जालोर जिले को ओडीएफ बनाने के लिए मिलकर करें प्रयास, आमजन को बनाएं भागीदार : प्रभारी मंत्राी मेघवाल
µप्रभारी मंत्राी ने जिला कलक्टर एवं प्रमुख जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं की क्रियान्विति की समीक्षा की
जालोर, 20 सितम्बर। जिला प्रभारी मंत्राी कमसा मेघवाल ने बुधवार को सर्किट हाउस में जिला कलक्टर एवं प्रमुख जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकार की विभिन्न योजनाओं की क्रियान्विति की समीक्षा कर निर्देशित किया।
प्रभारी मंत्राी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं शहरी की समीक्षा करते हुए कहा कि हर घर में शौचालय बनवाकर ज्यादा से ज्यादा ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) बनाएं। राज्य सरकार मार्च, 2018 तक पूरे प्रदेश को खुले में शौच मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। जालोर जिले को इस तिथि से पहले ओडीएफ करना है। इसके लिए अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को मिलकर प्रयास करना होगा और आमजन को भागीदार बनाना होगा।
मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की समीक्षा करते हुए मंत्राी मेघवाल ने अभियान के तीसरे चरण की विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने सहित सभी जरूरी तैयारियां पूरी करें। रैलियों, कटपुतली प्रदर्शन, रथ एवं साधनों के माध्यम से प्रचारµप्रसार कर अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करें।
मंत्राी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविरों की प्रगति की जानकारी लेते हुए कहा कि आगामी 25 सितम्बर तक सभी पात्रा दिव्यांगों का पंजियन करना सुनिश्चित करें। तत्पश्चात् 27 सितम्बर से पंजिकृत दिव्यांगों को प्रमाण पत्रा एवं सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाएं देना चालू करें। उन्होंने कहा कि यह दिव्यांग का हक होने के साथµसाथ पुनित कार्य है जिसमें पूरी तन्मयता से भागीदार बनें।
प्रभारी मंत्राी ने मनरेगा, प्रधानमंत्राी आवास योजना सहित ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए श्रमिकों को तय समय पर भुगतान करने एवं पात्रा लोगों के जल्दी आवास बनवाकर लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
कमसा मेघवाल ने नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि काम की गति बढ़ाते हुए जल्दी पूरा करने का प्रयास करें। अगर कोई दिक्कत हो तो हमें बताएं, समाधान किया जाएगा। लेकिन बजट एवं सामग्री उपलब्ध होने पर बेवजह देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी गांवों में नियमित पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर एलएन सोनी ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति से अवगत कराते हुए बताया कि नर्मदा प्रोजेक्ट की नियमित माॅनिटरिंग की जा रही है। बजट एवं सामग्री पर्याप्त उपलब्ध है। अभियंताओं को साप्ताहिक कार्ययोजना बनाकर काम करने के निर्देश्ति किया गया है। बैठक में विधायक अमृता मेघवाल, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
----0000----
अधिकारी ‘आउट आॅफ बाॅक्स’ जाकर सोचें, किसानों एवं पशुपालकों की उन्नति के लिए करें नवाचार: कलक्टर सोनी
µआत्मा शासी परिषद् की बैठक में खेती एवं पशुपालन की दशा सुधारने के लिए मंथन
µकृषि विभाग को किनोवा की मार्केटिंग पर फोकस करते हुए 10 दिन में डोक्यूमेंट तैयार करने के निर्देश
जालोर, 20 सितम्बर। जिला कलक्टर एलएन सोनी ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित कृषि प्रौद्योगिकी प्रबन्ध अभिकरण (आत्मा) शासी परिषद् की बैठक में अधिकारियों एवं कृषक प्रतिनिधियों के साथ जिले में खेती एवं पशुपालन की दशा सुधारने के लिए मंथन किया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे ‘आउट आॅफ बाॅक्स’ जाकर सोचें और किसानों एवं पशुपालकों की उन्नति के लिए नए प्रयोग एवं नवाचार करें।
कलक्टर सोनी ने अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों से कहा कि वे जिले में खेती एवं पशुपालन को ज्यादा आर्थिक फायदेमंद बनाने के लिए प्रयास करें। घरेलू स्तर पर परम्परागत एवं नवाचारी प्रयोग कर बताएं। पौष्टिक आहार तैयार करने के बारे में जागरूक करें। उन्होंने किनोवा खेती का जिक्र करते हुए कहा कि इस फसल के लिए जिले की जलवायु काफी मुफीद है। इसकी पैदावार अच्छी होती है और उपयोगी भी काफी है, लेकिन विपणन की समस्या है। उन्होंने कृषि विभाग को किनोवा की मार्केटिंग पर फोकस करते हुए 10 दिन में पूरा डोक्यूमेंट तैयार करने के निर्देश दिए।
कृषक भ्रमण में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएं
जिला कलक्टर ने प्रगतिशील किसानों के राज्य के भीतर एवं बाहर होने वाले भ्रमणों में नए किसानों एवं महिलाओं को ज्यादा मौके देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पहले भ्रमण कर चुके किसानों की संख्या 20 फीसदी से ज्यादा नहीं हो और 40 से 50 फीसदी भागीदारी महिलाओं की रहनी चाहिए।
बीज वितरण की तीन दिन पहले देंगें पूरी जानकारी
कलक्टर सोनी ने रबी फसल के मिनी बीज किट वितरण व्यवस्था को ज्यादा पारदर्शी एवं कारगर बनाने के लिए व्यापक प्रचारµप्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिस ग्राम पंचायत में बीच वितरण शिविर लगाएं वहां तीन दिन पहले अटल सेवा केन्द्र पर सूचनात्मक फ्लेक्स लगाएं और प्रेस नोट जारी कर समाचारों पत्रों के माध्यम से जानकारी दें। अधिकारी प्रभावी माॅनिटरिंग करें। संबंधित लाभान्वित किसान के फोन नम्बर लेकर सत्यापन करें।
अनुदानित योजनाओं का मूल्यांकन करें
जिला कलक्टर ने कहा कि विभिन्न कृषि योजनाओं में अनुदान से लाभान्वित होने वाले किसानों में से पांच फीसदी का सत्यापन एवं मूल्यांकन करें ताकि योजना की हकीकत जान सकें और अन्य किसान भी लाभ लेने के लिए प्रेरित होकर आगे आएं।
भेड़ की नस्ल सुधारने के लिए मेड़े वितरित होंगे
कृषि विकास केन्द्र भेड़ की नस्ल सुधारने के लिए पशुपालकों को मेड़े वितरित करेगा। बैठक में केन्द्र के पंकज लवाणिया ने प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए बजट की मांग की जिस पर जिला कलक्टर सोनी ने तुरंत ही कृषि प्रौद्योगिकी प्रबन्ध अभिकरण (आत्मा) मद से एक लाख 75 हजार रुपए की स्वीकृति दे दी। इस राशि से केन्द्रीय ऊन एवं भेड़ अनुसंधान संस्थान से उन्नत मारवाड़ी नस्ल के 22 मेड़े खरीदकर पशुपालकों को वितरित किए जाएंगे।
कृषि विभाग के उप निदेशक एवं आत्मा के परियोजना निदेशक मनोहर तुसावरा ने कराये गये कार्यों एवं व्यय की विस्तृत जानकारी दी।
---000---
आवारा पशुओं को पकड़ने की प्रभावी कार्रवाई करें: कलक्टर सोनी
जालोर, 20 सितम्बर। जिला कलक्टर एलएन सोनी की अध्यक्षता में बुधवार को पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक में पशुओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को रोकने के उपायों पर चर्चा की गई।
जिला कलक्टर सोनी ने आवारा पशुओं को पकड़कर गौशालाओं में संधारित करने की कार्रवाई के प्रति अंसतोष जताते हुए 15 दिन के भीतर ठोस पालना करने के निर्देश दिए। प्रत्येक नगरीय निकाय को गौशालाओं में संधारित किए गए आवारा पशुओं की संख्या बतानी होगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में उपखण्ड अधिकारियों को भी निर्देशित किया जा चुका है। रात के समय सड़क दुर्घटनाओं से बचाने के लिए आवारा पशुओं के सींगों पर रेडियम लगाने के लिए नगरीय निकाय को भामाशाहों के सहयोग से कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। पशुओं को नियंत्राण में करने के लिए ग्रामीणों की मदद ली जाएगी। शहरी क्षेत्रा में हरा चारा डालने से हो रही अव्यवस्था के संबंध में चर्चा कर शहर के बाहर स्थान चिह्नित कर नगरीय सीमा क्षेत्रा में रोक लगाने पर सहमति बनी। बीमार एवं दुर्घटनाओं में घायल होने वाले पशुओं को चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए एंबुलेंस की जरूरत बताई जिसके लिए जिला प्रशासन जीव जन्तु कल्याण बोर्ड चेन्नई को पत्रा लिखेगा। बैठक में ओवर क्राउडेड बकरेµबकरियों ले जाने एवं मृत पशुओं के लिए डम्पिंग यार्ड जैसी व्यवस्था करने सहित बिन्दुओं पर चर्चा की गई।
---000---
विधिक साक्षरता एवं विधिक चेतना शिविर का आयोजन
बलू व्हेल गेम के दुष्प्रभाव व माता-पिता के भरण-पोषण कानून की दी जानकारी
जालोर, 20 सितम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आह्वान पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालोर के पूर्णकालिक सचिव (वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश) पवन कुमार काला की अध्यक्षता में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर में विधिक साक्षरता एवं विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव पवन कुमार काला ने छात्रा-छात्राओं व अध्यापकों का ब्लू व्हेल गेम के चैलेंज के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह एक इन्टरनेट आधारित गेम है। जिसका एक लिंक इसके निमार्ताओं द्वारा व्हाट्स अप, गूगल, फेसबुक, ट्विटर जैसी सोशियल मीडिया पर भेजा जाता है, जिसे डाउनलोड करने पर वह खेलने के लिए कहता है। जो केवल रात्रि के समय 12 बजे या 2 बजे के बाद ही खेला जा सकता है। प्रतिदिन स्टेज दर स्टेज यह गेम चलता है। जिसमें कई स्टेज रोमांचकारी, रहस्यमयी या डरावनी होती है। निरन्तर इसको खेलने से छात्रा का दिमाग केवल उसी दिशा में सोचता है। खेलने वाला एकाकी रहने लगता है, अन्य व्यक्तियों के साथ घूलना मिलना बंद कर देता है। यह गेम खेलने के दौरान ही खेलने वाले से उसकी व्यक्तिगत व पारीवारिक जानकारियां भी हासिल कर लेता है। यह खेलने वाले को इतना सम्मोहित कर देता है कि छात्रा अपना अच्छा या बुरा सोचने समझने में असमर्थ हो जाता है। अंत में छात्रा से कहा जाता है कि वह अपने शरीर पर चाकू से ब्लू व्हेल का चित्रा बनाए, या अपनी नश काट ले, या ऊंची बिल्डिंग से कूद जाओ, या चलती ट्रेन या वाहन के आगे आ जाओ, किसी नदी, झील मे कूद कर अपनी जान दे दो। इन्कार करने पर परिवार के किसी सदस्य को मारने, अपहरण करने की धमकी देता है। यह गेम बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक है जो कि अंत में बच्चे का शारीरिक रुप से आत्म हत्या करने को मजबूर करता है। इस गेम को खेलने वाले बालक के लक्षण है कि सब से कटा-कटा रहना, सुस्त रहना, किसी काम में उसका मन नहीं लगना, सहपाठियों या अध्यापकों से बात नहीं करना आदि। आज विश्व में करीब 130 बच्चे इस गेम के कारण आत्म हत्या कर अपना जीवन समाप्त कर चुके हैं। हमारे देश में भी ऐसे कई उदाहरण सामने आए हैं जहां बच्चों को इस गेम के कारण आत्म हत्या करने से बचाया गया है। ताजा उदाहरण जोधपुर का है जहां एक छात्रा को कायलाना झील से आत्म हत्या करते हुए को बचाया गया। यह गेम बहुत ही खतरनाक है। इसलिए हमें अपने बच्चों को इस गेम में दूर रखना चाहिए। रात्रि के समय इन्टरनेट के प्रयोग से उन्हें बचाना चाहिए। बच्चों को आॅनलाईन गेम से बचना चाहिए। उन्हें आउटडोर गेम खेलने चाहिए ताकि शारीरिक विकास के साथ-साथ ऐसे इन्टरनेट आधारित गेम्स से बचा जा सके।
इस अवसर पर काला ने बच्चों को अभिभावकों एवम् माता पिता के भरण पोषण कानून की जानकारी देते हुए अभिभावकों का ध्यान रखने व उनके साथ समय व्यतीत करने की सलाह दी। हाल ही में राज्य विधिक प्राधिकरण द्वारा स्कूलों में बाल वाहिनी के रुप में उपयोग की जा रही बसों, टेम्पो, आॅटो आदि के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि जो वाहन बच्चों के लाने ले जाने के काम आता है उसका रंग पीला होना चाहिए, उस पर बाल वाहिनी लिखा होना चाहिए, बस के पीछे चालक, परिचालक का नाम, मोबाईल नम्बर अंकित होना चाहिए, चालक परिचालक का पुलिस वेरिफिकेशन होना चाहिए। वाहन के सीसों पर किसी प्रकार की फिल्म नहीं होनी चाहिए जिससे आर पा देखा जा सके। बालिकाओं के देह शोषण पर बोलते हुए उन्होंने बताया कि बालिकाओं को स्कूल आते जाते विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। बसों में उनके साथ अवांछनीय स्पर्श, अशोभनीय टिप्पणी, अश्लील अंग प्रदर्शन आदि का सामना करना पड़ता। उन्हें इसके संबंध में चुप नहीं रहना चाहिए। तुरन्त इसकी शिकायत करनी चाहिए। अनजान व्यक्ति जो अचानक बिना वजह अधिक सहानुभूति दिखाता है या सम्पर्क बढाने का प्रयास करता है उससे बचना चाहिए।
कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र प्रकाश चैटिया ने छात्रा-छात्राओं को सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी देते हुए ईमानदारी से अध्ययन करने व परीक्षा देने सलाह दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा में अनुचित साधनों के प्रयोग से बचना चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अमरसिंह कानूनी जानकारियों को अपने जीवन को ढालने की सलाह दी और आभार व्यक्त किया किया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक, स्टाफ व छात्रा-छात्राओं सहित प्राधिकरण के कार्मिक उपस्थित थे।
---000---
उप मुख्य सचेतक मदन राठौड़ शुक्रवार को बागोड़ा आयेंगे
जालोर, 20 सितम्बर। राजस्थान विधानसभा के उप मुख्य सचेतक मदन राठौड़ 22 सितम्बर शुक्रवार को बागोड़ा में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में भाग लेंगे।
जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने बताया कि राजस्थान विधानसभा के उप मुख्य सचेतक मदन राठौड़ 22 सितम्बर को प्रातः 8 बजे सुमेरपुर से प्रस्थान कर प्रातः 9 बजे बागोड़ा पहुंचेंगे जहां वे जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में सम्मिलित होंगे तत्पश्चात् वहां से दोपहर 2 बजे तखतगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।
---000---
नवरात्रि पर्व के लिए 13 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
जालोर 20 सितम्बर। जिला मजिस्ट्रेट एल.एन. सोनी ने जालोर जिले मेें नवरात्रि के पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 13 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं जो 21 से 30 सितम्बर तक जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे ।
जिला मजिस्ट्रेट एल.एन. सोनी ने जिले में 21 सितम्बर से 30 सितम्बर तक नवरात्रि के पर्व पर आवश्यक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, बागोड़ा, भीनमाल, रानीवाड़ा व सांचैर के सम्बधित उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को सम्पूर्ण क्षेत्रा के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेटों के अधिकार प्रदत्त किये है जबकि तहसील क्षेत्रा जालोर, सायला, आहोर, भीनमाल, रानीवाड़ा व सांचैर के तहसीलदारों को सम्बन्धित तहसील क्षेत्रों का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि नियुक्त किये गये सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट उक्त अवधि में अपने सम्पूर्ण कार्य क्षेत्रा में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदार होंगे तथा कोई भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपना कार्य क्षेत्रा नहीं छोड़ेंगे। साथ ही अवकाश पर नहीं जायेंगे। सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रा में कानून व्यवस्था आदि के बारे में पुलिस अधिकारियों से विचार-विमर्श कर लोक शांति एवं कानून व्यवस्था सम्बन्धी पूर्व उपाय सुनिश्चित करेंगे। उक्त पर्व पर अपने क्षेत्रा में किये जाने वाले आयोजनों के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित की जावें। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट होंगे।
----000---
शुक्रवार को राजकीय कार्यालयों व संस्थाओं में होगा सफाई के लिए श्रमदान
जालोर, 20 सितम्बर। स्वच्छ भारत मिशत के स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जालोर जिले के समस्त सरकारी कार्यालयों व संस्थानों में 22 सितम्बर शुक्रवार को सफाई के लिए श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जिला कलक्टर एल.एन.सोनी ने जिले के समस्त सरकारी कार्यालयों व संस्थाओं के विभागाध्यक्षों, कार्यालयाध्यक्षों व संस्था प्रधानों से आग्रह किया है कि वे अपने अधीनस्थ समस्त कार्यालयों व संस्थाओं में 22 सितम्बर को कार्यालय समय पश्चात् अपने कार्यालय परिसर की सफाई कर स्वच्छ भारत मिशन के सफाई अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान देवें। इस कार्य के लिए अपने समस्त संबंधित अधीनस्थों को अपने स्तर पर पाबन्द कर कार्यक्रम को सफल बनाना सुनिश्चित करें। साथ ही अपने विभाग से संबंधित निजी संस्थानों, स्वयंसेवी संस्थाओं को इस दिवस को अपने परिसर की सफाई के लिए प्रेरित करें।
---000---
शेष 67 ग्राम पंचायतों में ग्राम सहायकों के चयन की प्रक्रिया प्रारम्भ
जालोर, 20 सितम्बर। जालोर जिले की कुल 274 ग्राम पंचायतों में से शेष 67 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सहायको के चयन की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा रही हैं जिसमें उपरोक्त प्रत्येक पंचायत में 3 ग्राम पंचायत सहायकों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए नये सिरे से आवेदन पत्रा आमंत्रित किये जा रहे है।
जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) रामकृष्ण मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत सहायकों की भर्ती पूर्व में जारी प्रावधानों व प्रक्रिया अनुसार की जायेगी। अभ्यर्थियों के चयन करने के लिए संबंधित ग्राम पंचायत के पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी से संबद्ध विद्यालय की विद्यालय विकास एवं प्रबन्धन समिति की कार्यकारी समिति की बैठक 4 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे आयोजित की जायेगी। जिलेवार व ग्राम पंचायतवार पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी एवं सम्बद्ध विद्यालय तथा इस संबंध में जारी दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाईटा शिक्षा डाॅटर राजस्थान डाॅट जीओवी डाॅट इन, डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाॅट राजएसएसए डाॅट जीओवी डाॅट इन एवं डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू राजरमसा डाॅट एनआइसी डाॅट इन पर पर उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि जालोर जिले की शेष 67 ग्राम पंचायतों में प्रत्येक ग्राम पंचायत में 3 ग्राम पंचायत सहायकों के चयन के लिए आवेदन के संबंध में विस्तृत सूचना पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्ष अधिकारी से सम्बद्ध विद्यालय एवं संबंधित ग्राम पंचायत के नोटिस बोर्ड पर 22 सितम्बर, 2017 से पूर्व प्रदर्शित (चस्पा) कर दी जायेगी। इच्छुक आवेदक संबंधित विद्यालय के संस्था प्रधान (अध्यक्ष एसडीएमसी) से आवेदन पत्रा प्राप्त कर 3 अक्टूबर, 2017 तक विद्यालय समय प्रातः 9ः30 से सायं 3ः40 बजे तक में व्यक्तिशः उपस्थित होकर आवेदन पत्रा प्रस्तुत कर सकेगें। एक आवेदक एक ही ग्राम पंचायत में आवेदन कर सकेगा। एक से अधिक ग्राम पंचायतों में आवेदन करना पाया जाने पर दोनों अथवा सभी आवेदन पत्रा रदद् समझे जायेंगे।
----000---
तृतीय श्रेणी द्वितीय लेवल अध्यापकों की काउसलिंग सम्पन्न
जालोर, 20 सितम्बर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार तृतीय श्रेणी अध्यापक द्वितीय लेवल की काउसलिंग बुधवार को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय में सम्पन्न हुई।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक रामकृष्ण मीणा ने बताया कि काउन्सलिंग में 159 आमंत्रित शिक्षकेां में से 154 शिक्षक उपस्थित हुए। पांच शिक्षक अनुपस्थित रहे। विज्ञान व गणित में 83 में से 81, अंगे्रजी में 4 में से 4, सामाजिक विज्ञान में 42 में से 41, हिन्दी में 11 में से 10, संस्कृत में 8 में से 7 तथा उर्दू में 11 में से 11 शिक्षक अभ्यर्थी उपस्थित रहें।
काउसलिंग के दौरान माध्यमिक शिक्षा विभाग बीकानेर की उप निदेशक देवलता चांदवानी ने काउसलिंग प्रक्रिया का अवलोकन किया। काउसलिंग प्रक्रिया में अति. जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक मुकेश सोलंकी, बीईईओ रानीवाडा मनोहरलाल गोदारा, बीईईओ आहोर सुरेश कुटल, एपीसी सर्व शिक्षा अभियान, कपिल चैधरी, जगदीश रामावत ताहिर शम्मा, एवं जबरसिंह देवडा उपस्थित थे।
---000---
उद्यमियों को ऋण योजनाओं की जानकारी देने के लिए एसएमई मीट का आयोजन
जालोर, 20 सितम्बर। भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्राीय व्यावसायिक कार्यालय जोधपुर के सहायक महाप्रबन्धक अरूण कुमार जैन व ग्रेनाईट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव सतुराज राजपुरोहित की अध्यक्षता में ग्रेनाईट उद्यमियों को एसएमई ऋण योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए एसएमई मीट का आयोजन किया गया।
बैठक में सहायक महाप्रबन्धक अरूण कुमार जैन ने ग्रेनाईट उद्यमियों द्वारा बैंक ऋण संबंधी रखी गई समस्याओं एवं शंकाओं का समाधान करते हुए बैंक द्वारा भविष्य में उन्हें बेहत्तर सुविधाएं प्रदान करने का आश्वासन दिया तथा बैंक द्वारा भविष्य में आयोजित की जाने वाली ऐसी ही बैठकों में भाग लेने एवं बैंक की सुविधाओं को बेहत्तर बनाने के लिए सुझाव देने का आह्वान किया। उन्होंने उद्यमियों को लेन-देन संबंधित कार्यो के लिए शाखा में कम से कम आने की आवश्यकता पड़े इसके लिए उद्यमियों को बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का अधिकाधिक उपयोग करने की बात कही। भारतीय स्टेट बैंक, आरएमएमई जालोर के पारितोष कुमार ने ग्रेनाईट उद्यमियों के लिए भारतीय स्टेट बैंक की विशेष एस एम ई ऋण योजना मार्बल प्लस के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इस योजना के तहत अक्टूबर 2017 तक आवेदन करने पर बैंक द्वारा प्रोसेसिंग फिस एवं ब्याज आदि की रियायत दी जा रही है।
बैठक के अंत में औद्योगिक क्षेत्रा जालोर के शाखा प्रबंधक गणेश उदव फटे ने उद्यमियों को व्यस्ततम समय में समय निकालकर बैठक मंे भाग लेने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान अग्रणी बैंक प्रबन्धक एम.एस.राठौड़, जालोर नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष नितिन सोलंकी व लालसिंह नरसाणा सहित बड़ी संख्या में ग्रेनाईट उद्यमी उपस्थित थे।
---000----
कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर 27 को
जालोर 20 सितम्बर। रोजगार विभाग द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारांे को लाभान्वित करने के लिए 27 सितम्बर को एक दिवसीय मासिक कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जालोर में आयोजित किया जायेगा।
जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के संरक्षण में रोजगार विभाग द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारों को लाभान्वित करने के लिए 27 सितम्बर को एक दिवसीय मासिक कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जालोर में आयोजित किया जायेगा । शिविर में भर्ती के अतिरिक्त बेरोजगार आशार्थियों को व्यावसायिक मार्गदर्शन तथा सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं, प्रशिक्षण की जानकारी एवं ऋण के लिए संबंधित विभागों द्वारा आवेदन पत्रा भरवाये जाएंगे।
उन्होने बताया कि इच्छुक आशार्थी अपनी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, अनुभव इत्यादि दस्तावेज एवं ं पासपोर्ट साईज फोटो सहित शिविर में उपस्थित होकर लाभान्वित हो सकते है।
---000---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें