मंगलवार, 17 अक्तूबर 2017

बाड़मेर -जिला कलक्टर ने बाड़मेर शहर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

जिला कलक्टर ने विकास कार्याें का जायजा,गुण




बाड़मेर विकास कार्याें का निरीक्षण,आमजन को राहत देने के निर्देष

बाड़मेर -जिला कलक्टर ने बाड़मेर शहर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

बाड़मेर, 17 अक्टूबर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को बाड़मेर शहर मंे निर्माणाधीन गौरव पथ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्हांेने अंबेडकर सर्किल, सिणधरी चौराहे पर व्यवस्थाआंे का जायजा लेकर अधिकारियांे को सड़क के साथ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार सुबह अहिंसा चौराहे से अंबेडकर सर्किल तक निर्माणाधीन गौरव पथ का अवलोकन किया। जिला कलक्टर नकाते ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जी.आर.जीनगर एवं अधिशाषी अभियंता सूराराम चौधरी को कहा कि कार्य की गुणवत्ता मंे किसी तरह का समझौता नहीं होना चाहिए। उन्हांेने गौरव पथ के किनारे नाली के साथ फुटपाथ निर्माण करवाने के निर्देश दिए। उन्हांेने कहा कि अगर गौरव पथ पर पानी के ठहराव के साथ अन्य किसी तरह की तकनीकी दिक्कत आगामी समय मंे आई तो संबंधित अधिकारी की जबावदेही तय की जाएगी। जिला कलक्टर ने गौरव पथ के डिवाइडर मंे पौधारोपण करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर परिषद आयुक्त डा.गुंजन सोनी, डिस्काम के अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी, रूडिप के सुनील विश्नोई, जलदाय विभाग के महेश शर्मा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिला कलक्टर ने रोड़ के किनारे विद्युत पोलांे को स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। इसी तरह विभिन्न स्थानो पर सड़क निर्माण तथा सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

बाड़मेर मिलावट के खिलाफ कार्रवाई जारी, बस की डिक्की मंे 150 किलोग्राम पकड़ा

बाड़मेर मिलावट के खिलाफ कार्रवाई जारी, बस की डिक्की मंे 150 किलोग्राम पकड़ा


बाड़मेर, 17 अक्टूबर। दीपावली के त्यौहार के मददेनजर मिलावटी खाद्य सामग्री के खिलाफ कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को एक बस की डिक्की मंे 150 ग्राम मावा पकड़ा गया। इसकी गुणवत्ता सही नहीं होने पर इसको नष्ट करवाया गया।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने बताया कि दीपावली के त्यौहार को देखते हुए जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के निर्देषानुसार मंगलचसा सुबह 4 बजे खाद्य सुरक्षा अधिकारी भूराराम गोदारा मय टीम ने चौहटन चौराहे पर पुलिस जाब्ते के साथ नाकेबन्दी की। नाकेबन्दी के दौरान गुजरात से आने वाली हर बस की तलाषी ली गई । इस दौरान एक सोढा टावेल्स बस नं. आरजे15-पीए 2247 को रूकवाकर तलाषी लेने पर बस की डिक्की मंे करीब 150 किलोग्राम मावा भरा हुआ था। मावे के बारे में पुछताछ करने पर चालक ने अनभिज्ञता जाहिर की। मावे की भौतिक स्थिति ठीक नहीं थी। इस पर नमूना लेने के बाद मावे को मौके पर नष्ट करवाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 कमलेष चौधरी ने बताया कि दीपावली पर्व तक ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी। बाहर से आने वाली हर खाद्य सामग्री पर कडी नजर रहेगी। उन्हांेने बताया कि दीपावली पर्व को देखते हुए चिकित्सा संस्थानों में आपातकालीन चिकित्सा सेवा, बर्न यूनिट,चिकित्सा दल हर समय उपलब्ध रखने के सभी संस्था प्रभारियों को निर्देश दिए गए है। इसके अलावा 108 एम्बुलेंस को बर्न सम्बन्धित आवष्यक दवाईयों के साथ हर समय विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है।





-बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे युवाआंे को दी वायुसेना मंे शामिल होने की जानकारी।

युवा पीढ़ी वायुसेना से जुड़कर राष्ट्रसेवा मंे भागीदार बनेंः दाकोस्टा

-बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे युवाआंे को दी वायुसेना मंे शामिल होने की जानकारी।


बाड़मेर, 17 अक्टूबर। युवा पीढ़ी वायुसेना से जुड़कर राष्ट्रसेवा मंे भागीदार बनें। वायुसेना मंे भर्ती की समस्त प्रक्रिया अब आनलाइन कर दी गई है। भारतीय वायुसेना में चयन पूर्णत निष्पक्ष और केवल योग्यता के आधार पर ही होता है। वायु सैनिक चयन केन्द्र जोधपुर कमान अधिकारी एफ डाकोस्टा ने मंगलवार को आदर्श स्टेडियम मंे कक्षा 10, 11 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों को भारतीय वायुसेना मंे भर्ती संबंधित जानकारी देते हुए यह बात कही।


इस अवसर पर कमान अधिकारी डाकोस्टा ने कहा कि उम्मीदवारों को चयन के लिए किसी भी व्यक्ति को पैसा देने की आवश्यकता नहीं है और किसी से भी गुमराह हो। उन्होंने भर्ती के लिए योग्यता मापदंड, आयु सीमा एवं शैक्षणिक योग्यता, चिकित्सा मानक, दृष्टव्य स्वीकार्य मानक, उचाई एवं टांगों की लंबाई समूह एक्स एवं वाई, चयन प्रक्रिया, परीक्षा क्रम, वायु सैनिक की रैंक संरचना, भारतीय वायु सेना में ट्रेंड्स, वेतन, भत्ते एवं अन्य लाभ के बारे में जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को ऑनलाईन परीक्षा, ग्रुप चर्चा, मानसिक योग्यता परख पर भी प्रकाश डाला। उन्हांेने कहा कि योग्य वायु सैनिक जो अपने सेवा केरियर में आगे चलकर निर्धारित परीक्षा में अर्हता प्राप्त करते हैं, उनके लिए कमीशन अधिकारी बनने के अवसर भी है। उन्हांेने व्यक्तित्व विकास के बारे मंे बताया कि अच्छी पुस्तकों से सुसज्जित पुस्तकालय, विभिन्न प्रकार के खेलकूद, साहसिक और सांस्कृतिक कार्यकलाप के लिए सुविधाएं उपलब्ध है, जो चहुंमुखी व्यक्तित्व विकास में योगदान करते है। उन्होंने सेवानिवृत पश्चात लाभ एवं वायु सैनिक चयन केन्द्रों की भी जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि वायुसेना मंे भर्ती की अधिकतम आयु 21 वर्ष है। भारतीय वायुसेना में आरंभिक सेवा काल 20 वर्ष का है, जिसे 57 वर्ष की आयु तक बढ़ाया जा सकता है। अगर मेडिकल फिटनेस और सेवा की जरूरतें पूरी होती है। योग्य वायु सैनिकों के लिए मास्टर वारंट आफिसर के रैंक तक पदोन्नति के अलावा चयनित वारंट अफसर या मास्टर वारंट अफसर सेवा के लिए अंतिम वर्ष में आनरेरी कमीशन प्राप्त करने के योग्य हो जाते है, जो गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है। उन्हांेने बताया कि अब एक्स एवं वाई गु्रप की भर्ती की समस्त प्रक्रिया आनलाइन कर दी गई है। इसके लिए अधिकतम आयु 21वर्ष निर्धारित की गई है। उन्हांेने इस दौरान युवाआंे की ओर से पूछे गए विभिन्न प्रश्नांे का प्रत्युतर देने के साथ उनका शंका समाधान किया। इस अवसर पर एनसीसी के अधिकारी आदर्श किशोर समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं विभिन्न संगठनांे के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इसके उपरांत गडरारोड़ एवं मुनाबाव मंे आयोजित कार्यक्रम के दौरान वायूसेना मंे भर्ती होने के विविध पहलूआंे की जानकारी दी गई।




बाड़मेर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन सीएमएचओ जारी करेंगे एएनएम के पदस्थान आदेष

बाड़मेर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन

सीएमएचओ जारी करेंगे एएनएम के पदस्थान आदेष

बाड़मेर, 17 अक्टूबर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा एएनएम 2016 की जारी संशोधित चयन सूची में शामिल 2 हजार 45 पदों पर नियुक्ति आदेश जारी कर दिये गये हैं। इन पदों के लिए दीपावली से पूर्व संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों के माध्यम से पदस्थान आदेश जारी किए जाएंगे।

सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को चयन सूची में शामिल एएनएम को दीपावली से पूर्व ही पदस्थापन के आदेश जारी करने के निर्देश दिए गए है। इन नवचयनित एएनएम की नियुक्ति के बाद उपस्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक रिक्त पदों को भरा जाएगा एवं इससे स्वास्थ्य सेवायें और सुदृढ़ होंगी। संशोधित सूची विभागीय वेबसाईट ूूूण्तंरेूंेजीलंण्दपबण्पद पद पर भी उपलब्ध है।


बाड़मेर, दीपावली के मददेनजर समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश



बाड़मेर, दीपावली के मददेनजर समुचित इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश
बाड़मेर, 17 अक्टूबर। बाड़मेर जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाई दूज के अवसर पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए है।

जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते ने बाड़मेर एवं बालोतरा शहर मंे विषेश तौर पर सफाई एवं यातायात व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिए है। बाड़मेर शहर मंे अच्छी सफाई व्यवस्था के अलावा आगजनी जैसी वारदातांे के दौरान त्वरित कार्रवाई के लिए अग्निषमन वाहनांे की तैनातगी के साथ महत्वपूर्ण स्ािानांे पर अग्निषमन यंत्र सुचारू स्थिति मंे रखने के निर्देष दिए है। इसी तरह राजकीय चिकित्सालय मंे भी आपातकालीन सेवाआंे के लिए समुचित इंतजाम करने के लिए कहा है। कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए समस्त उपखण्ड अधिकारियों को निर्देषित किया है कवे अपने क्षेत्र में सतत् निगरानी रखें तथा यह सुनिष्चित करें कि पेट्रोल पम्प, स्कूल, चिकित्सालयों इत्यादि षांत क्षेत्रों के आसपास कोई आतिषबाजी नहीं करें। प्रषासनिक अधिकारियों को निर्देषित किया है कि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की स्थिति में तत्काल जिला प्रषासन को सूचित करें। साथ ही बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़े। जिला कलक्टर ने डिस्काम के अधिकारियांे को निर्बाध विद्युत आपूर्ति, बिजली के ढीले तारों को व्यवस्थित करने तथा जलदाय विभाग को जलापूर्ति व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिये हैं। नागरिक सुरक्षा उप नियंत्रक को संबंधित विभागों से समन्वय रखने हुये अग्निषम संबंधी सेवाओं के लिए तत्पर रहने के निर्देष दिए है।

मिलावटखोरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाईः जिला कलक्टर षिवप्रसाद मदन नकाते ने मिठाइयों एवं अन्य खाद्य सामग्री में मिलावट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देष दिये हैं। मिलावट पाए जाने पर संबंधित व्यवसायी के खिलाफ खाद्य-सुरक्षा एवं मानक अधिनियम-2006 नियम 2011 के तहत प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देषा दिए गए है।


बाड़मेर धोरीमना पुलिस पर फायरिग करने के दो वांछित डोडा पोस्त तस्कर गिरप्तार,



बाड़मेर धोरीमना पुलिस पर फायरिग करने के दो वांछित डोडा पोस्त तस्कर गिरप्तार,
डाॅ गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक के द्वारा वांछित अपराधियों की गिरप्तारी हेतु दिये गये निर्देषो के तहत दिनांक 16.10.2017 कों पुलिस थाना धोरीमना के प्रकरण सख्या 218/2017 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट, 147,148,307,323,353,332 भादस व 3/25 आम्र्स एक्ट में वांछित अपराधी प्रकाष पुत्र दमाराम जाति जाट निवासी सारणों का तला भलीसर व स्वरूपसिंह पुत्र दोलाराम जाति जाट निवासी दूधू पुलिस थाना धोरीमना को् थानाधिकारी रागेष्वरी राजेष कुमार उनि मय जाब्ता द्वारा गिरप्तार करने मे सफलता हासिल की गई।

गोरतलब है कि आज से करीब दो माह पूर्व धोरीमना पुलिस ने दमाराम जाट निवासी सारणांे का तला भलीसर की रहवासी ढाणी में दबिष देकर 53 किग्रा डोडा पोस्त बरामद किया था। उस दोरान बोलेरो केम्पर एंव स्कार्पियो गाडी में सवार होकर आये डोडा पोस्त तस्करों ने पुलिस पर हमला कर पुलिस जाब्ता पर तीन राउंड फायर कर फरार हो गये थे।

देानो मुलजिमान प्रकाष व स्वरूपसिंह को न्यायालय में पेष कर पंाच दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त कर घटना में प्रयुक्त पिस्टल, संलिप्त मुल्जिमानों एंव डोडा पोस्त सप्लाई के बारे में गहन पूछताछ की जा रही है।

11 साल की बेटी ने देखी मौत, बोली- रात को पापा के सीने पर बैठी थी मम्मी

11 साल की बेटी ने देखी मौत, बोली- रात को पापा के सीने पर बैठी थी मम्मी

11 साल की बेटी ने देखी मौत, बोली- रात को पापा के सीने पर बैठी थी मम्मी
झांसी. 15वीं मैरिज एनवर्सरी के दिन यानि 11 मई को एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। 11 साल की बेटी ने पापा की मौत को करीब से देखा था। पति की मौत की वजह महिला ने बीमारी बताई थी, लेकिन बेटी के बयान से वो सलाखों के पीछे पहुंच गई। बेटी ने बताया था, ''रात को वो पानी पीने उठी, देखा तो मम्मी पापा के सीने पर बैठी थी। वो तकिए से उनका मुंह दबा रही थी। पापा सुबह नहीं उठे।''




- झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र का मामला। यहां के रहने वाले श्याम रायकवार एक केबल कारोबारी के यहां काम करता था। 11 मई की रात वो सोया, लेकिन सुबह नहीं उठा। पत्नी राजकुमारी ने मौत की वजह बीमारी बताया। पुलिस ने जब बेटी से पूछताछ की तो मामला सामने आ गया।

- बेटी ने बताया- मम्मी ने अंकल के साथ मिलकर पापा को मार दिया। इस बयान के बाद जब पुलिस ने कड़ाई की तो पत्नी ने सारे गुनाह कुबूल कर लिए।सके बाद हमने शोर मचाया कि पति की तबीयत बिगड़ गई है। पड़ोसियों की मदद से उसे हॉस्पिटल ले गए। रास्ते में ही पति की मौत हो चुकी थी। डॉक्टर्स ने भी मृत घोषित कर दिया।''
क्या है केस का करेंट स्टेटस
- श्याम के दो बच्चे थे। 13 साल का बेटा-11 साल की बेटी पायल। दादी मनकू बाई ने बताया- ''अगर पायल नहीं देखती तो उन्हें घटना का पता नहीं चलता। मारने वाली जेल चली गई, बेटा दुनिया में नहीं रहा। ऐसे में अब वह दोनों बच्चों को पाल रही है। हमारे हालात को देखते हुए स्कूल ने बच्चों की फीस माफ कर दी है। दो वक्त की रोटी के लिए उन्होंने घर के बाहर एक छोटी सी दुकान खोल ली है।''
- उधर, पति को मारने के बाद प्रेमी के साथ रहने की महिला की हसरत पूरी नहीं हो सकी। इस समय दोनों झांसी जेल में हैं।
11 साल की बेटी ने देखी मौत, बोली- रात को पापा के सीने पर बैठी थी मम्मी
+2और स्लाइड देखें
दादी मनकू बाई बताती हैं- ''अगर पायल नहीं देखती तो उन्हें घटना का पता भी नहीं चलता। मारने वाली जेल चली गई, बेटा दुनिया में नहीं रहा। ऐसे में वह दोनों बच्चों को पाल रही हैं।''
11 साल की बेटी ने देखी मौत, बोली- रात को पापा के सीने पर बैठी थी मम्मी
+2और स्लाइड देखें
श्याम के दो बच्चे थे। जिस स्कूल में बच्चे पढ़ते हैं, वहां उनकी फीस हालात देखते हुए माफ कर दी गई है।
Next


- महिला ने बताया, ''घर के पास रहने वाले ब्रजेश से उसका अफेयर था। इसकी भनक पति को लग गई। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा होने लगा। जिससे वो तंग आ गई थी।''

- ''उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मारने की साजिश रची। गुरुवार रात (11 मई) को मैंने श्याम के खाने में जहर मिला दिया। जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो मैंने और बृजेश ने तकिए से उसका मुंह तब तक दबाए रखा, जब तक उसकी मौत न हो गई।''

आरएएस 2016 का रिजल्ट जारी, पाली के भवानी ने किया टॉप

आरएएस 2016 का रिजल्ट जारी, पाली के भवानी ने किया टॉप
आरएएस 2016 का रिजल्ट जारी, पाली के भवानी ने किया टॉप

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा आरएएस 2016 के साक्षात्कार की प्रक्रिया मंगलवार के दिन पूरी कर ली। आयोग द्वारा इस महत्वपूर्ण परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। साक्षात्कार परिणाम के साथ ही आयोग आरएएस 2016 के टॉप 10 अभ्यर्थियों की वरीयता सूची भी जारी की गई है। जिसमें पाली के भवानी सिंह ने टॉप किया है। वहीं जयपुर के सचिन यादव दूसरे स्थान पर रहे व करौली के दामोदर सिंह तीसरे और सवाई माधोपुर की रूबी ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। जानें पूरा मामला...




- आरएएस 2016 के साक्षात्कार का मंगलवार को अंतिम दिन था। सुबह 9.30 बजे से दो बोर्ड में साक्षात्कार किए गए।

- लंच के बाद फुल कमीशन की बैठक कॉल की गई। इसमें ही परिणाम जारी करने का निर्णय किया गया।

725 पदों के लिए हो रही है भर्ती




आयोग द्वारा आरएएस 2016 आरएएस के कुल 725 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की जा रही थी। इसके लिए 2 अगस्त से साक्षात्कार की प्रक्रिया चल रही है। बीच में कोर्ट के आदेश पर कुछ दिनों के लिए यह प्रक्रिया रुक गई थी। बाद में कोर्ट के आदेश पर ही साक्षात्कार प्रक्रिया वापस शुरू हो गई थी।

डॉ. सैनी जारी करेंगे आरएएस का दूसरा परिणाम




आयोग के वरिष्ठ सदस्य डॉ. आर डी सैनी अपने कार्यकाल में आरएएस का यह दूसरा परिणाम जारी करेंगे। इससे पूर्व डॉ. सैनी ने आरएएस 2012 का परिणाम घोषित किया था। वर्तमान में भी सरकार की ओर से आयोग में किसी को अध्यक्ष पद पर नहीं लगाया गया है, ऐसे में डॉ. सैनी ही यह परिणाम जारी करेंगे।

महिला से परेशान युवक ने किया सुसाइड, लिखा भाई- मम्मी-पापा का ध्यान रखना

महिला से परेशान युवक ने किया सुसाइड, लिखा भाई- मम्मी-पापा का ध्यान रखना

महिला से परेशान युवक ने किया सुसाइड, लिखा भाई- मम्मी-पापा का ध्यान रखना
जालंधर. शहर के खोदिया मोहल्ला में 26 साल के युवक दीपक चौधरी ने सोमवार सुबह सुसाइड कर लिया। मृतक दीपक यहां एक किराए के मकान में रहता था और पुलिस को घटना स्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने एक महिला के द्वारा परेशान करने की बात कही है।"मेरा नाम दीपक चौधरी है और मेरा पिता का नाम माधौ राम चौधरी है। मैं दिमागी रूप से बहुत परेशान हूं और इसकी वजह है कमला देवी नाम की एक महिला"। वह दिसम्बर 2016 से मुझे लगातार प्रताड़ित कर रही है, लेकिन अब उसकी प्रताड़ना बर्दाश्त से बाहर हो गई है।" " 15 अक्टूबर 2017 को जब मैंने उसका फोन नहीं उठाया तो उसने धमकी दी की वह मुझे झूठे केस में फंसा देगी"। वह पुलिस को कहेगी कि "मैंने कमला देवी से 3 लाख रुपए एक गोल्ड चैन ली है और इसकी गवाह कमला अपनी दोस्त सीमा को बनाएगी। इतना ही नहीं, उसने शाम को मेरे पिता को फोन पर धमकी दी कि अगर मैंने उसका फोन नहीं उठाया तो वह घर पर आकर पड़ोसियों के सामने बेइज्जती करेगी।"दीपक चौधरी ने लिखा है कि वह महिला कमला देवी को मई 2016 से जानता था। अकसर हमारे बीच बातें होती थी। लेकिन दिसम्बर 2016 से उसका व्यवहार बदल गया। उसका मेरा किसी से भी बात करना अच्छा नहीं लगता था। वह मुझे दोस्तों से बात करने को मना करती थी। यहीं नहीं, अब तो परिवार वालों से बात करने पर भी उसे दिक्कत थी। मैंने उसे हाल ही मैं फोन पर समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसने धमकी दी कि अगर मैंने उसका फोन नहीं उठाया तो वह मेरे घर पर गुंडे भेजकर मुझे उठवा लेगी और पुलिस में शिकायत भी दर्ज करा देगी और जो मैसेज मैंने उसे किए है, उसे दोस्तों में वायरल करने की धमकी दे रही है। मैं इन बातों से परेशान होकर सुसाइड कर रहा हूं।"मम्मी मुझे माफ करना,

पापा मुझे माफ करना,

भाई, मम्मी-पापा का ध्यान रखना




मृतक दीपक चौधरी पुत्र माधौ राम निवासी कुल्लू हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था। इन दिनों वह जालंधर के खोदिया मोहल्ला में किराए के मकान में रहता था।