गुरुवार, 21 सितंबर 2017

LIVE IND-AUS वनडे: ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा, कुलदीप ने ली हैट्रिक

LIVE IND-AUS वनडे: ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा, कुलदीप ने ली हैट्रिक

LIVE IND-AUS वनडे: ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा, कुलदीप ने ली हैट्रिक, sports news in hindi, sports news
कोलकाता.भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में 253 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बना लिए हैं। मार्क्स स्टोइनिस (27) और कोल्टरनाइल (6) क्रीज पर हैं। इससे पहले भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 252/10 रन बनाए।ऐसे आउट हुए ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स...टारगेट का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दो रन के स्कोर पर तीसरे ओवर में ही उसे पहले झटका लग गया। 2.6 ओवर में हिल्टन कार्टराइट (1) को भुवनेश्वर कुमार ने बोल्ड कर दिया।

- दूसरा विकेट भी जल्द ही गिर गया। जब 4.5 ओवर में भुवनेश्वर की बॉल पर डेविड वॉर्नर (1) को रहाणे ने कैच कर लिया। इस वक्त स्कोर 9 रन था।

- ट्रेविस हेड और स्मिथ ने 76 रन की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला। हेड 39 रन बनाकर चहल का शिकार हुए। उनका कैच मनीष ने लिया।

- इसके बाद बैटिंग करने आए ग्लेन मैक्सवेल (14) ज्यादा देर नहीं रुक सके। उन्हें 22.5 ओवर में युजवेंद्र चहल की बॉल पर धोनी ने स्टम्प कर दिया।

- पांचवां विकेट कप्तान स्टीव स्मिथ (59) का रहा। उन्हें 29.5 ओवर में हार्दिक पंड्या की बॉल पर जडेजा ने कैच कर लिया। इस वक्त टीम का स्कोर 138 रन था।

कुलदीप यादव ने लगाई हैट्रिक

- 33वें ओवर में कुलदीप यादव ने लगातार तीन बॉल पर तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब कर दी। ये उनके वनडे करियर की पहली हैट्रिक रही।

- 32.2 ओवर में यादव ने मैथ्यू वेड को बोल्ड कर दिया। अगली बॉल पर एश्टन एगर को lbw कर दिया। इसके बाद चौथी बॉल पर कमिन्स को धोनी के हाथों कैच करा दिया।

- कुलदीप वनडे क्रिकेट में हैट्रिक लगाने वाले भारत के तीसरे बॉलर हैं। उनसे पहले चेतन चौहान (Vs न्यूजीलैंड) और कपिल देव (Vs श्रीलंका) भी ये कारनामा कर चुके हैं।

ऐसी रही थी टीम इंडिया की इनिंग

- टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए भारत की पूरी टीम 50 ओवरों में 252 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसमें विराट कोहली ने 92 और अजिंक्य रहाणे ने 55 रन की इनिंग खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोल्टर नाइल और केन रिचर्डसन ने 3-3 विकेट लिए।

मैच में ऐसे आउट हुए थे इंडियन बैट्समैन

- टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और छठे ओवर में 19 के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया। रोहित शर्मा (7) को कोल्टरनाइल ने 5.1 ओवर में अपनी ही बॉल पर कैच कर लिया।

- दूसरे विकेट के लिए कंगारू टीम को लंबा इंतजार करना पड़ा। भारत को दूसरा झटका 23.4 ओवर में अंजिक्य रहाणे (55) के रूप में लगा। वे रन आउट हो गए।

- रहाणे ने आउट होने से पहले विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 102 रन की पार्टनरशिप की।

- तीसरा विकेट थोड़ी देर बाद ही गिर गया। 27.2 ओवर में एश्टन एगर ने मनीष पांडेय (3) को बोल्ड करते हुए भारत को तीसरा झटका दिया।

- केदार जाधव (24) आउट होने वाले चौथे बैट्समैन रहे। वे 35.3 ओवर में कोल्टरनाइल की बॉल पर मैक्सवेल को कैच देकर आउट हो गए।

- पांचवां विकेट कप्तान विराट कोहली (92) का रहा। उन्हें सेन्चुरी पूरी करने से केवल 8 रन पहले कोल्टरनाइल ने बोल्ड कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 197 रन था।

- थोड़ी देर बाद ही पूर्व कप्तान एमएस धोनी (5) भी आउट हो गए। वे 39.1 ओवर में केन रिचर्डसन की बॉल पर स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे।

- सातवां विकेट भुवनेश्वर कुमार (20) का रहा, जो 239 के स्कोर पर आउट हो गए। वे केन रिचर्डसन की बॉल पर मैक्सवेल को कैच दे बैठे।

- कुलदीप यादव खाता खोलने से पहले ही 48.2 ओवर में कमिन्स की बॉल पर मैथ्यू वेड को कैच देकर आउट हो गए।

- नौवें विकेट के रूप में हार्दिक पंड्या (20) आउट हुए। 49.1 ओवर में रिचर्डसन की बॉल पर वॉर्नर ने उन्हें कैच कर लिया।

- आखिरी विकेट इंडियन इनिंग की आखिरी बॉल पर गिरा। युजवेंद्र चहल (1) 49.6 ओवर में रन आउट हो गए।

- भारत की ओर से कप्तान विराट ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए तो वहीं अजिंक्य ने 55 रन की इनिंग खेली। इसके अलावा केदार ने 24 तो पंड्या-भुवी ने 20-20 रन बनाए।

- कंगारू टीम की ओर से कोल्टर नाइल और केन रिचर्डसन ने 3-3 विकेट लिए, वहीं एश्टन एगर और पेट कमिन्स को 1-1 विकेट मिला।

सेन्चुरी से चूके विराट

- मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शानदार बैटिंग करते हुए वनडे करियर की 45वीं फिफ्टी लगाई। वे 107 बॉल पर 92 रन बनाकर आउट हुए।

- अपनी इनिंग के दौरान विराट ने 8 चौके भी लगाए। उन्होंने अपने 50 रन 60 बॉल पर पूरे किए थे। वे केवल 8 रन से सेन्चुरी से चूक गए।

- इस मैच के दौरान विराट कोहली ने इस साल वनडे करियर में अपने 1 हजार रन भी पूरे कर लिए।

फिफ्टी लगाकर आउट हुए रहाणे

- भारत के लिए ओपनिंग करने उतरे अजिंक्य रहाणे ने भी शानदार बैटिंग करते हुए फिफ्टी लगाई।

- वे 64 बॉल पर 55 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी फिफ्टी 62 बॉल पर पूरी की थी। अपनी इनिंग में उन्होंने 7 चौके भी लगाए।

- रहाणे ने आउट होने से पहले विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 102 रन की पार्टनरशिप की।

चचेरे भाई-बहन को आपस में हुआ प्यार, चाचा-चाची को हुई खबर तो हुआ ये

चचेरे भाई-बहन को आपस में हुआ प्यार, चाचा-चाची को हुई खबर तो हुआ ये



चचेरे भाई-बहन को आपस में हुआ प्यार, चाचा-चाची को हुई खबर तो हुआ ये
यमुनानगर. चचेरे भाई-बहन में दो साल से चल रहे प्रेम-प्रसंग का खुलासा होने पर दोनों का एक-दूसरे के घर आना-जाना बंद कर दिया। इसके बाद दोनों घर से भागकर शादी करने की तैयारी में थे। इसकी भनक लड़के के घरवालों को लगी तो उन्होंने पहले तो लड़की की पिटाई की फिर जहरीला पदार्थ (युवक के माता-पिता और भाइयों पर आरोप है, पुलिस ने केस दर्ज किया है) दे दिया।

प्रेमी के साथ कमरे में थी महिला, पता चला तो पति और गांववालों ने किया ये

प्रेमी के साथ कमरे में थी महिला, पता चला तो पति और गांववालों ने किया ये
प्रेमी के साथ कमरे में थी महिला, पता चला तो पति और गांववालों ने किया ये

मनिहारी (बिहारशरीफ).मनिहारी के बौलीया ईदगाह पट्टी में एक प्रेमी और प्रेमिका को आपत्तिजनक स्थिति में कमरे में पाकर महिला के पति और गांववालों ने मिलकर पिटाई की और फिर कमरे मे बंद कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मनिहारी के एएसआई अशोक साह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कमरे में बंद युवक मासूम और फरीदा खातून को ले जाने लगे, तो कुछ गांववालों ने पुलिस का विरोध करते हुए हंगामा किया।

जबरन पुलिस को ले जाने से रोक कर प्रेमी और प्रेमिका को फिर उसी कमरे में बंद कर ताला लगा दिया। गांव के सरपंच जाबिर हुसैन ने मीडिया और पुलिस को बताया कि हम लोग ग्रामीणों के साथ बैठ कर पंचायत करने के बाद ही निर्णय करेंगे कि क्या करना है।

अगर हम लोगों के द्वारा पंचायत में मामला नहीं सुलझा, तो हम ग्रामीण इस मामले को पुलिस को सौंप देंगे और इसी इंतजार में मनिहारी पुलिस, पुलिस बल के साथ जमी रही। लगभग तीन घंटा पुलिस पंचायत के फैसले का इंतजार करती रही, लेकिन जब पंचायत का कोई फैसला नहीं निकला, तो घरवालों ने बंधक बना कर कमरे में रखे गए मासूम को पुलिस को हवाले कर दिया और पुलिस आरोपी प्रेमी को लेकर थाने आ गई।

बेनजीर की हत्या में PAK के पूर्व प्रेसिडेंट आसिफ अली जरदारी का हाथ: मुशर्रफ

बेनजीर की हत्या में PAK के पूर्व प्रेसिडेंट आसिफ अली जरदारी का हाथ: मुशर्रफ

बेनजीर की हत्या में PAK के पूर्व प्रेसिडेंट आसिफ अली जरदारी का हाथ: मुशर्रफ, national news in hindi, national news
इस्लामाबाद. परवेज मुशर्रफ ने गुरुवार को आरोप लगाया कि पाकिस्तान की पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो की हत्या के पीछे उनके पति आसिफ अली जरदारी का हाथ है। जरदारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के लीडर हैं और पाक के राष्ट्रपति रह चुके हैं। बेनजीर के भाई की हत्या के लिए भी जरदारी जिम्मेदार...

- द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पूर्व प्रेसिडेंट जनरल मुशर्रफ ने एक वीडियो मैसेज में जरदारी को बेनजीर के भाई मुर्तजा भुट्टो की हत्या के लिए भी जिम्मेदार ठहराया है। मुशर्रफ ने पीपीपी नेता जरदारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बेनजीर भुट्टो की हत्या से उन्हें ही सबसे ज्यादा फायदा हुआ। मुशर्रफ ने ये वीडियो अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है।

- बता दें कि बेनजीर की हत्या के मामले में एंटी टेररिज्म कोर्ट ने 31 अगस्त को अपना फैसला सुनाते हुए पाक के पूर्व तानाशाह मुशर्रफ को भगोड़ा घोषित करने के साथ ही 5 अन्य लोगों को बरी कर दिया था।
चुनावी रैली में हुई थी बेनजीर की हत्या
- 27 दिसंबर 2007 को रावलपिंडी के लियाकत बाग में पीपीपी की एक चुनावी रैली थी। उसी दौरान एक हमले में बेनजीर भुट्टो की हत्या कर दी गई थी। हमले में 20 से ज्यादा अन्य लोग भी मारे गए थे।
कौन थीं बेनजीर भुट्टो?
- बेनजीर की जब हत्या हुई, तब वो 54 साल की थी। वे पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की चीफ थीं और 2 बार पाकिस्तान की पीएम रही थीं। उनकी हत्या के वक्त मुशर्रफ पाकिस्तान के प्रेसिडेंट थे।
मुशर्रफ की प्रॉपर्टी जब्त करने का भी आदेश
- एंटी टेररिज्म कोर्ट ने इसी साल 31 अगस्त को इस मामले में अपना फैसला सुनाया था। कोर्ट ने पाक के पूर्व आर्मी चीफ जनरल मुशर्रफ को भगोड़ा घोषित करने के साथ ही उनकी प्रॉपर्टी जब्त करने के भी आदेश दिए हैं।

बुधवार, 20 सितंबर 2017

आम आदमी अपनी गाढ़ी कमाई के रुपए बचाने की चिंता में है



आम आदमी अपनी गाढ़ी कमाई के रुपए बचाने की चिंता में है



जब से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, तब से आम भारतीय अपनी गाढ़ी कमाई के रुपयों को बचाने की चिंता में डूबा हुआ है तथा नित नई आशाओं और दुराशाओं के झूले में हिचकोले खा रहा है। एक जमाना था जब पांच साल में इंदिरा विकास पत्र की और साढ़े पांच साल में किसान विकास पत्र की रकम दोगुनी हो जाती थी। आयकर बचाने के लिए खरीदे जाने वाले नेशनल सेविंग्स बॉण्ड भी छः साल में दोगुने होते थे तथा आयकर में छूट का लाभ मिलता था। उस समय पोस्ट ऑफिस के विभिन्न बचत पत्रों पर लगभग 18 प्रतिशत वार्षिक के आस-पास ब्याज दर बैठती थी।

उस समय स्थिति यह थी कि सेवानिवृत्त कर्मचारी छः सालों के लिए एम आई एस में रुपए जमा करवाते थे जिस पर उन्हें हर माह 14 प्रतिशत ब्याज मिलता था। जमा राशि पर सरकार प्रोत्साहन के रूप में चांदी के सिक्के दिया करती थी तथा ईनामी योजना के कूपन भी देती थी जिसमें बहुत से लोगों को घर, कार, स्कूटी और टीवी जैसे बड़े पुरस्कार मिलते थे। जमा कराई जाने वाली राशि पर पोस्ट ऑफिस के बाहर खड़े हुए एजेंट, निवेशकर्ताओं को 1-2 प्रतिशत नगद कमीशन देते थे। जब मूल राशि छः साल बाद निवेशकर्ता को लौटाई जाती थी तो उस पर सरकार द्वारा 10 प्रतिशत अतिरिक्त कमीशन भी दिया जाता था। पीपीएफ में 12 से 14 प्रतिशत तक ब्याज मिलता था। मूल निवेश पर आयकर की छूट मिलती थी तथा अर्जित ब्याज की राशि भी आयकर से मुक्त होती थी। बैंक की एफडीआर तथा आर डी खातों पर 13 से 14 प्रतिशत तक ब्याज मिलता था।

जब नरेन्द्र मोदी की सरकार बनी तब आम भारतीय स्थाई बैंक जमाओं पर 9 से 9.50 प्रतिशत ब्याज प्राप्त करता था किंतु आज यह ब्याज दर गिरकर 6 से 6.50 प्रतिशत रह गई है। देश में करोड़ों सेवानिवृत्त कर्मचारी, एकल महिलाएं, दिव्यांग, बीमार, बूढ़े और अशक्त लोग अपनी पुरानी बचत पर ब्याज के माध्यम से ही रोटी का जुगाड़ करते हैं। उनका बुढ़ापा और लाचारी, ब्याज की राशि के बल पर कटते हैं किंतु अब बैंक एफडी आर तथा पोस्ट ऑफिसों की बचत पर लगभग साढ़े छः प्रतिशत की ब्याज राशि पर इन लोगों का जीना दुःश्वार होता जा रहा है।

जब नरेन्द्र मोदी की सरकार बनी तब आम भारतीय को वस्तु एवं सेवा क्रय करने पर 12 से 14 प्रतिशत के बीच कर देना पड़ता था किंतु जीएसटी ने आम आदमी की जेब काटी है, फायदा केवल सरकारी भाषणों एवं विज्ञापनों में है। टेलिफोन का बिल बढ़ गया, फोटो स्टेट की एक कॉपी एक रुपए से बढ़कर दो रुपए की हो गई। रेलवे के सामान्य टिकट से लेकर आरक्षण तक की कीमत में वृद्धि हुई है। रेलवे में आरक्षण करवाना तथा उसे निरस्त कराना, आम भारतीय के माथे पर सलवटें डाल रहा है। पहले 10 रुपए में रेल टिकट और बहुत कम शुल्क में आरक्षण रद्द हो जाता था किंतु अब स्थिति यह है कि कई बार तो टिकट रद्द करवाने पर वापसी में एक रुपया भी नहीं मिलता। प्लेटफॉर्म का टिकट 3 रुपए से बढ़कर 10 रुपए हो गया। रेल में सीटों के आरक्षण की बेशर्म बोली लगती है। जैसे-जैसे सीटें रिजर्व होती जाती हैं, वैसे-वैसे उनके आरक्षण का शुल्क बढ़ता जाता है। इसी को कहते हैं बढ़े सो पावे।

घरेलू विमान यात्री किराए में हाल ही में 17 प्रतिशत की बड़ी वृद्धि की गई है। आम आदमी के वाहन में डलने वाले पैट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है। वर्तमान में पैट्रोल तथा डीजल पर केन्द्र तथा राज्य सरकारें मिलकर 97.54 प्रतिशत टैक्स ले रही हैं। सब्जियों, दालों तथा किराणा के भाव फिर से मनमोहन सिंह सरकार के मंहगाई वाले दौर में पहुंच गए हैं। नोटबंदी के फायदों का तो किसी को पता नहीं किंतु यह कड़वा सच है कि हजारों लोगों को कई महीनों की बेरोजगारी झेलनी पड़ी और कुछ छोटी वाणिज्यिक और औद्योगिक इकाइयों को नोटबंदी बड़े घाव देकर गई है।

बुलेट ट्रेन के शिलान्यास के बाद से आम आदमी में घबराहट और अधिक बढ़ गई है। नरेन्द्र मोदी सरकार ने 1.20 लाख करोड़ रुपए की ऐसी महत्वाकांक्षी योजना आरम्भ की है जो कभी भी अपनी रनिंग कॉस्ट नहीं निकाल सकेगी। यदि यह बुलेट प्रतिदिन 100 फेरे लगाकर लगभग 1 लाख से अधिक यात्रियों को प्रतिदिन यात्रा करवाए तो ही इसकी रनिंग कॉस्ट निकल सकती है। जनता को लगता है कि सरकार इस बुलेट का खर्चा पूरा करने के लिए किसी न किसी नए रास्ते से जनता की जेब में हाथ डालेगी।

भारत सरकार की ऐसी और भी नीतियां हैं जिन पर देश की भारी राशि व्यय हो रही है और जनता के माथे पर चिंता की सलवटें बढ़ती जा रही हैं। सरकार ने यदि अपनी आर्थिक नीतियों पर फिर से विचार करके इसे आम आदमी के अनुरूप नहीं बनाया तो एक अच्छी सरकार जो जनता के भारी जोश एवं मत के साथ बनी है, जनता को निराश कर बैठेगी तथा किसी के हाथ कुछ नहीं लगेगा।

- डॉ. मोहनलाल गुप्ता
www.rajasthanhistory.com

अजमेर, अब जिले के गांव भी होंगे साफ-सुथरे - श्री गोयल



अजमेर, अब जिले के गांव भी होंगे साफ-सुथरे - श्री गोयल
जिले की 63 ग्राम पंचायतों में शुरू होगी मुख्यमंत्री ग्राम स्वच्छ योजना

अजमेर, 20 सितम्बर। जिले के शहरो की तरह अब गांव भी साफ-सुथरे होंगे। यहां मुख्यमंत्री ग्राम स्वच्छ योजना के तहत नियमित सफाई करवायी जाएगी। जिले की 63 खुले में शौच से मुक्त घोषित ग्राम पंचायतों में यह नियमित सफाई अभियान चलेगा। इसमें सफाई के लिए 150 घरों के कलस्टर पर 2 श्रमिकों को नियोजित किया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि राजस्थान सरकार ने अब गांवों में भी कचरा प्रबंधन करने हेतु कार्य करने की ठानी है। इसी के तहत गांवों में योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री ग्राम स्वच्छ योजना एमजीएसवाई लागू की गई है। योजना के तहत गांवों में साफ-सफाई व्यवस्था के साथ ही ठोस कचरे का उचित प्रबंधन भी किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने बताया कि यह योजना महात्मा गांधी नरेगा योजना स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के कन्र्वेजेंस से जिले में लागू की गई है। योजना के मुख्य उद्देश्य गांवों को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाना, गांवों में स्वच्छता का वातावरण तैयार करना, जनसमुदाय को स्वच्छता के संबंध में जागरूक करना, ठोस कचरे के प्रबंधन से पुनः प्रयोग में लाये जाने योग्य सामग्री व अनुपयोगी सामग्री को पृथक करना एवं इनका उपयोग करना है।

उन्होंने बताया कि अजमेर जिले में योजना की शुरूआत खुले में शौच से मुक्त घोषित 63 ग्राम पंचायतों से की जा रही है। इसे बाद में सम्पूर्ण जिले में लागू किया जाएगा। योजना की कार्यकारी एजेंसी ग्राम पंचायते होगी। मनरेगा योजना के तहत प्रत्येक 150 घरों के कलस्टर पर साफ-सफाई एवं कचरा संग्रहण हेतु दो श्रमिकों को नियोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत में महिला मैट को स्वच्छता सखी के रूप में नियोजित किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम में कचरा संग्रहण मनरेगा योजना से गीला एवं सुखा कचरा हेतु अलग-अलग खड्डे बनाए जाएंगे। अभियान के तहत प्रत्येक 30-50 घरों पर एक सामुदायिक कचरा पात्र रखा जाएगा। मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना के तहत नियोजित श्रमिकों को मास्क, दस्ताने, ड्रेस, जैकेट भी ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा उपलब्ध करवाया जाएगा। योजना के तहत गांवों में मनरेगा योजना के तहत कचरा संग्रहण हेतु खड्डों का निर्माण एवं श्रमिकों के नियोजन की स्वीकृति जिला स्तर से जारी की जा रही है।



विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम  किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 54 लाख रूपए के 12 विकास कार्य स्वीकृत

अजमेर, 20 सितम्बर। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री भागीरथ चौधरी की अनुशंसा पर 54 लाख रूपए के 12 विकास कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि किशनगढ़ के वार्ड संख्या 32 में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ में कक्षा कक्ष निर्माण हेतु 7 लाख रूपए स्वीकृत किए गए है। जबकि किशनगढ़ के वार्ड संख्या 41 के राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय गूजरियावास में कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रूपए, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालियों की बाड़ी में कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रूपए, किशनगढ़ वार्ड संख्या 44 में हरिजन बस्ती बालाजी मन्दिर के पास सार्वजनिक खुला तिबारा के लिए 3 लाख रूपए, किशनगढ़ वार्ड संख्या 44 में भैरूजी का मन्दिर मार्बल सिटी हॉस्पिटल के पास शमशान में सार्वजनिक खुला तिबारा के लिए 3 लाख रूपए, किशनगढ़ वार्ड संख्या 11 में राजकीय शार्दुल बालिका माध्यमिक विद्यालय कृष्णापुरी किशनगढ़ में कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 6 लाख रूपए, किशनगढ़ वार्ड संख्या 18 में राजकीय शार्दुल उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ में कक्षा कक्ष मय बरामदा निर्माण के लिए 7 लाख रूपए, किशनगढ़ वार्ड संख्या 44 सांवतसर में लूटर बाबा की बगीची के पास सार्वजनिक खुला तिबारा के लिए 3 लाख रूपए, किशनगढ़ वार्ड संख्या 36 में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुर्जर मौहल्ला किशनगढ़ में कक्षा कक्षों के बाहर बरामदा निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, किशनगढ़ में वार्ड संख्या 45 में बालाजी मन्दिर मैन रोड सांवतसर पर सार्वजनिक खुला तिबारा निर्माण के लिए 3 लाख रूपए, किशनगढ़ वार्ड संख्या 34, 35 व 36 गुमानसिंह गेट के पास पंचदेव गणेश मन्दिर स्थित कांजी हाउस के पास सार्वजनिक खुला तिबारा के लिए 4 लाख रूपए तथा किशनगढ़ वार्ड संख्या 32 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ में 72 कुश्ती गद्दे मय कवर के लिए 5 लाख रूपए की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई है।



चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री 22 को अजमेर आएंगे
अजमेर, 20 सितम्बर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री काली चरण सर्राफ शुक्रवार 22 सितम्बर को अजमेर एवं किशनगढ़ में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेेंगे।

निर्धारित कार्यक्रमानुसार चिकित्सा मंत्री 22 सितम्बर को प्रातः 9.30 बजे अजमेर आएंगे तथा यहां पंचशील में राजकीय शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भूमि पूजन समारोह में भाग लेंगे। तत्पशचत वे किशनगढ़ जाएंगे तथा वहां भामोलाव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा हरमाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण करेंगे। वे सांय जैन समाज के कार्यक्रम में भाग लेकर जयपुर प्रस्थान कर जाएंगे।


सुश्री आशा की आमदनी हुई तीन गुनी

अजमेर, 20 सितम्बर। पीसांगन पंचायत समिति के कड़ेल ग्राम की सुश्री आशा मेहनत मजदूरी करके लगभग 150 रूपए की अनियमित आमदनी प्राप्त करती थी। यह अब तीन गुणा हो गई है। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत कड़ेल ग्राम पंचायत तथा सरपंच महेन्द्र सिंह मझेवाला ने स्वच्छता में आगे रहने का बीड़ा उठाया। ऎसे में शौचालय निर्माण के लिए पर्याप्त मात्रा में राजमिस्ति्रयों की कमी आयी। जिला प्रशासन ने महात्मा गांधी नरेगा में कार्यरत महिला मजदूरों को राजमिस्त्री कारीगर का प्रशिक्षण देने का निश्चिय किया। प्रशिक्षण के लिए सुश्री आशा का भी चयन हुआ। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त आशा पक्के निर्माण कार्य करने लगी। इसकी शुरूआत स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत शौचालय निर्माण से हुई।

धीरे-धीरे सुश्री आशा के सधे हाथों से पक्के निर्माण में निखार आने लगा। सम्पूर्ण ग्राम पंचायत खुले में शौच से मुक्त होने के पश्चात अब आशा भवन निर्माण के कार्यों को करती है। वर्तमान में उसकी आय तीन गुणा बढ़कर 450 रूपए प्रतिदिन हो गई है। मजदूर के रूप में अनियिमित आमदानी की जगह अब कारीगर की नियमित मजदूरी प्राप्त होती है। साथ ही काम की लगन के कारण वह निर्माण कार्य के लिए अग्रिम आरक्षित भी रहती है।


फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू
जयपुर/अजमेर 20 सितम्बर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप व प्रकाशन 30 अक्टूबर तक किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री अश्विनी भगत ने बताया कि मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2018 को किया जाएगा। श्री भगत ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने इस संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 18-19 आयु वर्ग के युवाओं का मतदाता सूचि में पंजीयन शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन 30 अक्टूबर 2017 व मतदाताओं के संबंध में दावे एवं आपत्तियां 30 अक्टूबर से 20 नवंबर तक प्राप्त की जा सकेगी।

उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ 11 नवंबर एवं 18 नवंबर को बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 12 नवंबर एवं 19 नवंबर 2017 को राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 4 दिसंबर 2017 को मतदाताओं के संबंध में दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा तथा 5 दिसंबर से 29 दिसंबर 2017 तक डेटाबेस अपडेट करना, फोटोग्राफ मर्ज करना तथा कंट्रोल टेबलस को अपडेट करना एवं पूरक की तैयारी तथा मुद्रण का कार्य किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार कर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर, फ्लेक्स, होर्डिंग व विज्ञापन भी प्रकाशित करवाए जायेगा।

श्री भगत ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार पर अधिक बल दिया है। उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये है कि यदि जिला स्तर पर कोई प्रचार-प्रसार के विषय में नवाचार किया जाता है तो उसको विभाग को भी अवगत कराया जावें।

जालोर जिले को ओडीएफ बनाने के लिए मिलकर करें प्रयास, आमजन को बनाएं भागीदार : प्रभारी मंत्राी मेघवाल



  जालोर जिले को ओडीएफ बनाने के लिए मिलकर करें प्रयास, आमजन को बनाएं भागीदार : प्रभारी मंत्राी मेघवाल
µप्रभारी मंत्राी ने जिला कलक्टर एवं प्रमुख जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं की क्रियान्विति की समीक्षा की
जालोर, 20 सितम्बर। जिला प्रभारी मंत्राी कमसा मेघवाल ने बुधवार को सर्किट हाउस में जिला कलक्टर एवं प्रमुख जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार की विभिन्न योजनाओं की क्रियान्विति की समीक्षा कर निर्देशित किया।

प्रभारी मंत्राी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं शहरी की समीक्षा करते हुए कहा कि हर घर में शौचालय बनवाकर ज्यादा से ज्यादा ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) बनाएं। राज्य सरकार मार्च, 2018 तक पूरे प्रदेश को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। जालोर जिले को इस तिथि से पहले ओडीएफ करना है। इसके लिए अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को मिलकर प्रयास करना होगा और आमजन को भागीदार बनाना होगा।

मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की समीक्षा करते हुए मंत्राी मेघवाल ने अभियान के तीसरे चरण की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने सहित सभी जरूरी तैयारियां पूरी करें। रैलियों, कटपुतली प्रदर्शन, रथ एवं साधनों के माध्यम से प्रचारµप्रसार कर अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करें।

मंत्राी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविरों की प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि आगामी 25 सितम्बर तक सभी पात्रा दिव्यांगों का पंजियन करना सुनिश्चित करें। तत्पश्चात् 27 सितम्बर से पंजिकृत दिव्यांगों को प्रमाण पत्रा एवं सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाएं देना चालू करें। उन्होंने कहा कि यह दिव्यांग का हक होने के साथµसाथ पुनित कार्य है जिसमें पूरी तन्मयता से भागीदार बनें।

प्रभारी मंत्राी ने मनरेगा, प्रधानमंत्राी आवास योजना सहित ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए श्रमिकों को तय समय पर भुगतान करने एवं पात्रा लोगों के जल्दी आवास बनवाकर लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

कमसा मेघवाल ने नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि काम की गति बढ़ाते हुए जल्दी पूरा करने का प्रयास करें। अगर कोई दिक्कत हो तो हमें बताएं, समाधान किया जाएगा। लेकिन बजट एवं सामग्री उपलब्ध होने पर बेवजह देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी गांवों में नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर एलएन सोनी ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति से अवगत कराते हुए बताया कि नर्मदा प्रोजेक्ट की नियमित माॅनिटरिंग की जा रही है। बजट एवं सामग्री पर्याप्त उपलब्ध है। अभियंताओं को साप्ताहिक कार्ययोजना बनाकर काम करने के निर्देश्ति किया गया है। बैठक में विधायक अमृता मेघवाल, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

----0000----

अधिकारी ‘आउट आॅफ बाॅक्स’ जाकर सोचें, किसानों एवं पशुपालकों की उन्नति के लिए करें नवाचार: कलक्टर सोनी
µआत्मा शासी परिषद् की बैठक में खेती एवं पशुपालन की दशा सुधारने के लिए मंथन

µकृषि विभाग को किनोवा की मार्केटिंग पर फोकस करते हुए 10 दिन में डोक्यूमेंट तैयार करने के निर्देश

जालोर, 20 सितम्बर। जिला कलक्टर एलएन सोनी ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कृषि प्रौद्योगिकी प्रबन्ध अभिकरण (आत्मा) शासी परिषद् की बैठक में अधिकारियों एवं कृषक प्रतिनिधियों के साथ जिले में खेती एवं पशुपालन की दशा सुधारने के लिए मंथन किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे ‘आउट आॅफ बाॅक्स’ जाकर सोचें और किसानों एवं पशुपालकों की उन्नति के लिए नए प्रयोग एवं नवाचार करें।

कलक्टर सोनी ने अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों से कहा कि वे जिले में खेती एवं पशुपालन को ज्यादा आर्थिक फायदेमंद बनाने के लिए प्रयास करें। घरेलू स्तर पर परम्परागत एवं नवाचारी प्रयोग कर बताएं। पौष्टिक आहार तैयार करने के बारे में जागरूक करें। उन्होंने किनोवा खेती का जिक्र करते हुए कहा कि इस फसल के लिए जिले की जलवायु काफी मुफीद है। इसकी पैदावार अच्छी होती है और उपयोगी भी काफी है, लेकिन विपणन की समस्या है। उन्होंने कृषि विभाग को किनोवा की मार्केटिंग पर फोकस करते हुए 10 दिन में पूरा डोक्यूमेंट तैयार करने के निर्देश दिए।

कृषक भ्रमण में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएं

जिला कलक्टर ने प्रगतिशील किसानों के राज्य के भीतर एवं बाहर होने वाले भ्रमणों में नए किसानों एवं महिलाओं को ज्यादा मौके देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पहले भ्रमण कर चुके किसानों की संख्या 20 फीसदी से ज्यादा नहीं हो और 40 से 50 फीसदी भागीदारी महिलाओं की रहनी चाहिए।

बीज वितरण की तीन दिन पहले देंगें पूरी जानकारी

कलक्टर सोनी ने रबी फसल के मिनी बीज किट वितरण व्यवस्था को ज्यादा पारदर्शी एवं कारगर बनाने के लिए व्यापक प्रचारµप्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस ग्राम पंचायत में बीच वितरण शिविर लगाएं वहां तीन दिन पहले अटल सेवा केन्द्र पर सूचनात्मक फ्लेक्स लगाएं और प्रेस नोट जारी कर समाचारों पत्रों के माध्यम से जानकारी दें। अधिकारी प्रभावी माॅनिटरिंग करें। संबंधित लाभान्वित किसान के फोन नम्बर लेकर सत्यापन करें।

अनुदानित योजनाओं का मूल्यांकन करें

जिला कलक्टर ने कहा कि विभिन्न कृषि योजनाओं में अनुदान से लाभान्वित होने वाले किसानों में से पांच फीसदी का सत्यापन एवं मूल्यांकन करें ताकि योजना की हकीकत जान सकें और अन्य किसान भी लाभ लेने के लिए प्रेरित होकर आगे आएं।

भेड़ की नस्ल सुधारने के लिए मेड़े वितरित होंगे

कृषि विकास केन्द्र भेड़ की नस्ल सुधारने के लिए पशुपालकों को मेड़े वितरित करेगा। बैठक में केन्द्र के पंकज लवाणिया ने प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए बजट की मांग की जिस पर जिला कलक्टर सोनी ने तुरंत ही कृषि प्रौद्योगिकी प्रबन्ध अभिकरण (आत्मा) मद से एक लाख 75 हजार रुपए की स्वीकृति दे दी। इस राशि से केन्द्रीय ऊन एवं भेड़ अनुसंधान संस्थान से उन्नत मारवाड़ी नस्ल के 22 मेड़े खरीदकर पशुपालकों को वितरित किए जाएंगे।

कृषि विभाग के उप निदेशक एवं आत्मा के परियोजना निदेशक मनोहर तुसावरा ने कराये गये कार्यों एवं व्यय की विस्तृत जानकारी दी।

---000---

आवारा पशुओं को पकड़ने की प्रभावी कार्रवाई करें: कलक्टर सोनी
जालोर, 20 सितम्बर। जिला कलक्टर एलएन सोनी की अध्यक्षता में बुधवार को पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक में पशुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को रोकने के उपायों पर चर्चा की गई।

जिला कलक्टर सोनी ने आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में संधारित करने की कार्रवाई के प्रति अंसतोष जताते हुए 15 दिन के भीतर ठोस पालना करने के निर्देश दिए। प्रत्येक नगरीय निकाय को गौशालाओं में संधारित किए गए आवारा पशुओं की संख्या बतानी होगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उपखण्ड अधिकारियों को भी निर्देशित किया जा चुका है। रात के समय सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिए आवारा पशुओं के सींगों पर रेडियम लगाने के लिए नगरीय निकाय को भामाशाहों के सहयोग से कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। पशुओं को नियंत्राण में करने के लिए ग्रामीणों की मदद ली जाएगी। शहरी क्षेत्रा में हरा चारा डालने से हो रही अव्यवस्था के संबंध में चर्चा कर शहर के बाहर स्थान चिह्नित कर नगरीय सीमा क्षेत्रा में रोक लगाने पर सहमति बनी। बीमार एवं दुर्घटनाओं में घायल होने वाले पशुओं को चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए एंबुलेंस की जरूरत बताई जिसके लिए जिला प्रशासन जीव जन्तु कल्याण बोर्ड चेन्नई को पत्रा लिखेगा। बैठक में ओवर क्राउडेड बकरेµबकरियों ले जाने एवं मृत पशुओं के लिए डम्पिंग यार्ड जैसी व्यवस्था करने सहित बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

---000---

विधिक साक्षरता एवं विधिक चेतना शिविर का आयोजन
बलू व्हेल गेम के दुष्प्रभाव व माता-पिता के भरण-पोषण कानून की दी जानकारी

जालोर, 20 सितम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आह्वान पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के पूर्णकालिक सचिव (वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश) पवन कुमार काला की अध्यक्षता में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर में विधिक साक्षरता एवं विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव पवन कुमार काला ने छात्रा-छात्राओं व अध्यापकों का ब्लू व्हेल गेम के चैलेंज के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह एक इन्टरनेट आधारित गेम है। जिसका एक लिंक इसके निमार्ताओं द्वारा व्हाट्स अप, गूगल, फेसबुक, ट्विटर जैसी सोशियल मीडिया पर भेजा जाता है, जिसे डाउनलोड करने पर वह खेलने के लिए कहता है। जो केवल रात्रि के समय 12 बजे या 2 बजे के बाद ही खेला जा सकता है। प्रतिदिन स्टेज दर स्टेज यह गेम चलता है। जिसमें कई स्टेज रोमांचकारी, रहस्यमयी या डरावनी होती है। निरन्तर इसको खेलने से छात्रा का दिमाग केवल उसी दिशा में सोचता है। खेलने वाला एकाकी रहने लगता है, अन्य व्यक्तियों के साथ घूलना मिलना बंद कर देता है। यह गेम खेलने के दौरान ही खेलने वाले से उसकी व्यक्तिगत व पारीवारिक जानकारियां भी हासिल कर लेता है। यह खेलने वाले को इतना सम्मोहित कर देता है कि छात्रा अपना अच्छा या बुरा सोचने समझने में असमर्थ हो जाता है। अंत में छात्रा से कहा जाता है कि वह अपने शरीर पर चाकू से ब्लू व्हेल का चित्रा बनाए, या अपनी नश काट ले, या ऊंची बिल्डिंग से कूद जाओ, या चलती ट्रेन या वाहन के आगे आ जाओ, किसी नदी, झील मे कूद कर अपनी जान दे दो। इन्कार करने पर परिवार के किसी सदस्य को मारने, अपहरण करने की धमकी देता है। यह गेम बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है जो कि अंत में बच्चे का शारीरिक रुप से आत्म हत्या करने को मजबूर करता है। इस गेम को खेलने वाले बालक के लक्षण है कि सब से कटा-कटा रहना, सुस्त रहना, किसी काम में उसका मन नहीं लगना, सहपाठियों या अध्यापकों से बात नहीं करना आदि। आज विश्व में करीब 130 बच्चे इस गेम के कारण आत्म हत्या कर अपना जीवन समाप्त कर चुके हैं। हमारे देश में भी ऐसे कई उदाहरण सामने आए हैं जहां बच्चों को इस गेम के कारण आत्म हत्या करने से बचाया गया है। ताजा उदाहरण जोधपुर का है जहां एक छात्रा को कायलाना झील से आत्म हत्या करते हुए को बचाया गया। यह गेम बहुत ही खतरनाक है। इसलिए हमें अपने बच्चों को इस गेम में दूर रखना चाहिए। रात्रि के समय इन्टरनेट के प्रयोग से उन्हें बचाना चाहिए। बच्चों को आॅनलाईन गेम से बचना चाहिए। उन्हें आउटडोर गेम खेलने चाहिए ताकि शारीरिक विकास के साथ-साथ ऐसे इन्टरनेट आधारित गेम्स से बचा जा सके।

इस अवसर पर काला ने बच्चों को अभिभावकों एवम् माता पिता के भरण पोषण कानून की जानकारी देते हुए अभिभावकों का ध्यान रखने व उनके साथ समय व्यतीत करने की सलाह दी। हाल ही में राज्य विधिक प्राधिकरण द्वारा स्कूलों में बाल वाहिनी के रुप में उपयोग की जा रही बसों, टेम्पो, आॅटो आदि के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि जो वाहन बच्चों के लाने ले जाने के काम आता है उसका रंग पीला होना चाहिए, उस पर बाल वाहिनी लिखा होना चाहिए, बस के पीछे चालक, परिचालक का नाम, मोबाईल नम्बर अंकित होना चाहिए, चालक परिचालक का पुलिस वेरिफिकेशन होना चाहिए। वाहन के सीसों पर किसी प्रकार की फिल्म नहीं होनी चाहिए जिससे आर पा देखा जा सके। बालिकाओं के देह शोषण पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि बालिकाओं को स्कूल आते जाते विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। बसों में उनके साथ अवांछनीय स्पर्श, अशोभनीय टिप्पणी, अश्लील अंग प्रदर्शन आदि का सामना करना पड़ता। उन्हें इसके संबंध में चुप नहीं रहना चाहिए। तुरन्त इसकी शिकायत करनी चाहिए। अनजान व्यक्ति जो अचानक बिना वजह अधिक सहानुभूति दिखाता है या सम्पर्क बढाने का प्रयास करता है उससे बचना चाहिए।

कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र प्रकाश चैटिया ने छात्रा-छात्राओं को सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी देते हुए ईमानदारी से अध्ययन करने व परीक्षा देने सलाह दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग से बचना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अमरसिंह कानूनी जानकारियों को अपने जीवन को ढालने की सलाह दी और आभार व्यक्त किया किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक, स्टाफ व छात्रा-छात्राओं सहित प्राधिकरण के कार्मिक उपस्थित थे।

---000---

उप मुख्य सचेतक मदन राठौड़ शुक्रवार को बागोड़ा आयेंगे
जालोर, 20 सितम्बर। राजस्थान विधानसभा के उप मुख्य सचेतक मदन राठौड़ 22 सितम्बर शुक्रवार को बागोड़ा में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लेंगे।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि राजस्थान विधानसभा के उप मुख्य सचेतक मदन राठौड़ 22 सितम्बर को प्रातः 8 बजे सुमेरपुर से प्रस्थान कर प्रातः 9 बजे बागोड़ा पहुंचेंगे जहां वे जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में सम्मिलित होंगे तत्पश्चात् वहां से दोपहर 2 बजे तखतगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

नवरात्रि पर्व के लिए 13 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
जालोर 20 सितम्बर। जिला मजिस्ट्रेट एल.एन. सोनी ने जालोर जिले मेें नवरात्रि के पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 13 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं जो 21 से 30 सितम्बर तक जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे ।

जिला मजिस्ट्रेट एल.एन. सोनी ने जिले में 21 सितम्बर से 30 सितम्बर तक नवरात्रि के पर्व पर आवश्यक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, बागोड़ा, भीनमाल, रानीवाड़ा व सांचैर के सम्बधित उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को सम्पूर्ण क्षेत्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों के अधिकार प्रदत्त किये है जबकि तहसील क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, भीनमाल, रानीवाड़ा व सांचैर के तहसीलदारों को सम्बन्धित तहसील क्षेत्रों का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि नियुक्त किये गये सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट उक्त अवधि में अपने सम्पूर्ण कार्य क्षेत्रा में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदार होंगे तथा कोई भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपना कार्य क्षेत्रा नहीं छोड़ेंगे। साथ ही अवकाश पर नहीं जायेंगे। सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रा में कानून व्यवस्था आदि के बारे में पुलिस अधिकारियों से विचार-विमर्श कर लोक शांति एवं कानून व्यवस्था सम्बन्धी पूर्व उपाय सुनिश्चित करेंगे। उक्त पर्व पर अपने क्षेत्रा में किये जाने वाले आयोजनों के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित की जावें। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट होंगे।

----000---

शुक्रवार को राजकीय कार्यालयों व संस्थाओं में होगा सफाई के लिए श्रमदान
जालोर, 20 सितम्बर। स्वच्छ भारत मिशत के स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जालोर जिले के समस्त सरकारी कार्यालयों व संस्थानों में 22 सितम्बर शुक्रवार को सफाई के लिए श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने जिले के समस्त सरकारी कार्यालयों व संस्थाओं के विभागाध्यक्षों, कार्यालयाध्यक्षों व संस्था प्रधानों से आग्रह किया है कि वे अपने अधीनस्थ समस्त कार्यालयों व संस्थाओं में 22 सितम्बर को कार्यालय समय पश्चात् अपने कार्यालय परिसर की सफाई कर स्वच्छ भारत मिशन के सफाई अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देवें। इस कार्य के लिए अपने समस्त संबंधित अधीनस्थों को अपने स्तर पर पाबन्द कर कार्यक्रम को सफल बनाना सुनिश्चित करें। साथ ही अपने विभाग से संबंधित निजी संस्थानों, स्वयंसेवी संस्थाओं को इस दिवस को अपने परिसर की सफाई के लिए प्रेरित करें।

---000---

शेष 67 ग्राम पंचायतों में ग्राम सहायकों के चयन की प्रक्रिया प्रारम्भ
जालोर, 20 सितम्बर। जालोर जिले की कुल 274 ग्राम पंचायतों में से शेष 67 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सहायको के चयन की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा रही हैं जिसमें उपरोक्त प्रत्येक पंचायत में 3 ग्राम पंचायत सहायकों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए नये सिरे से आवेदन पत्रा आमंत्रित किये जा रहे है।

जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) रामकृष्ण मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत सहायकों की भर्ती पूर्व में जारी प्रावधानों व प्रक्रिया अनुसार की जायेगी। अभ्यर्थियों के चयन करने के लिए संबंधित ग्राम पंचायत के पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी से संबद्ध विद्यालय की विद्यालय विकास एवं प्रबन्धन समिति की कार्यकारी समिति की बैठक 4 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे आयोजित की जायेगी। जिलेवार व ग्राम पंचायतवार पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी एवं सम्बद्ध विद्यालय तथा इस संबंध में जारी दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाईटा शिक्षा डाॅटर राजस्थान डाॅट जीओवी डाॅट इन, डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट राजएसएसए डाॅट जीओवी डाॅट इन एवं डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू राजरमसा डाॅट एनआइसी डाॅट इन पर पर उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि जालोर जिले की शेष 67 ग्राम पंचायतों में प्रत्येक ग्राम पंचायत में 3 ग्राम पंचायत सहायकों के चयन के लिए आवेदन के संबंध में विस्तृत सूचना पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्ष अधिकारी से सम्बद्ध विद्यालय एवं संबंधित ग्राम पंचायत के नोटिस बोर्ड पर 22 सितम्बर, 2017 से पूर्व प्रदर्शित (चस्पा) कर दी जायेगी। इच्छुक आवेदक संबंधित विद्यालय के संस्था प्रधान (अध्यक्ष एसडीएमसी) से आवेदन पत्रा प्राप्त कर 3 अक्टूबर, 2017 तक विद्यालय समय प्रातः 9ः30 से सायं 3ः40 बजे तक में व्यक्तिशः उपस्थित होकर आवेदन पत्रा प्रस्तुत कर सकेगें। एक आवेदक एक ही ग्राम पंचायत में आवेदन कर सकेगा। एक से अधिक ग्राम पंचायतों में आवेदन करना पाया जाने पर दोनों अथवा सभी आवेदन पत्रा रदद् समझे जायेंगे।

----000---

तृतीय श्रेणी द्वितीय लेवल अध्यापकों की काउसलिंग सम्पन्न
जालोर, 20 सितम्बर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार तृतीय श्रेणी अध्यापक द्वितीय लेवल की काउसलिंग बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय में सम्पन्न हुई।

जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक रामकृष्ण मीणा ने बताया कि काउन्सलिंग में 159 आमंत्रित शिक्षकेां में से 154 शिक्षक उपस्थित हुए। पांच शिक्षक अनुपस्थित रहे। विज्ञान व गणित में 83 में से 81, अंगे्रजी में 4 में से 4, सामाजिक विज्ञान में 42 में से 41, हिन्दी में 11 में से 10, संस्कृत में 8 में से 7 तथा उर्दू में 11 में से 11 शिक्षक अभ्यर्थी उपस्थित रहें।

काउसलिंग के दौरान माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर की उप निदेशक देवलता चांदवानी ने काउसलिंग प्रक्रिया का अवलोकन किया। काउसलिंग प्रक्रिया में अति. जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक मुकेश सोलंकी, बीईईओ रानीवाडा मनोहरलाल गोदारा, बीईईओ आहोर सुरेश कुटल, एपीसी सर्व शिक्षा अभियान, कपिल चैधरी, जगदीश रामावत ताहिर शम्मा, एवं जबरसिंह देवडा उपस्थित थे।

---000---

उद्यमियों को ऋण योजनाओं की जानकारी देने के लिए एसएमई मीट का आयोजन
जालोर, 20 सितम्बर। भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्राीय व्यावसायिक कार्यालय जोधपुर के सहायक महाप्रबन्धक अरूण कुमार जैन व ग्रेनाईट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सतुराज राजपुरोहित की अध्यक्षता में ग्रेनाईट उद्यमियों को एसएमई ऋण योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए एसएमई मीट का आयोजन किया गया।

बैठक में सहायक महाप्रबन्धक अरूण कुमार जैन ने ग्रेनाईट उद्यमियों द्वारा बैंक ऋण संबंधी रखी गई समस्याओं एवं शंकाओं का समाधान करते हुए बैंक द्वारा भविष्य में उन्हें बेहत्तर सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया तथा बैंक द्वारा भविष्य में आयोजित की जाने वाली ऐसी ही बैठकों में भाग लेने एवं बैंक की सुविधाओं को बेहत्तर बनाने के लिए सुझाव देने का आह्वान किया। उन्होंने उद्यमियों को लेन-देन संबंधित कार्यो के लिए शाखा में कम से कम आने की आवश्यकता पड़े इसके लिए उद्यमियों को बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का अधिकाधिक उपयोग करने की बात कही। भारतीय स्टेट बैंक, आरएमएमई जालोर के पारितोष कुमार ने ग्रेनाईट उद्यमियों के लिए भारतीय स्टेट बैंक की विशेष एस एम ई ऋण योजना मार्बल प्लस के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इस योजना के तहत अक्टूबर 2017 तक आवेदन करने पर बैंक द्वारा प्रोसेसिंग फिस एवं ब्याज आदि की रियायत दी जा रही है।

बैठक के अंत में औद्योगिक क्षेत्रा जालोर के शाखा प्रबंधक गणेश उदव फटे ने उद्यमियों को व्यस्ततम समय में समय निकालकर बैठक मंे भाग लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान अग्रणी बैंक प्रबन्धक एम.एस.राठौड़, जालोर नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष नितिन सोलंकी व लालसिंह नरसाणा सहित बड़ी संख्या में ग्रेनाईट उद्यमी उपस्थित थे।

---000----

कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 27 को
जालोर 20 सितम्बर। रोजगार विभाग द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारांे को लाभान्वित करने के लिए 27 सितम्बर को एक दिवसीय मासिक कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जालोर में आयोजित किया जायेगा।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के संरक्षण में रोजगार विभाग द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारों को लाभान्वित करने के लिए 27 सितम्बर को एक दिवसीय मासिक कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जालोर में आयोजित किया जायेगा । शिविर में भर्ती के अतिरिक्त बेरोजगार आशार्थियों को व्यावसायिक मार्गदर्शन तथा सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं, प्रशिक्षण की जानकारी एवं ऋण के लिए संबंधित विभागों द्वारा आवेदन पत्रा भरवाये जाएंगे।

उन्होने बताया कि इच्छुक आशार्थी अपनी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, अनुभव इत्यादि दस्तावेज एवं ं पासपोर्ट साईज फोटो सहित शिविर में उपस्थित होकर लाभान्वित हो सकते है।

---000---

जैसलमेर सुपरलीग मुकाबलों में खिलाडियों ने दिखाया दमखम



प्रभारी सचिव कल  लेगें समीक्षा बैठक
जैसलमेर, 20 सितम्बर। जिले के प्रभारी सचिव हेमन्त गेरा कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार, 22 सितम्बर को प्रातः 10ः30 बजे राज्य सरकार की फ्लेगषिप योजनाओं की समीक्षा करेगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने बताया कि वे जैसलमेर जिले में संचालित राज्य सरकार की फ्लेगषिप योजनाओं की समीक्षा करेगें तथा जन सेवाओं की उपलब्धता पर चर्चा करेगें। बैठक में विभिन्न विभागांे के जिलास्तरीय अधिकारी भाग लेगें।

-----000-----

सुपरलीग मुकाबलों में खिलाडियों ने दिखाया दमखम
जैसलमेर 20 सितम्बर 2017। 62वीं राज्य स्तरीय 14 वर्षीय कबड्डी(छात्र/छात्रा) खेलकूद प्रतियोगिता के प्रभारी अधिकारी बराईदीन सांवरा व सुयुक्त संचालन सचिव राजेष भाटिया ने बताया कि सुपरलीग मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे।

छात्रा वर्ग- 19 सितम्बर को शाम 4 बजे खेले गये मुकाबलों में सीकर व श्रीगंगानगर में श्रीगंगानगर, उदयपुर व जयपुर में जयपुर, नागौर व बाडमेर में नागौर, चितौडगढ व हनुमानगढ में हनुमानगढ की टीमें विजेता रही तथा 20 सितम्बर को प्रातः खेले गये मैचों में नागौर ने सीकर को, बाडमेर ने श्रीगंगानगर को, हनुमानगढ ने जयपुर को व चितौडगढ ने उदयपुर को हराया।

छात्र वर्ग - 19 सितम्बर को शाम 4 बजे खेले गये मुकाबलों में हनुमानगढ ने नागौर को, जोधपुर ने बाडमेर को, सीकर ने जैसलमेर को व अलवर ने श्रीगंगानगर को हराया। 20 सितम्बर को प्रातः कालीन सत्र में खेले गये मैचों में नागौर ने सीकर को, हनुमानगढ ने जैसलमेर को, श्रीगंगानगर ने जोधपुर व अलवर ने बाडमेर को हराया।

प्रतियोगिता सचिव एवं जिला षिक्षा अधिकारी प्रारंभिक रामधन जाट ने बताया कि निदेषालय के आदेषानुसार राज्य टीम के चयन हेतु आये चयन समिति के सदस्य एवं निर्णायक मंडल के सदस्य सुपरलीग के मैचों में उपस्थित होकर अपनी पैनी निगाहों से राज्य स्तरीय खिलाडी तलाष रहे है।

कार्यालय के विजय सिंह जैन व कमाल खां ने बताया कि छात्रा वर्ग के कार्य कमल सोनी, प्रमिला यादव, सुनीता शर्मा, सुषीला, इन्द्रा पुरोहित, पुष्पा, गीता छांगाणी, आरती, मनीषा व नेहा तथा छात्र वर्ग में जेठमल चैहान, राजेन्द्र गज्जा, दुर्गाषंकर दैया, अमृतलाल सोनी, जेठूसिंह, आम्ब सिंह, लक्ष्मण, ज्ञानचंद सोनी, गौरीषंकर शर्मा व देवेन्द्र कुमार द्वारा संपादित किये जा रहे है।

विजय बल्लाणी व राजतिलक भाटिया ने बताया कि खेल मैदान पर जिला कलक्टर कैलाषचंद मीणा के निर्देषानुसार खिलाडियों को ओ0.आर0एस0 का घोल पिलाया जा रहा है, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के सफल संचालन में भंवर सिंह सौलंकी, देवी सिंह महेचा, दीपक पूनिया, जानकीवल्लभ, जेठूसिंह माली, जुगतदान, चूनीलाल पंवार व प्रेम जीनगर का सक्रिय सहयोग मिल रहा है। प्रतियोगिता के आयोजन में भारत स्वाभीमान एवं पतंजलि योग समिति जैसलमेर द्वारा बिस्किट वितरण किये जा रहे है।

-----000-----

फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू
जैसलमेर 20 सितम्बर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप व प्रकाशन 30 अक्टूबर तक किया जाएगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाष चन्द मीना ने बताया कि मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2018 को किया जाएगा। श्री भगत ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने इस संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान 18-19 आयु वर्ग के युवाओं का मतदाता सूची में पंजीयन शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन 30 अक्टूबर 2017 व मतदाताओं के संबंध में दावे एवं आपत्तियां 30 अक्टूबर से 20 नवंबर तक प्राप्त की जा सकेगी।

उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ 11 नवंबर एवं 18 नवंबर को बैठक आयोजित कर पठन एवं सत्यापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 12 नवंबर एवं 19 नवंबर 2017 को राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्रा प्राप्त करेंगे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 4 दिसंबर 2017 को मतदाताओं के संबंध में दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा तथा 5 दिसंबर से 29 दिसंबर 2017 तक डेटाबेस अपडेट करना, फोटोग्राफ मर्ज करना तथा कंट्रोल टेबलस को अपडेट करना एवं पूरक की तैयारी तथा मुद्रण का कार्य किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम की जानकारी देने के लिए विशेष कार्य योजना तैयार कर व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टर, फ्लेक्स, होर्डिंग व विज्ञापन भी प्रकाशित करवाए जायेगा।

मीना ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार पर अधिक बल दिया है। उन्होंने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये है कि यदि जिला स्तर पर कोई प्रचार-प्रसार के विषय में नवाचार किया जाता है तो उसको विभाग को भी अवगत कराया जावें।

---नवरात्रि स्थापना, दुर्गाष्टमी, मोहर्रम पर्व पर कानून एवं शान्ति
व्यवस्था बनाएं रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त
जैसलमेर, 20 सितम्बर। जिला मजिस्ट्रेट कैलाष चन्द मीना ने एक आदेष कर 21 सितम्बर को नवरात्रा स्थापना, 28 सितम्बर को दुर्गाष्टमी, 30 सितम्बर को विजयदषमी, 01 अक्टूबर को मोहर्रम (ताजिया), 19 अक्टूबर को दीपावली, 20 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा तथा 21 भैजा दूज पर्व को दृष्टिगत रखते हुए कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाए गए है।

आदेष के अनुसार उपखंड मजिस्ट्रेट जैसलमेर/पोकरण/भणियाणा/फतेहगढ को अपने-अपने क्षेत्र के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। आदेष के अनुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट उन्हें आंबटित क्षेत्रों में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिस अधिकारियो का सहयोग लेंगें।

उन्होंनें बताया कि उपखण्ड मजिस्टेªेट अपने अधीनस्थ तहसीलदार/नायाब तहसीलदार की सेवाएं सहयोग कानून व्यवस्था के लिए प्राप्त कर क्षेत्र की कानून व्यवस्था के लिए समस्त निरोधात्मक कदम उठायेगें तथा उक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट को निर्देषित किया है कि वे महत्वपूर्ण स्थलों/धार्मिक स्थलों सार्वजनिक/भीडभाड वाले स्थलों/धार्मिक स्थलों, सार्वजनिक/ भीड-भाड वाले स्थलों पर सतत् निगरानी पर्यवेक्षण करते रहेगें। उन्होंनंे संबंधित कार्यपालक मजिस्ट्रेट को अपने सम्पूर्ण कार्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए स्वयं जिम्मेदार होगें तथा कोई भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट उक्त दिवस को अपना कार्यक्षेत्र नहीं छोडेगें तथा अवकाष पर नहीं जायेगें। सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था आदि के बारे में पुलिस अधिकारियो से विचार विमर्ष कर लोक शान्ति एवं कानून व्यवस्था संबंधी पूर्ण उपाय सुनिष्चित करेगें। उन्होंनें पर्व के दौरान अपने-अपने क्षेत्र में किये जाने वाले आयोजनो के संबंध में आवष्यक प्रषासनिक एवं पुलिस व्यवस्था पूर्व में सुनिष्चित कर ली जावे तथा पर्व के दौरान वस्तुस्थिति से समय-समय पर जिला कलक्टर को अवगत करायेगें। उक्त कानून एवं व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जैसलमेर होगें।

बाड़मेर सैनिक कल्याण सलाहकार समिति 22 दिसंबर तक करेगी शहीदांे के परिजनांे का सम्मान



बाड़मेर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के कृतित्व एवं

व्यक्तित्व पर गोष्ठियां आयोजित करने के निर्देश


बाड़मेर, 20 सितंबर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर 25 सितंबर को अंत्योदय दिवस के रूप मंे मनाए जाने के लिए जिला स्तर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर गोष्ठियां आयोजित कराने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, आयुक्त नगर परिषद बाड़मेर एवं बालोतरा, जिला रसद अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक को जिला स्तर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर गोष्ठियां आयोजित कराने के संबंध मंे निर्देशित किया गया है।

सैनिक कल्याण सलाहकार समिति 22 दिसंबर तक

करेगी शहीदांे के परिजनांे का सम्मान


बाड़मेर, 20 सितंबर। राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री प्रेमसिंह बाजौर के नेतृत्व मंे समिति 22 दिसंबर तक बाड़मेर जिले के शहीदांे के आश्रितांे एवं परिजनांे का सम्मान करेगी। इस दौरान उनकी समस्याएं सुनने के साथ जिला प्रशासन अथवा राज्य सरकार स्तर से निराकरण कराया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री प्रेमसिंह बाजौर, समिति सदस्य कर्नल मोतीसिंह, मेजर गुर्जर, कर्नल जगदेवसिंह शहीदांे के घर जाकर उनके आश्रितांे, परिजनों का सम्मान कर रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 21 सितंबर को बायतू, बायतू पनजी, बायतू भोपजी, कोसरिया, सणतरा, हुलोनी एवं 22 सितंबर को नोसर, भूका, वरिया, कोरना, नेवरी, रेवाड़ा जेतमाल, पतासर मंे समिति अध्यक्ष एवं सदस्य पहुंचकर शहीदांे के आश्रितांे, परिजनांे का सम्मान करेंगे। इस दौरान उनकी समस्याएं सुनकर मौके पर ही समाधान करवाने का प्रयास किया जाएगा।

जीएसटी टीआरएन-1 में 31 अक्टूबर तक कर सकेंगे घोषणा
बाड़मेर, 20 सितंबर। वाणिज्यिक कर विभाग ने एक आदेश जारी कर राज्य के व्यापारियों के लिए जीएसटी टीआरएन-1 के तहत घोषणा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2017 तक बढ़ा दी है।

वाणिज्यिक कर आयुक्त आलोक गुप्ता ने बताया कि जीएसटी परिषद् की अभिशंषा के अनुरूप प्रदेश में भी जीएसटी टीआरएन-1 के तहत घोषणा करने की तिथि बढ़ाई गई है। उनके मुताबिक अब व्यापारी अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना जीएसटी टीआरएन-1 के तहत शीघ्र घोषणा करें।