शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019

जैसलमेर,महानरेगा में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करावें-प्रभारी मंत्री

 जैसलमेर,महानरेगा में अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करावें-प्रभारी मंत्री

प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारियों की ली बैठक, विभागीय गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा

पानी बचत के लिए जन जागरूक कार्यक्रम चलावें

जैसलमेर, 15 फरवरी। जिले के प्रभारी मंत्री एवं उर्जा ,जन स्वास्थ्य अभियंात्रिकी ,भू-जल, कला, साहित्य, संस्कृति तथा पुरातत्व मंत्री डाॅ. बी.डी.कल्ला ने अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे अभाव की स्थिति में मुष्तैदी के साथ कार्य कर लोगों को राहत पहुंचावें। उन्होंने महानरेगा के अन्तर्गत अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाकर 150 दिवस का रोजगार प्रदान करें। उन्होंने इसके लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी को विषेष कार्य योजना बनाकर कार्य स्वीकृति करने के निर्देष दिए।

प्रभारी मंत्री डाॅ. कल्ला शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। बैठक में जैसलमेर विधायक रुपाराम, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला कलक्टर नमित मेहता तथा पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग, अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र कुमार वर्मा, पंचायत समिति जैसलमेर के प्रधान अमरदीन फकीर, सांकडा अमतुल्ला मेहर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वर लाल मीणा, समाजसेवी गोविन्द भार्गव के साथ ही जनप्रतिनिधि एवं जिलाधिकारीगण उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री ने बैठक के दौरान कहा कि राज्य सरकार की 100 दिवस की कार्य योजना के अनुरूप कार्यो को संपादित करावें। उन्होंने विषेष रूप से जिले में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाएं रखने पर जोर दिया। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि 132 केवी के जो जीएसएस स्वीकृत है उसमें कार्य को तीव्र गति से करावें। उन्होंने जिले में कृषि कनेक्षन के जो लक्ष्य दिए है उसी अनुरूप कराने के साथ ही उसकी प्रभावी माॅनिटरिंग करने के निर्देष दिए। उन्होंने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय में विद्युत कनेक्षन के संबंध में जनप्रतिनिधियांे ने जो षिकायत की है उसकी जांच कराने के निर्देष दिए।

प्रभारी मंत्री ने सभी कहा कि जिले में कन्टीजेन्सी प्लान के तहत 5 करोड रूपये की स्वीकृति जारी कर दी है वहीं श्रमिक एवं वाहन की भी स्वीकृति जारी हो गई है। उन्होंने नहर बंदी को देखते हुए जिले में लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी का स्टोरेज कराने पर जोर दिया। उन्होंने पानी के बचत पर विषेष जोर देते हुए सभी जिलाधिकारियों को कहा कि वे अपने कार्यालयों में पानी का अपव्यय कम हो इसके लिए शौचालयांे में 2 बटन वाली पानी की टंकी लगावंे एवं वाॅष रूम में कम से कम पानी का उपयोग करें। उन्होंने इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों में पानी के बचत के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलानें पर भी जोर दिया।

प्रभारी मंत्री डाॅ. कल्ला ने अभाव की स्थिति में पषु षिविर एवं चारा डिपो खोलने के लिए पूरी तैयारी करने पर जोर दिया। वहीं उन्होंने कृषि आदान अनुदान संवत् 2075 के भुगतान की जानकारी भी ली तो जिला कलक्टर ने बताया कि लगभग 1 लाख 20 हजार किसानों के लिए 118 करोड का अनुदान आ गया है जिसे शीघ्र ही उनके खातों में सीधे ही राषि जमा करवा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से मार्च माह में पषु षिविर एवं चारा डिपों खोलने के लिए चर्चा की जायेगी।

प्रभारी मंत्री ने कृषि ऋणमाफी की समीक्षा करते हुए सहकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे आचार संहिता लगने से पूर्व अधिक से अधिक किसानांे को ऋणमाफी का लाभ प्रदान करावे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार किसानों के हित के लिए ऋणमाफी का इतना बडा फैसला लिया है कि प्रत्येक किसान के 2 लाख रूपये तक का ऋण इसमें माफ हो रहा है। उन्होंने इस अभियान के संबंध में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराने पर भी जोर दिया। प्रबंध निदेषक ने बताया कि जिले में ऋणमाफी से लगभग 44 हजार 907 किसान लाभान्वित हो गए एवं लगभग 300 करोड रूपये की ऋणमाफी होगी।

प्रभारी मंत्री ने विद्युत प्रसारण निगम के अधिकारी को निर्देष दिए कि जिन विद्युत जीएसएस की स्वीकृति जारी हो गई है उनके शीघ्र ही कार्यादेष जारी कर दें। उन्होंने पण्डित दीनदयाल योजना में लोगों से ठेकेदारों द्वारा पैसे लेने की जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई षिकायत के संबंध में जिला कलक्टर को कहा कि वे इसकी जांच करावें। उन्होंने किसानांे को निर्धारित की गई समयावधि में बिजली आपूर्ति कराने पर विषेष बल दिया। उन्होंने यह भी विष्वास दिलाया कि मूलाना में 132 केवी की जगह 220 केवी जीएसएस अपग्रेड का जो प्रस्ताव भेजा है उसमंे भी आवष्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।





उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे टीम भावना से कार्य कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का जरूरतमंद तक लाभ पहुंचाना सुनिष्चित करें। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को स्वाईन फ्लू रोग की रोकथाम के लिए पुख्ता प्रबंध कराने पर जोर दिया वहीं सभी मरीजों को निःषुल्क दवा का लाभ देने एवं जिला अस्पताल में जो चिकित्सक चिकित्सालय समय में घर पर मरीज को देखते है उनके खिलाफ कार्यवाही करने एवं बाहर की दवाई नहीं लिखें इसके लिए भी पाबंद करने के निर्देष दिए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को सम में जिस छात्र का मर्डर हुआ है उसकी तत्परता से कार्यवाही करने पर जोर दिया।

जैसलमेर विधायक रुपाराम ने बैठक में सभी राजस्व गांव में जहां लोगों को अधिक रोजगार की जरूरत है वहां पर महानरेगा के कार्य स्वीकृत कराने, जिल की भौगोलिक परिस्थिति को देखते हुए 250 से कम आबादी की जनसंख्या में सडक निर्माण के लिए राज्य स्तर से विषेष स्वीकृति दिलाने, नहरी क्षेत्र की आईजीएनपी की सडकों के नवीनीकरण के लिए राषि का आंवटन करानें, पीएचडी के डेडीकेट फीडर जहां कृषि क्षेत्र कम है वहां पर 15-16 घण्टे विद्युत आपूर्ति कराने की आवष्यकता जताई। उन्होंने जिले में 1 मार्च से गौ षिविर एवं चारा डिपों की स्वीकृति दिलाने की आवष्यकता जताई।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बैठक में बताया कि प्रभारी मंत्री ने जो दिषा-निर्देष प्रदान किए है उनकी पूरी पालना की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिले में राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्विती के साथ पेयजल ,चारे तथा रोजगार के पुख्ता प्रबंध किए जाएगें। उन्होंने जिला अस्पताल के लिए एक एनएसथिसीया चिकित्सक की स्वीकृति करवाने की बात कही। उन्होंने बताया कि महानरेगा में ग्राम पंचायतों में कार्यो की स्वीकृति पूर्ण रूप से की जा रही है। जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग ने जिले की कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के बारे में अवगत कराया व बताया कि यहां कानून की स्थिति सही ढंग से है।

जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने जोगीदास गांव में मन्दिर में हुई चोरी का पर्दाफाष शीघ्र कराने की आवष्यकता जताई। उन्होंने बताया कि जो किसान ऋण माफी का लाभ नहीं लेना चाहते उनसे सहमति पत्र प्राप्त करने की बात कही। प्रधान जैसलमेर अमरदीन फकीर ने महानरेगा में कार्यो की स्वीकृति कराने, बकाया भुगतान की राषि आंवटन कराने, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना में हुए फर्जी कार्यो की जांच करानें एवं जिला अस्पताल में चिकित्सालय समय में चिकित्सक घर पर मरीज नहीं देखें उसकी पाबंदी लगाने की आवष्यकता जताई। सांकडा समिति प्रधान अमतुल्ला मेहर ने फलसूण्ड पंचायत की जगह मानासर में गौरव पथ का निर्माण किया उसकी जांच कराने के साथ ही जिला षिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों से जिन षिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की है उसको निरस्त कराने की बात कही।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामेष्वरलाल मीणा ने महानरेगा के साथ ही विकास कार्यो की प्रगति की विस्तार से जानकारी दी। वहीं बैठक में पेयजल, विद्युत, चिकित्सा, सड़क विभाग के अधिकारियों ने उनके विभाग में संचालित योजनाओं एवं कार्यो की जानकारी दी।

--000--

जैसलमेर अवैध शराब बैचने वालों के खिलाफ जिला पुलिस की कार्यवाही पुलिस थाना सदर द्वारा सागाणा गांव में बरामद की शराब

जैसलमेर अवैध शराब बैचने वालों के खिलाफ जिला पुलिस की कार्यवाही
पुलिस थाना सदर द्वारा सागाणा गांव में बरामद की शराब 

         जैसलमेर  जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग के आदेशानुसार श्री महेन्द्रसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर के निर्देषन में श्री कान्तासिंह ढिल्लों थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर मय पुलिस जाब्ता के द्वारा जिले में अवैध शराब की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान की कड़ी में मुखबिर की सूचना पर सागाणा में अवैध शराब बेचने व रखने पर 24 बोतल बीयर, 57 पव्वे अंग्रेजी व देषी शराब बरामद कर आरोपी गेनसिंह पुत्र भुरसिंह राजपुत निवासी गजसिंह का गांव पुलिस थाना झिझनीयाली हाल सागाणा के विरूद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया है ।

अवैध बजरी खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ जिला पुलिस एवं खनिज विभाग की संयुक्त कार्यवाही

दो ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त

        जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग के द्वारा बजरी के अवैध खनन कर परिवहन करने वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए, उक्त निर्देशो की पालना में कान्तासिंह ढिल्लों थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर के निर्देषन में हैड कानि भगवानाराम, शैलाराम, भागीरथ तथा खनिज विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से 02 टेªक्टर मय ट्राॅली अवैध बजरी परिवहन रखते हुए पाये जाने पर टेªक्टर मय ट्राॅली अवैध बजरी जब्त किये। श्री गौरव मीणा खनिज कार्यदेषक की रिपोर्ट पर मुकदमे दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

बाड़मेर शहीदों की शहादत को नमन करने बारमेर उमडा ग्रुप फॉर पीपल के श्रद्धांजलि कार्यकर्म में

बाड़मेर शहीदों की शहादत को नमन करने बारमेर उमडा ग्रुप फॉर पीपल के श्रद्धांजलि कार्यकर्म में

शहीदों की शहादत को बेकार न जाने दे ,पाकिस्तान से युद्ध करे भारत




बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर द्वारा पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने आयोजित किये शहीद सर्किल पे केंडल मार्च कार्यकर्म में बारमेर वासी उमड़ पड़े खासकर महिलाओ ने श्रद्धांजलि सभा में पहुँच केंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की ,वही रावणा राजपूत छात्रावास के युवाओ ने बड़ी संख्या में प्रभारी सुरेंद्र सिंह दिया के नेतृत्व में पहुंच शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ,ग्रुप फॉर पीपल के संजय शर्मा ,छोटू सिंह पंवार ,नरेंद्र खत्री ,भुवनेश शर्मा ,दुर्जन सिंह गुडीसर ,दिग्विजय सिंह राठोड ,जसपाल सिंह डाभी ,गजेंद्र सिंह ,सोहनलाल ,राजाराम,ललित साउ  लक्ष्मण सिंह ,राजेंद्र लहुआ ,हाकम सिंह ,मनीष जैन सहित ग्रुप की महिला विंग संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया ,गरिमा सिंह जुगतावत ,श्रीमती दीपा शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोगो ने श्रद्धा के  पहुंच श्रद्धांजलि अर्पित की ,इस अवसर पर सभी ने एक स्वर में केंद्र सरकार से मांग की शहीदों की शहादत व्यर्थ न जाए अब पाकिस्तान के साथ युद्ध क्र उसे सबक सीखना चाहिए 

*जेसलमेर ग्रुप फ़ॉर पीपल ने पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि,* *विधायक रूपाराम धनदे,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल प्रधान अमरदीन फकीर ने शहीदों को नमन किया*

 *जेसलमेर ग्रुप फ़ॉर पीपल ने पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि,*

*विधायक रूपाराम धनदे,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल प्रधान अमरदीन फकीर ने शहीदों को नमन किया*





*जेसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर ने संयोजक चन्दन सिंह भाटी के निर्देशानुसार  शुक्रवार शाम सात बजे पुलवामा शहीदों को केंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।ग्रुप फ़ॉर पीपल के अध्यक्ष मुकेश गज्जा की अगुवाई में विधायक रूपाराम धनदे, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,प्रधान अमरदीन फकीर,पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी,उम्मेद आचार्य,,सिकन्दर अली गाड़ीवान,चंद्रशेखर पुरोहित,उपेंद्र आचार्य,ने हहनुमान सर्किल स्थित गांधी सर्किल पर केंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की।।ग्रुप सदस्यो दलवीर सिंह भाटी,जितेंद्र कुमार खत्री,राजेन्द्र सिंह चौहान,महावीर सिंह चौहान,मांगीलाल सोलंकी,मान सिंह देवड़ा,सवाई छंगाणी ,मनोजार भाटिया,हरीश सोनी,अशोक माली,कमलेश छंगाणी,सहित देशी विदेशी पर्यटकों,यातायात पुलिस जेसलमेर और बड़ी संख्या में जेसलमेर वासियो ने नम आंखों से केंडल मार्च निकाल कर शहीदों की सहादत को सलाम किया।।कर्र्यक्रम प्रभारो दलवीर सिंह भाटी ने सभी का आभार जताया।।

बाड़मेर लम्बे समय से फरार ईनामी अपराधी प्रकाष निवासी उपरला को गिरफ्तार करने में सफलता

 बाड़मेर लम्बे समय से फरार ईनामी अपराधी प्रकाष निवासी उपरला को गिरफ्तार करने में सफलता
     

बाड़मेर  पुलिस अधीक्षक बाड़मेर राशि डोगरा डूडी के निर्देषानुसार आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर लम्बे समय से फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत ईनामी गिरफ्तारी वारंटी प्रकाष पुत्र धनाराम जाति जाट निवासी उपरला पुलिस थाना चैहटन जो पुलिस थाना चैहटन का हिस्ट्रीषीट भी है, जिसको आज दिनांक 15.02.19 को श्री इन्द्रसिंह हैड कानि. पुलिस थाना चैहटन मय पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। वारंटी के विरूद्व पुलिस थाना चैहटन के अलावा पुलिस थाना कोतवाली, सदर बाड़मेर व गुजरात में वाहन चोरी के प्रकरण न्यायालय में विचाराधिन चल रहे है। वारंटी लम्बे समय से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा 2000/-रूपये का ईनाम भी धोषित कर रखा था।

धौलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो कारें भिड़ी, एक महिला समेत चार की मौत

धौलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो कारें भिड़ी, एक महिला समेत चार की मौत

धौलपुर में भीषण सड़क हादसा, दो कारें भिड़ी, एक महिला समेत चार की मौत

धौलपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को दो कारों में हुई जबर्दस्त भिड़ंत में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है.जानकारी के अनुसार हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 11-B पर दोपहर में हुआ. बाड़ी सदर थाना इलाके में राजमार्ग पर तलाब शाही और मतसूरा के बीच दो कारों में आमने-सामने की जबर्दस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक घायल ने बाद में दम तोड़ दिया. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. हादसे में दोनों कार चालकों की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बाद में घायलों को जिला चिकित्सालय में भिजवाया.

पुलवामा हमले में राजस्थान के पांच जवान हुए शहीद, यहां देखें- पूरी लिस्ट

पुलवामा हमले में राजस्थान के पांच जवान हुए शहीद, यहां देखें- पूरी लिस्ट
पुलवामा हमले में राजस्थान के पांच जवान हुए शहीद, यहां देखें- पूरी लिस्ट

जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए फिदायीन हमले में शहीद हुए जवानों में राजस्थान के भी पांच सपूत शामिल हैं. इनमें कोटा के हेमराज मीणा, जयपुर के शाहपुरा के रोहिताश लांबा, धौलपुर के भागीरथ सिंह, भरतपुर के जीतराम गुर्जर और राजसमन्द नारायण गुर्जर शामिल हैं. जानकारी के अनुसार पुलवामा के अवंतीपोरा में राष्‍ट्रीय राजमार्ग पर विस्‍फोटकों से भरी गाड़ी को सीआरपीएफ की बस से भिड़ा दिया गया. इस बस में कुल 44 जवान सवार थे. जैश ए मोहम्‍मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. इसे फिदायीन आतंकी आदिल अहमद डार ने अंजाम दिया.

गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019

बाड़मेर नकबजनी के प्रकरण में तीन आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता

बाड़मेर  नकबजनी के प्रकरण में तीन आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता
     

बाड़मेर  पुलिस अधीक्षक बाड़मेर राशि डोगरा डूडी के आदेषानुसार वृताधिकारी गुड़ामालानी श्री प्यारेलाल मीणा के निर्देषन में श्री माधा राम मेहरा उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आरजीटी मय टीम द्वारा थाना हल्का क्षैत्र के आरजीटी प्लाॅट की सहायक कम्पनियों में आये दिन हो रही चोरी व नकबजनी की वारदातों का खुलासा करने के लिये थाना हाजा पर गठित टीम द्वारा आस पडोस के संदिग्धान की गतिविधियों पर नजर रखते हुए, मुखबीरों से सम्पर्क कर तकनिकी का सार्थक उपयोग करते हुए थाना हल्का क्षैत्र में हुई नकबजनी के तीन संदिग्धान   1. रवि राणा पुत्र ईशराराम जाति भील निवासी मालियों की ढाणी नगर पुलिस थाना आरजीटी 2. राजूराम पुत्र सताराम जाति मेगवाल निवासी मालियों की ढाणी नगर पुलिस थाना आरजीटी व 3. गणपत पुत्र बींजाराम जाति मेगवाल निवासी मालियों की ढाणी नगर पुलिस थाना आरजीटी को दस्तयाब कर वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ करने पर थाना हल्का क्षैत्र में दिनांक 06.02.2018 को घटित नकबजनी की वारदात कारीत करना स्वीकार किया। जिस पर उक्त तीनो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाकर करीबन एक लाख रूपये का माल यथा वैल्डिंग मशीनें, राॅड, रिप्लेक्ट जाॅकेट, शूज आदि सामान बरामद करने में सफलता हासिल की। मुलजिमानों से पूछताछ जारी है जिनसे और चोरीयां खुलने की सम्भावना है। उक्त कार्यवाही में कानिस्टेबल मनोहरलाल का विशेष योगदान रहा।
वारदात का विवरण- दिनांक 11.02.2019 को बालाजी सेक्युरटी कम्पनी के कैप्टन श्री दयाल शर्मा ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि हमारे कैम्प में से दिनांक 06 व 07.02.2019 की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा कमरे का ताला तोडकर उसमें से करीबन एक लाख रूपये कीमतन का सामान चुराकर ले गये है।
वारदात के महज दो दिन बाद खुलासा- उक्त रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर थाना हाजा पर एक विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी के महज दो दिन बाद ही अज्ञात मुलजिमानों का पता लगाया जाकर प्रकरण में चोरी गये माल की शत प्रतिषत बरामदगी की जा चुकी है।
वारदात तरीका- थाना हल्का ़क्षैत्र में कैयर्न कम्पनी द्वारा तेल व गैस का दोहन होता है। तैल व गैस खनन के दोरान कई कम्पनीयां कार्यरत है। उक्त कम्पनीयों में स्थानीय लोगों को मजदूरी तथा सैक्युरिटी के काम पर लिया जाता है। काम के दोरान ये लोग कम्पनी के सभी रास्ते व सिस्टम को देख लेते है। तथा बाद में उस कम्पनी का काम छोड कर रात्रि के समय उसमें से सामान चुरा कर ले जाते है।
टीम के सदस्य-
1. श्री माधाराम मेहरा उ.नि. 2. श्री मनोहरलाल कानि. 3.  श्री पेमाराम कानि. 4.  श्री रमेश कुमार कानि.  व 5. श्री विक्रमसिंह कानि.

7 ग्राम स्मैक सहित एक आरोपी गिरफ्तार    
                 पुलिस अधीक्षक बाड़मेर राषि डोगरा डूडी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मध्यनजर जिले में मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देषानुसार श्री किषनलाल नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सदर मय पुलिस जाब्ता द्वारा दौराने रात्रि गस्त रिको एरिया बाड़मेर में एक संदिग्ध बोलेरो कैम्पर नम्बर आर जे 04 जीए 9955 की सीट पर चालक देर रात्रि संदिग्ध अवस्था में मिलने पर वाहन मय चालक को दस्तयाब कर चालक का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम जगदीष कुमार पुत्र डूगराराम जाति जाट उम्र 38 साल निवासी जसाई पुलिस थाना बाडमेर ग्रामीण होना बताया तथा देर रात्रि में सडक पर खडे होने का कारण पूछा गया तो चालक नषे में मदहोष होना पाया गया जिसकी तलाषी लेने पर उसकी जेब से 07 ग्राम स्मैक मिलने पर स्मैक बरामद कर आरोपी जगदीष कुमार को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना सदर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही 
                      जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर राषि डोगरा डूडी, के निर्देषानुसार अवैध हथियारो की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान मे श्री भंवराराम उ.नि. थानाधिकारी गिड़ा मय पुलिस टीम द्वारा नारणाराम पुत्र श्री नैनाराम जाति भील निवासी मानपुरा गिड़ा के कब्जा से बिना लाईसेन्स की टोपीदार बंदूक बरामद कर अभियुक्त नारणाराम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना गिड़ा पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
       श्री बनवारीलाल हैड कानि. पुलिस थाना समदडी मय पुलिस टीम द्वारा करमावास चैराया पर हिम्मताराम पुत्र भैराराम भील निवासी करमावास के कब्जा से बिना लाईसेन्स की टोपीदार बंदूक बरामद कर अभियुक्त हिम्मताराम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना समदडी पर आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

अवैध शराब जब्त करने में सफलता 
श्री चुन्नीलाल उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस टीम द्वारा चामुंडा चैराया पर जगदीष सिंह पुत्र पदमसिंह राजपूत निवासी बाडमेर आगोर को दस्तयाब कर उसके कब्जा से बिना लाईसेन्स के 54 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद कर अभियुक्त जगदीषसिंह को गिरफ्तार कर पुलिस थाना कोतवाली पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

श्री बाबूराम स.उ.नि. पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस टीम द्वारा सरहद सिणधरी में बाबूराम पुत्र मुकनाराम जाट निवासी मोतीसरा को दस्तयाब कर उसके कब्जा से बिना लाईसेन्स के 48 पव्वे देषी शराब व 11 बोतल बीयर बरामद कर अभियुक्त बाबूराम को गिरफ्तार कर पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

*डेजर्ट फेयर 2019* कलेक्टर नमित मेहता की राजस्थानी परंपरा को कायम रखने की अनूठी पहल *•साफा सिरमौर^

*डेजर्ट फेयर 2019*

कलेक्टर नमित मेहता की राजस्थानी परंपरा को कायम रखने की अनूठी पहल  *•साफा सिरमौर^*

*अनोखा रोमांच होगा जब पांच हजार लोग एक साथ पारंपरिक साफा बांध विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे।।*




*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक के लिए चन्दन सिंह भाटी*

*17 फरवरी से थार की माटी की सोंधी महक से लबरेज लोक संस्कृति और परंपरा का प्रतीक मरु मेला यानी डेजर्ट फेयर में इस बार युवा और ऊर्जावान जिला कलेक्टर नमित मेहता और प्रभारी मोहनदान रतनू ने नवाचार करते हुए मरु महोत्सव में साफा सिरमौर को केंद्र बिंदु बना एक साथ पांच हजार साफे बांधने का लक्ष्य रखा है जिसमे सभी अधिकारी जुटे। अच्छा हो इस इवेंट में संभाग के सबसे बेहतर विभिन्न साफे बांधने वालो को भी आमंत्रित किया जाता।।साफा इस क्षेत्र की संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है।इसके सरंक्षण के प्रयास को नमन।।

*पढ़िए साफा क्यों है सिरमौर*

राजस्थान की समृद्ध संस्कृति एवं रीति-रिवाज आधुनिकता की इस अंधी दौड़ में खोते जा रहे हैं। आधुनिकता और पाश्चात्य सभ्यता के साथ आये बदलाव ने परम्परागत रीति-रिवाजों को न केवल बदलकर रख दिया, अपितु राजस्थान की समृद्ध संस्कृति अपना आकार खोती जा रही हैं।

रोजमर्रा की भागदौड़ और पहियों पर घूमती वातानुकूलित जिन्दगी के बीच समारोह के दौरान साफा उपलब्ध नहीं होने अथवा इस ओर किसी का ध्यान आकृष्‍ट नहीं होने पर ऐसे मौके पर इसका प्रबन्ध नहीं हो पाता है। चुनिन्दा स्थानों से साफा लाने की जहमत कोई नहीं करता, लेकिन साफे का स्थान बरकरार है। इस स्थान को बदला नहीं जा सकता। दुनिया के कानून, संविधान तो बदले जा सकते हैं। मगर ‘साफे’ का स्थान नहीं बदला जा सकता। इसका महत्व इसी कारण बरकरार हैं। विभिन्न समारोहों में अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत करने की परम्परा है।

‘साफा’ राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और परम्परा का अभिन्न हिस्सा हैं। लेकिन, राजपूती आन-बान-शान का प्रतीक साफा अब सिरों से सरकता जा रहा है। युवा पीढ़ी आधुनिक होकर ‘साफे’ का महत्व समझ नहीं पा रही है। इसके विपरीत ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी ‘पाग-पगड़ी-साफे’ को इज्जत और ओहदे का प्रतीक माना जाता है। साफे को आदमी के ओहदे व खानदान से जोड़कर देखा जाता हैं। साफा पहन कर बड़े-बुजुर्ग अपने आपको सम्पूर्ण व्यक्तित्व का मालिक समझते हैं। ‘साफा’ व्यक्ति के समाज का प्रतीक माना जाता हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग समाज में अलग-अलग तरह के साफे पहने जाते हैं। साफे से व्यक्ति की जाति व समाज का स्वतः पता चल जाता हैं।

‘पगड़ी’ आदमी के व्यक्तित्व की निशानी समझी जाती है। ‘पगड़ी’ की खातिर आदमी स्वयं बरबाद हो जाता है, मगर उस पर आंच नहीं आने देता। ‘साफा’ ग्रामीण क्षेत्रों में सदा ही बांधा जाता है। खुशी और गम के अवसरों पर भी ‘साफे’ का रंग व आकार बदल जाता हैं। खुशी के समय रंगीन साफे पहने जाते हैं। जैसे शादी-विवाह, सगाई या अन्य उत्सवों, त्यौहारों पर विभिन्न रंगो के साफे पहने जाते हैं। मगर, गम के अवसर पर खाकी अथवा सफेद रंग के साफे पहने जाते हैं, ये शोक का प्रतीक होते हैं। हालांकि, मुस्लिम समाज (सिन्धी) में सफेद साफे शौक से पहने जाते हैं। सिन्धी मुसलमान सफेद ‘पाग’ का ही प्रयोग करते हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में आपसी मनमुटाव, लडाई-झगडों का निपटारा ‘साफा’ पहनकर किया जाता है। जैसलमेर व बाड़मेर जिलों के कई गांवो में आज भी अनजान व्यक्ति अथवा मेहमानों को ‘नंगे’ सिर आने की इजाजत नहीं हैं। राजपूत बहुल गांवों में साफे का अत्यधिक महत्व है। इन गांवो में सामंतशाहों के आगे अनुसूचित जाति, जनजाति (मेघवाल, भील आदि) के लोग साफा नहीं पहनते, अपितु सिर पर तेमल (लूंगी) अथवा टवाल बांधते हैं।

 विवाह, सगाई अथवा अन्य समारोह में साफे के प्रति परम्पराओं में तेजी से गिरावट आई है। अभिजात्य परिवारों में साफा आज भी ‘स्टेटस सिम्बल’ बना हुआ हैं। अभिजात्य वर्ग में साफे के प्रति मोह बढ़ता जा रहा है। शादी विवाह या अन्य समारोह में ‘साफे’ के प्रति छोटे-बड़ों का लगाव आसानी से देखा जा सकता है।

हाथों से बांधने वाले ‘साफे’ का जवाब नहीं होता। हाथों से साफे को बांधना एक हुनर व कला है। इस कला को जिंदा रखने वाले कुछ लोग ही बचे हैं। आजकल चुनरी के साफों का अधिक प्रचलन है। लहरियां साफा भी प्रचलन में है। मलमल, जरी, तोता, परी कलर के साफे भी पसन्द किए जा रहे हैं। जोधपुरी साफा पहनना युवा पसन्द करते हैं, जबकि बड़े-बुजुर्ग जैसलमेरी साफा, जो गोल होता है, पहनना पसन्द करते हैं। महारावल बृजराज सिंह द्वारा वर्तमान में बांधे जा रहे साफे को सर्वाधिक पसन्द किया जाता है।

जिले के पहले केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने भी जेसलमेरी गोल साफा पहनकर विधानसभा में शपथ ग्रहण की थी।।

केसरिया रंग का गोल साफा पहनने का प्रचलन अधिका हैं। बहरहाल, साफे का महत्व आज भी कायम हैं।