदमें दर्ज है और थाना सदर जैसलमेर का हिस्ट्रीशीटर है।

कई पुलिस थाना क्षैत्र में चोरियाॅ करना स्वीकार किया
       पूछताछ के दौरान हिस्ट्रीशीटर ने रामगढ, कोतवाली जैसलमेर, सांगड, खुहडी, सदर जैसलमेर, बाडमेर, मध्यप्रदेश में अपने साथियों के साथ मिलकर कई चोरी की वारदाताओं को अंजाम देना स्वीकार किया है। इसके साथ-साथ तुलछसिंह द्वारा अपने एक साथी के साथ फर्जी दस्तावेज बनाकर गाडियाॅ बेचने की भी जानकारी प्राप्त हुई है।

जिले के टाॅप 10 अपराधियों में थाना वांछित
     अपराधियांे पर नकेल कसने हेतु श्रीमान् महानिदेशक पुलिस, राजस्थान, जयपुर के द्वारा जिले में टाॅप 10 अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफतारी करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त टाॅप 10 सुची मंें तुलछसिह हिस्ट्रीशीटर का नाम है। जो लम्बे समय से फरार चल रहा था। जिसका पुलिस द्वारा लगातार पीछा किया जा रहा था।

हिस्ट्रीषीट का साथी हिस्ट्रीषीट चुतरसिह गिरफ्तार
       तुलछसिह हिस्ट्रीशीटर के साथ उसका साथी हिस्ट्रीशीटर चुतरसिह पुत्र झब्बरसिह जाति राजपूत निवासी सोनू को भी आज थाना रामगढ ने गिरफ्तार किया है जो लम्बे समय से चोरी के मामलो मे कई अदालतो की पेशियों से फरार चल रहा है। चुतरसिह के खिलाफ कई मुकदमें दर्ज है। अदालतों में गिरफतारी वारंट जारी किये हुए है।  दोनो हिस्ट्रीशीटर को न्यायालय में पेश किया जायेगा।


पुलिस थाना कोतवाली द्वारा थाने के टाॅप 10 वांछित अपराधियों में से 02 गिरफतार किया
        ज्ञात रहे पुलिस अधीक्षक डाॅ किरण कंग जिला जैसलमेर के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण मीणा, वृताधिकारी गोपालाल शर्मा के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों एवं बदमाशों वारंटियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रत्येक थानास्तर पर टाॅप वांछितों अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर किशनसिंह के नेतृत्व में उनि किशनाराम व हैड कानि0 उगमसिंह, कानि. हिंगलाजदान द्वारा पुलिस थाना कोतवाली में दर्ज प्रकरण में लम्बे समय से फरार अरोपी पन्नेसिंह पुत्र रूपसिंह जाति हजुरी उम्र 45 साल निवासी गोडा पाडा जैसलमेर एवं गजेसिंह पुत्र रूपसिंह जाति हजुरी उम्र 33 निवासी गौडा पाडा जैसलमेर को गिरफतार किया गया। 

जैसलमेर,शस्त्र अनुज्ञापत्र धारियों को यूनिक आईडेन्टिफिकेषन नम्बर 31 मार्च से पहले प्राप्त करना अनिवार्य

जैसलमेर,शस्त्र अनुज्ञापत्र धारियों को यूनिक आईडेन्टिफिकेषन

 नम्बर 31 मार्च से पहले प्राप्त करना अनिवार्य

जैसलमेर, 25 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने एक सूचना जारी कर बताया कि कार्यालय कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट तथा जिले के उपखण्ड कार्यालयों से जारी  नवीनीकृत/पंजीकृत शस्त्र अनुज्ञा पत्र धारण करने वाले समस्त अनुज्ञा पत्र धारको को सूचित किया जाता है कि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित परियोजना शस्त्र अनुज्ञा पत्रों का राष्ट्रीय आंकडा कोष परियोजना (एनडीएएल) के अन्तर्गत शस्त्र अनुज्ञा पत्र धारियों को यूनिक आईडेन्टिफिकेषन नम्बर (यूआईएन) आबंटन का कार्य 5 मार्च से आरम्भ किया गया है। इस योजना के अन्तर्गत कार्यालय जिला कलक्टर जैसमलेर द्वारा 31 मार्च 2016 तक नवीनीकृत एवं स्वीकृत शस्त्र अनुज्ञा पत्रों का यूनिक आईडेन्टिफिकेषन नम्बर (यूआईएन) आबंटन जारी किया जाना है।

जिला मजिस्ट्रेट ने जारी सूचना में बताया कि इसके लिए निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना शस्त्र अनुज्ञा धारी का उत्तरदायित्व है उसके उपरान्त भी कुछ शस्त्र अनुज्ञा पत्र धारियों द्वारा निर्धारित प्रपत्र भरकर प्रस्तुत नहीं किया गया है। गृह मंत्रालय द्वारा एन.डी.ए.एल पोर्टल 31 मार्च तक की अवधि बढाई गई है अतः पुनः शस्त्र अनुज्ञा पत्र धारियों को सूचित किया जाता है कि जिन शस्त्र अनुज्ञा पत्र धारको द्वारा लाईसेंसों के नवीनीकरण तथा धारित शस्त्रों के अद्यतन स्थिति को आॅनलाईन किये जाने के लिए आवेदन नहीं किया गया है वे कार्यालय समय में उपस्थित होकर निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र 31 मार्च से पूर्व प्रस्तुत कर दें। 31 मार्च के बाद स्वतः ही बिना यूनिक आईडेन्टिफिकेषन नम्बर (यूआईएन) आबंटन वाले शस्त्र अनुज्ञा पत्र वैद्य नहीं होगें जिसकी समस्त जिम्मेदारी स्वंय अनुज्ञा पत्र धारी की होगी।

----000----

स्वीप कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान आज

जैसलमेर, 25 मार्च। जिले में समस्त मतदान बूथों पर मंगलवार, 26 मार्च को प्रातः 11 बजे हस्ताक्षर अभियान, मतदान संबंधी संवाद एवं मतदान शपथ का आयोजन होगा। जिला स्तर पर भी मंगलवार को प्रातः जिला कलक्टर कार्यालय परिसर में जिला कलक्टर नमित मेहता की उपस्थिति में हस्ताक्षर अभियान का कार्यक्रम रखा गया है।

जिला कलक्टर मेहता ने जिले के समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कार्मिकों को सूचित किया है कि वे इस हस्ताक्षर अभियान में अनिवार्य रूप से उपस्थित होगें।

मंगलवार को सांय सम में मरूयान रैली

स्वीप कार्यक्रमों के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता संबंधी विषेष नवाचारों के तहत मंगलवार, 26 मार्च को ही सांय 5ः30 बजे सम के रेतीले धोरों पर मरूयान रैली का आयोजन रखा गया है। इसमें भी समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहेगें।

----000----

लोकसभा चुनाव- 2019

मतदान अधिकारियों के प्रषिक्षण का कलैण्डर जारी,

 28 व 29 मार्च को मतदान अधिकारी द्वितीय एवं तृतीय का प्रषिक्षण

जैसलमेर, 25 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) नमित मेहता ने निर्वाचन विभाग के निर्देषानुसार लोकसभा चुनाव, 2019 के लिए जिला स्तर पर होने वाले प्रषिक्षणों एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्यो के लिए एक आदेष जारी कर कलैण्डर जारी कर दिया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) मेहता द्वारा जारी आदेष के अनुसार 28 व 29 मार्च को प्रातः 9 बजे से 6 बजे तक मतदान अधिकारी द्वितीय एवं तृतीय का प्रथम प्रषिक्षण पाॅलीटेक्निक काॅलेज रामगढ रोड जैसलमेर में रखा गया है।

पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रषिक्षण 30 व 31 मार्च को

इसी प्रकार 30 व 31 मार्च को प्रातः 9 से 6 बजे तक पीठासीन अधिकारियों व प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रथम प्रषिक्षण पाॅलीटेक्निक काॅलेज रामगढ रोड जैसलमेर में रखा गया है।

----000----





चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्ति पर लगाये गए

कार्मिकों को अविलम्ब कार्यमुक्त करें,न करने पर होगी कार्यवाही

जैसलमेर, 25 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर ) नमित मेहता ने एक आदेष जारी कर लोकसभा आम 2019 को दृष्टिगत रखते हुए जिन कार्मिकों को चुनाव कार्य में प्रतिनियुक्ति पर लगाया गया है एवं चुनाव कार्य के लिए गठित किये गए प्रकोष्ठों में लगाया गया है उन्हें तुरन्त प्रभाव से कार्य ग्रहण करने के निर्देष दिए एवं साथ ही संबंधित विभागाध्यक्ष को निर्देषित किया गया हैं कि वे चुनाव कार्य में उनके विभाग से लगाये गए कार्मिकों को तत्काल ही कार्यमुक्त कर कार्य ग्रहण के लिए पाबंद करावें एवं इसकी सूचना जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करें।

आदेष के अनुसार जिन कार्मिकों द्वारा कार्य ग्रहण में किसी प्रकार की लापरवाही की जाती है अथवा कार्य ग्रहण नहीं किया जाता हैं तो उनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत कठोर अनुषासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। संबंधित विभागाध्यक्ष भी कार्मिकों के कार्य ग्रहण/कार्यमुक्ति के लिये व्यक्तिषः जिम्मेदार होगें। यदि तुरंत कार्य ग्रहण नहीं किया जाता है तो संबंधित विभागाध्यक्ष के विरुद्ध भी अनुषासनात्मक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

--000--

ईवीएम तैयारी प्रकोष्ठ में सहप्रभारी होगें मुख्य आयोजना अधिकारी

जैसलमेर, 25 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता ने एक संषोधित आदेष जारी कर ईवीएम तैयारी प्रकोष्ठ में डाॅ.बी.एल.मीणा मुख्य आयोजना अधिकारी जैसमलेर को सहप्रभारी के रूप में नियुक्त किया है।

इसी प्रकार विषेष योग्यजन प्रकोष्ठ में प्रभारी के रूप में राजेन्द्र कुमार चैधरी के स्थान पर हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जैसलमेर को प्रभारी नियुक्त किया है एवं राजेन्द्र कुमार चैधरी विषेष योग्यजन प्रकोष्ठ के सहप्रभारी के रूप में कार्य करेगें यह आदेष तत्काल प्रभाव से लागू होगें।

--000--

सैनिक कल्याण अधिकारी आज मोहनगढ भ्रमण पर

जैसलमेर, 25 मार्च। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल भोजराज सिंह राठौड का भ्रमण मोहनगढ में 128 टीए बटालियन में 26 मार्च, मंगलवार को प्रातः 10ः30 बजे सभी पूर्व सैनिकों, विधवाओं, आश्रितों की समस्याओं का समाधान करेगें तथा आवष्यक योजनओं व आधार कार्ड व जीवन प्रमाण पत्र की जानकारी देगें।


--000--

बाड़मेर मंे बुधवार को 2.25 लाख मतदाता लेंगे मतदान करने की शपथ


 बाड़मेर मंे बुधवार को 2.25 लाख मतदाता लेंगे मतदान करने की शपथ
- मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने शपथ दिलवाने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियांे को दिए निर्देश।

बाड़मेर, 25 मार्च। बाड़मेर जिले मंे 27 मार्च को 2.25 लाख मतदाता एक ही समय 29 अप्रैल को लोकसभा चुनाव मंे मतदान करने की शपथ लेकर कीर्तिमान स्थापित करेंगे। इसके लिए स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने विकास अधिकारियांे एवं महिला अधिकारिता तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियांे को निर्देशित किया है।
स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियांे का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी मंे 27 मार्च को 2.25 लाख मतदाता मतदान करने की शपथ लेकर कीर्तिमान स्थापित करेंगे। उनके मुताबिक बाड़मेर जिले मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 21275 कार्याें पर नियोजित 2 लाख 4 हजार 159 श्रमिकांे को 27 मार्च को प्रातः 11 बजे मतदान करने की शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए संबंधित विकास अधिकारियांे को पंचायत प्रसार अधिकारियांे, ग्राम विकास अधिकारियांे, कनिष्ठ सहायकांे एवं ग्राम रोजगार सहायकांे एवं अन्य कार्मिकांे के सहयोग से कार्य योजना बनाकर आवश्यक रूप से लोकसभा आम चुनाव 2019 मंे मतदान करने की शपथ दिलाने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग तथा महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताआंे, सहायिकाआंे, आशा सहयोगिनियांे एवं अन्य महिलाओं को 27 मार्च को प्रातः 11 बजे मतदान करने की शपथ दिलाने के लिए निर्देशित किया गया है। उनके मुताबिक मतदान की शपथ दिलाने के समय के फोटोग्राफ, वीडियो सोशियल मीडिया पर भी शेयर करने के निर्देश दिए गए हैं।
मतदान अधिकारियांे का प्रशिक्षण प्रारंभ,चुनाव प्रक्रिया से रूबरू कराया
-लोकसभा चुनाव के लिए मतदान अधिकारियांे का प्रथम प्रशिक्षण 28 मार्च तक आयोजित होगा।
बाड़मेर, 25 मार्च। लोकसभा आम चुनाव के लिए द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियांे का प्रथम प्रशिक्षण शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान एवं इंजीनियरिंग महाविद्यालय मंे सोमवार से प्रारंभ हुआ। इस दौरान निर्वाचन प्रक्रिया, आदर्श आचार संहिता से जुड़े विविध पहलूआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा ने कहा कि मतदान अधिकारी टीम भावना से कार्य करते हुए सजग रहकर चुनाव संबंधित कार्य संपादित करवाएं। उन्हांेने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान चुनाव प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी लेने के साथ किसी भी प्रकार की शंका होने पर समाधान करवाकर जाएं। उन्हांेने कहा कि पूरे सिस्टम को फालो करते हुए प्रत्येक कार्य को जिम्मेदारी से करें। ताकि विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण करवाया जा सके। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियांे को चुनाव प्रक्रिया एवं आदर्श आचार संहिता के बारे मंे पूरी जानकारी होनी चाहिए। मतदान के दिन अथवा इससे पूर्व किसी प्रकार की दिक्कत आने पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उसका समाधान सुनिश्चित करें। उन्हांेने कहा कि मतदान प्रक्रिया से जुड़े समस्त अधिकारियांे एवं कार्मिकांे की जिम्मेदारी है कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव हो। उन्हांेने मतदान अधिकारियांे को गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कहा, ताकि चुनाव के दौरान किसी तरह की दिक्कत नहीं हो। इस दौरान अस्टिटेंट प्रोफेसर मुकेश पचौरी एवं अन्य मास्टर ट्रेनर्स ने मतदान अधिकारियांे के कर्तव्यांे एवं चुनाव प्रक्रिया से जुड़े विविध पहलूआंे के बारे मंे पावर पाइंट प्रजेन्टेशन के जरिए विस्तार से जानकारी दी। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान अधिकारियांे का प्रथम प्रशिक्षण 28 मार्च तक प्रातः 9 से सांय 6 बजे तक आयोजित होगा।


मेलांे मंे ईवीएम एवं वीवीपेट से मतदान की जानकारी दी

बाड़मेर, 25 मार्च। बाड़मेर जिले मंे स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता के लिए चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियांे के तहत ग्राम पंचायत मोकलसर एवं महिलावास के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चामुण्डा माता एवं खेतलाजी मेले में ईवीएम एवं वीवीपेट से मतदान के बारे मंे जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सिवाना पंचायत समिति के विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए इस बार 29 अप्रैल को मतदान होगा। कोई भी मतदाता मतदान करने से वंचित नहीं रहे, इसके लिए स्वयं मतदान करने के साथ जान पहचान वालांे को इसके लिए प्रेरित करें। उन्हांेने कहा कि इस बार वोटर पर्ची के आधार पर मतदान नहीं किया जा सकेगा। ऐसे मंे निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित 11 तरह के पहचान पत्रांे मंे से एक पहचान पत्र मतदान करते समय अपने साथ अवश्य लेकर आएं। इस दौरान विकास अधिकारी सांवलाराम चौधरी के निर्देशन मंे स्वीप टीम ने मेले में उपस्थित जन समुदाय को वीवीपेट एवं ईवीएम मशीन से मतदान करने की प्रक्रिया के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उपस्थित जन समुदाय को आगामी 29 अप्रेल 2019 को लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
28 एवं 29 अप्रैल को पिं्रट मीडिया में
प्रकाशित होने वाले विज्ञापनों के लिए लेनी होगी अनुमति
बाड़मेर, 25 मार्च। लोकसभा आम चुनाव-2019 के दौरान राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को 28 एवं 29 अप्रैल को पिं्रट मीडिया में प्रकाशित कराने वाले विज्ञापनों को भी सक्षम स्तर पर आवश्यक रूप से      अधिप्रमाणन करवाना होगा। इसके अलावा ई-पेपर में भी प्रकाशित विज्ञापनों को सक्षम स्तर पर अधिप्रमाणित करवाना होगा।
         जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान विज्ञापनों के अधिप्रमाणन के लिए राज्य एवं जिला स्तर पर अधिप्रमाणन समिति एमसीएमसी का गठन किया गया है। गुप्ता ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर प्रसारण के लिए विज्ञापन सक्षम समिति से अधिप्रमाणन करवाने के पश्चात ही प्रसारित किए जा सकते है। सोशल मीडिया के जरिए प्रचार-प्रसार के लिए दिए जाने वाले विज्ञापनों को भी सक्षम स्तर पर अधिप्रमाणित कराना होगा। उन्होंने बताया कि 28 एवं 29 अप्रैल से पूर्व पिं्रट मीडिया में प्रकाशित होने वाले विज्ञापन एमसीएमसी के प्रमाणन के दायरे से बाहर है। लेकिन 28 एवं 29 अप्रैल को जो भी लोकसभा चुनाव अभ्यर्थी या राजनीतिक दल पिं्रट मीडिया के माध्यम से विज्ञापन आदि के जरिए चुनाव प्रसार करवाना चाहेंगे, उन्हें विज्ञापन प्रकाशित करवाने से पूर्व सक्षम स्तर से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि नियमों की पालना नहीं होने पर नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
लोकसभा चुनाव के दौरान होर्डिग साईट्स का आवंटन होगा
बाड़मेर, 25 मार्च। लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान राजनीतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को उनके चुनाव प्रचार के लिए बाड़मेर जिले में विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिग्स के माध्यम से विज्ञापन प्रदर्शन करने के लिए निर्वाचन विभाग की ओर से आवश्यक निर्देश जारी किए गए है।   
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र मंे सार्वजनिक स्थानों का चिह्नीकरण करने के साथ संबंधित नगर निकाय एवं पंचायत समिति की ओर से दर निर्धारित की गई हैं। उन्होंने बताया कि विज्ञापन स्थलों की यह सूची राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध करवाई जाएगी। उनकी ओर से प्रस्तुत आवेदन पर जिला स्तरीय कमेटी इन स्थानों का आवंटन करेगी। संबंधित राजनीतिक दलों की ओर से दिया जाने वाला निर्धारित शुल्क संबंधित ग्राम पंचायत तथा नगर निकाय के विकास मद में जमा कराया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार विज्ञापन स्थलों के आवंटन के लिए जिला स्तरीय कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी प्राप्त आवेदनों पर नियमानुसार विज्ञापन स्थलों का आवंटन करेगी। राजनीतिक दल निर्धारित शुल्क जमा कराकर इन विज्ञापन स्थलों की अनुमति प्राप्त कर सकेंगे। उनके मुताबिक आवेदन प्राप्त होने के पश्चात यदि आवेदन कम है और स्थान अधिक है तो समस्त आवेदनों को स्वीकार करते हुए समिति विज्ञापन स्थल आवंटन करेंगी। यदि आवेदन अधिक है और स्थान कम है तो समानुपातिक रूप से आवंटन किया जावेगा। यदि किसी एक विशेष विज्ञापन स्थल के लिए एक से अधिक आवेदन है तो पारदर्शिता के साथ जरिए लॉटरी के जरिए आवंटन किया जाएगा। इसी तरह के सभी जारी किए जाने वाले आदेशों की प्रति निर्वाचन व्यय अन्वेक्षण शाखा को भिजवाई जाएगी, ताकि अभ्यर्थियों के खर्चे की राशि में उक्त व्यय को शामिल किया जा सके। किसी भी प्रकार का विवाद होने की स्थिति में प्रकरण जिला निर्वाचन अधिकारी को रेफर किया जाएगा।

झालावाड़ जिला कलक्टर ने किया जेल का निरीक्षण महिला कैदियों के लिए सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का किया शुभारंभ


झालावाड़ जिला कलक्टर ने किया जेल का निरीक्षण
महिला कैदियों के लिए सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का किया शुभारंभ 


झालावाड़ 25 मार्च। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग द्वारा सोमवार को जिला काराग्रह में नवाचार के रूप में महिला कैदियों के लिए सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया तथा पुरूष कैदियों के मनोरंजन के लिए शतरंज खेल का अवलोकन किया गया।
जिला कलक्टर ने महिला कैदियों को संबोधित करते हुए कहा कि जेल में सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर कोर्स शुरू करने के पीछे मकसद कैदियों को न सिर्फ जेल में सीखने के साथ-साथ आय उपलब्ध कराना है जो प्रशिक्षण के उपरान्त उनके खाते में हस्तान्तरित होती रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात जब महिलाएं अपने घर परिवार में जाएगी तो अपने हुनर से अपने परिवार के लिए आय का अतिरिक्त सोत्र अर्जित कर सकेंगी। इससे उनके घर परिवार की खुशियां दुगनी होगी। उन्होंने महिला कैदियों से कहा कि पूरी लगन और मेहनत से प्रशिक्षण प्राप्त करें। 
जिला कलक्टर ने इसके अतिरिक्त उनके द्वारा नवाचार के रूप में पुरूष कैदियों के मनोरंजनात्मक प्रारंभ किए गए शतरंज खेल का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि शतरंज खेल जेल जैसी जगह में प्रारंभ करने का मकसद कैदियों का खाली समय में मनोरंजन करना है। उन्होंने कहा कि जब सभी कैदी इस खेल को भली-भांति सिख जाएंगे तो उनके मध्य शतरंज प्रतियोगिता आयोजित कर विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही जिला कलक्टर ने जेल का निरीक्षण कर भोजन व्यवस्था चेक की गई। कैदियों से हालचाल पूछा और उनकी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश जेल अधीक्षक राजपाल सिंह को दिए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम योगिता उद्यमिता एवं विकास संस्थान द्वारा चलाया जा रहा है। संस्थान की सचिव प्रतीमा चौहान ने बताया कि 15 दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला कैदियों को बच्चों एवं महिलाओं के कपडे बनाने का कार्य सीमा कुशवाह द्वारा सिखाया जाएगा। प्रशिक्षण से महिलाएं आत्मनिर्भर हो कर जेल से रिहा होने के बाद अपना स्वयं का व्यवसाय चला सकेंगी। इस दौरान डॉ. पवन मेहरा भी उपस्थित रहे।
----------
लोक सभा 25 झालावाड़ एप की लांचिंग
 झालावाड़ 25 मार्च द्य लोकसभा चुनाव को लेकर कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देशन में प्रहलाद नागर व्याख्याता एवं जिला समन्वयक के द्वारा एक एप का निर्माण किया गया जिसका आज समस्त विभाग के जिलाधिकारियों की उपस्थिति में भव्य लौन्चिंग समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर एप निर्माता प्रहलाद नागर ने पीपीटी के माध्यम से इस एप के प्रत्येक फीचर की जानकारी प्रदान करते हुए उसका उपयोग कैसे किया जाता है इस एप के  हर सेक्शन में अनेक फिचर हे जिसमे पहले प्रत्येक विधान सभा के मेप दिया गया है इसके बाद प्रत्येक विधानसभा वार समस्त प्रशासनिक अधिकारीयों एवं समस्त तहसीदार साहेबान के साथ विधान सभा वार पुलिस विभाग के पुलिस अधीक्षक महोदय से कास्टेबल तक के मोबाइल न एवं मेल आई डी गई है उस विधान सभा के समस्त बीएललो सुपरवाईजर की मोबाइल सहित डिटेल डी गई है इसी प्रकार सेक्टर और एरिया मजिस्ट्रेट के डिटेल भी सम्मिलित की गई है अगले मोडुल में चेट सेक्शन दिया है जिससे मतदाता अपनी जिज्ञासानुसार चेट से जानकारी प्राप्त कर सकता है इसके पश्यात माननीय कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक महोदय के फोन मोबाइल एसएमएस तथा मेल की सीधी सुविधा दी गई है चुनाव में स्वीप कार्यक्रम  का एक सेक्शन है जिसमे मतदाता जागरुकता के पम्प्लेट्स तथा चलचित्रों सहित मतदाता जागरुकता के विडिओ भी दिए गए है जिनसे उनमें  चुनावी प्रक्रियाओं की जानकारी हो पायेगी चुनाव आयोग द्वारा जारी विडिओ सेक्शन भी जोड़ा गे है जिससे वह सीधा आयोग की जानकारियां प्राप्त कर पायेगा प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम का जानकारी भी इस पर दी  गई है प्रशासन के द्वारा जारी फेसबुक पेज और ट्विटर पेज  को भी सभी लोग इस एप के माध्यम से देख पाएंगे इसी के साथ हर विधान सभा में चलने वाले स्वीप फोटो और विडिओ भो इस एप से देख पाएंगे इसमें एक सेक्शन जिला प्रशासन द्वारा दिए जाने वाले प्रशिक्षण का भी जोड़ है जिसके प्रभारी श्री हरिशंकर शर्मा की डिटेल के साथ पीपीटी पीडीएफ तथा विडिओ फोर्मेट में प्रशिक्षण के हर पहलु को जोडा गया  है प्रशिक्षकों के कांटेक्टनम्बर भी दिए गए है जिनसे मतदान दल संपर्क कर सके इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने इसकी उपयोगिता पर बताते हुए सभी को इसका सही से उपयोग कर  चुनाव में इससे जागरूकता तथा मतदान प्रक्रिया में इसकी उपयोगिता को समझाया इसमें एक गूगल मेप भी दिया है जिससे कोई भी नागरिक सचिवालय तक पहुच सकता है मतदाता पोर्टल की सहायता से कोई मतदात अपनी समस्त जानकारी और मतदाता फोटो पहचान पत्र इससे डाउनलोड कर सकता है यह सुविधा भी इस ंचच में दी गई है कल से यह एप प्ले स्टोर पर निशुल्क उपलब्ध है जिसे हर मतदाता और नागरिक डाउनलोड कर इंस्टाल कर सकता है द्य
...........................

लोकसभा चुनाव २०१९ बाड़मेर से भाजपा के उम्मीदवार होंगे आईपीएस महेंद्र सिंह चौधरी

 लोकसभा चुनाव २०१९ बाड़मेर से भाजपा के उम्मीदवार होंगे आईपीएस महेंद्र सिंह चौधरी 


लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने राजस्थान की कुल 25 सीटों में से 16 पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है और अब शेष रही 9 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा का इंतजार है. पार्टी की ओर से प्रदेश की यह दूसरी सूची कभी भी जारी की जा सकती है क्यों कि रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आवास पर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में उम्मीदवारों के नाम तय हो गए हैं. वसुंधरा फिलहाल इन सीटों पर तय नामों के साथ दिल्ली में पार्टी प्रमुख अमित शाह के साथ विचार विमर्श करने पहुंचीं हुई हैं और जल्द दूसरी सूची भी जारी होने वाली है.


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शेष 9 सीटों पर नाम लगभग तय हो गए हैं लेकिन एक-दो सीटों पर फिर भी बदलाव संभव है. जानकारी के अनुसार चूरू से कस्वां परिवार, दौसा से हुड़ला परिवार, अलवर से बाबा बालकनाथ, भरतपुर से शिवानी दायमा, करौली से हट्‌टीराम बैरवा, बाड़मेर से महेंद्र चौधरी और राजसमंद से दीया कुमारी का नाम लगभग तय है.

माउंट आबू में फांसी के फंदे पर झूलकर युवक ने की खुदकुशी

माउंट आबू में फांसी के फंदे पर झूलकर युवक ने की खुदकुशी

माउंट आबू में फांसी के फंदे पर झूलकर युवक ने की खुदकुशी


राजस्थान के सिरोही जिले के माउंट आबू में युवक द्वारा अपने ही घर में फांसी के फंदे पर झूल जाने का मामला सामने आया है. आत्महत्या की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. फिलहाल पुलिस मौके से मिली जानकारी के आधार पर जांच में जुटी है.

जानकारी के मुताबिक माउंट आबू  के सनसेट रोड पर एक युवक ने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. घटना की जानकारी मिलते ही माउंट आबू पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं थाना अधिकारी अचल सिंह एवं ड्यूटी ऑफिसर रतन सिंह ने मौके से शव को उतार कर माउंट आबू के राजकीय चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवा दिया.

वहीं मौके से मिले दस्तावेजों के आधार पर पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी है. वहीं पुलिस पूरे मामले को लेकर जहां मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है. पुलिस के मुताबिक परिजनों के आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा

बेटे ने गला रेतकर बुजुर्ग मां-बाप को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

बेटे ने गला रेतकर बुजुर्ग मां-बाप को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

बेटे ने गला रेतकर बुजुर्ग मां-बाप को उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के भरतपुर के रारह गांव में एक कलयुगी बेटे ने अपने मां-बाप पर दरांती से प्रहार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. वृद्ध दंपति की हत्या होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई. सूचना मिलने पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं मौके पर एफएसएल की टीम ने पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और हथियार बरामद किया. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से हत्यारोपी पुत्र प्रताप सिंह को हिरासत में ले लिया है, जिससे पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है.

ग्रामीणों के अनुसार आरोपी प्रताप सिंह मानसिंह रूप से रोग व्यक्ति था और पिछले काफी समय से अपने ही घर पर रहता था और कोई काम भी नहीं करता था. बताया जा रहा है कि मृतक देवीराम ने अपनी गाय को बेचा था और गाय बेचने से प्राप्त हुई 15 हजार रूपए की राशि को आरोपी प्रताप सिंह उनसे मांग रहा था. इन्हीं बातों को लेकर उन में झगड़ा हो गया था.

झगड़े के दौरान आरोपी ने घर में ही रखी दरांती से अपने पिता पर प्रहार करने शुरू कर दिए और जैसे ही आरोपी की मां रामबीबी अपने पति को बचाने के लिए आई तो उसने अपनी मां पर भी दरांती से प्रहार कर उनकी हत्या कर दी. घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई. फिलहाल पुलिस ने दोनों ही मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है और आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

जेसलमेर नशे का बढ़ता कारोबार,किशोर फंसे चायनीज ई हुक्को में*

जेसलमेर नशे का बढ़ता कारोबार,किशोर फंसे चायनीज ई हुक्को में*

*पर्यटको की आड में अवैध हुक्का बार का संचालन*

*चाइनीज ई हुक्को का बढ़ता बाज़ार युवाओ की जिन्दगि से खेल रहा*








जैसलमेर सरहदी जिला जैसलमेर मादक पदार्थो की तस्करी के लिए कुख्यात रहा है।अस्सी और नब्बे के दशक में मादक और नशीले पदार्थो की तस्करी चरम पर थी।यह वह समय था जब जेसलमेर पर्यटन के क्षेत्र में अपना मुकाम बना रहा था।।विदेशी पर्यटकों के आगमन के साथ जैसलमेर की आबोहवा बदलने लगी।।पर्यटको से जुड़े व्यवसाय में लगातार बढ़ोतरी हुई।बाहर से लोग व्यवसाय करने इस शहर में पहुंचने लगे। होटलों और रेस्तरांओं की भरमार हो गई।।आज साढ़े आठ सौ से अधिक वेध अवैध होटले संचालित की जा रही है। करोड़ो रूपये निवेश कर इनका संचालन हो रहा है।।पैसा कमाने की धुन में अवैध व्यापार भी लगातार बढ़ता रहा। देह व्यापार से लेकर नशीले पदार्थ पर्यटको को उपलब्ध कराए जाते है ।आधुनिक युवा पीढ़ी देशी विदेशी हुक्को के कस मारने की शौकीन है।।मेट्रो शहरों की तर्ज पर जेसलमेर के छोटे बड़े होटलोंऔर रेस्तरांओं में अवैध रूप से हुक्का बार का संचालन होता है। चूंकि हुक्का बार पर कोई प्रतिबंध नही है।मगर निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत लाइसेंस लेना आवश्यक है।।प्रशासनिक सूत्रों की माने तो जेसलमेर में एक भी अधिकृत लाइसेंस हुक्का बार का निहि है।इसके बावजूद होटलों और रेस्तरांओं में हुक्का बार संचालित किया जा रहा है।विभिन फ्लेवर के हुक्के उपलब्ध है।।एक बार एक हुक्के की कीमत पांच सौ से आठ सौ रुपये है।।सामान्य हुक्के धूम्रपान का प्रतीक है मगर जो हुक्के फ्लेवर की आड़ में चल रहे है उनमें नशीले पदार्थो का समावेश होता है।।आधी रात के बाद हुक्का बार का कारोबार शुरू होता है। इस हुक्का बार के संचालन का विपरीत प्रभाव शहरी क्षेत्र के किशोर उम्र के युवाओ पर सर्वाधिक पड़ा है। शहर में छोटे छोटे स्थानों पर पेंसिल नुमा हुक्को का प्रचलन सर्वाधिक हो रहा है। इस यरह का अवैध व्यापार करने वाले संगठित गिरोह चला रहे है। यह गिरोह स्कूली बच्चों को इसके आदि करने की मुहिम चलाये है।होली के फिन पुलिस ने ऐसा एक मामला पकड़ा भी।।इसके बाद अभिभावक भी जागे है।।ये संगठित गिरोह जिसमे अधिकांस किशोर व्यय लड़के है स्कूली बच्चों को घरों से पैसे लाने को मजबूर कर रहे है। ऐसी कई शिकायतें आने पर कुछ अभिभावक संबंधित स्कूल भी पहुंच गए।।स्कूली छात्रों को पेंसिल हुक्का के आदि किये जा रहे है।।इन छात्रों से दस मिनट हुक्का पीने के सौ रुपये से दो सौ रुपये वसूले जा रहे है। जजेसलमेर में हुक्के का रोग बढ़ता जा रहा है।अभिभावक परेशान है।उनके बच्चे हुक्को के चक्कर मे घरों से पैसे चोरी करके ले जा रहे।।यह संगठित गैंग छात्रों को मजबूर कर रहे है पैसे लाने के लिए।।

जेसलमेर की आबोहवा में मादक और नशीले पदार्थो का जहर घोला जा रहा है।।पुलिस विभाग को इस अवैध कारोबार को यही रोकने के व्यापक उपास्य ईमानदारी से करने होंगे ताकि युवा पीढ़ी नशे की लत से बच सके। इसके लिए जरूरी है इस कारोबार से जुड़े असली मुजरिमो तक पहुंचे।।

*आखिर क्या है ई हुक्का*


ई हुक्का खुलेआम मार्केट में 30 फ्लेवर्स  में बिक रहा है। इसे खरीदने के लिए कक्षा नौ से लेकर इंटरमीडिएट व स्नातक तक के छात्र-छात्राओं में होड़ लगी हुई है।  कुछ शौकिया हुक्का खरीद रहे हैं तो कुछ का दावा है कि वो इसे सिगरेट की लत छुड़ाने के लिए पी रहे हैं। स्थिति यह है कि जिनके माता पिता पॉकेट मनी कम दे रहे हैं, उनके बच्चे चार से पांच के समूह में ई हुक्का खरीदकर इस शौक को पूरा कर रहे हैं। धीरे-धीरे यह शौक इन छात्र छात्राओं को सिगरेट और स्मैक के नशे की ओर ले जा रहा है।

मोटी स्केच या पेन की की तरह होता है। जिसमें लगी एक तरफ की क्लिप से जेब में पेन की तरह रख लिया जाता है। इसके अंदर बैट्री होती है, जिसको एक किनारे में यूएसबी पोर्ट लगाकर लैपटॉप या बिजली से करीब 20 से 30 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इसी बैट्री के बराबर में फ्लेवर और तंबाकू मिली एक टिक्की या रिफिल लगी होती है। ऑन कर दूसरी ओर से कश लगाने पर सिगरेट से ढाई गुना तेजी से और अधिक धुंआ निक लता है। जिसे सिगरेट से अधिक हानिकारक बताया जा रहा है। पेन या मोटी स्केच की शक्ल में होने के कारण इसे आसानी से पकड़ा नहीं जा सकता।

750 से लेकर एक हजार रुपये की कीमत वाला हुक्का एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है। जबकि दो हजार रुपये तक के हुक्के में फ्लेवर और तंबाकू का 100 से 150 रुपये में अलग-अलग फ्लेवर में लिक्वड रिफिल करके करीब 20 बार चार्ज करने की व्यवस्था है। एक रिफिल या टिक्की में करीब 500 कश लगाने की क्षमता है। इन ई हुक्का को बेचने वालों का दावा है कि ये पूरी तरह तंबाकू फ्री है। इसमें नशा नहीं है, लेकिन यह बहुत जल्द बच्चों को नशे का लती बना देता है।

*शारीरिक नुकसान ई हुक्के से*

‘ई हुक्के का धुआं और बैट्री से मिलने वाली गर्मी युवाओं के फेफड़ों, चेस्ट और गुर्दे पर सीधे असर डालती है। जिसकी वजह से सांस की बीमारी, हार्ट अटैक और निमोनिया की चपेट में वे आ जाते हैं। आगे चलकर किडनी डेमेज होने का खतरा बना रहता है।’

रविवार, 24 मार्च 2019

जेसलमेर जिला फुटबॉल संघ कार्यसमिति की बैठक में पूनम स्टेडियम के विकास को लेकर चर्चा

जेसलमेर जिला फुटबॉल संघ कार्यसमिति की बैठक में पूनम स्टेडियम के विकास को लेकर चर्चा

जेसलमेर  जिला फुटबॉल संघ जेसलमेर की जिला कार्यसमिति की बैठक रविवार को संघ के जिलाध्यक्ष युवराज चैतन्यराज सिंह की अध्यक्षता तथा संघ के सलाहकार चन्दन  सिंह भाटी की उपस्थिति में स्थानीय जवाहर निवास पैलेस में आयोजित की गई।।बैठक में सरंक्षक नखत सिंह भाटी,सचिव मांगीलाल सोलंकी,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चौहान,लवजीत गहलोत,महेंद्र कुमार भाटी,प्रेम सिंह चौहान,प्रेम सिंह मिलन,राम सिंह भाटी,देवी सिंह चौहान,नरपत चौधरी मदन सिंह भाटी शेलेन्द्र भाटिया पंकज सोनी राजेन्द्र कुमार सुर्या पंकज कुमार वीरा राजेन्द्र सिंह सिसोदिया,जितेंद्र कुमार खत्री सहित संघ के पदाधिकारी और फुटबॉल क्लबो के मुखिया उपस्थित थे।।बैठक में संघ के जिलाध्यक्ष युवराज चैतन्यराज सिंह ने पूनम स्टेडियम में घास युक्त मैदान ,टर्फ एथेलेटिक ट्रक निर्माण और प्याऊ निर्माण के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।उन्होंने कहा कि नगर परिषद से इन विकास कार्यो के लिए सहयोग मांगा गया है।उन्होने कहा कि जिला कलेक्टर नमित मेहता पूर्व में ही इन कार्यो पर अपनी सहमति दे चुके है।ऐसे में मैदान को तैयार करवाने की कार्य योजना बनाकर परिषद को दी जाए। उन्होंने कहा कि प्याऊ निर्माण के लिए कई भामाशाह आगे आये है उनके सहयोग से प्याऊ निर्माण गर्मियों से पूर्व करवा लेना चाहिए।।संघ सलाहकार चन्दन सिंह भाटी ने जिला फुटबॉल संघ में अधिकृत खिलाड़ियों और क्लबों के प्रवेश शुल्क,संघ के पदाधिकारियों और सदस्यो की सदस्यता शुल्क निर्धारण करने का मामला उठाया जिस पर सर्व सम्मति से निर्णय कर शुल्क निर्धारण किया गया।साथ ही जिला फुटबॉल संघ द्वारा राज्य स्तरीय आयोजन जेसलमेर में करवाये जाने के सचिव मांगीलाल सोलंकी के प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया । संघ के सरंक्षक नखत सिंह भाटी ने कहा कि फुटबॉल संघ को आर्थिक रूप से और ज्यादा मजबूत करने की जरूरत है ताकि खिलाड़ियों को सुविधाएं  उपलब्ध कराई जा सके।कार्यसमिति ने बीकानेर में आयोजित होने वाली ओपन फुटबॉल प्रतियोगिता में जेसलमेर की टीम को भेजने के प्रयासों पर भी चर्चा की। इस दौरान राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर आये खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र युवराज चैतन्यराज सिंह ,नखत सिंह भाटी ,मांगीलाल सोलंकी,राजेन्द्र सिंह चौहान द्वारा वितरण किये गए । कार्यसमिति की बैठक के बाद होली स्नेह मिलन का आयोजन रखा गया।

शहादत को सलाम: नागौर का जाबांज सपूत सीमा पर हुआ शहीद, सोमवार को होगी अंत्येष्टि

शहादत को सलाम: नागौर का जाबांज सपूत सीमा पर हुआ शहीद, सोमवार को होगी अंत्येष्टि
शहादत को सलाम: नागौर का जाबांज सपूत सीमा पर हुआ शहीद, सोमवार को होगी अंत्येष्टि

पाकिस्तान ने एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के पुंछ और नौशेरा में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. शनिवार रात को हुई भारी गोलाबारी में प्रदेश के नागौर जिले का एक जाबांज सपूत हरि भाकर शहीद हो गया. भाकर नागौर जिले की मकराना तहसील के जूसरी गांव के रहने वाले थे. शहीद भाकर की पार्थिव देह रविवार शाम को जयपुर लाई जाएगी. सोमवार को भाकर के पैतृक गांव जूसरी में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
लाडले के शहादत की सूचना के बाद जूसरी गांव में माहौल गमगीन हो गया. हरि भाकर 2016 में सेना में भर्ती हुए थे. शहीद भाकर 4 ग्रेनेडियर में तैनात थे. बताया जा रहा है कि पाक ने शनिवार को सीज फायर का उल्लघंन किया. इसी दौरान नागौर का यह सपूत शहीद हो गया. जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने पाकिस्तान की एक चौकी उड़ा दी थी.

सपना ने कहा- मैंने नहीं जॉइन की कांग्रेस पार्टी, प्रियंका के साथ मेरी तस्वीर पुरानी

सपना ने कहा- मैंने नहीं जॉइन की कांग्रेस पार्टी, प्रियंका के साथ मेरी तस्वीर पुरानी

सपना ने कहा- मैंने नहीं जॉइन की कांग्रेस पार्टी, प्रियंका के साथ मेरी तस्वीर पुरानी

हरियाणा की गायक और डांसर सपना चौधरी ने कहा है कि मैंने कांग्रेस पार्टी जॉइन नहीं की है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के साथ उनकी तस्वीर पुरानी है. मैं किसी राजनीतिक दल का कैंपेन नहीं करूंगी . इससे पहले खबर आई थी कि शनिवार को सपना चौधरी कांग्रेस में शामिल हुईं हैं.

दावा किया जा रहा था कि सपना मथुरा से चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रही थीं. पिछले कई दिनों से सपना कांग्रेस आला कमान के संपर्क में थीं. कहा जा रहा था कि 26 मार्च को सपना पर्चा दाखिल करेंगी हालांकि सपना की ओर से साफ इनकार करने के बाद सभी अटकलों पर विराम लगता नजर आ रहा है.

झालावाड़ में बीजेपी नेता एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष रामलाल गुर्जर को बदमाशों ने मारी गोली

झालावाड़ में बीजेपी नेता एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष रामलाल गुर्जर को बदमाशों ने मारी गोली

झालावाड़ में बीजेपी नेता एवं पूर्व पालिकाध्यक्ष रामलाल गुर्जर को बदमाशों ने मारी गोली

झालावाड़ जिले के भवानी मंडी कस्बे में शनिवार को देर शाम को बीजेपी नेता एंव पूर्व पालिकाध्यक्ष रामलाल गुर्जर को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी. गुर्जर के दो गोलियां लगी बताई जा रही है. उन्हें इलाज के लिए कोटा रेफर किया गया है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है.

जानकारी के अनुसार पूर्व पालिकाध्यक्ष रामलाल गुर्जर शनिवार देर शाम को 'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान कस्बे के गुरुद्वारे के पास एक बाइक पर दो-तीन हमलावर आए. हमलावरों ने आते ही गुर्जर पर देसी कट्टे से ताबड़तोड़ फायर कर दिए और वहां से फरार हो गए. हमले में गुर्जर के दो गोलियां लगी. फायरिंग होते इलाके में दहशत फैल गई और मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए.गुर्जर को तत्काल स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. वहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया गया. थोड़ी देर में यह खबर पूरे कस्बे में फैल गई तो अस्पताल में भी बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए. हमले के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है. हमले के शिकार हुए रामलाल गुर्जर की पुत्रवधू पिंकी गुर्जर वर्तमान में भवानी मंडी कस्बे की नगरपालिका की अध्यक्ष हैं.