बुधवार, 20 फ़रवरी 2019

जैसलमेर हज़ूरी समाज ने समाज की सम्पति को लेकर जिला कलेक्टर को तथ्यों से अवगत करा ज्ञापन दिया

जैसलमेर हज़ूरी समाज ने समाज की सम्पति को लेकर जिला कलेक्टर को तथ्यों से अवगत करा ज्ञापन दिया 



जैसलमेर जिला हज़ूरी समाज सेवा संसथान द्वारा आज एयरफोर्स रोड स्थित समाज की भू सम्पति के समाज के खिला असामाजिक तत्वों द्वारा फैलाये जा रहे भ्रम के खिलाफ समाज द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सुपुर्द कर उन्हें तथ्यों से अवगत कराया,जिला अध्यक्ष किशन लाल सोलंकी के नेतृत्व में जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में लिखा हे की कुछ असामाजिक तत्वों एवं भूमाफियो द्वारा एयरफोर्स रोड स्थित श्री हज़ूरी समाज की सम्पति खसरा नंबर ५१८/१०२३ ,१०२४ को लेकर भ्रम की स्थति पैदा कर रहे हे जबकि यह सम्पति हज़ूरी समाज के नाम राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज हे ,ज्ञापन के साथ  भू प्रबंध विभाग राजस्थान द्वारा १९७१ में आज्ञा पत्र जारी किया गया व्ही खसरो के नक्से में तरमीम कर निरीक्षक द्वारा रिपोर्ट करने ,भू प्रबंध विभाग की परचा खतौनी ,जिला परिषद् द्वारा जारी वित्तीय स्वीकृति ,नगर परिषद् द्वारा जारी निर्माण अनापत्ति प्रमाण पत्र पेश किये गए ,समाज के प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर को अवगत कराया की जिला मुख्यालय पर ससंगठित भूमाफिया गिरोह द्वारा दुष्प्रचार किया जाकर तनाव पैदा करने का असफल प्रयास किया जा रहा हे  , माफियो के खिलाफ नगर परिषद द्वारा पूर्व में मुकदमे दर्ज करवा रखे हे ,समाज की तरफ से राणजी चौधरी ,अशोक तंवर ,उम्मेद सिंह तंवर,गुमान सिंह भाटी , नरेंद्र सिंह, रामेश्वर सिंह गौड़ ,हेम सिंह राठोड सहित समाज के मोजिज लोग उपस्थित थे।




मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019

झालावाड़ ग्रामीणों की समस्याओं का तत्परता से करें समाधान - जिला कलक्टर

झालावाड़ ग्रामीणों की समस्याओं का तत्परता से करें समाधान
- जिला कलक्टर 


झालावाड़ 19 फरवरी। पंचायत समिति खानपुर की मूण्डला ग्राम पंचायत के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में मंगलवार को जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में जनसुनवाई एवं रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लें और उनकी समस्याओं का तत्परता से समाधान किया जाना सुनिश्चित करें।
इस दौरान कृषकों ने अपना खेत अपना काम योजना के अन्तर्गत दूसरी पंचायत के मुकाबले मूण्डला ग्राम पंचायत में कम स्वीकृतियां जारी होने की शिकायत की। जिस पर जिला कलक्टर ने इस योजना के तहत अधिकाधिक स्वीकृतियां जारी कर किसानों को अपना खेत अपना काम योजना में लाभान्वित करने के निर्देश विकास अधिकारी को दिए।
जिला कलक्टर ने जनसुनवाई के दौरान पालनहार योजना के अन्तर्गत फुला बाई द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए जाने पर फुला बाई को इस योजना के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत भी लाभान्वित किए जाने हेतु प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने भैरूजी का बाग की सरकारी भूमि तथा रास्ते के अतिक्रमण को सात दिवस में हटाने के लिए उपखण्ड अधिकारी व विकास अधिकारी निर्देश को दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि जिन ग्रामीणों ने अभी तक भूखण्डों के पट्टों के लिए आवेदन नहीं किया है वे बुधवार को ही ग्राम सचिव के यहां पट्टे बनवाने के लिए आवेदन करें। उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के अन्तर्गत कार्यों का समूह मापन करवाया जाए ताकि उन कार्यों में लगे मजदूरों को उचित मजदूरी मिले।
महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक डॉ. जी.एम. सैयय्द ने जानकारी देते हुए बताया कि बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र की लडकी और 21 वर्ष से कम उम्र के लडके का विवाह करना गैर कानूनी है अगर कोई माता-पिता, रिश्तेदार इससे कम उम्र के बच्चों का विवाह करता हुआ पाया गया और इससे संबंधित टेन्ट, बैण्डबाजे डेकोरेशन, कार्ड छापने वाली प्रिन्टिग मशीन के मालिक, किराना दुकानदार सहित अन्य विवाह में सेवाप्रदाता कोई भी व्यक्ति शामिल होता है तो उसे कानूनी तौर पर बाल विवाह का गुनाहगार मानते हुए 2 वर्ष की सजा व 2 लाख रूपए के अर्थ दण्ड से दण्डित किया जा सकता है।
इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना के अन्तर्गत सरपंच शिमला देवी व जिला रसद अधिकारी मनीषा तिवारी, द्वारा गर्भवती महिला गीता बाई की गोद भराई की रस्म करवाई गई। बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभागों के अधिकारियों ने अपने अपने विभागों की योजनाओं से अवगत कराया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी भागीरथ राम, विकास अधिकारी सुधीर पाठक सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा राजीव गांधी सेवा केन्द्र परिसर में पौघारोपण भी किया गया।
---00---

जैसलमेर, सम में उंट दौड रही दर्षकों के आकर्षण का केन्द्र

जैसलमेर, सम में उंट दौड रही दर्षकों के आकर्षण का केन्द्र

सायबदीन का उंट रहा प्रथम, जिला कलक्टर व जिला प्रमुख व

पुलिस अधीक्षक ने प्रदान किए विजेताओं को पुरूस्कार








जैसलमेर, 19 फरवरी। मरू महोत्सव के तीसरे दिन सम में सम कैम्प एण्ड रिसोर्ट वेलफेयर सोयायटी के प्रायोजन से उंटों की दौड आयोजित की गई। जिसमें 30 उंट धावकों ने भाग लिया। जिसमें 06-06 उंटों की पाॅंच हीट रखी गई। जिसमें प्रत्येक हीट में 2-2 विजेता रहें। उंट धावक अन्तिम हीट में शामिल हुए। इस प्रकार अन्तिम दौड में 10 उंटों की दौड हुई जो 1 किलोमीटर थी। जिसमें सबसे पहले सगरों की बस्ती का सायबदीन का उंट सबसे तेज गति से दौडता हुआ पहुंचा, इस प्रकार सायबदीन का उंट प्रथम स्थान रहा। वहीं लूणों की बस्ती अदरीम खां का उंट द्वितीय स्थान पर तथा मतुओं की बस्ती के सुमेरखां का उंट तृतीय स्थान पर रहा।

इस  दौरान कार्यक्रम में जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग ने पहले स्थान पर रहें सायबदीन को 11 हजार रूपये का चैक एवं ट्राॅफी तथा द्वितीय विजेता अदरीमखां  को 7100 का चैक व ट्राॅफी तथा तृतीय विजेता सुमेरखां को 5100 चैक व ट्राॅफी एवं स्मृति चिन्ह् प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर मीणा, उपायुक्त उपनिवेषन मोहनदान रतनू, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चैहान, सम रिसोर्ट एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कैलाष व्यास, उपाध्यक्ष उस्मानखां, सचिव गुलाम कादिर, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, उप निदेषक भानुप्रताप, उपस्थित थें। इस रोमांचक उंट दौड में हजारों की संख्या में दर्षकों ने उत्साह के साथ देखा एवं अपने कैमरे में कैद किया।

उंट दौड मंे प्रथम हीट में मेहरानखां का उंट प्रथम, उर्सखां का उंट द्वितीय रहा। वहीं द्वितीय हीट में मुकीमखां का उंट प्रथम, सुमेर का उंट द्वितीय, तृतीय हीट में अलाजवामा का उंट प्रथम, जाकबखां का उंट द्वितीय तथा चतुर्थ हीट में अदरीमखां का उंट प्रथम, जगमाल का द्वितीय का उंट रहा। इसी प्रकार पांचवी हीट में सायबदीन का उंट प्रथम, फैजा का उंट द्वितीय स्थान पर रहा। इस प्रतियोगिता के रैफरी लक्ष्मण सिंह तंवर, राकेष विष्नोई थें जिनके द्वारा विसल बजाते ही उंट दौड प्रारम्भ हुई। निर्णायक के रूप में तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह, आरआई चुतर सिंह ने भूमिका निभाई। जिला कलक्टर ने इस अवसर पर मेला प्रभारी मोहनदान रतनू, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर मीणा, सोसायटी के अध्यक्ष कैलाष व्यास को भी स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया वहंी उदघोषणा कर रहे विजय  बल्लाणी को भी स्मृति चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस उंट दौड के सभी प्रतिभागियों का सोसायटी द्वारा 1 वर्ष के लिए उंट एवं सवार दोनों का बीमा किया गया।

रोमांचक रही रस्साकषी

पायल सफारी कैम्प द्वारा प्रायोजित सम में ग्रामीण एवं विदेषी पर्यटकों के बीच रस्साकषी का आयोजन किया यह प्रायोजक करीम खां द्वारा किया गया। रस्साकषी में तीन हीट रखी गई जिसमें ग्रामीण एवं विदेषी सैलानियांे ने अपने शारीरिक दमखम लगाकर एक दूसरे की ओर रस्सी को खींची लेकिन लगातार दोनों हीटों में ग्रामीणों की टीम ने जोष दिखाकर इस प्रतियोगिता में वियजश्री का वरण हासिल किया। सभी प्रतिभागियों को प्रायोजक द्वारा स्मृति चिन्ह् प्रदान किये गए।

उंट एवं घोडी का नृत्य भी रहा शानदार

सम में डेजर्ट स्प्रिंक के मंयक भाटिया द्वारा कैमल डांस का आयोजन प्रायोजित किया गया। इस कैमल नृत्य में झंूझूंनु के नेकुराम के श्रृंगारित उंट ने बहुत ही शानदार नृत्य किया एवं इस नृत्य को देखकर दर्षक अचंभित रह गए वहीं प्रषिक्षक नैकुराम ने जो मूक पषु उंट को नृत्य करवाया वह वास्तव में अनुकरणीय रहा। इस नृत्य में प्रथम एवं द्वितीय उंट को क्रमषः 21 हजार व 11 हजार का नगद पुरूस्कार प्रदान किया गया।

इसी प्रकार के.के.रिसोर्ट एण्ड कैम्प के पुष्पेन्द्र व्यास द्वारा घोडी नृत्य का आयोजन भी करवाया गया जो बहुत ही आकर्षण का केन्द्र रहा। इस घोडी के प्रषिक्षक धमेन्द्र के निर्देषन में घोडी ने वास्तव में ढोल की थाप  दो पैरों पर खडें होकर, खाट पर खडें होकर अति सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया जिसकों देखकर सभी दर्षक अंचभित रह गए। इस कार्यक्रम की उद्घोषणा रंगकर्मी एवं पूर्व मरूश्री विजय बल्लाणी ने की। इस मौके पर सरपंच सम सलीम खां के साथ ही सभी ग्रामीणांे ने कार्यक्रम में अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

सम के धोरों पर देषी-विदेषी सैलानियांे ने सूर्यास्त के मनोहारी बिम्बों को देखने का उठाया लुत्फ

जैसलमेर, 19 फरवरी। मरू महोत्सव के तीसरे दिन सम के लहरदार रैतीले धोरों पर मरू महोत्सव देखने आए हजारों देषी विदेषी सैलानियों ने जहां सम के धोरों पर लुत्फ उठाया वहीं सूर्यास्त के बींबों को देखने का भरपूर आनंद उठाया एवं सूर्यास्त के नजारे को देखकर अपने कैमरों में कैद किया। वहीं इन सैलानियों ने सम के धोरों पर कैमल सफारी का भी भरपूर आनंद उठाया। दर्षकों की भीड से सम के रेतीले रंग बिरंगें नजर आने लगे।


------000-----

सीकर से बडी खबर् 1 सीकर-- जिले का हार्डकोर अपराधी विक्रम मीणा गिरफ्तार

सीकर से बडी खबर् 
1 सीकर-- जिले का हार्डकोर अपराधी विक्रम मीणा गिरफ्तार    


ए एस पी दिनेश अग्रवाल के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
10 हजार  का इनाम है अपराधी विक्रम मीणा पर
 थोई  थाने के चीपलाटा में गोली मारकर
मुकेश गुर्जर की कर दी थी हत्या
2 -- विक्रम मीणा 28 जनवरी को चीपलाता मे  हत्या कर हो गया था फरार
 वारदात के बाद सीकर पुलिस को थी इसकी तलाश
हत्या में शामिल दूसरे आरोपी को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार
 पुलिस महा निरीक्षक एस सैगाथर  ने किया था विक्रम मीणा पर इनाम घोषित
3-- एस पी डॉक्टर अमनदीप ने हत्या  वारदात के बाद
 घटना को लेकर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए दिए थे कड़े दिशानिर्देश
 मुकेश गुर्जर की हत्या के बाद
शव को रखकर ग्रामीणों ने थोई  थाने पर किया था प्रदर्शन
4  -- घटना से आक्रोशित लोगों ने जाम लगाकर  की थी आरोपियो को शीघ्र गिरफ्तारी की मांग
 पुलिस ने जल्द ही गिरफ्तारी का  दिया आश्वासन
सीकर पुलिस को मिली  इस हत्याकांड में बड़ी सफलता
विक्रम मीणा ने  लूट हत्या डकैती सहित कई वारदतो को दिया है अजाम
राजस्थान के बाहर भी कई वारदातो मे है शामिल

जालौर: NH-68 पर दर्दनाक हादसा, 2 की मौत 9 की हालत गंभीर

जालौर: NH-68 पर दर्दनाक हादसा, 2 की मौत 9 की हालत गंभीर


जालौर. जिले के NH-68 पर बस और टेम्पो की बीच टक्कर हो गई. हादसे में टेम्पो पर सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं करीब नौ लोग गंभीर रूप से घालय हुए हैं.

मामला जिले के एन. एच 68 का है. जहां पर आमने सामने बस और टेम्पो  में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई. और आसपास लोगों का भीड़ लग गई. हादसा इतना भयंकर था की टेम्पो में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई.


बताया जा रहा है कि टेम्मो में सवार लोग सांचोर से गोलासन की तरफ जा रहे थे. पूर्णिमा होने की वजह से गोलासन में हनुमान जी के  मंदिर पर भक्तों का तांता लगता है. हनुमान जी के मंदिर गोलासन जा रहे थे सभी लोग सभी लोग. जहां हाइवे में टेम्पो को सामने से आ रही प्राइवेट बस ने टक्कर मार दी. टक्कर में टेम्पो सवार 2 की मौके पर हुई मौत हो गई वहीं  9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.


घायलों को सांचोर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है. घटना के बाद सांचोर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस की प्रारंभिक जांच में बस के ड्राइवर की लापरवाही सामने आई है.

जालौर खनन माफियाओं ने SDM की गाड़ी को मारी टक्कर, 4 गिरफ्तार

जालौर.खनन माफियाओं ने SDM की गाड़ी को मारी टक्कर, 4 गिरफ्तार


जालौर. जिले के सिराणा थाना क्षेत्र में देर रात गौचर में अवैध खनन रोकने के लिए गए एसडीएम की गाड़ी को एक युवक ने टक्कर मार दी. मामले के अनुसार सायला एडीएम रमेश कुमार सिरवी, तहसीलदार, पटवारी को शाम को 6.30 बजे अवैध खनन की सूचना पर पहुंचे थे.

सूचना मिलने के बाद टीम गठित कर देर रात को अवैध खनन करने की जगह दबिश दी. इस दौरान काम रुकवाने के साथ जेसीबी, टै्रक्टर को जब्त किया गया. जैसी ही कार्रवाई कर उस क्षेत्र से बाहर निकले तो वहां मौजूद लोगों अधिकारियों से उलझने लगे. इस दौरान पुलिस जाब्ता भी मौके पर पहुंच गया और इन लोगों को हिरासत में ले लिया.


इसके बाद जैसे ही रात करीब 10 बजे जाब्त और अधिकारी रवाना हुए तो सिराणा के ही महेंद्र सिंह नाम के युवक ने एसडीएम की गाड़ी को पीछे से टक्कर से मार दी. जिससे गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा. जिस सायला पुलिस जाब्ते ने आरोपी युवक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. एसआई लूणदान ने बताया कि इस मामले में अभी तक 4 जनों की गिरफ्तारी हुई है. घटनाक्रम में किसी को चोटें नहीं आई है.

आरोपी महेंद्रसिंह जिला परिषद सदस्य का भतीजा बताया जा रहा है, और यह सायला थाने का हिस्ट्रीशीटर रह चुका है.

बड़े स्तर पर चल रहा अवैध खनन-
जिलेभर में अवैध खनन परवान पर है और मुख्य रूप से बजरी का खनन प्रमुख है. जालौर की बात करें तो बिशनगढ़ जवाई नदी पर धड़ल्ले से बजरी का अवैध खनन हो रहा है. जिसके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं हो रही है. यहां से बजरी शहर के भीतर और नेशनल हाइवे समेत अन्य प्रोजेक्ट तक पहुंच रही है.
अब तक यहां विभाग की ओर से किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई है. जबकि यहां बजरी के ढेर लगे हुए हैं. सीधे तौर पर रोक के बावजूद बजरी पहुंचने के साथ सीसी रोड निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसमें धड़ल्ले से बजरी का उपयोग किया जा रहा है.


अवैध खनन करने वाले इतने बेखोफ की एसडीएम की गाड़ी तक को मार दी टक्कर. जालोर जिले में बजरी व पत्थर खनन का कारोबार बड़े जोरो से चल रहा है. लेकिन पुलिस प्रशासन रोकने में नाकाम है. बजरी खनन करने वाले बदमाश अपनी गैंग बनाकर गैंगवार तक करते है. पिछले साल बजरी खनन में हुए विवाद के बाद गैंगवार हुई थी जिसमें रघुवीर सिंह की गैंग ने 3 लोगों को गोली तक मार दी थी. अब बदमाशों इतने बेखौफ हो चुके है कि एसडीएम तक की गाड़ी को टक्कर मार रहे हैं.




झुंझुनूं में 4 साल के बेटे ने दी शहीद पिता श्योराम को मुखाग्नि

झुंझुनूं में 4 साल के बेटे ने दी शहीद पिता श्योराम को मुखाग्नि
4-year-old boy in jhunjhunu confessed to shaheed father shiyoram

झुंझुनूं. जिले के एक और लाडले ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिया. खेतडी के टीबा गांव का लाडला श्योराम सिराधना पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गया, जिसका मंगलवार को उसके पैतृक गांव टीबा में राजकीय और सैनिक सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया.

बता दें कि पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए झुंझुनूं के टीबा गांव के जांबाज सिपाही शहीद श्योराम का पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया. शहीद श्योराम की शहादत यात्रा में हजारों लोगों ने पहुंचकर शहादत को नमन करते हुए नम आंखों से शहीद को अंतिम विदाई दी.


ऐसे में जैसे ही शहीद का पार्थिव देह उनके पैतृक निवास पर पहुंचा, त्यों ही शहीद के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया. घर पर शहीद के पार्थिव देह को हिंदू रीति रिवाजों के अनुसार रसम में अदा करने के बाद सम्मान अंतिम संस्कार स्थल तक ले जाया गया. शहीद की अंतिम शहादत यात्रा में हजारों लोगों ने भारत माता के जयकारे लगाए और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगा कर विरोध जताया. शहीद की शहादत को नमन करने कई आला अधिकारी और कर्मचारी हजारों लोग सहित टीबा पहुंचे. शहीद के पार्थिव देह पर पुष्पांजलि अर्पित कर शहादत को नमन किया.


शहीद के अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ा और शहीद के शहादत को नमन किया. पुलिस और सीआरपीएफ की टुकड़ी ने शहीद श्योराम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया. वहीं शहीद के 4 वर्षीय पुत्र खुशांक ने चिता को मुखाग्नि दी. सरकार की ओर से मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने शहीद के पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित किया एवं पुलिस के अधिकारियों द्वारा भी पुष्प चक्र अर्पित किए गए.


सरकार की ओर से मंत्री रघु शर्मा, प्रताप सिंह खाचरियावास ने शहीद के पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित किए. रघु शर्मा ने कहा कि बढ़ते आतंकवाद की घटनाएं देश के लिए चिंताजनक हैं. उन्होंने आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की पैरवी करते हुए कहा कि मौका है कि सरकारी आतंकवाद के खिलाफ ठोस कार्रवाई करे. वहीं विधायक जितेंद्र सिंह ने विधायक कोटे से सड़क और स्मारक बनाने की घोषणा की.

जैसलमेर, मरु महोत्सव के तीसरे दिन आयोजित हुई लाणेला के रण में घुडदौड, घुडदौड धावकों ने दिखाई उत्साह

  जैसलमेर, मरु महोत्सव के तीसरे दिन आयोजित हुई

 लाणेला के रण में घुडदौड, घुडदौड धावकों ने दिखाई उत्साह




      जैसलमेर, 19 फरवरी। जग विख्यात मरु महोत्सव - 2019 के कार्यक्रमों की कड़ी में तीसरे दिन मंगलवार को मरू मेले में इस बार भी घुडदौड का आयोजन किया गया जिसमें दर्षकों ने अच्छी उत्साह दिखाई। घुडदौड का आयोजन इस बार भी जिला प्रषासन की पे्ररणा से लक्ष्मीनाथ घुडदौड संस्था के भवानीसिंह भाटी पूनमनगर एवं उनकी टीम द्वारा लाणेला के रण में किया गया। जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल के आतिथ्य में आयोजित हुई, इस प्रतियोगिता के अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर मीना, उपायुक्त उपनिवेषन एंव मेला प्रभारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चैहान, तहसीलदार वीरेन्द्रससिंह, उप निदेषक भानुप्रताप, सहायक पर्यटन अधिकारी खेमेन्द्रसिंह जाम, संस्था के अध्यक्ष भवानीसिंह भाटी के साथ ही अच्छी संख्या में दर्षकगण एवं घुडदौड प्रेमी उपस्थित थें। इस घुडदौड में गुजरात एवं राजस्थान के घुड धावकों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

बडी चाल में इस्माईल भाई का घोडा रहा प्रथम

       लाणेला के रण में आयोजित हुई घुडदौड प्रतियोगिता के प्रति काफी उत्साह नजर आई एवं इस घुड दौड प्रतियोगिता में 14 घुडदौड प्रतिभागीयों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें घोडों की बडी चाल रेस, छोटी चाल रेस, गेलफ रेस का आयोजन हुआ। बडी चाल रेवाल प्रतियोगिता में 14 संभागियों ने भाग लिया। यह घुडदौड 3 कि.मी. की थी। इस तेज गति की बडी चाल रेवाल घुडदौड प्रतियोगिता में सूरत के इस्माईल भाई पटेल सूरत का घोडा सबसे तेज गति से दौडता हुआ पहले पहुंचा एवं प्रथम स्थान अर्जित किया। इस्माईल भाई के घोडे ने ही दूसरा स्थान प्राप्त किया।

छोटी चाल में सांगसिंह की घोडी रही प्रथम

      छोटी चाल रेस भी आकर्षण का केन्द्र रही, यह रेस भी 3 कि.मी. की थी इसमें सांगसिंह बारू की घोडी प्रथम स्थान पर रही वहीं तनसिंह चैहान का घोडा द्वितीय एवं मनोहरसिंह जोधा का घोडा तृतीय स्थान पर रहा। इस रेस में 15 संभागियों ने भाग लिया।

गेलफ चाल में सांगसिंह का घोडा रहा प्रथम

      गेलफ चाल घुड रेस में सांगसिंह बारू का घोडा प्रथम स्थान पर रहा वहीं भरतसिंह धउवा का घोडा द्वितीय तथा गेमराराम भील का घोडा तृतीय स्थान पर रहा। यह घुडदौड भी 3 कि.मी. की थी। इस रेस में 5 संभागियांे ने भाग लिया।

अतिथियों ने दिए पुरूस्कार

      घुडदौड प्रतियोगिता के विजेताओं को जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर मीणा ने स्मृति चिन्ह् एवं पुरूस्कार प्रदान कर उनका सम्मान किया। इस मौके पर उपायुक्त उपनिवेषन एवं मेला प्रभारी मोहनदान रतनू, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चैहान, तहसीलदार वीरेन्द्रसिंह

बल्लाणी ने किया संचालन

       कार्यक्रम का संचालन रंगकर्मी एवं व्याख्याता विजय बल्लाणी ने अंग्रेजी एंव हिन्दी में करके देषी तथा विदेषी सैलानियों को इस घुडदौड के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।

-----000-----

राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे की बैठक 22 को

       जैसलमेर, 19 फरवरी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रांे की फोटोयुक्त मतदाता सूचियांे के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूचियांे का अंतिम प्रकाशन 22 फरवरी को किया जाएगा। इस संबंध मंे 22 फरवरी को सांय 4 बजे जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता की अध्यक्षता मंे राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे की बैठक रखी गई है।

     उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि इस बैठक के दौरान मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलांे के प्रतिनिधियांे को अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूचियांे की हार्ड एवं साॅफ्ट काॅपी उपलब्ध करवाने, ऐसे पात्र व्यक्ति जिसका किसी कारणवंश मतदाता सूची मंे पंजीयन नहीं हुआ हो अथवा अपनी प्रविष्टियांे मंे संशोधन करवाना चाहता है तो उसके आवेदन की प्रक्रिया, एनवीएसपी पोर्टल, मोबाइल एप्प, काल सेंटर 1950 अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सात दिन तक बीएलओ की ओर से प्रदर्शित करने की जानकारी दी जाएगी। इस बैठक मंे जिलाध्यक्ष इण्डियन नेषनल कांग्रेस (आई), भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, बहुजन समाज पार्टी व जनता दल (यूनाटेड) को आयोजित किया गया है।

मातम में बदलीं शादी की खुशियां, सड़क हादसे में दूल्हा-चाचा की मौत

मातम में बदलीं शादी की खुशियां, सड़क हादसे में दूल्हा-चाचा की मौत

मातम में बदलीं शादी की खुशियां, सड़क हादसे में दूल्हा-चाचा की मौत


राजस्थान के भरतपुर में शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब लगन सगाई का सामान खरीदने जा रहे दूल्हे सहित उसके चाचा की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. एक ही परिवार के दोनों की मौत की खबर सुनकर गांव में सन्नाटा पसर गया और लोगों के घरों में चूल्हे तक नहीं जले.

जानकारी के अनुसार चिकसाना थाना क्षेत्र के चक दौलतपुर गांव निवासी नरेंद्र सिंह अपने चाचा हरेंद्र के साथ अपनी ही लगन का सामान खरीदने के लिए भरतपुर के बाजार आ रहा था, तभी अचानक अछनेरा रोड के उंदरा मोड़ के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि दोनों ही बाइक से उछल कर दूर जा गिरे. आनन फानन में लोगों ने दोनों को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां से दोनों को जयपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन दोनों की कुछ देर बाद हीमौत हो गई.

सूचना मिलने पर चिकसाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया. बता दें कि घटना में हादसे का शिकार हुए नरेंद्र सिंह की आज यानि मंगलवार को सगाई होने वाली थी और पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.