प्रेमी के साथ कमरे में थी महिला, पता चला तो पति और गांववालों ने किया ये
मनिहारी (बिहारशरीफ).मनिहारी के बौलीया ईदगाह पट्टी में एक प्रेमी और प्रेमिका को आपत्तिजनक स्थिति में कमरे में पाकर महिला के पति और गांववालों ने मिलकर पिटाई की और फिर कमरे मे बंद कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मनिहारी के एएसआई अशोक साह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर कमरे में बंद युवक मासूम और फरीदा खातून को ले जाने लगे, तो कुछ गांववालों ने पुलिस का विरोध करते हुए हंगामा किया।
जबरन पुलिस को ले जाने से रोक कर प्रेमी और प्रेमिका को फिर उसी कमरे में बंद कर ताला लगा दिया। गांव के सरपंच जाबिर हुसैन ने मीडिया और पुलिस को बताया कि हम लोग ग्रामीणों के साथ बैठ कर पंचायत करने के बाद ही निर्णय करेंगे कि क्या करना है।
अगर हम लोगों के द्वारा पंचायत में मामला नहीं सुलझा, तो हम ग्रामीण इस मामले को पुलिस को सौंप देंगे और इसी इंतजार में मनिहारी पुलिस, पुलिस बल के साथ जमी रही। लगभग तीन घंटा पुलिस पंचायत के फैसले का इंतजार करती रही, लेकिन जब पंचायत का कोई फैसला नहीं निकला, तो घरवालों ने बंधक बना कर कमरे में रखे गए मासूम को पुलिस को हवाले कर दिया और पुलिस आरोपी प्रेमी को लेकर थाने आ गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें